You are currently viewing Online Alert Tips – Online अकाउंट हैक हो जाये तो कैसे पता करे और बचाव के टिप्स

Online Alert Tips – Online अकाउंट हैक हो जाये तो कैसे पता करे और बचाव के टिप्स

Rate this post

Online Alert Tips आज के समय में अधिकतर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। लोग इंटरनेट के माध्यम से डेली  अनेको वेबसाइट पर अपने नॉलेज और मनोरंजन  की चीजे खोजते रहते है लेकिन आये दिन न्यूज़ में ऐसी खबर आती रहती है की लोगो का  सोशल मीडिया अकाउंट या  ईमेल अकाउंट हैक हो गया है जिसके कारण लोगो  अपने पर्सनल डाटा का  नुकसान  करा देते जिसके कारण लोगो को मानसिक और आर्थिक नुकसान नुकसान होता है ।  इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिससे आप पता लगा सकते है की आपका अकाउंट हैक हुआ  है की नहीं।

आज के समय में जिनके पास भी स्मार्टफोन है वह अपने मोबाइल से  कुछ भी ऐप को इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और ईमेल  का इस्तेमाल करते है।  सोशल मीडिया अकाउंट  में लॉगिन करने के लिए भी लोग गूगल आकउंट का इस्तेमाल करते है तो इस स्थित में आपको समय समय पर अपने गूगल अकाउंट पर लॉगिन करके अकाउंट की गतिविधियों को नोटिस करना चाहिए। 

गूगल अकाउंट से आप जिन सर्विसेस को यूज़  करते  है और इंटरनेट पर जो भी एक्टिविटी करते है गूगल उसकी हिस्ट्री बनाता है। आपने गूगल प्ले स्टोर से कितने ऐप इनस्टॉल किये है और आपने   ऐप  में किस समय और क्या एक्टिविटी किया है उसकी पूरी रिपोर्ट बनती है इसलिए आपको अपने अकाउंट की गतिविधियों  को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए। यदि आपको आशंका  होती है की मेरे गूगल अकाउंट को कोई दूसरा इस्तेमाल  करता है तो इस स्थित में आपको क्या करना चाहिए। ……

आज के समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट में हमारे काम को बहुत आसान कर दिया है लेकिन इंटरनेट की दुनिया में अगर  हम थोड़े भी लापरवाह हुए तो इससे आपका गूगल अकाउंट , सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक अकाउंट में भी हैक हो सकता है।

आज के समय में लोग अपने डिजिटल डाटा जैसे  आईडी कार्ड , बिज़नेस डिटेल्स , पर्सनल डाटा , पासवर्ड  आदि को ऑनलाइन सेव करके रखते है , ऐसे में अगर हैकर आपके अकाउंट को हैक कर लेता है तो वह आपका बहुत बड़ा नुकसान कर सकता है आपका पर्सनल डाटा , फोटो , वीडियो , बैंकिंग डिटेल्स आदि लीक हो  सकता है जिससे आपको आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार का नुकसान सहना पड़  सकता है , लेकिन आपकी  थोड़ी की समझदारी इंटरनेट से होने वाले भारी नुकसान से बचा सकती है  इसके लिए आपको कुछ तरीकों आजमाना होगा जो आपके अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है। इसे भी देखे : लेटेस्ट फीचर के साथ पाए सबसे सस्ते मोबाइल फ़ोन

कैसे पता चलेगा कि आपको हैक किया गया है

  • यदि आपके कंप्यूटर या मोबाइल में बार-बार पॉपअप  मैसेज आता है और  यह बताने की कोशिश करता है की आपके सिस्टम में वायरस डिटेक्ट किये गए है और आप पॉप अप पर क्लीक करके उसे डिलीट  करे।
  • आप वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है और ब्राउज़र आपके दिए गए एड्रेस को न दिखा कर दूसरे वेबसाइट में  री -डायरेक्ट करता है
  • यदि आपको औसत से अधिक और अन रेलवेन्ट  पॉपअप दिखाए जाते है  जिसमे आपको कुछ ऑफर , प्राइस या अन्य लुभाने वाले मैसेज रहते है।
  • सोशल मीडिया  में किसी फ्रेंड द्वारा आपको मैसेज और लिंक भेजा जाता है जिसे आप जानते नहीं है
  • आपका ऑनलाइन पासवर्ड सही से कार्य नहीं करता है  फिर चाहे आप सोशल मीडिया , गूगल अकाउंट या फिर अन्य किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे हो
  • आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन में कोई अनजान सॉफ्टवेयर इनस्टॉल दिखाई देता है और उसका उपयोग अधिक दिखता है जब की उस सॉफ्टवेयर को आपने इनस्टॉल नहीं किया है।
  • इस्तेमाल न करने पर भी आपका इंटरनेट यूज़ अधिक दीखता है और सिस्टम की बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है।
  • सिस्टम में इनस्टॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपको बार बार अलर्ट मैसेज दिखाता है और सिस्टम स्कैन करने के बाद कुछ डिटेक्ट नहीं होता है

कैसे पता चलेगा की आपका  सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है।

आज के समय में लोग कंप्यूटर और स्मार्टफोन से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एक्सेस करते  है।  सोशल मीडिया  जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , लिंकेडीन , पिंटरेस्ट आदि अकाउंट को इस्तेमाल करते है और अपनी एक्टिविटी और  फीलिंग को अपने दोस्तों  के साथ शेयर करते है लेकिन  इंटरनेट पर थोड़ी सी गलती से हमारा  सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाता है और हमें पता ही नहीं चल पाता  है लेकिन अब सवाल आता है की हमें कैसे पता चलेगा की हमारा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है, तो हमने नीचे कुछ टिप्स बताये है जिनसे आप गेस कर सकते है की आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है।

इसे भी पढ़े :यदि आपका फ़ोन खो जाये तो उसके UPI खाते को ब्लॉक कैसे करे

  • यदि आपके चेंज न करने पर आपका सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाता है।
  • आपके अकाउंट से लगातार पोस्ट होना  है जिन्हे आप नहीं करते है इसमें हैकर आपके अकाउंट का इस्तेमाल  करके  ऑफर और लिंक को शेयर करता है जिससे उसे अधिक ऑडियंस मिल सके।
  • यदि आपके द्वारा  फ्रेंड्स को असामान्य मैसेज जाते है जिसमे आप उनसे हेल्प , रिक्वेट्स और जानकारी मंगाते है।
  • आपका सोशल मीडिया अकाउंट आपके लोकेशन से लॉगिन न होकर अन्य लोकेशन से लोगी किया जाता है।
  • आपके सोशल मीडिया अकाउंट में अचानक से फ्रेंड और फॉलोवर  की संख्या बढ़  जाती है।
  • आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर जिससे अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है उस पर अलर्ट मैसेज आते है।

हैक हो गया तो क्या करें

  • अकाउंट हैक होने पर अपने डिवाइस के डाटा की सही तरह से जाँच करे।
  • अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करें और यह सुनिश्चित करें की  नया पासवर्ड स्ट्रांग हो जिसमे कुछ नंबर (1 2 3 4)  , अल्फाबेट्स  (जिसमे कुछ कैपिटल और कुछ स्मॉल  A B C d e f) ,कुछ स्पेशल कॅरेक्टर (! @ % * $ #  ? ) का इस्तेमाल करे।
  • पासवर्ड  के रूप में आप जन्म दिन , नाम या पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल न करे।
  • यदि ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल प्रोफेशनल नहीं करते है और इसके खोने से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो इसे बंद करके दूसरा अकाउंट बना ले।
  • अपने अकाउंट में अन्य लोगो से बचाने  के लिए आप  2-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करे इस तरीके वैरिफिकेशन  कोड आपके मोबाइल में जायेगा और आप हैकिंग से बच सकते है।
  • किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसकी सही  तरह से जाँच करें यदि  वेबसाइट में जाते समय गूगल या सिस्टम  द्वारा किसी भी तरह का अलर्ट मैसेज आता है तो उसे पढ़े डाउट होने पर उस वेबसाइट से तुरंत बहार आ  जाए।
  • सिस्टम में सॉफ्टवेयर और ऐप को हमेशा प्ले स्टोर से उसका रिव्यु पढने  के बाद डाउनलोड और इस्टॉल करे।
  • अकाउंट को अलग अलग डिवाइस और नेटवर्क से लॉगिन करना
  • सोशल मीडिया या SMS से आये अंजान लिंक पर क्लिक न करे। 

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply