You are currently viewing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे सुरु करें
affiliate marketing in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे सुरु करें

Rate this post

हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने आज के पोस्ट के माध्यम से एक बहुत ही महतवपूर्ण जानकारी Share करने जा रहे है जो निकट भविष्य में आपके बहुत काम आ सकती है , जैसा की हम जानते है समस्त विश्व एवं भारत देश कोरोना नामक महामारी के संकट से जूझ रहा है जिसके कारण व्यापर नौकरी एवं अर्थव्यस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इस समय बहुत से लोगो की नौकरी चली गयी है और लोग घर पर बैठे है और कुछ काम नहीं कर रहे है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे विकल्प के बारे में बतायंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठकर ही हजारो लाखो या फिर उससे भी अधिक रुपए कमा सकते है जी हाँ हम बात कर रहे है, एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) की , आजकल लोग घर बैठे ही online platform पर सामान कर सर्विस को खरीदना और बेचना अधिक पसंद कर रहे है ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing in hindi)के द्वारा पैसे कमाने का बहुत अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।

Affiliate marketing क्या होती है what is affiliate marketing in hindi

अगर आप Affiliate marketing के माध्यम से पैसे कमाने के विषय में सोच रहे है तो सबसे पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है की Affiliate mareketing क्या होती है इसे कैसे सीखा जाये आज इस आर्टिकल के माध्यम से affiliate markeing से सम्बंधित सभी बिन्दुओ पर बात करेंगे।

भारत और विश्व के अन्य देश बहुत सारी Companies है जो अपने प्रोडक्ट्स को किसी दूसरे के माध्यम से sale करवाने के लिए Affiliate Marketing programe को करवाती है और उसके बदले कंपनी बेचे गए प्रोडक्ट के आधार पर आपको कमीशन देती है जिनमे कुछ companies प्रमुख है जैसे – Amazon ,Flipkart ,Bluehost आदि।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर के आप महीने का लाखो या फिर उससे भी अधिक कमा सकते है ये इस बात पर भी निर्भर करता है की अपने एफिलिएट के लिए आपका niche क्या है और आप उस के लिए कितना काम कर सकते है।

आपका कमीशन कितना होगा ये affiliate कंपनी निर्धारित करती है कोई कंपनी प्रोडक्ट और सर्विस के बेचने पर अधिक कमीशन देती है और कुछ कम्पनिया बहुत कम इसलिए किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले कंपनी द्वारा निर्धारित कमीशन , सर्विस ,पेमेंट मोड इत्यादि को अच्छे से चेक कर ले उसके बाद ही उस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करे यदि आप अधिक मूल्य वाला product कर सर्विस बेच देते है तो आप अधिक कमीशन कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग कहा से सीखे How To Learn Affiliate Marketing In Hindi

अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है इसे सीखकर इससे पैसे कमाने में रूचि रखते है तो ऑनलाइन में ऐसे बहुत सारे फ्री और paid कोर्स उपलब्ध है या फिर इसे आप यूट्यूब के माध्यम से फ्री में सीख सकते है, यूट्यूब और ब्लॉग में बहुत सारे चॅनेल और वेबसाइट है जहा से आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते है या किसी कोचिंग संस्थान या स्वयं से आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखकर कुछ ही समय में बहुत सरलता से पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कैसे शुरू करें

आपके पास कोई website या blog है तो ये online platform Affiliate mareketing के लिए सबसे उपयुक्त स्थान हो सकते है। यदि आपके पास किसी भी तरह की वेबसाइट और ब्लॉग नहीं है फिर भी आप affiliate प्रोग्राम के माध्यम से Revenue को Generate कर सकते है Affiliate mareketing को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Niche को सेलेक्ट करना पड़ेगा की आप किस फील्ड में affiliate करना चाहते है जैसे की आप किसी तरह का प्रोडक्ट बेचना चाहते है या फिर किसी तरह की सर्विस फिर आपको उस niche से रिलेटेड किसी Company के Affiliate programe को join करना होगा

Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Marketing provide करने वाली company के Affiliate Marketing programe को ज्वाइन करना होगा। किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देना पड़ता है Affiliate Marketing programe को ज्वाइन करने के लिए उस कंपनी में अपने आप को register करना पड़ता है

एफिलिएट को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको comapny की वेबसाइट पर जाकर Affiliate Marketing programe के सेक्शन में Register करना होगा उसके बाद आपको login id एवं password मिलेगा जिसकी सहायता से आप उपलब्ध products के link को copy करके अपनी website या blog पर post करके प्रोडक्ट्स को बेच सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है 

जब भी कोई visitor आपके website अथवा blog पर visit करता है और आपके वेबसाइट में दिखाए गए प्रोडक्ट या सर्विस के रिव्यु को पढ़ने के बाद उसे खरीदने के लिए आपके द्वारा दिए गए product link पर क्लिक करके एफिलिएट कंपनी के वेबसाइट में जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको product के आधार पर आपको कमीशन प्राप्त हो जायेगा , कमीशन को प्राप्त करने की process भी बहुत सरल होती है आप कमीशन को किसी भी बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

Also Read Virus Full Form क्या है? कितने प्रकार के होते है?

Affiliate Marketing कैसे कार्य करती है.

Affiliate Marketing पर काम शुरू करने से पहले हमें इस बात की जानकारी रखना बहुत जरुरी है की Affiliate मार्केटिंग काम किस प्रकार करती है अगर हमें इसके बेसिक के बारे में जानकारी नहीं होगी तो हम Affiliate मार्केटिंग पर ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाएंगे। Affiliate Marketing को हम दूसरी भाषा में products का promotion भी कह सकते है क्योकि कोई भी कंपनी या organization जब अपने प्रोडक्ट्स को Affiliate Marketing के माध्यम बेचना शुरू करती है तो वो एक प्रकार से अपना और अपने products का promotion भी कर रही होती है जिसके लिए उसको किसी advertising company को अलग से pay भी नहीं करना पड़ता है।

जैसा की हम पहले भी बता चुके है Affiliate Marketing कमीशन पर आधारित program जिसमे हर एक उत्पाद की बिक्री पर Affiliate Marketer को उसकी कमीशन दी जाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ

एफिलिएट मार्केटिंग में इस्तेमाल होने वाले कुछ महत्वपूर्ण को इस हिंदी वेबसाइट के माध्यम से (affiliate marketing in hindi) अच्छे से समझेंगे।

Affiliates: एफिलिएट उसे कहा जाता है जो व्यक्ति एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहता है जैसे की आप और हम ब्लॉग और वेबसाइट के द्वारा इसे प्रमोट करेंगे।

Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी कम्पनिया है जो अलग अलग प्रकार के एफिलिएट प्रोग्राम की मार्केटिंग कराती है जहा पर आपको एक वेबसाइट से बहुत सारी एफिलिएट कंपनी को join कर सकते है उदाहरण के लिए comission junction and rakutenImpact इत्यादि।

Affiliate ID: जब आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करोगे तो उस वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए आपको एक unique ID मिलेगी। उस कंपनी में unique ID ही आपकी पहचान है इसी के द्वारा आप अपना affiliate record चेक कर सकते है।

Affiliate link: जब आप Affiliate ID से लॉगिन कर के किसी भी प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया के द्वारा promote करना चाहेंगे तो आपको Affiliate link का ही प्रयोग करना पड़ेगा Affiliate link उस प्रोडक्ट का unique लिंक होता है।

Commission : आपके द्वारा सेल किये गए प्रोडक्ट से जो पैसा आपको मिलेगा उसे कमिशन कहा जाता है। यह कमीशन प्रोडक्ट के percentage या फिर कंपनी ने जो decide किया हो उसके अनुसार मिलेगा।

Payment Threshold: कम्पनिया प्रोडक्ट के सेल करने के बाद कुछ कंडीशन रखती है उसके बाद ही सेल कमीशन को आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है इसे Payment Threshold कहा जाता है जैसे की कम से कम कितनी सेल होनी चाहिए या फिर कम से कम कितना amount होना चाहिए।

 Payment Mode: प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करने के बाद प्राप्त कमीशन को आपके बैंक अकाउंट में किस तरह से ट्रांसफर किया जायेगा उसे payment mode कहते है। अधिकतर affiliate मार्केटिंग कंपनी paypal,cheque या फिर डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आपके कमीशन को ट्रांसफर करती है।

Affiliate मैनेजर: एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित सुझाव और सवालों को हल करने के लिए Affiliate मैनेजर या डिपार्टमेंट होते है जहा से आप फिलिएट अपने सवाल को पूछ सकते है।

Popular Affiliate marketing

पूरी दुनिया और भारत देश में जब से Digital युग की शुरुआत हुई है तब से online खरीदारी करने का चलन बहुत तेजी चल रहा है जिसके कारण बहुत सारी देशी एवं विदेशी Comapanies अपने Affiliate marketing programes को शुरू कर रही है जिनमे मुख्य है – Flipkart , Amazon , ebay , Shopclues आदि।

1.  Amazon Affiliate
2.  Snapdeal Affiliate
3.  Clickbank
4.  Commision Junction
5.  eBay

Affiliate Program से Payment कैसे मिलती है?

एफिलिएट के द्वारा पेमेंट कैसे प्राप्त होता है यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। एफिलिएट का payment mode एफिलिएट कंपनी निश्चित करती है कुछ कंपनी आपके द्वारा generate कमीशन को सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है और कुछ कम्पनिया इसे paypal के द्वारा करती है।

Also Read कैश मेमोरी क्या है और कंप्यूटर में किस तरह काम करती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल

affiliate marketing से संबधित कुछ सवाल है जो अक्सर एक नए affiliater के मन में आते है कुछ सवाल को हमने आर्टिकल में कवर किया है और कुछ हम नीचे समझने की कोशिश करेंगे।

 Affiliate marketing और Google Adsense एक साथ इस्तेमाल कर सकते है

आम तोर पर बहुत बार देखा गया लोग अक्सर इस बारे में बार – बार सवाल करते रहते क्या Affiliate marketing और Google Adsense को एक साथ एक ही Web page  पर इस्तेमाल किया जा सकता है , जिसका जवाब है “हाँ” आप इन दोनों का इस्तेमाल एक साथ एक ही वेबसाइट पर बहुत आसानी से कर सकते है। इस तथ्य को Amazon affiliate Ads के माध्यम से बहुत आसानी से समझा सकता है आप इसको ebay hosting एफिलिएट या किसी दूसरे Affiliate program से replace कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना जरुरी है

एफिलिएट के लिए ब्लॉग और वेबसाइट का होना बहुत जरुरी नहीं है दुनिया में बहुत सारे ऐसे अफिलिएट कम्पनिया है जिसके लिए आपको ब्लॉग और वेबसाइट की कोई जरुरत नहीं है लेकिन कुछ कम्पनिया है जिनके लिए ब्लॉग का होना आवश्यक है जैसे की ecommerce के लिए flipkart, amazon इत्यादि। ब्लॉग या वेबसाइट होने पर आप उस प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अच्छा रिव्यु लिख सकते है जिससे प्रोडक्ट के सेल होने के chance बाद जाते है।

कैसे पता करे की कौन सी कंपनी Affiliate मार्केटिंग कराती है

इसे पता करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन यहाँ हम सिर्फ कुछ तरीको पर बात करेंगे जिस किसी कंपनी के बारे में एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है सबसे पहले उस कंपनी के वेबसाइट में जाकर चेक करे उस वेबसाइट ने affiliate से सम्बंधित option दिया होगा।
गूगल या फिर किसी अन्य सर्च इंजन में उस वेबसाइट के आगे affiliate लिख कर सर्च करे या फिर Affiliate Marketplace website ,ब्लॉग और आर्टिकल के द्वारा भी आप एफिलिएट वेबसाइट का पता लगा सकते है.

amazon affiliate

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (affiliate marketing in hindi) और यह कैसे काम करती है (How एफिलिएट marketing Works) इसके बारे में जानकारी दिया गया है | यदि आप डिजिटल मार्केटिंग या फिर ऑनलाइन earning से सम्बंधित जानकारी को जानना चाहते है।

यह आर्टिकल आपको अच्छा लोग होगा तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे जिससे आपके रिलेटिव और आपके दोस्तों को भी एफिलिएट और ऑनलाइन कमाई से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सकें यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing in hindi) या अन्य डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित जानकारी को जानना चाहते है या कोई भी जानकारी हमसे छूट गयी हो तो आप comment कर सकते है.

Also Read कम कीमत पर नवीनतम फैशन उत्पाद खरीदें

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply