You are currently viewing 10 सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

10 सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

4/5 - (4 votes)

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आप म्यूजिक ,वीडियो,फोटो,या फिर अन्य बहुत प्रकार के काम कर सकते है। वीडियो एडिटिंग की सहायता से आप वीडियो में किसी भी तरह का visual इफ्फेक्ट दे सकते है। आप इसके सहारे वीडियो से गैर जरुरत वीडियो के भाग को निकाल सकते है। वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ अलग तरह का इफ़ेक्ट और टेक्स्ट स्टाइल भी दे सकते है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम वीडियो एडिटिंग के कुछ बहुत ही प्रसिद्ध वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बात करेंगे।

Adobe Premiere Pro

adobe premier pro  वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image taken from adobe.com

adobe कंपनी द्वारा विकसित किया गया यह सबसे अच्छा video Editing Software है। इसको आप प्रोफ़ेशनल और पर्सनल दोनों तरीके से उपयोग कर सकते है। इसमें आप एक साथ बहुत सारे प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर सकते है। यह एक लाइसेंस वर्शन सॉफ्टवेयर है जिस आप 30 दिनों तक ट्रायल में चला सकते है। इसमें वीडियो को एडिट करने के लिए लगभग सभी टूल्स उपलब्ध है। नए यूजर को समझने में थोड़ा तकलीफ हो सकती है क्योकि इसका इंटरफ़ेस एक प्रोफेशनल के जैसे है। इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप उच्च क्वालिटी की वीडियो को एडिट कर सकते है।

यह भी जानिए  एसएमएस का फुल फॉर्म क्या है?

Wondershare Filmora

wondershare filmora वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image is taken From filmora.wondershare.com

फिल्मोरा सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है जो वीडियो एडिटिंग को सीखना चाहते है यह एक लाइसेंस सॉफ्टवेयर है लेकिन आप इसे इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर के इसके फीचर और डैशबोर्ड को देख और समझ सकते है। आप इसे फ्री में इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर के कुछ लिमिटेड फीचर के साथ एडिटिंग को सीख सकते है लेकिन यदि आप बिना लाइसेंस और एक्टिवेशन के इसको इस्तेमाल करते है तो एडिट किये गए वीडियो को आपको फिल्मोरा का वॉटरमार्क दिखाई देगा। यह एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपको विंडोज और mac दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम केलिए उपलब्ध है। इस सॉफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग के साथ साथ आप text इफ़ेक्ट ,ऑडियो को अपने जरुरत के अनुसार duck कर सकते है।

यह भी जानिए  UPS Full Form काम कैसे करता है

Blender

Blander वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image Taken From www.blender.org

blander एक फ्री और ओपन सोर्स एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। जिसे आप इसके ऑफिसियल साइट से फ्री में डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप एनीमेशन वीडियो ,3D इफ़ेक्ट ,VFX जैसे वीडियो को बना सकते है। यह सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है जो लोगो अभी वीडियो एडिटिंग को सीखना चाहते है। इसमें beginners लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक आपको सारे फीचर मि जायेंगे। blander 3D एनीमेशन के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर हो सकता है यदि आपको एनीमेशन और गेमिंग में रूचि है तो यह आपके लिए बेस्ट सोपेनसोर्स सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप वीडियो , ऑडियो टेक्स्ट इफ़ेक्ट इत्यादि को सीख सकते है।

Shotcut

shotcut वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image Taken From shotcut.org

shotcut भी वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है यह बलंडर के जैसे है। यह सॉफ्टवेयर भी उन लोगो के लिए है जिन्हे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखना है बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबेर इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसको आप इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है।

shotcut सॉफ्टवेयर में वीडियो एडिशन से सम्बंधित सभी टूल्स आपको मिल जायेंगे। यदि आप हाई रेसोलुशन की वीडियो का बनाना चाहते है तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप 4K वीडियो भी बना सकते है और यदि आपको वीडियो एडिटिंग से संबधित सपोर्ट भी ले सकते। इस सॉफ्टवेयर का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है लेकिन टूल्स को समझने में थोड़ी तकलीफ हो सकती है। इसमें वीडियो को ऐड करने के लिए सिंपल drag और drop कर सकते है।

यह भी जानिए  ISI Full Form

DaVinci Resolve

DaVinci Resolve वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image Taken From www.blackmagicdesign.com

DaVinci Resolve एक बेस्ट video Editing Software है इसका उपयोग आप Linux ,विंडोज और macOS के लिए कर सकते है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डौन्लोड कर के इस्तेमाल कर सकते है। इसका उपयोग आप वीडियो ,ऑडियो इत्यादि को एडिट करने के लिए कर सकते है यह adobe प्रीमियर प्रो के जैसे है। DaVinci Resolve सॉफ्टवेयर की मदद से ही हॉलीवुड मूवी और टीवी सीरियल को बनाया जाता है। इसमें बहुत ही अच्छे और उच्च तकनीक का उपयोग किया गया है।

Adobe Premiere Elements

www.adobe वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image taken from adobe.com

यह भी जानिए  INR की Full Form क्या है

अन्य Video Editing Software की तुलना में यह बहुत ही बेसिक सॉफ्टवेयर है। जो लोग वीडियो एडिटिंग को सीखना चाहते है उनके लिए अच्छा सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर को भी adobe ने विकसित किया है। इसमें अन्य सॉफ्टवेयर के जैसे इसमें वीडियो इफ़ेक्ट , कलर , ट्रिम इत्यादि जैसे फीचर आपको देखने को मिल सकते है। यह adobe का सॉफ्टवेयर है लेकिन adobe प्रीमियर प्रो की तुलना में सीए चलना बहुत ही आसान है। इस सॉफ्टवेयर में आटोमेटिक एडजस्टमेंट और आटोमेटिक slideshow जैसे फीचर भी इसमें देखने को मिल सकते है।

OpenShot

openshot  वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image Taken From openshot.org

linux ko kaise install kareवीडियो, फिल्म और एनीमेशन के लिए यह एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है। इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान और एडिटिंग करने के लिए इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स बहुत ही पावर फुल है। OpenShot एक फ्री एंड ओपन सोर्स video editing Software है जिसको आप फ्री में इंटरनेट से डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर को आप Windows ,Linux, और macos में से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते है। इसमें वीडियो को एडिटंग करने के लिए बेसिक और एडवांस दोनों ऑप्शन दिए गए है। इसमें वीडियो को एडिट करने के लिए Unlimited Tracks दिए गए है। इसमें 3D एडिटिंग और टेक्स्ट एडिटिंग जैसे काम भी बहुत आसानी से किये जा सकते है। OpenShot सॉफ्टवेयर को आप 70 से ज्यादा भाषा में इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी जानिए  NOC Full Form

HitFilm Express

fxhome वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Image is Taken From xhome.com

HitFilm एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल आप वीडियो और visual इफ़ेक्ट के लिए कर सकते है। यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है जो लोग वीडियो एडिटिंग में अपना करियर बनना चाहते है क्योकि वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए यह एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कंटेंट,यूट्यूब के लिए वीडियो , गेमिंग वीडियो इत्यादि का काम बहुत अच्छे से कर सकते है। mac और pc ले लिए यह सॉफ्टवेयर सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है जो लोग वीडियो एडिटिंग और VFX में अपना करियर बनाना चाहते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सबसे अच्छे Video editing Software के बारे में जाना और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल मदद से आपको एक अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को खोजने ने आसानी होगी। इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए लाभदायक रही तो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ,फ्रेंड , रिलेटिव में शेयर कर सकते है। कमेंट के माध्यम से अपना फीडबैक भी दे सकते है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply