यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको मुख्य दो सर्विस की जरुरत पड़ेगी डोमेन और होस्टिंग , डोमेन एक प्रकार का यूनिक नाम होता है जिससे आपके वेबसाइट और ब्लॉग को दुनिया में एक पहचान मिलती है और होस्टिंग एक प्रकार का ऑनलाइन स्पेस होता है जहा पर आपके वेबसाइट से सम्बंधित डाटा स्टोर किया जाता है। अपने ब्लॉग और वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक आपको एक अच्छी होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी बहुत के लोगो को पता नहीं होता है की वेब होस्टिंग क्या होती है (what is web hosting in Hindi) और कैसे कार्य करती है और होस्टिंग को कहा से खरीद सकते है तो
इस आर्टिकल में हम टॉप 10 सबसे अच्छे वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर के बारे में बताएँगे और हर एक होस्टिंग प्लान को बहुत डिटेल में समझेंगे जब हम अपनी Website को Host करने के बारे में सोचते है तो हमें अच्छी और सस्ती होस्टिंग को देखते है जो हमारे बजट में हो और अच्छी सर्विस दे सके । हमारे वेबसाइट की परफॉरमेंस होस्टिंग और Hosting Plan पर ही निर्भर करती है। अगर हमने गलत होस्टिंग को खरीद लिया तो इसका दुष्परिणाम हमारे वेबसाइट और हमें दोनों को भुगताना पड़ता है। इससे हमारे वेबसाइट की परफॉरमेंस भी डाउन हो जाती है और हमारा पैसा भी बर्बाद हो जाता है और Rank Website डाउन होने पर उसे फिर से रैंक करने में बहुत मेहनत और समय दोनों लगाने पड़ते है दुनिया में कई होस्टिंग कंपनी है जो आपको आपके जरुरत के अनुसार सस्ते और अलग अलग प्लान और सर्विस प्रदान करती है
होस्टिंग क्या है
होस्टिंग एक तरह की सर्विस है जिसकी सहायता से आप अपने image ,वीडियो,फोटो, और लिखे हुए शब्दों को इंटरनेट के सहारे दुनिया के किसी भी कोने से ब्राउज़र की सहायता से इन जानकारियों को प्राप्त कर सकते है। ये सारी चीजें जैसे की वीडियो,फोटो, Article (लिखे हुए नोट) जिस किसी विशेष कंप्यूटर में स्टोर किये जाते है वो एक प्रकार के सर्वर होते है।
उदाहरण के लिए जब कभी भी हम गूगल पर जाकर कुछ सर्च करते है और सर्च किया गया रिजल्ट हमारे पास आता है वो सभी जानकारिया किसी विशेष मशीन(सर्वर ) में स्टोर रहती है और वो मशीन(सर्वर ) 24/7 चालू रहती और उसमे हमेशा इंटरनेट की सुविधा रहती है।
सर्वर क्या है
सर्वर कंप्यूटर के जैसे एक मशीन होती है कंप्यूटर में सिर्फ एक समय में एक आदमी काम कर सकता है लेकिन सर्वर में एक साथ बहुत सारे यूजर काम कर सकते है और सर्वर में कंप्यूटर की अपेक्षा Ram ,Processor , और डाटा को स्टोर करने के लिए Hard Disk की क्षमता उससे कई गुना ज्यादा होती है।
सर्वर में एक साथ बहुत सारे कंप्यूटर को एक साथ Lan या फिर इंटरनेट की सहायता से जोड़ा जाता है। अपने बैंक या फिर किसी संस्था में बहुत सारे कंप्यूटर देखे होंगे वो सारे कंप्यूटर किसी मशीन यानि सर्वर से जुड़े होते है।
होस्टिंग की जरुरत क्यों पड़ती है
यदि हम अपनी नॉलेज और इनफार्मेशन को इंटरनेट के सहारे दुनिया के हर कोने में पहुंचना चाहते है तो उसके लिए हमें एक ऐसे सर्वर की जरूरत होती है जो हमारे वेबसाइट पर आने वाले यूजर की क्षमता (load ) को मैनेज कर सके और उसके लिए हमेशा हाई स्पीड के इंटरनेट की सुविधा , डाटा स्टोर करने के लिए हार्डडिस्क की व्यवस्था, हमें हर तरह के सॉफ्टवेयर की व्यवस्था जिसे जरुरत पड़ने पर हमें सिर्फ इनस्टॉल करके उपयोग कर सके और सुरक्षा प्रदान कर सकें और जरुरत पड़ने पर हमें टेक्निकल प्रॉब्लम को solve करने के लिए बेस्ट इंजीनियर की व्यवस्था कर सके।
हम इन सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते और एक होस्टिंग प्रोवाइडर ये सारी सुविधाएं हमें दे सकता है और इन सभी सुविधाओं को यूज़ करने के लिए हम इसे पैसे देकर खरीदते है। एक होस्टिंग को खरीदने से पहले हमें कुछ बातो का अच्छे से जानकारी होना चाहिए जिससे हम भविष्य में वेबसाइट और ब्लॉग से सम्बंधित आने वाली समस्यो से सावधान रह सकते है। एक अच्छे होस्टिंग को खरीदने से पहले कुछ बातो को हमने नीचे बताया है।
होस्टिंग के सर्विस चार्ज को अच्छे से समझे
किसी भी कंपनी के होस्टिंग को खरीदने से पहले हमें उसके प्राइस को अच्छे से देखना और समझना चहिये। क्योकि यह फैक्टर सभी ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर के लिए सबसे महत्वपर्ण होता है कभी कभी हमें कोई होस्टिंग प्रोवाइडर उसी प्लान की सर्विस को महंगा कर के बेचते है जब की दूसरे में वही सर्विस हमें सस्ते में मिल जाती है इसलिए होस्टिंग खरीदते समय सभी होस्टिंग प्रोवाइडर के प्लान की क़ीमत को अच्छे से देखना और समझना चाहिए।
अपने जरुरत के अनुसार प्लान का चुनाव करे
जिस होस्टिंग सर्विस दाता (Hosting Provider ) से आप होस्टिंग खरीद रहे है तो सबसे पहले आप उसे किस उद्देश्य के लिए खरीद रहे है इस पर अच्छे से विचार कर ले मतलब की आप जिस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीद रहे है उस पर भविष्य में कितना ट्रैफिक आने वाला है ,और उस पर आप कितना कंटेंट लोड करने वाले है और उसके लिए आपके पास कितना बजट(पैसे खर्च कर सकते है ) है उसी के अनुसार आप होस्टिंग के प्लान को ख़रीदे और खरीदने से पहले प्लान की सारी जानकारियों को अच्छे से जान ले और दूसरे होस्टिंग Provider से इसकी तुलना भी करें उसके बाद ही प्लान को खरीदना चाहिए
होस्टिंग प्रोवाइडर की सर्विस हिस्ट्री को समझे
होस्टिंग को खरीदने से पहले उस सर्विस प्रोवाइडर का review जरूर देखे इससे आपको ये अनुमान लग जायेगा की इसकी सर्विस कैसी है और यह कब से इस फील्ड में काम कर रहा है ये अपने कस्टमर को कौन सी सुविधा देता है और क्या अन्य लोगो जो इस कंपनी का होस्टिंग यूज़ करते है वो इसकी सर्विस से कितना खुश रहते है।
होस्टिंग प्रोवाइडर के कस्टमर सपोर्ट को समझे
किसी अच्छे होस्टिंग को खरीदने से पहले ये जरूर जान ले की इसकी कस्टमर सपोर्ट की सुविधा कैसे है क्या इसके पास अच्छे और एक्सपर्ट इंजीनियर है जो हमें किसी भी समय हमें सहायता देने के लिए तैयार हो।और वो किसी समस्या को कितने समय से solve करते है। होस्टिंग प्रोवाइडर कस्टमर को सपोर्ट के लिए कोई चार्ज लेता है या फिर फ्री में सेवा देता है। सेवाएं देने का समय कितना है और कस्टमर को सेवाएं देने के लिए कौन कौन से तरीके है जैसे की Mail , Call , Chat , या फिर टिकट सेवा।
होस्टिंग प्रोवाइडर मनी रिटर्न पॉलिसी कैसी है
होस्टिंग को खरीदने के लिए इस पॉइंट पर हमेशा ध्यान देना चाहिए की होस्टिंग प्रोवाइडर की Return Policy क्या है यदि हमने कोई प्लान ख़रीदा और खरीदने के बाद उसके फीचर , सॉफ्टवेयर या सपोर्ट सुविधा अच्छी नहीं हुए और हम उस होस्टिंग को आगे नहीं चलना चाहते है तो इस स्थित में क्या Hosting Provider हमारे पैसे वापस करेगा और कितने दिनों तक की रिटर्न पालिसी है ज़्यदातर होस्टिंग प्रोवाइडर 30 दिन की रिटर्न पालिसी रखते है।
होस्टिंग की अपटाइम समय क्या है
यह किसी भी होस्टिंग को खरीदने के लिए मुख्य पॉइंट होता हैं की उस Hosting Provider की सर्विस कितने समय के लिए चालू रहती है और सर्विस कितनी डाउन रहती है अगर उसका Uptime 95 % से कम है तो समझ लीजिये उसकी सर्विस से आपको भविष्य में तकलीफ हो सकती है। जिस होस्टिंग प्रोवाइडर की सर्विस को ले रहे है उसका Uptime 98 % से कम नहीं होना चाहिए
होस्टिंग प्रोवाइडर आपको फ्री सर्विस में क्या देता है
आप जिस होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग खरीदने जा रहे है वह आपको फ्री में सर्विस देने का वादा करता है जैसे की SSL सर्टिफिकेट, आटोमेटिक बैकअप, कस्टमर सपोर्ट ,माइग्रेशन सर्विस और फ्री में CDN इत्यादि की सुविधा है।
होस्टिंग का बैंडविड्थ कितना है
bandwidth के मतलब होता है की दिए गए समय(एक सेकंड में ) में नेटवर्क या फिर इंटरनेट से कितना डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान में भेज सकता है इसे उस नेटवर्क के bandwidth कहते है। किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर की bandwidth जितनी ज्यादा होती आपके वेबसाइट की स्पीड भी उतनी ही ज्यादा होगी इसलिए किसी भी होस्टिंग को खरीदने से पहले उसकी बैंडविड्थ के बारे में जान ले।
हार्ड डिस्क का साइज और प्रकार
हार्डडिस्क की स्पीड डाटा को retrieve करने के लिए बहुत ही important role अदा करता है यदि आपका होस्टिंग प्रोवाइडर आपको कितने GB का storage देता है जहा आप अपने डाटा को रख सके और वह किस तरह की हार्ड डिस्क का प्रयोग करता है। यदि hosting provider SSD (Solid-state drive) Hard Disk का इस्तेमाल करता है तो इससे आपके वेबसाइट से डाटा को retrieve स्पीड फ़ास्ट हो जाती है।
डोमेन क्या है और कैसे काम करता है
यदि आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक डोमेन नाम की जरुरत पड़ेगी। डोमेन नाम एक तरह की एक Unique ID होती है जिससे इंटरनेट में आपको एक पहचान मिलती है जैसे की इस वेबसाइट का एक domain नाम https://dailytechreview.com/ है और इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप इंटरनेट होने पर किसी भी सिस्टम के ब्राउज़र से इनफार्मेशन को प्राप्त कर सकते है।
डोमेन को खरीदने के लिए कुछ बातो को जान लेना चाहिए की आप अपनी वेबसाइट को किसके लिए बनाना चाहते है उसी से संबंधित डोमेन को देखे। इंटरनेट में आपको बहुत सारे डोमेन registrar मिल जायेगे जहा से आप अच्छे रेट में और अच्छी सर्विस के साथ डोमेन को खरीद सकते है।
सबसे अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम की लिस्ट
यदि आप होस्टिंग को खरीदना चाहते है तो नीचे सबसे अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर की लिस्ट दी गयी है और उसके बारे में अच्छे से Review भी किया गया है. इससे आपको एक अच्छा होस्टिंग खरीदने में हेल्प मिलेगी
Hosting | विशेषताएं | साइट पर जाए |
---|---|---|
![]() | सस्ता होस्टिंग प्लान | Visit The Site |
![]() | सस्ती और शक्तिशाली डोमेन होस्टिंग | Visit The Site |
![]() | Anytime Money Return Policy | Visit The Site |
![]() | सस्ता होस्टिंग प्लान | Visit The Site |
![]() | सस्ता होस्टिंग प्लान | Visit The Site |
Hostinger
यह वेब होस्टिंग प्रोवाइडर आपको अच्छा और सस्ता होस्टिंग प्रोवाइड करता है अगर आप इसके होस्टिंग प्लान को खरीदते हो तो आपको 30 की money बैक की गॅरंटी देता है इसके कुछ पॉइंट को आप नीचे देख सकते है।

अच्छी बातें
- यह आपको एक साल के लिएFree Domain देता है
- Fee SSL और CDN की सुविधा देता है
- सभी Plan के लिए SSD स्टोरेज देता है
- Free Email Account भी बना सकते है।
- यह MySQL और PHP को भी सपोर्ट कराती है।
- फ़ास्ट और लाइटवेट सर्वर इस्तेमाल करता है
- होस्टिंगर का administrative डैशबोर्ड को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
- इसके प्रीमियम और बिज़नेस शेयर होस्टिंग प्लान में आपको अनलिमिटेड बैंडविथ ,MySQL डेटाबेस और मेल अकाउंट बना सकते है।
कुछ ख़राब बातें
- इसमें cpanel नहीं दिया गया है
तकनीक सहायता
इस होस्टिंग प्रोवाइडर के द्वारा आपको मेल मेल और कॉल से 24/7 कस्टमर टेक्निकल सपोर्ट की सुविधा देता है और इसका टेक्निकल सपोर्ट अन्य की तुलना में बहुत अच्छा है क्योकि इसमें आपको प्रक्षिशित टेक्निकल इंजीनियर की टीम रहती है।
कीमत
यदि हम Hostinger Web Hosting में Price की बात करे तो इसके प्लान दूसरे होस्टिंग प्रोवाइडर की तुलना में बहुत सस्ते है यह दुसरो की तुलना में आपको काम कीमत में अच्छे प्लान देने का वादा करता है
Datacenter
होस्टिंगर के 6 डाटा सेण्टर है US, UK, Netherlands, Lithuania और इंडिया और उसके आस पास के देशो को सर्विस देने के लिए Singapore और इंडोनेशिया में डाटा सेंटर बनाया है यदि आप इंडिया में रहते है तो आपके लिए यह होस्टिंग कंपनी अच्छी हो सकती है।
Bluehost
अच्छी बातें
कुछ ख़राब बातें
- फ्री में SSL सर्टिफिकेट देता है
- MySQL डेटाबेस और PHP को भी सपोर्ट करता है
- सर्विस और app को मैनेज करने के लिए Control Panel है
- 30 दिन की मनी बैक गॅरंटी है
- cloud flare का CDN फ्री देता है
Plans
Bluehost में 6 तरह के अलग अलग प्लान दिए गए है जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार खरीद सकते है इन सभी प्लानो को आप नीचे देख सकते है।
- Shared hosting
- VPS hosting
- Dedicate Hosting
- Share WordPress hosting
- E-commerce hosting
- Manage WordPress hosting
सर्वर अपटाइम
यह होस्टिंग कंपनी आपकी वेबसाइट को अच्छा रिस्पांस मिलाने के लिए यह आपको 99. 99% uptime का भरोसा दिलाता है यह एक ट्रस्टेड होस्टेड कंपनी है है। आज के समय में अधिकतर ब्लॉगर इस होस्टिंग को अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करते है।
कीमत
इसमें आपको मुख्य 3 होस्टिंग प्लान देखने को मिल जायेंगे जिसमे पहला Share Hosting प्लान जिसको उपयोग करने के लिए ₹199.00/Mo.* देने पड़ सकते है और दूसरा प्लान VPS जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको ₹1159.00/mo.* का चार्ज देना पड़ेगा और जो तीसरा Dedicated प्लान है जिसमे आपको ₹4859.00/mo.* देने पड़ सकते है।
Feature
इस होस्टिंग से आप कोई भी प्लान लेते है तो आपको SSD स्टोरेज मिलता है , आपको Unlimited Bandwidth मिलता है , फ्री SSL सर्टिफिकेट, एक साल के लिए Free Domain और फ्री Cloud flare का CDN मिलता है। यदि आप Bluehost से कोई भी प्लान लेते है तो यह Automatic Daily Malware Scan का फीचर भी देता है जिससे आपके वेबसाइट को किसी भी तरह के Attach से बचाया जा सकता है।
टेक्निकल सपोर्ट
इस वेब होस्टिंग से आपको आने वाली समस्या को दूर करने के लिए Bluehost के Expert Technical Engineer आपको 27/7 Mail , Chat ,और Call से सपोर्ट देने के लिए तैयार रहते है।
A2 Hosting
A2 होस्टिंग लगभग 2001 से Web Hosting And Domain Service में काम कर रहा है और यह अपने स्पीड और सर्विस के लिए जाना जाती है सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनियों में इसका नाम आता भी लिया जाता है। इसकी होस्टिंग दुसरो के मुकाबले में इसका प्राइस थोड़ा अधिक रहता है लेकिन जिसे अपने वेबसाइट में visitor के आने की संख्या ज्यादा रहती है और उसे स्पीड भी चाहिए तो यह उसके लिए Best Hosting Plan की सुविधा देता है।
इसकी एक बात जो सभी होस्टिंग कंपनियों से अलग है वो है इसका money return policy यदि अपने 4 साल के लिए होस्टिंग ख़रीदा है और आप एक साल इस्तेमाल करने के बाद आगे उपयोग नहीं करना चाहते है तो आप बचे हुए 3 साल के पैसे कुछ Term And Condition के साथ वापस ले सकते है।

अच्छी बातें
- A2 होस्टिंग आपको कभी भी money back guarantee की सुविधा देता है
- आपको फ्री में live chat , mail ,call का सपोर्ट देता है
- अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा देता है
- किसी भी सॉफ्टवेयर को आप सिर्फ सिंगल क्लिक से इनस्टॉल कर सकते है।
- अनलिमिटेड बैंडविड्थ, डाटा ट्रांसफर और स्टोरेज की सुविधा देता है
- सॉफ्टवेयर के इंस्टालेशन और मैनेज करने के लिए cPanel देता है
कुछ ख़राब बातें
- थोड़ा का महंगा पड़ता है
- सपोर्ट की सुविधा थोड़ा slow है।
सर्वर अपटाइम
इस होस्टिंग में अपको 99.97% का Uptime देखने को मिलेगा जो आपके वेबसाइट और ब्लॉग को अच्छा रैंक और यूजर की उपलब्धता के लिए अच्छी साबित हो सकती है
कीमत
A2 होस्टिंग के पास मुख्य 4 तरह के होस्टिंग प्लान है Startup, Drive, Turbo Boost, and Turbo Max है यदि आप startup Plan लेते है है तो इसके लिए आपको लगभग $2.99/month चार्ज देना पड़ सकता है। जिसमे आपको SSD स्टोरेज ,फ्री SSL सर्टिफिकेट , Light Speed Web Server इत्यादि की सर्विस मिल जाती है।
तकनीक सहायता
तकनीकी सहायता के लिए A2 होस्टिंग आपको मेल , कॉल , chat , और ticket की सुविधा भी देता है। सपोर्ट के मामले में A2 के सर्विस थोड़ी स्लो चलती है यदि आप आपको बहुत इमरजेंसी में सहायता चाहिए तो इसके जवाब थोड़ा देरी से आते थे लेकिन A2 होस्टिंग ने इस पर भी काफी सुधार किया है
datacenter
A2 Hosting के डेटासेंटर आपको 4 देशो में मिलेंगे USA – Michigan ,USA – Arizona ,Europe – Amsterdam , एशिया और इंडिया को अपनी सर्विस देने के लिए Singapore में इसका सर्वर है।
Bigrock

Bigrock 2010 से वेबहोस्टिंग में काम कर रही है और इसे Endurance International Group (EIG) का हिस्सा है । यह शेयर होस्टिंग के लिए इसके प्लान थोड़े सस्ते मिल जाते है और यह होस्टिंग प्रोवाइडर आपको विंडोज और लिनक्स दोनों हस्टिंग प्रोवाइड करता है। इसके प्लान छोटे बिज़नेस और पर्सनल साइट के लिए सबसे अच्छे है। यह आपको सॉफ्टवेयर और सर्विस को अच्छे से मैनेज करने के लिए control panel की सुविधा देता है।
अच्छी बातें
- 24 /7 कस्टमर सपोर्ट की सुविधा है मेल ,कॉल,चैट से अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।
- यदि अपने bigrock से होस्टिंग खरीद लिया है और आपको अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे तो आप 30 में अपना पैसा वापस ले सकते है।
- होस्टिंग को खरीदने पर आपको डोमेन और ईमेल अकाउंट फ्री में मिलता है
- इसमें कण्ट्रोल पैनल Softaculous के साथ दिया गया है जिसे आप सिर्फ One क्लिक से इनस्टॉल कर सकते है।
- फ्री SSL सर्टिफिकेट भी देता है जो आपके वेबसाइट को सिक्योरिटी प्रदान करता है।
कुछ ख़राब बातें
- बिगरॉक के होस्टिंग में आपको आटोमेटिक बैकअप की सुविधा नहीं है।
बिगरॉक में होस्टिंग के प्रकार
बिगरॉक में 5 प्रकार के प्लान दिए गए है जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार खरीद सकते है जिसका स्टाटिंग प्राइस Rs.99/mo से है।
- Shared hosting
- Specialized hosting
- VPS hosting
- Cloud Hosting
- Reseller hosting
uptime
बिगरॉक का अपटाइम 99.99 % है जो आपके होस्टिंग को रैंक करने में बहुत सहायक है
SiteGround
siteground वेबहोस्टिंग कंपनी 2004 में Bulgaria के Sofia, सिटी में स्थापित की गयी थी। यह कंपनी shared hosting, cloud hosting, email hosting,और domain रजिस्ट्रेशन इत्यादि जैसे काम करती है। इसके 2020 में 6 डेटासेंटर है US ,UK , Netherlands, Australia , Germany और एशिया के देशो को अपनी होस्टिंग सर्विस देने के लिए इसने सिंगापुर में अपना डाटा सेण्टर बनाया है जो इंडिया के लिए बहुत अच्छी सर्विस देता है।

अच्छी बातें
- यदि आप इसकी होस्टिंग प्लान को खरीदते है तो यह आपको free SSL सर्टिफिकेट और free CDN देता है।
- इसकी होस्टिंग blogger और ऑनलाइन स्टोर के लिए बेस्ट है
- जो लोग अपनी website को WordPress में होस्ट करना चाहते है उनके लिए यह best Option है
कुछ ख़राब बातें
- इस होस्टिंग कंपनी में आपको लिमिटेड स्टोरेज दिया जाता है
- दुसरो की तुलना में इसकी होस्टिंग चार्ज अधिक है
निष्कर्ष
आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की वेब होस्टिंग क्या है (what is web hosting in Hindi ) और सबसे अच्छे होस्टिंग प्लान के बारे में देखा इसके बारे में हमने बहुत ही डिटेल्स में अध्ययन किया और उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके वेबसाइट और ब्लॉग के लिए एक अच्छा होस्टिंग खरीदने में हेल्प करेगी । यदि इस आर्टिकल (what is web hosting in Hindi) से सम्बंधित को शिकायत और सुझाव हो तो आप हमें कमेंट और मेल के माध्यम से अपना सुझाव् दे सकते है जिससे हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके।यदि इस आर्टिकल से मिली जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने फ्रेंडस और अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है