आज के समय में whatsApp का इस्तेमाल सभी लोग करते है . यह अन्य सोशल मीडिया से फ़ास्ट , सिक्योर और आसान भी है। whatsApp अपने यूजर की सुविधा के लिए हमेशा नए अन्य फीचर लांच करता रहता है। हर बार की तरह इस बार भी हम आपको whatsApp के एक इंट्रेस्टिंग और यूज़ फुल फीचर को आपके सामने लाने वाले है। जहा पर आप चैट को whatsapp hindi to english translation कर सकते है या फिर अन्य किसी और भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है।
आम तौर पर लोगो को एक या दो भाषा आती है लेकिन whatsApp चैटिंग में हम देश के अलग राज्यों और विदेश के लोगो से बात करते है जिसकी भाषा अलग हो सकती है। इस तरह से हम जिस भाषा में चैटिंग करते है सामने वाले फ्रेंड को वह भाषा न आती है तो समस्या का समाधान निकालने के लिए whatsApp ने एक फीचर लांच किया है जिसमे आपको जो भाषा आती है उसमे मैसेज टाइप करे और send करने से पहले उसे अन्य भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है।
यदि आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप whatsapp hindi to english translation से हिंदी में टाइप किये गए चैट को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते है और सामने वाले को आप इम्प्रेस कर सकते है। ऐसा नहीं की आप चाट को आप सिर्फ हिंदी टू इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते है आप अपने जरुरत के अनुसार कई भाषा का इस्तेमाल कर सकते है।
वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड करने से पहले ट्रांसलेट कैसे करे
- सबसे पहले वॉटसऐप चैट ओपन करे और उस चैट कांटेक्ट पर क्लिक करे जिससे चैट करना चाहते है।
- अब आप मैसेज बॉक्स (जहा पर मैसेज टाइप करते है )पर कुछ सेकण्ड्स तक टेप करके रखे जब तक मेन्यू दिखाई न दें.
- इसके बाद आपको Translate ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आप जिस भाषा में चैट को ट्रांसलेट करना चाहते है वह भाषा नहीं है तो Setting पर क्लिक करे।
- Language पर क्लिक करने के बाद Add Keyboard ऑप्शन पर क्लिक करके अपने चैट भाषा को क्रॉल करके सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करे। बैक बटन से बीचे आकर आप देखेंगे की आपकी सेलेक्ट भाषा ऐड हो चुकी होगी।
- अब आप चैट करने से पहले ट्रांसलेट पर क्लिक करे और मैसेज टाइप करने पर आपकी ऐड की गयी भाषा में मैसेज ट्रांसलेट हो जायेगा।
जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है की हमने हिंदी टाइप किया और ऊपर उसका WhatsApp के इनबिल्ड फीचर ने आटोमेटिक चैट को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर दिया। इस तरह आप अपने चैट फ्रेंड के अनुसार भाषा को चेंज कर सकते है।

Fire-Boltt ब्रांड की 9,999 रुपये की स्मार्ट वाच अमेज़न sell में सिर्फ 1,799 की