You are currently viewing Data Kya Hai ? डाटा की परिभाषा और कितने प्रकार के होते है

Data Kya Hai ? डाटा की परिभाषा और कितने प्रकार के होते है

Rate this post

डाटा शब्द को आपने अनेको बार सुना होगा। कंप्यूटर डाटा, मोबाइल डाटा , सोशल मीडिया डाटा , ऑफिस का डाटा , पर्सनल डाटा आदि इस शब्द का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। आप चाहे टेक्निकल फील्ड से हो या नहीं इन शब्द को सुनते जरूर होंगे और आपके मन में एक सवाल जरूर आता होता कि आखिर में Data Kya Hai और कितने प्रकार का होता है तो चिंता न करे यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आज हम आपको डाटा से सम्बंधित सभी प्रकार डाउट को दूर करने वाले है इसके लिए बस आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा।

डाटा क्या है Data Kya Hai

कंप्यूटर के आविष्कार के बाद से लोगों ने कंप्यूटर की जानकारी को परिभाषित करने के लिए डेटा शब्द का उपयोग करना शुरू कर दिया है। कंप्यूटर की जानकारी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है या फिर स्टोर करने के लिए किया । डाटा शब्द जितना छोटा है इसकी परिभाषा और कल्पना उतनी ही बड़ी है अब सवाल आता है की डाटा किस तरह का हो सकता है।

ऐसी जानकारी जिसे जिसे समझा जा सके , मापा जा सके, रिसर्च किया जा सके , ट्रांसलेट किया जा सके ,अनालिसिस और व्यवस्थित तरीके से अरेंज किया जाता है उसे डाटा कहा जाता है। डाटा विभिन्न रूप में हो सकता है जैसे की पेपर पर लिखे गए शब्द और नंबर , ऑडियो , वीडियो , इमेज आदि।

डेटा कौन Create करता है?

डाटा को बनाने या क्रिएट करने का कार्य यूजर , सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की मदद से computer में किया जाता। डाटा क्रिएट करने के लिए यूजर कंप्यूटर में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर में input device के द्वारा कुछ जानकारी को एंटर करता है। यूजर द्वारा इनपुट किये गए डाटा को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से एक मीनिंग फुल डाटा में ट्रांसलेट करने के बाद स्टोरेज डिवाइस में स्टोर कर लेता है या फिर यूजर को Output Device के द्वारा डिस्प्ले करता है।

डाटा का इतिहास History Of Data

अभी तक आपने जाना की डाटा क्या है यदि हम डाटा के इतिहास पर नजर डाले तो इसका इतिहास हजारो सालो पहले का माना जाता है।  आज के समय में जिस तरह हम डाटा को प्रस्तुत और स्टोर करते है पहले के समय से यह बहुत एडवांस और प्रभाव शाली  है। नीचे आप डाटा के इतिहास को संक्षिप्त रूप से समझ सकते है।

पहले के समय  में मनुष्य घटनाओं को रिकॉर्ड करने और एक दूसरे के साथ सवाद किये , दैनिक जीवन के  तथ्यों को सुरक्षित रखने के लिए गुफाओ की दीवारों में पेंटिंग और ड्राइंग करते थे।

सबसे पुराने लिखित रिकॉर्ड लगभग 4000 ईसा पूर्व के हैं, जब सुमेरियों ने व्यापार लेनदेन और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं को दर्ज करने के लिए कीलाकार लेखन की एक प्रणाली बनाई थी। मिस्रियों और यूनानियों ने भी इस समय के आसपास अपनी स्वयं की लेखन प्रणाली विकसित की।

 20वीं सदी के मध्य में कंप्यूटर के आने से  हमारे द्वारा डेटा स्टोर  करने और एनालाइज  करने के के नये और एडवांस तरीके लाये गए   । 1990 के दशक में इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब के डेवलपमेंट से  डेटा के विकास को और तेज कर दिया जिससे डाटा को शेयर करना और  स्टोर करने के कई नए तरीके डेवलप  किये गए।

आज, मोबाइल उपकरणों, सोशल मीडिया और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के प्रसार के साथ, मैनेजमेंट और  विश्लेषण के लिए नई तकनीकों और पद्धतियों का विकास हुआ है, जैसे कि बिग डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि ।

डाटा के प्रकार Types Of Data

Data Kya Hai में बताई गयी जानकारी से आप संतुस्ट होंगे ऐसी हम उम्मीद करते है। हमने डेटा को उसके नेचर , फॉर्मेट , उपयोग  और विशेषताओं के आधार पर विभिन्न तरीको में वर्गीकृत किया है। नीचे आप डाटा के कुछ सामान्य प्रकार को देख सकते है।

  • Image data: इमेज डाटा में विभिन्न प्रकार की विसुअल जानकारी को शामिल किया जाता है जैसे की फोटोग्राफ , ड्राइंग एंड डायग्राम आदि।
  • Audio data:  इस प्रकार  के डाटा में विभिन्न प्रकार के ऑडिओ डाटा को शामिल किया जाता है जैसे की MP3 Songs ,डायलाग , पॉडकास्ट , भाषण ,आस पास की आवाज आदि।  
  • Video Data: इस प्रकार के डाटा में कुछ मूविंग पिक्चर को शामिल किया जाता है जैसे की जैसे की मूवी , टीवी शो , ऑनलाइन वीडियो और गेम आदि।
  • Numerical Data: इस प्रकार के डाटा को Quantities और नंबर ने व्यक्त किया जाता है। न्यूमेरिकल डाटा के प्रमुख उदहारण जैसे की किसी ग्रुप में व्यक्तियों की संख्या , तापमान, ऊंचाई या वजन शामिल हैं।
  • Categorical Data:  इस प्रकार के डाटा में विभिन्न प्रकार की केटेगरी , समूह आदि शामिल रहते है जैसे की  रंग, आकार और प्रकार।
  • Text Data: टेक्स्ट डाटा में विभिन्न प्रकार के Words, Sentences, और  Paragraphs आदि शामिल रहते है।  टेस्ट डाटा को ईमेल , कंटेंट , स्टोरी , कविता , सोशल मीडिया पोस्ट आदि के फॉर्मेट में देख सकते है।
  • Time-Series Data: टाइम सीरीज डाटा में उस प्रकार के डाटा को कहा जाता है  जो  एक समय में बाद आटोमेटिक बदल जाता है जैसे की स्टॉक मार्किट , मौसम की स्थित , वेबसाइट का ट्रैफिक आदि।
  • Spatial Data: स्पाटिअल डाटा में विभिन्न प्रकार के ज्योग्राफिकल डाटा  को शामिल किया जाता  है जैसे की Maps, GPS Coordinates, और Satellite इमेज आदि।

Data कैसे Store किया जाता है?

अभी तक आपने जाना की Data  Kya  Hai और यदि अब  यह जानना है की  डाटा  स्टोरेज डिवाइस में स्टोर कैसे   किया जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की डाटा को आवश्यकता अनुसार कई तरीक़े से स्टोर किया जाता सकता है।  नीचे आप डाटा को स्टोर करने के कुछ तरीके और स्टोरेज डिवाइस के बारे में जान सकते है।

  • Magnetic Storage:  डाटा स्टोर करने के लिए यह बहुत की ट्रडिशनल  तरीका है।  इस तरीके से  डाटा को स्टोर  करने के लिए magnetic टेक्नोलॉजी  का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की हार्ड डिस्क ड्राइव , मैग्नेटिक टेप आदि।
  • Solid-State Storage:  इस प्रकार के डाटा स्टोरेज डिवाइस में डाटा को स्टोर करने के लिए फ्लैश मेमोरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है , इसमें किसी प्रकार के मूविंग डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।  USB Flash drives, और  Memory Cards सॉलिड स्टोरेज डिवाइस के प्रमुख उदाहरण है।
  • Optical Storage: ऑप्टिकल डिस्क में डाटा को रीड और राइट करने के लिए Laser  तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की CDs, DVDs, और Blu-Ray Discs आदि।
  • Cloud Storage: क्लाउड स्टोरेज में डाटा की सिक्योरिटी और फ़ास्ट तरीके से एक्सेस करने के लिए डाटा को  किसी अन्य लोकेशन में स्टोर किया जाता है जिसे इंटरनेट के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
  • Database Systems: डाटा को सही तरीके से मैनेज करने और वेबसाइट के विभिन्न लोकेशन में फ़ास्ट तरीके से प्राप्त करने के लिए डाटा को एक स्ट्रक्चर फॉर्मेट में स्टोर किया जाता है।  इस तकनीक में  डाटा  स्टोर करने के लिए  विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया  जाता है।
  • Tape Storage:  हालांकि डाटा स्टोरेज के लिए इस तकनीक का  उपयोग बड़े डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। टेप स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल सामान्य डाटा को स्टोर करने के लिए नहीं   किया जाता है।  टेप ड्राइव में डाटा को लम्बे समय तक स्टोर करने या बैकअप के उदेश्य से किया जाता है।
  •  Data Storage Server :  लार्ज स्केल  और सेंटालाइज़ तरीके से डाटा को स्टोर करने के डेडिकेट डाटा स्टोरेज सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है।  इस तरीके से स्टोर किया गए  डाटा  को आप नेटवर्क के द्वारा कही से भी एक्सेस कर सकते है। 

सम्बंधित जानकारी : कम्यूटर डाटा स्टोरेज डिवाइस के नाम और प्रकार

डाटा मापने की इकाई Units for Measuring Memory

UnitShortenedCapacity
Bitb1 or 0 (on or off)
ByteB8 bits
KilobyteKB1024 bytes
MegabyteMB1024 kilobytes
GigabyteGB1024 megabytes
TerabyteTB1024 gigabytes
PetabytePB1024 terabytes
ExabyteEB1024 petabytes
ZettabyteZB1024 exabytes
YottabyteYB1024 zettabytes

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply