ये तो आप अच्छे से जानते है की डाटा को कंप्यूटर में स्टोर (storage devices in computer) करने के लिए किस तरह के डिवाइस का उपयोग करते है और कौन सा डिवाइस डाटा को स्टोर करने के लिए सबसे अच्छा है जैसे की pen drive , हार्ड डिस्क ,CD/DVD ,इत्यादि है। अपने पर्सनल डाटा को हम मोबाइल ,Pen drive ,या फिर कंप्यूटर लैपटॉप में स्टोर करते है।
storage devices in computer कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने के तरीके
लेकिन क्या आपके ये पता है की फेसबुक , यूट्यूब , इंस्टाग्राम , गूगल , या फिर बड़ी कंपनी का डाटा कहा और कैसे स्टोर किया जाता है। इस तरह के डाटा को स्टोर करने के लिए किस तरह की तकनीक का उपयोग किया जाता हैं। इस article के माध्यम से हम इनके बारे में अच्छे से जानेंगे आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी में डाटा को स्टोर करने के बहुत सारे साधन है जैसे की SAN , NAS ,Raid ,Cloud Storage इत्यादि इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन सभी के बारे में डिटेल में जानेंगे।
स्टोरेज एरिया नेटवर्क क्या है SAN Storage Area Network

स्टोरेज एरिया नेटवर्क एक हाई स्पीड डाटा ट्रासंफर नेटवर्क(High Speed Data Transfer Network ) या सब-नेटवर्क है जो की स्टोरेज डिवाइस (San Storage Devices) को Multiple server से जोड़ता है।
इसे बड़ी कंपनी के डाटा को स्टोर और एप्लीकेशन को चलने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे की बैंक का डाटा , किसी बड़ी कंपनी का डाटा , रेलवे का डाटा , फेसबुक , यूट्यूब इत्यादि , बड़े एंटरप्राइज को SAN के मदत से सुचारू रूप से चलाया जा सकता है, SAN में एक Storage Pool होता है
जो की विभिन्न प्रकार के Storage Devices का कलेक्शन बना कर नेटवर्क स्विच (Network Switch)से जोड़ कर तैयार किया जाता है, इस प्रकार Storage Devices का एक अलग ही नेटवर्क तैयार किया जाता है, जो की सर्वर से जुड़े स्टोरेज ड्राइव (Storage Drive) की तरह ही काम करता है।
स्टोरेज एरिया नेटवर्क के फायदे :
- डाटा ट्रांसफर करने की अच्छी स्पीड मिलती है।
- इसमें डाटा रिकवरी बहुत ही सटीकता से किया जा सकता है।
- स्टोरेज डिवाइस को अपडेट करना आसान हो जाता है।
- SAN में डाटा सिक्योरिटी को बहुत अच्छी तरह से किया जा सकता है।
- डाटा बैकअप और रिस्टोर करने की प्रक्रिया बहुत अच्छे से और तेजी से किया जा सकता है।
स्टोरेज एरिया नेटवर्क के नुकसान :
- SAN system बनाने की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकता है।
- अच्छे से डाटा सेक्यूर करना पड़ता है वरना डाटा लीक होने का खतरा बना रहता है।
क्लॉउड स्टोरेज क्या है what Cloud Storage

इस दौर मे जब भी स्टोरेज की बात की जाती है तो सबसे पहले क्लाउड स्टोरेज के बारे मे चर्चा होती है।इस समय सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले स्टोरेज मे से एक है क्लाउड स्टोरेज।
जिस प्रकार डाटा स्टोर करने के लिए हम SD कार्ड, पेन ड्राइव आदि का उपयोग करते है जो की स्टोरेज का डिजिटल माध्यम है, ठीक उसी प्रकार क्लाउड स्टोरेज डाटा स्टोर (Cloud Storage Data Store ) करने का एक वर्चुअल (Virtual) माध्यम है।
जब भी हम क्लाउड मे डाटा स्टोर करते है तो वह एक सर्वर मे जा कर स्टोर हो जाता है, जिसे हम कही से भी कभी भी इंटरनेट के माध्यम से access कर सकते है। इस स्टोरेज को access करने के लिए कंपनियों द्वारा ID और पासवर्ड प्रोवाइड किया जाता है। क्लाउड मे डाटा स्टोर करने के लिए क्लाउड कंपनियों से स्टोरेज खरीदा जा सकता है।
जैसे की amazon , गूगल, माइक्रोसॉफ्ट का azure, IBM Cloud, इत्यादि। क्लाउड बहुत प्रकार के होते है जैसे की प्राइवेट क्लाउड, पब्लिक क्लाउड ,हाइब्रिड क्लाउड इत्यादि। आप अपनी जरूरतो के हिसाब से क्लाउड मे स्टोरेज खरीद सकते है। क्लाउड कंपनियों द्वारा इस डाटा को मैनेज करने के लिए एक इंटरफेस प्रोवाइड किया जाता है।
क्लाउड स्टोरेज का एक उदाहरण :
क्लाउड स्टोरेज का सबसे आसान उदाहरण है गूगल ड्राइव (Google Drive Storage), गूगल ड्राइव (Google Drive) गूगल की तरफ से बनाया हुआ फ्री क्लाउड स्टोरेज (free Cloud Storage) है जिसमे आप अपने डाटा या फाइल्स को save करके रख सकते है, साथ ही उस डाटा को login करके किसी भी डिवाइस से access कर सकते है।
क्लाउड स्टोरेज के फायदे
- क्लाउड स्टोरेज को कही से भी, कभी भी एक्सेस किया जा सकता है।
- फिजिकल स्टोरेज डिवाइस (Physical Storage Device) के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है।
- अगर फिजिकल डीवाइस (Physical Storage Device)का इस्तेमाल करते है तो डाटा रिकवर (Data Recover) करने मे समस्या आती है पर क्लाउड पर डाटा का रख रखाव क्लाउड प्रोवाइडर करता है
- क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) बहुत की सुरक्षित होता है ।
क्लाउड स्टोरेज के नुकसान:
- क्लाउड स्टोरेज को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है बिना इंटरनेट के से एक्सेस नही किया जा सकता।
- जब आप क्लाउड सर्विस (Cloud Service) का इस्तेमाल करते है तो आपका डाटा आपके फिजिकल device से क्लाउड मे उपलोड किया जा सकता है, जिससे सेक्यूरिटी की समस्या सामने आती है।
- अगर आप फ्री क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करते है तो पर्याप्त सपोर्ट नही मिल पता।और आपके डाटा की सुरक्षा भी अच्छी नहीं रह सकती है
RAID- Redundant Array of Inexpensive/Independent Disks

डाटा को कंप्यूटर में स्टोर करने (storage devices in computer) RAID डाटा स्टोर तकनीक का उपयोग किया जाता है Raid की मदद से multiple हार्ड ड्राइव में डाटा स्टोर कर सकते है, इस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए हमे multiple हार्ड ड्राइव को एक साथ विशेष प्रकार की तकनीक(device and cable) से
इस्तेमाल करके कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करते है, कम्प्यूटर में ये multiple ड्राइव एक ही ड्राइव की तरह दिखता है, मतलब की आप multiple ड्राइव को सिंगल ड्राइव की तरह इस्तेमाल कर सकते है, ये कम समय में अधिक डाटा को accuracy के साथ रीड करने की क्षमता रखता है
रैड के प्रकार Types OF Raid
RAID 0 (Striping)
RAID 1 (Mirroring)
RAID 5/6 (Striping + Distributed Parity)
RAID 10 (Mirroring + Striping)
सॉफ्टवेयर रैड Software Raid
सॉफ्टवेयर RAID, RAID का ही एक प्रकार है जो की इंटरनल सर्वर पर perform किया जाता है, सॉफ्टवेयर RAID को डेवलोप करने के लिए यूटिलिटी सॉफ्टवेयर , लिनक्स में पैकेज का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल इसी विशेष प्रकार के स्टोरेज या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के बाद सिस्टम में कनेक्ट हार्ड ड्राइव से बनाया जाता है
हार्डवेयर रैड Hardware Raid
हार्डवेयर RAID, RAID का ही एक प्रकार है जो की मोटरबॉर्ड या फिर किसी विशेष प्रकार के raid कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।हार्डवेयर RAID एक ऐसा तरीका है
जहा Drives को हार्डवेयर RAID के कंट्रोलर से जुड़ा होता है,जो एक अलग RAID कार्ड, अलग सर्वर या मदरबोर्ड में बना होता है। हार्डवेयर RAID सॉफ़्टवेयर RAID की तुलना में अधिक महंगा होता है, साथ ही performance की बात की जाये तो हार्डवेयर अधिक तीव्र गति से काम करता है।
Direct Attached Storage (DAS):
डायरेक्ट अटैच्ड स्टोरेज (Direct Attached Storage) एक डिजिटल स्टोरेज होता है, जो की कंप्यूटर या किसी सर्वर से जुड़ा होता है, यह स्टोरेज नेटवर्क का हिस्सा होता है, इसे dedicated digital storage भी कहा जाता है,
जो की केबल के सहारे Direct PC या सर्वर से जुड़ा होता है, उदहारण के लिए HDDs, SDDs और ऑप्टिकल ड्राइव (Optical Drive) इसमें शामिल है, एक DAS डिवाइस इंटरनल और एक्सटर्नल स्टोरेज भी हो सकता है, आधुनिक DAS डिवाइस में इंटरग्रटेड डिस्क array एडवांस फंक्शन्स के साथ शामिल होता है।
DAS Technology के फायदे Benefit of DAS
- इसके लिए नेटवर्क की आवश्यकता नहीं
- NAS की तुलना में इसकी latency फ़ास्ट है
- यह एक तरह का raw स्टोरेज होने से यह अन्य की तुलना में सस्ता पड़ता है
- इसको कॉन्फ़िगर करना और मैनेज करना बहुत आसान है
DAS Technology के नुकसान Disadvantage of DAS
- Multiple यूजर द्वारा डेटा एक्सेस नही कर सकते।
- इसके स्टोरेज को नेटवर्क से एक्सेस नहीं किया जा सकता है
ब्लॉक स्टोरेज क्या होता है ? What Is Block Storage
ब्लॉक स्टोरेज (Block Storage) को (ब्लॉक लेवल स्टोरेज) Block level storage भी कहा जाता है जिसमे प्रत्येक स्टोरेज डिवाइस एक सिंगल हार्ड ड्राइव की तरह कार्य करता है। ब्लॉक स्टोरेज मॉडल (Blocks Storage Model) में डाटा को storage media के अंदर फिक्स साइज में स्टोर किया जाता है
जिसे ‘ब्लॉक’ कहते है, हर एक ब्लॉक अपने यूनिक अड्रेस से जुड़ा रहता है जो की मेटा डाटा के अंदर होता है. स्टोरेज ब्लॉक सर्वर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा नियंत्रित किया जाता है, ब्लॉक स्टोरेज को बड़े एंटरप्राइज में उपयोग में लाया जाता है।
ब्लॉक स्टोरेज के फायदे
- ब्लॉक स्टोरेज बहुत तेजी से डाटा स्टोर करता है।
- इसमें डाटा बहुत फ्लेक्सिबल होता है साथ ही डाटा स्टोरेज साइज को जरुरत के अनुसार बढ़ाया / घटाया भी जा सकता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम को सीधे ब्लॉक स्टोरेज से बूट किया जा सकता है।
ब्लॉक स्टोरेज के नुकसान
- ब्लॉक स्टोरेज को एक समय में एक ही सर्वर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
- सर्वर से कनेक्ट होने पर ही ब्लॉक स्टोरेज को यूज किया जा सकता है।
- ब्लॉक स्टोरेज का एक हिस्सा यूज करने के लिए पूरा ब्लॉक स्टोरेज खरीदना पड़ता है।
इससे अपने क्या जाना
इस आर्टिकल में माध्यम से हमने कंप्यूटर डाटा स्टोरेज के प्रकार (storage devices in computer) के बारे में जाना की SAN, NAS, Block Storage, Raid क्या होता है और काम कैसे करता है और उम्मीद करते है की अब आपको स्टोरेज से संबधित आपके सभी doubt क्लियर हो गए होंगे और यदि आपको storage devices in computer आर्टिक्ल या फिर वेबसाइट से संबधित कोई संदेह या सवाल होगा तो आप कमेंट या फिर मेल के माध्यम से पूछ सकते है। आपके सलाह सुझाव इस वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने में मदत करेगा