You are currently viewing computer full form in Hindi
hardware networking full form in Hindi

computer full form in Hindi

5/5 - (1 vote)

computer full form in Hindi इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस और सर्विस के फुल फॉर्म को देखेंगे।
जब हम कंप्यूटर सिख रहे होते है तो हमें बहुत सारे device और सर्विस के शार्ट नाम देखने को मिलते है। हमें उनमे से कुछ के फुल form तो पता होते है लेकिन कुछ के नहीं और आज हम इसी विषय में बात करेंगे।
जो लोग कंप्यूटर सिख रहे है या फिर कंप्यूटर में रूचि रखते है उन्हें इसके बारे में पता होना चाहिए

शार्ट फॉर्म
फुल विवरण इंग्लिश और हिंदी में
ACalternating current जो बिजली हमारे घरो में रहती है
ADSLasymmetrical digital subscriber line मॉडल का प्रकार है
AGP accelerated graphics port वीडियो पोर्ट है
AMDadvanced micro devices (एक तरह का प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है।)
APIPAautomatic private internet protocol addressing ( DHCP सर्वर में इस्तेमाल होने वाली सर्विस है। )
APIApplication Programming Interface एक तरह की सर्विस है
ATAadvanced technology attachment हार्डडिस्क और cd को कनेक्ट करने के लिए उपयोग दिया जाने वाला पोर्ट और कनेक्टर है
ATMasynchronous transfer mode एक तरह का डाटा को ट्रांसफर करने का तरीका है
BIOSbasic input/output system कंप्यूटर में इस्तेमाल जाने वाला एक तरह का प्रोग्राम है
BGPBorder Gateway Protocol एक तरह का routing प्रोटोकॉल है जो राऊटर में इस्तेमाल किया जाता है।
BNCBayonet-Neill-Concelman or British Naval Connector एक तरह का कनेक्टर है
BOOTPBoot Protocol एक तरह की प्रोटोकॉल है
CDcompact disc
CHAPChallenge Handshake Authentication Protocol एक तरह का प्रोटोकॉल है जो लॉगिन के समय पासवर्ड में इस्तेमाल किया जाता
CIDRClassless Inter-Domain Routing इसे ip के इस्तेमाल किया जाने वाली सर्विस है जिससे ip सख्या को बढ़ाया जा सकता है
CMOScomplementary metal-oxide-semiconductor इसे ip के इस्तेमाल किया जाने वाली सर्विस है जिससे ip सख्या को बढ़ाया जा सकता है
COM1communication port 1 एक तरह का पोर्ट होता है जिसमे 9 पिन होते है।
CPUcentral processing unit कंप्यूटर का एक अभिन्न अंग है
CRTcathode-ray tube एक तरह के टेक्निक है जो पुराने tv और कंप्यूटर में इस्तेमाल की जाती थी।
DATDigital Audio Tape एक तरह का ऑडियो टेप होता है जो पहले इस्तेमाल किया जाता था जिसे cassette भी कहते है।
DCdirect current इसका इस्तेमाल किसी भी तरह की सर्किट में किया जाता है इसका सोर्स बैटरी होता है।
DDRdouble-data-rate मेमोरी में उपयोग किया जाने वाला एक तकनीक है
DHCPa dynamic host configuration protocol जो सिस्टम को ऑटोमैटिक ip प्रदान करता है
DIMMdual inline memory module एक तरह के मेमोरी का प्रकार है
DIPdual inline package एक तरह की IC का प्रकार है
DLPdigital light processing डिस्प्ले डिवाइस में उपयोग की जाने वाली टेक्निक है
DNSdomain name service or domain name server एक तरह का सर्वर होता है जो नाम को ip में और ip को नाम में बदलता है।
DOSdisk operating system or denial of service
DSLdigital subscriber line मॉर्डम में इस्तेमाल किया जाने वाली सर्विस है
DVDdigital video disc or digital versatile disc
DVIdigital visual interface एक तरह का पोर्ट है जो बहुत ही उच्च क्वालिटी के डिस्प्ले डिवाइस में इस्तेमला किया जाता है जैसे की प्रोजेक्टर और मॉनिटर।
VIRUSVital Information Resource Under Seized
CDMACode Division Multiple Access एक तरह की वायरलेस टेक्नोलॉजी है जो मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है।
EGPExterior Gateway Protocol एक तरह का routing प्रोटोकॉल है जो राऊटर में इस्तेमाल किया जाता है।
EMIelectromagnetic interference
EVGAextended video graphics adapter/array एक तरह का पोर्ट होता है
FATfile allocation table ड्राइव को फॉर्मेट करते समय उपयोग किया जाने वाला सर्विस है।
FDDfloppy disk drive एक तरह की ड्राइव है जो पहले इस्तेमॉल किया जाता था जिसमे 3. 5 mb तक का डाटा स्टोर कर सकते है।
FTPFile Transport Protocol सर्विस है जिससे एक फाइल को दूसरे जगह भेजा जा सकता है
FQDNfully qualified domain name सर्विस है जिससे एक फाइल को दूसरे जगह भेजा जा सकता है जैसे की https://dailytechreview.com/
GBgigabyte मेमोरी को नापने का माध्यम है
ANSI American National Standards Institute
GUIgraphical user interface जब हम कंप्यूटर को कीबोर्ड और माउस की सहायता से उसमे काम करते है तो उसे GUI मोड कहते है
GPS Global Positioning System यह एक तरह की नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो satellite से आपकी ज्योग्राफिकल स्थित को बता सकती है
GPL General Public License यह एक तरह का लाइसेंस है जिसमें आप सॉफ्टवेयर को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो
GSMglobal system for mobile communications
HCLhardware compatibility list
HDMihigh definition media interface एक तरह का पोर्ट होता है
HTMLhypertext markup language एक तरह की भाषा है जिसे वेबसाइट के पेज को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
HTTPhypertext transfer protocol एक तरह का प्रोटोकॉल है जो ब्राउज़र से वेबसाइट के पेज को देखने में मदद करता है।
HTTPShypertext transfer protocol over secure sockets layer इसे http की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह http से Secure होता है।
I/Oinput/output
IANAInternet Assigned Numbers Authority एक तरह के संस्था को जो Ipऔर domain से संबधित समस्याओ को देखता है
IDEintegrated drive electronics एक तरह का पोर्ट है जो पहले के हार्डडिस्क और cd drive में इस्तेमाल किया जाता था
IEEEInstitute of Electrical and Electronics Engineers यह iso एक तरह की संस्था है जो जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की क्वालिटी और मार्क प्रदान कराती है
IISInternet Information Services माइक्रोसॉफ्ट में उपयोग किये जाने वाले वेब सर्वर की सर्विस है।
IMAPinternet mail access protocol एक तरह का प्रोटोकॉल है जो मेल सर्वर में इस्तेमाल किया जाता है।
IPinternet protocol
IPCONFIGinternet protocol configuration यह एक तरह का कमांड है जिसकी सहयता से आप विंडोस में इस्तेमाल हो रहे ip एड्रेस से संबधित सूचना सकते है।
IRinfrared ब्लूटूथ की तरह इस्तेमाल की जाने वाली point to point वायरलेस सर्विस जिससे डिवाइस को दूर से कनेक्ट किया जा सकता है।
ISPInternet Service Provider wan की सर्विस और उसका रखरखाव करने वाली की संस्था है।
KBkilobyte मेमोरी को नापने का माध्यम है
Lanlocal area network एक तरह की नेटवर्क topology है जो नेटवर्किंग में इस्तेमाल की जाती है
LCDliquid crystal display पहले के बड़े मॉनिटर में इस्तेमाल की जाने वाली एक तरह की तकनीक है
LEDlight-emitting diode मॉनिटर में इस्तेमाल की जाने वाली एक तरह की तकनीक है
LPTline printer terminal पहले के प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 25 पिन का पोर्ट है
LULogical Units प्रोग्राम है जो CPU में इस्तेमाल किया जाता है
MACmedia access control कंप्यूटर का फिजिकल एड्रेस है जो हर सिस्टम में रहता है जिसे आप कभी बदल नहीं सकते है यह नंबर और अल्फाबेट के साथ बना होता है 15 -DB-F2-0C-BF-53
MBRmaster boot record सिस्टम में इस्तेमाल हो रही हार्डडिस्क का एक छोटा सा पार्ट होता है जहा आपके सिस्टम में इस्तेमाल हो रहे os को बूट करने वाली फाइल राखी होती है।
MIDImusical instrument digital interface एक तरह का पोर्ट डिवाइस होता है जिससे म्यूजिक उत्पन्न करने वाले डिवाइस को इससे कनेक्ट किया जाता है
MP3Moving Picture Experts Group Layer 3 Audio ऑडियो का एक एक्सटेंशन है
MPEGMoving Picture Experts Group वीडियो फाइल का एक एक्सटेंशन है
MSMessage Store
NATnetwork address translation नेटवर्किंग में इस्तेमाल कि जाने वाली एक सर्विस है
NFSNetwork File System एक तरह का सर्वर है जो फाइल को नेटवर्क से शेयर करने में उपयोग किया जाता है
NICnetwork interface card सिस्टम में उपयोग किया जाने वाला नेटवर्क कार्ड
NTFSnew technology file system ड्राइव को फॉर्मेट करते समय उपयोग किया जाने वाला प्रोग्राम है।
ODBCOpen Database Connectivity डेटाबेस को कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रोग्राम है
OSIOpen Systems Interconnect नेटवर्किंग में इस्तेमाल किया जाने वाला एक काल्पनिक 7 layars का समूह है
OSoperating system
PANpersonal area network एक तरह की नेटवर्क topology है जो नेटवर्किंग में इस्तेमाल की जाती है
PATAparallel advanced technology attachment हार्डडिस्क cd ड्राइव को कनेक्ट करने केलिए इस्तेमाल किया जाने वाला port
PCpersonal computer बेसिक काम करने के लिए उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर
PINGPacket InterNet Groper नेटवर्क में आयी समस्या को दुरुस्त करने के लिए उपयोग किया जाने वाला टूल है
PCIperipheral component interconnect सिस्टम के अंदर motherboard में अलग से कार्ड को लगाने के लिए दिया गया कार्ड स्लॉट।
PCMCIAPersonal Computer Memory Card International Association एक तरह का स्लॉट होता था जो पुराने laptop में उपयोग किया जाता है।
POP3post office protocol 3 (mail सर्वर में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटोकॉल जो मेल को प्राप्त करने में हेल्प करता है।)
POSTpower-on self-test सिस्टम के स्टार्ट करने के टाइम उपयोग किया जाने वाला प्रोग्राम जो सिस्टम में कनेक्ट किये गए डिवाइस को चेक करता है
PS/2Personal System/2 connector कीबोर्ड और माउस को सिस्टम में कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पोर्ट जिसमे 6 पिन होते है।
PXEpreboot execution environment एक तरह की सर्विस जो नेटवर्क से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम में इनस्टॉल करने में किया जाता है
PNG  Portable Network Graphics फोटो या फिर पिक्चर का एक प्रकार है
RAIDredundant array of independent (or inexpensive) discs एक तरह की डाटा को स्टोर करने की तकनीक है
RAMrandom access memory मेमोरी का प्रकार है
RIProuting information protocol राऊटर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक तरह की रूटिंग प्रोटोकॉल है
RISremote installation service एक तरह की सर्विस जो नेटवर्क से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम में इनस्टॉल करने में किया जाता है
RJ-11registered jack function 11 टेलीफोन का कनेक्टर
RJ-45registered jack function 45 कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाने वाला कनेक्टर
ROMread-only memory मेमोरी का प्रकार है
SANstorage area network एक तरह की डाटा को स्टोर करने की तकनीक है
SATAserial advanced technology attachment हार्डडिस्क cd ड्राइव को कनेक्ट करने केलिए इस्तेमाल किया जाने वाला port
SCSIsmall computer system interface बहुत से हार्डडिस्क को एक साथ कनेक्ट करना
SMTPthe simple mail transport protocol (mail सर्वर में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटोकॉल जो मेल को send करने में हेल्प करता है।
SMPSSwitched-Mode Power Supply कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाने वाला पावर सप्लाई
SOHOsmall office/home office नेटवर्क का एक प्रकार है
SSHsecure shell एक प्रोटोकॉल है जो डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान में सिक्योरिटी के साथ डाटा ट्रांसफर किया जाता है।
SSLsecure sockets layer एक प्रोटोकॉल है जो इंटरनेट के साथ कम्युनिकेशन करने में सुरक्षा प्रदान करता है।
SQLStructured Query Language एक तरह की भाषा है जो डेटाबेस में इस्तेमाल किया जाता है।
TBterabyte सिस्टम में स्टोरेज को नापने के लिए उपयोग की जाने वाली इकाई है
TCP/IPtransmission control protocol/internet protocol नेटवर्किंग में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटॉल है
TFTPtrivial file transfer protocol प्रोटोकॉल है जिससे डाटा को शेयर और प्राप्त किया जाता है।
UDPuser datagram protocol नेटवर्किंग में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटॉल है
USBuniversal serial bus एक तरह का पोर्ट है
UPSuninterruptible power supply एक तरह का डिवाइस है जो सिस्टम इमरजेंसी में जब आपका मुख्य पावर सोर्स पावर देना बंद कर दे या अचानक पावर लोड बढ़ या घट जाये
URLuniform resource locator किसी भी वेबसाइट का एड्रेस https://dailytechreview.com/
UXGAultra extended graphics array एक तरह का वीडियो पोर्ट है
VGAvideo graphics array एक तरह का वीडियो पोर्ट है
VPNvirtual private network एक तरह का नेटवर्क है जो आपके नेटवर्क को सुरक्षा देता है जब आप किसी पब्लिक नेटवर्क से अपने प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग करते है
VoIPvoice over internet protocol यह एक तरह की टेक्नोलॉजी है जिसकी मदत से आप इंटरनेट और इंटरनेट से voice कॉल कर सकते है
VPNvirtual private network
WWW World Wide Web
WANwide area network एक प्रकार की नेटवर्क topology (नेटवर्क का प्रकार है )
WIFIwireless fidelity बिना वायर और केबल के नेटवर्क के उपयोग की तकनीक है
XMLExtensible Markup Language एक तरह के भाषा है जो वेबसाइट के पेज बनाने में मदत करती है
ZIFzero-insertion-force एक तरह का cpu सॉकेट है जहा cpu को motherboard में लगाया जाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने computer full form को देखा अब आपको कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में आपको फुल फॉर्म से सम्बंधित समस्या नहीं आएगी और यदि आपको कोई संदेह और सवाल हो हो आप हमें कमेंट और मेल के माध्यम से हमें अपना सवाल पूछ सकते है।

आप हमारे दूसरे वेबसाइट simitech.in में भी जा सकते है जहा आपको लेटेस्ट तकनीक के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply