You are currently viewing Olx में बिना कुछ खर्च किये महीने का लाखो कमाए? पूरी जानकारी

Olx में बिना कुछ खर्च किये महीने का लाखो कमाए? पूरी जानकारी

Rate this post

आपने OLX का नाम तो जरूर सुना होगा जहा पर पुराने और नए सामान , प्रॉपर्टीज आदि चीजे खरीदी और बेचीं जाती है। olx पर आप पुराने सामान और नए दोनों प्रकार के सामान बेच सकते है और आप चाहे तो प्रॉपर्टीज , गाड़ी इत्यादि की किराये पर भी ले सकते है।  ऐसा नहीं है की olx  पर सिर्फ सामान बेचे और ख़रीदे जाते है यहाँ से आप जॉब भी सर्च कर सकते है।  लेकिन जैसे की आप इस आर्टिकल का टाइटल पढ़  कर जान गए होंगे की यहाँ पर हम आपको olx se paise kaise kamaye इसके बारे में बताने वाले है।

वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने के सैकड़ो तरीके है जिसे आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है या फिर  हमारे इस वेबसाइट के कैरियर टैब में  जाकर देख सकते है।

Olx क्या है ?

 OLX एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर सभी नए और पुराने सामान जैसे की मोबाइल , फैशन प्रोडक्ट , फर्नीचर , कार , बाइक आदि की खरीदी और बिक्री की जाती है। OLX  से किसी प्रकार के सामान को खरीदने और बेचने के लिए OLX  के वेबसाइट या ऐप  का इस्तेमाल कर सकते है जहा पर किसी भी प्रोडक्ट को इमेज और विवरण के साथ पोस्ट करके उसे बेच सकते है या पहले से पोस्ट सामान की पिक्चर और  विवरण पढ़  कर मालिक  से  डायरेक्ट   बात करके सामान खरीद सकते है।

oLX se paise kaise kamaye

अभी तक आपने जाना की OLX क्या है अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम olx se paise kaise kamaye जैसे की आपने आर्टिकल के टाइटल में पढ़ा  है।  तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की olx पर पैसे कमाने के एक से अधिक तरीके है जिसे आप नीचे देख सकते है।

Online Product बेचकर

 जैसे की आप जानते है की OLX  में आप किसी भी तरह के सामान को बेच सकते है इसके लिए यह बिल्कुल जरूरी नहीं है की आपका सामना नया  हो आप नए और पुराने दोनों प्रकार के सामान बेच सकते है। सामान को बेचने लिए OLX  आपसे किसी तरह का सर्विस चार्ज नहीं लेता है

दूसरों के Product को बेचकर

हमने पहले पॉइंट में बताया की आप सामान को बेच कर olx  से पैसा कमा सकते  है लेकिन अब आपके मन में  एक सवाल आया होगा की हमारे पास सामान न हो तो क्या बेचे  और पैसा कैसे कमाए तो इसका सबसे अच्छा उत्तर है की आप दूसरों  के सामान को उससे  परमिशन लेकर तय कमीशन पर सामान   बेच सकते  दूसरों  के सामान को बेचने के लिए OLX पर उस प्रोडक्ट की अच्छी पिक्चर और अच्छा विवरण लिखे जिससे खरीदने वाले को पसंद आये और सामान जल्दी बिक जाए।

 प्रॉपर्टीज को बेचना और किराये पर देना

दूसरो के प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप मकान , फ्लैट , दुकान , शो रूम आदि को बिल्डर और प्रॉपर्टी मालिक से बात करके  तय कमीशन पर  प्रॉपर्टीज को किराये पर या बेच सकते है।  आज के समय में इससे लोग महीने का लाखो कमा रहे है  और खर्च कुछ भी नहीं होता है प्रॉपर्टी को खरीदने और रेंट पर लेने वालो को लोकेशन में जाकर दिखना पड़ता है यदि प्रॉपर्टी बिक जाती है या किराये पर जाती है तो आपको मालिक द्वारा तय कमिशन मिल जाता है

वाहन  को किराये पर देना और लेना

यदि आपके पास गाड़ी है जिसे आप भाड़े  पर या सवारी के लिए इस्तेमाल कर सकते है तो इसे आप olx  में बेचने या किराये पर देने के लिए पोस्ट कर  सकते है। यदि आपके पास किसी तरह का वाहन  नहीं है तो वाहन  मालिक जो किराये पर या  बेचना चाहते है उस से बात करके कमीशन पर लोगो को वाहन  उपलब्ध करा के  अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Olx में Job करके

इसके लिए आपको olx  के जॉब ऑप्शन पर जाकर अपने नॉलेज और अनुभव के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करना होगा  , या फिर  अपना जॉब कंसल्टेंसी भी ओपन कर सकते है या फिर  आपके शहर में उपलब्ध होने वाली जॉब को olx में पूरे विवरण और दिए जाने वाली सैलरी के साथ पोस्ट कर सकते है। अब   आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की दूसरो के लिए जॉब vacancy  को कहा से लाये  तो इसके लिए आपको शहर के जॉब कंसल्टेंसी  और  ऑफिस से सम्पर्क बनाना होगा  जहा काम के लिए  लड़को की आवश्यकता पड़ती रहती है।

विभिन्न प्रकार की सर्विस देकर

olx  पर यह भी कमिशन बेस से  पैसा कमाने का तरीका है आप जिस भी  शहर में रहते है वहा के लोगो के घर , ऑफिस में कुछ न कुछ काम हमेशा बना  रहता  है जैसे की प्लम्बर , पैकर एंड  मूवर , पेंटर ,इलेक्ट्रीशियन , कारपेंटर , Ro रिपेयर , कंप्यूटर रिपेयर , Ac , टीवी , फ्रीज़ और कूलर रिपेयर करने वाले । इसके लिए  आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए इन सभी लोगो  से संपर्क करके इनकी  लिस्ट बनाये और तय कमीशन पर लोगो की मदद करके  पैसा कमाए। इससे आप जिसको काम देंगे  उससे काम देने के बदले  कमीशन ले सकते और काम कराने वाले से भी कमीशन ले।

अब  आप सोच रहे होंगे की काम कहा से आएगा तो olx  पर  ऊपर बताये गए केटेगरी के अनुसार एक अच्छी इमेज के   साथ पोस्ट डाले  और आपके  पोस्ट पर आये रिक्वेस्ट को  केटेगरी के अनुसार इंजीनियर को फॉरवर्ड करे , इंजीनियर आपके बताये गए एड्रेस पर जाकर सामान को रिपेयर करेगा और आपको कमीशन मिलेगा।

OLX में अकाउंट कैसे बनाये?

  • OLX पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है , olx पर फ्री अकाउंट बनाने के लिए आपको कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र की मदद से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। olx की वेबसाइट पर जाने के लिए आपको गूगल में olx .com टाइप करना होगा। यदि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो गूगल playstore से OLX का ऐप डाउनलोड कर सकते है।
  • OLX के एंड्राइड ऐप और वेब ब्राउज़र से जाने पर इसके होम पेज पर जाकर लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
OLX dashboard

OLX वेबसाइट या ऐप से लॉगिन करने के लिए OLX आपको तीन ऑप्शन देगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। लॉगिन करने के लिए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है

Login In OLX

OLX वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए यदि आप continue with Phone ऑप्शन पर क्लिक करते है तो यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा

Login OLX with Mobile

सही मोबाइल टाइप करने के बाद Next पर क्लिक करते ही एक OTP आपके मोबाइल पर जायेगा। जैसे ही आप OTP डालते ही आप OLX में लॉगिन हो जायेंगे।

olx OTP

इस आर्टिकल में हमने आपको OLX से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया और उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे शेयर करे और अपना फीडबैक दें।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply