You are currently viewing बेसबैंड और ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशन में अंतर है

बेसबैंड और ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशन में अंतर है

5/5 - (1 vote)

Baseband और  broadband सिंगल ट्रांसमिशन के दो प्रकार है। बेसबैंड और ब्रॉडबैंड दोनों यह बताने का कार्य करते है  कि दो नोड्स के बीच डेटा कैसे transmit  होता है। बेसबैंड ट्रांसमिशन में एक समय में  सिर्फ एक   सिग्नल  का इस्तेमाल किया जाता है जबकि ब्रॉडबैंड सिग्नल में एक साथ  कई सिग्नल को ट्रांसमिट किया जाता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे की बेसबैंड और ब्रॉडबैंड सिग्नल क्या है What Is baseband and broadband transmission in hindi और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है।

बेसबैंड और ब्रॉडबैंड को अच्छे से समझने के लिए आप बेसबैंड को रेलवे ट्रैक और ब्रॉडबैंड को हाईवे का उदाहरण ले सकते है।  जिस तरह  एक समय में एक रेलवे ट्रैक पर केवल एक ट्रेन जा सकती है उसी तरह  Baseband Transmission में एक समय में केवल एक डेटा सिग्नल ट्रांसमिट  किया जा सकता है। और जिस तरह हाईवे में  एक समय में एक से अधिक गाडी जा और आ सकती है उसी तरह  Broadband Transmission में एक समय में एक से अधिक  डेटा सिग्नल ट्रांसमिट  किया जा सकता है।

baseband and broadband transmission in hindi

बेसबैंड ट्रांसमिशन क्या है | What Is Baseband transmission

 बेसबैंड ट्रांसमिशन में कई frequency  का उपयोग किए बिना कम्युनिकेशन चैनल  पर डेटा ट्रांसमिट करने की एक  तकनीक  है। इस तकनीक में किसी तरह का बदलाव किये बिना  डाटा को ओरिजिनल फॉर्मेट में ट्रांसमिट किया जाता है। बेसबैंड ट्रांसमिशन का उपयोग अक्सर डिजिटल डेटा के लिए किया जाता है, जहां बाइनरी इनफार्मेशन को  बिना किसी बदलाव के सीधे सेंड किया  है। उदाहरण के लिए, जब आप  कंप्यूटर को वायर्ड ईथरनेट नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं, तो बेसबैंड ट्रांसमिशन का उपयोग करके डेटा ट्रांसमिट किया जाता है। इस तरह के ट्रांसमिशन का उपयोग शार्ट डिस्टेंस के लिए किया जाता है जैसे की  local area network (LAN) या उन ऍप्लिकेशन्स में जहा सिग्नल को अधिक दूरी तक नहीं भेजना पड़ता है। 

Baseband transmission

Broadband transmission

 Broadband ट्रांसमिशन डाटा ट्रांसमिशन की एक तकनीक है जिसमें कई सिग्नल combine किया जाता  हैं और frequency को एक साथ  विस्तृत सीरीज में ट्रांसमिट किया जाता है। इस तकनीक में बड़े साइज के डाटा को हाई स्पीड से  लम्बी दूरी तक भेजा जाता है।

ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशन को अच्छे से समझने के लिए कई lane वाले  हाईवे  का उदाहरण ले सकते है। जहा पर प्रत्येक लेन डाटा ट्रांसमिशन के लिए अलग फ्रीक्वेंसी को दर्शाता है  जिससे होकर डाटा को  छोटे छोटे chunks में बाँट कर एक साथ ट्रांसमिट किया जाता है। ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशन का उपयोग  विभिन्न टेक्नोलॉजी  में किया जाता है, जैसे कि केबल इंटरनेट, फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क, DSL  ((digital subscriber line), और वायरलेस नेटवर्क जैसे 4G और  5G। ब्रॉडबैंड हमें  इंटरनेट का उपयोग करने, फ़ोन कॉल करने, वीडियो स्ट्रीम करने और फ़ाइलों को जल्दी से  डाउनलोड करने में मदद करता  है।

Broadband transmission
Baseband TransmissionBroadband Transmission
शार्ट डिस्टेंस के लिए डाटा ट्रांसमिट किया जा सकता हैलॉन्ग  डिस्टेंस के लिए डाटा ट्रांसमिट किया जा सकता है
ट्रांसमिट डिजिटल सिग्नलट्रांसमिट एनालॉग सिग्नल
सिग्नल स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए  Repeaters का इस्तेमाल किया जाता हैसिग्नल स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए Amplifiers का इस्तेमाल किया जाता है
एक समय में केवल एक डेटा स्ट्रीम को ट्रांसमिट किया जा सकता हैएक समय में कई सिग्नल Frequency  को ट्रांसमिट किया  सकता है
एक साथ बाइडिरेक्शनल कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है।केवल यूनिडायरेक्शनल कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है।
इसका इस्तेमाल Coaxial, Twisted-Pair, और  Fiber-optic केबल में किया जाता हैइसका इस्तेमाल Radio Waves, Coaxial Cables, And Fiber Optic  केबल में किया जाता है
इम्प्लीमेंट करना आसान हैमॉडुलेशन और मल्टी चैनल टेक्नोलॉजी होने से इम्प्लीमेंट करना कठिन होता है।
मुख्य रूप से Ethernet LAN नेटवर्क में उपयोग किया जाता हैमुख्य रूप से Cable और  Telephone नेटवर्क में उपयोग किया जाता है
डाटा ट्रांसफर स्पीड स्लो होती हैइससे हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। 

निष्कर्ष

दो प्रकार के ट्रांसमिशन  baseband और Broadband  को अच्छे से समझने के बाद हम दोनों के बीच अंतर को अच्छे से समझ सकते है। Baseband एक सस्ता ,  सिंपल ,   और युनी चैनल  ट्रांसमिशन मोड है जिसे  शार्ट डिस्टेंस में ट्रांसमिशन और रिसीविंग के लिए सिर्फ एक चैनल का उपयोग किया जाता है। जबकि Broadband transmission एक हाई स्पीड , लॉन्ग डिस्टेंस और मल्टी चैनल ट्रांसमिशन मोड है।

आर्टिकल  हमने आपको baseband and broadband transmission in hindi के बारे में परिभाषा , उदाहरण और टेबल के माध्यम से  विस्तार में  बताया  है।  उम्मीद करते है की जानकारी पसंद आयी होगी।  किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए नीचे कमेंट करें

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply