You are currently viewing Computer Ports In Hindi कंप्यूटर पोर्ट क्या है, पोर्ट कितने प्रकार के होते है?

Computer Ports In Hindi कंप्यूटर पोर्ट क्या है, पोर्ट कितने प्रकार के होते है?

5/5 - (1 vote)

आज के समय में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का जरुरी पार्ट बन गया है इसके माध्यम से हम दुनिया में हो रही घटनाओ से अपडेट रहते है ,किसी विषय के बारे में कुछ सीखने के लिए इसका उपयोग करते है , दूर बैठे अपने रिस्तेदार और दोस्त से वार्तालाप कर सकते है और सन्देश और महत्वपूर्ण डाटा को आपस में शेयर कर सकते है टेक्नोलॉजी और कुछ सीखने के लिए हम कंप्यूटर और मोबाइल जैसे डिवाइस का उपयोग करते है। आप में से बहुत से लोगो ने कप्यूटर को देखा होगा और कुछ लोगो ने तो Computer पर कार्य भी किया होगा लेकिन आप में से बहुत से लोग कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले केबल और कंप्यूटर कैबिनेट (जिसे अधिकतर लोग CPU के नाम से जानते है) के आगे और पीछे के पोर्टस को समझ नहीं पाते की कौन सा पोर्ट किस तरह के केबल से कनेक्ट किया जाता है (Working Of Computer Ports In Hindi) और उसका क्या कार्य होता है

आज के इस आर्टिकल (Type Of Computer Ports In Hindi ) मे हमने बताया है कि कंप्यूटर पोर्ट क्या होते है, Computer Port के कितने प्रकार होते हैं (Type Of Computer Ports In Hindi)। इसके अलावा फिजिकल पोर्ट और वर्चुअल पोर्ट के बारे में भी हमने अच्छे से समझाने का प्रयास किया है इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सभी पोर्ट को अच्छे से समझ पाएंगे

कंप्यूटर को किसी न किसी इंटरनल और एक्सटर्नल डिवाइस से कनेक्ट के लिए एक कनेक्टिंग केबल की आवश्यकता होती है। यह कनेक्टिंग केबल कंप्यूटर के जिस स्थान पर लगाया जाता है तथा एक्सटर्नल डिवाइस कंप्यूटर के जिस स्थान पर कनेक्ट किया जाता है उसे पोर्ट कहते हैं।

कंप्यूटर में उपयोग होने वाले डिवाइस केबल के माध्यम से जुड़ने के बाद ही अलग अलग फ्रीक्वेंसी और अलग अलग डाटा ट्रांसफर स्पीड से साथ डाटा का ट्रांसमिशन करता है । पोर्ट की सहायता से आप कंप्यूटर में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार की डिवाइसों जैसे की प्रिंटर , पेनड्राइव , मॉनिटर , माउस , कीबोर्ड इत्यादि एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

कंप्यूटर पोर्ट क्या होता है computer ports in hindi

कंप्यूटर पोर्ट मुख्य रूप से कंप्यूटर कैबिनेट के आगे और पीछे स्थित वह पॉइंट होते हैं जहां पर विभिन्न कंप्यूटर डिवाइस को केबल के माध्यम से कनेक्ट किया जाता है। यह वही पॉइंट्स होते है जिसके माध्यम से कंप्यूटर तथा अन्य डिवाइस के बीच कनेक्शन बनता है और डाटा ट्रांसमिशन जैसे कार्य किया जाता है ।

कंप्यूटर पोर्ट सीपीयू के आगे और पीछे दोनों की तरफ होते हैं। बेसिकली कंप्यूटर पोर्ट ऐसे इंटरफेस होते हैं जो कंप्यूटर तथा उसकी अन्य डिवाइस को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। क्योंकि कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस तथा आउटपुट डिवाइस को जोड़ने के लिए अलग-अलग तरह के कनेक्शन पोर्ट होते हैं। इसलिए इन Ports को इनपुट/आउटपुट Ports भी कहते हैं। इन्हीं Ports की सहायता से कंप्यूटर का अन्य बाहरी डिवाइसों के साथ कम्युनिकेशन हो पाता है इसलिए इन्हें कम्युनिकेशन Ports भी कहते हैं।

कंप्यूटर पोर्ट के प्रकार Types OF Computer Ports In Hindi

इस आर्टिकल के द्वारा आप लोग यह जान चुके होंगे हैं कि कंप्यूटर Ports का प्रयोग मुख्य रूप से कंप्यूटर को अलग-अलग डिवाइसों के साथ कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर में डाटा ट्रांसमिशन और कंप्यूटर से सम्बंधित अन्य डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए मुख्य दो प्रकार के ports का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे नीचे हमने एक एक करके विस्तार से बताया है।

Physical Port

फिजिकल पोर्ट की सहायता से किसी भी डिवाइस को केबल के माध्यम से किया जाता है। विभिन्न प्रकार की डिवाइसो को फिजिकली रूप से, विभिन्न कनेक्टर्स की सहायता से जोड़कर कनेक्ट किया जाता है। फिजिकल पोर्ट के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए।

  • Serial Port
  • Parallel Port
  • Ethernet Port

सामान्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर पोर्ट्स

उम्मीद करते है की यहां तक आप कंप्यूटर पोर्ट क्या है और कंप्यूटर पोर्ट के कितने प्रकार होते हैं, कर इसके कुछ उदाहरण भी देख लिए है अब हम आपको Ports के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग कंप्यूटर में किया जाता है

Computer Power Ports In Hindi

पावर पोर्ट का इस्तेमाल मुख्य रूप से सीपीयू को मैन इलेक्ट्रिक बोर्ड से केबल के माध्यम से 220 V का AC पावर सप्लाई देने के लिए उपयोग किया जाता है। यह पोर्ट कंप्यूटर के पीछे SMPS में होता है और इसमें तीन पिंस होते है । एसएमपीएस कंप्यूटर का वह इंटरनल डिवाइस होता है जो कंप्यूटर कैबिनेट के अंदर फिक्स होता है और CPU के सभी इंटरनल पार्ट्स को DC पावर सप्लाई देता है।

 Computer Power Ports In Hindi

Computer PS/2 Port In Hindi

इस प्रकार के पोर्ट का प्रयोग मुख्य रूप से पुराने कंप्यूटर में कीबोर्ड तथा माउस को जोड़ने के लिए किया जाता था। इस प्रकार की पोर्ट में 6 पिन वाले कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है , जिसमें ग्रीन कलर का पोर्ट माउस के लिए और पर्पल कलर पोर्ट में कीबोर्ड को कनेक्ट किया जाता है । वर्तमान समय में इस तरह की पोर्ट का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है और इनकी जगह यूएसबी पोर्ट का उपयोग किया जाता है।

Computer PS/2 Port
Computer PS/2 Port

Computer USB Port In Hindi

USB Port  का आज के समय में Multipurpose उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है। यूएसबी पोर्ट में कुल 4 पिंस होते हैं जिसमे से दो पिंस का उपयोग पावर सप्लाई देने के लिए और दो पिंस का उपयोग डाटा ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जाता है जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर के उन डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं जिसमे USB पोर्ट होते है जैसे की कीबॉर्ड , माउस , प्रिंटर , कैमरा, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क आदि और डाटा ट्रांसमिशन जैसे अनेको कार्य कर सकते हैं आज के समय में मोबाइल और स्मार्टफोन आदि को चार्ज करने के लिए USB का उपयोग किया जाता हैं। एक नॉर्मल मदर बोर्ड में में चार यूएसबी पोर्ट उपस्थित होते हैं जिन्हे CPU के पीछे यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है और दो USB पोर्ट सामने होते है।

Computer USB Por
Usb, Usb Type-A, Computer, Technology

Computer LAN Port In Hindi

इस पोर्ट का फुल फॉर्म लोकल एरिया नेटवर्क होता है। इसे नेटवर्क पोर्ट तथा इथरनेट पोर्ट भी कहते हैं। LAN पोर्ट की सहायता से आप किसी कंप्यूटर को इंटरनेट और लोकल नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप LAN Port की सहायता से 2 कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं.

इस पोर्ट में कुल 8 पिंस होते है जिनमे 8 अलग अलग कलर से तैयार RJ45 कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है और पोर्ट में पीले और हरे रंग की लाइट होती है जो नेटवर्क कनेक्टिंग और डाटा ट्रांसमिशन का संकेत देती है । आज के समय में सभी मदर बोर्ड में ईथरनेट पोर्ट पहले से इनबिल्ड रहता है जिसका उपयोग वायर नेटवर्क को जोड़ने के लिए किया जाता है ।

सम्बंधित आर्टिकल : नेटवर्क कितने प्रकार के होते है

Computer LAN Port
Computer LAN Port

Computer eSata Port

इस Port का पूरा नाम एक्सटर्नल सीरियल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (External Serial Advanced Technology Attachment )होता है। e-SATA एक एक्सटर्नल इंटरफ़ेस होता है जो SATA टेक्नोलॉजी का वेरिएशन होता है। जैसे SATA का उपयोग इंटरनल स्टोरेज डिवाइस के लिए किया जाता है उसी प्रकार e-SATA का उपयोग एक्सटर्नल हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर के लिए उपयोग किया जाता है यह FireWire 400 और USB (USB) 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए उपयोग किया जाता है।

Computer eSata Port

Computer Audio Port

इस पोर्ट का उपयोग कंप्यूटर में Speakers, Microphones, Home-theater इत्यादि को साउंड इनपुट और आउटपुट में इस्तेमाल करने के लिए उपयोग किया जाता है इसे 3.5 mm जैक भी कहते है। कंप्यूटर में ऑडियो पोर्ट का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप साउंड सिस्टम को वायर और केबल के साथ कनेक्ट करते है यदि आप कंप्यूटर और साउंड सिस्टम (Speakers, Microphones, Home-Theater) को ब्लूटूथ या अन्य वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्ट करते है तो इस पोर्ट की जरुरत नहीं पडती है।

आपको अपने कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कलर वाले Audio Jack देखने को मिलेंगे । इन पोर्ट की मदद से आप विभिन्न प्रकार की Audio डिवाइस जैसे Speakers, Headphones तथा Microphones को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। ज्यादातर कंप्यूटर के ऑडियो Ports में पिंक कलर वाला ऑडियो जैक माइक के लिए, ग्रीन कलर वाला ऑडियो जैक आउटपुट के लिए तथा ब्लू कलर वाला ऑडियो जैक इनपुट के लिए इस्तेमाल होता है। कंप्यूटर में ऑडियो पोर्ट कैबिनेट के सामने और पीछे दोनों जगह मिलेंगे लेकिन लैपटॉप में ऑडियो पोर्ट लैपटॉप के दाये या बाये मिलेंगे

Computer Audio Port
Computer Audio Port

Computer Serial Port

सीरियल पोर्ट को RS-232 पोर्ट और COM पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है यह कंप्यूटर में मौजूद ऐसे Ports होते हैं जो एक समय में केवल एक बिट डाटा ही ट्रांसफर कर पाते हैं। सीरियल पोर्ट मुख्य रूप से D शेप के होते हैं तथा इनमें 9 पिंस होते हैं। सीरियल पोर्ट का प्रयोग मुख्य रूप से मॉडेम तथा गेम खेलने के दौरान कंट्रोलर , नेटवर्क इत्यादि के लिए उपयोग किया जाता है। सीरियल पोर्ट कंप्यूटर में सबसे धीमे डाटा ट्रांसफर वाले पोर्ट माने जाते हैं। आधुनिक पर्सनल कंप्यूटर में इस तरह के ports नहीं मिलते है।

Computer Serial Port
Computer Serial Port

Computer VGA port

इस पोर्ट का पूरा नाम होता है वीडियो ग्राफिक्स अडेप्टर और विडिओ ग्राफ़िक ऐरे (Video Graphics Adapter or Video Graphics Array) होता है । इस पोर्ट को 1987 में IBM इन डेवेलोप किया था यह पोर्ट 640 x 480 पिक्सेल का कलर रेसोलुशन देता है जो आज के समय में सबसे कम क्वालिटी के पिक्चर के लिए उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर में इस पोर्ट का प्रयोग मुख्य रूप से मॉनिटर् प्रोजेक्टर तथा टीवी को कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है।यह port अंग्रेजी अक्षर D के आकार का होता है और इसमें 15 पिन होती है। आज के एडवांस टेक्नोलॉजी केजमने में अब इस तरह के पोर्ट के स्थान पर HDMI और DVI पोर्ट का इस्तेमाल अधिक होने लगा है

Computer VGA port
Computer VGA port

HDMI Port

इस पोर्ट का पूरा नाम होता है हाई डेफिनेशन मल्टीमीडिया इंटरफेस (High Definition Multimedia Interface)। इस पोर्ट का मुख्य रूप से प्रयोग हाई डेफिनेशन वाली वीडियो डिवाइस को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।HDMI PORT की सहायता से ऑडियो तथा वीडियो सिग्नल को एक साथ ट्रांसफर किया जा सकता है। आधुनिक कंप्यूटर तथा लैपटॉप में आपको इसी तरह के  ports देखने के लिए मिलेंगे।

HDMI Port

Computer Parallel Ports

पैरेलल पोर्ट अंग्रेजी अक्षर डी के आकार का होता है। इस प्रकार के पोर्ट में 25 पिन कनेक्टर होते हैं। इस तरह के ports मुख्य रूप से प्रिंटर तथा External डिवाइसो को कंप्यूटर से जुड़ने के लिए प्रयोग किए जाते है।पैरेलल पोर्ट एक समय में मल्टी पल बिट्स को डाटा ट्रांसफर कर सकता है। हालांकि जब से HDMI पोर्ट का आविष्कार हुआ है तब से पैरेलल पोर्ट का इस्तेमाल कम हो गया।

Computer Parallel Ports
Computer Parallel Ports

DVI Port

इस पोर्ट का पूरा नाम होता है डिजिटल विजुअल इंटरफ़ेस (Digital Visual Interface) होता है । इस पोर्ट की सहायता से मॉनिटर को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है। डीवीआई पोर्ट, वीजीए पोर्ट का एक अपग्रेडेड वर्जन है क्योंकि यह VGA के मुकाबले उच्च गुणवत्ता की पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। DVI Port की सहायता से Digital और Analog दोनों प्रकार के सिग्नल्स को ट्रांसफर किया जा सकता है।

DVI Port

RJ11 Port

RJ11, एक 6 पिन वाला port होता है जिसे 4 पिन कनेक्टर भी कहते हैं। इस पोर्ट के द्वारा 24 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसे 6P4C पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। RJ11 पोर्ट की सहायता से डिजिटल तथा एनालॉग दोनों प्रकार के सिग्नल्स को ट्रांसफर किया जा सकता है।

RJ11 Port
Source : Image

अंतिम शब्द

कंप्यूटर में इंटरनल और एक्सटर्नल डिवाइस को जोड़ने के लिए किसी न किसी पोर्ट और एक्सटेंशन कार्ड का उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर पोर्ट क्या होते हैं और कंप्यूटर पोर्ट के कितने प्रकार होते हैं, इसके बारे में हमने इस आर्टिकल (computer ports in Hindi) के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश किया। फिर भी कंप्यूटर पोर्ट से सम्बंधित कोई जानकारी हमसे छूट गयी होगी तो उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम आपके द्वारा पूछ गए सवालों को सॉल्व करेगी यदि यह आर्टिकल ( Types Of computer ports in Hindi) आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और किसी तरह के सवाल जो आपको अभी तक नहीं मिला उसे हमारे साथ शेयर कर सकते है हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी। इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

This Post Has 2 Comments

  1. Monu

    Aapki koi app bhi h kya

    1. siya

      yes lekin abhi under construction me hai

Leave a Reply