You are currently viewing SMPS क्या है  कैसे कार्य करता है और कितने प्रकार के होते है
smps in hindi

SMPS क्या है कैसे कार्य करता है और कितने प्रकार के होते है

Rate this post

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एसएमपीएस क्या होता है (What IS SMPS in Hindi ) इसके कितने प्रकार होते है कंप्यूटर में एसएमपीएस की आवश्यकता क्यों पड़ती है ,इसमें उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के कलर केबल का क्या मतलब है। इसके कितने प्रकार के पार्ट का उपयोग किया जाता है और एसएमपीएस के उपयोग के फायदे और नुकसान

एसएमपीएस क्या है? What IS SMPS in Hindi

एसएमपीएस एक प्रकार का Electronic Circuit है जिसका फुल फॉर्म Switched-Mode Power Supply होता है जिसे कंप्यूटर,सर्वर, प्रिंटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है इसका मुख्य कार्य होता है कंप्यूटर के मैन पावर केबल से आने वाले आल्टर नेटिव करंट (Alternative Current ) को डायरेक्ट डायरेक्ट (Direct Current ) में कन्वर्ट करना और अधिक फ्रीक्वेंसी आने पर आटोमेटिक बंद और चालू होना है ।

इसे भी पढ़े : कंप्यूटर क्या है और कैसे कार्य करता है

यह एक प्रकार का पावर सप्लाई होता है जिसे हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लगाया जाता है जैसे की टीवी , कंप्यूटर , फ्रीज , और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। अगर हम कंप्यूटर के एसएमपीएस की बात करे तो यह Square या rectangle शेप में देखने को मिलेगा जिसका साइज कंप्यूटर के कैबिनेट के अनुसार अलग अलग होता है लेकिन कार्य एक जैसे होता है। जिसमे अलग अलग कलर के केबल को मदर बोर्ड , हार्ड डिस्क , CD ड्राइव , प्रोसेसर Fan में पावर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाने वाला एसएमपीएस कैबिनेट के अंदर फिक्स रहता है जिसे निकलने के लिए कंप्यूटर को बंद करने की जरूरत पड़ती है लेकिन सर्वर में इस्तेमाल किया जानने वाला एसएमपीएस हॉट्स swappable होता है जिसे सिस्टम को बिना बंद किये निकाल और पुनः फिट कर सकते है।

एसएमपीएस कितने प्रकार | TYpes OF SMPS in Hindi

अभी हमने जाना की एसएमपीएस क्या होता (What IS SMPS in Hindi )है अब हम जानेंगे की कितने प्रकार के होते है।

  1. Linear Regulated Power Supply
  2. Switching Mode Power Supply (SMPS

पावर सप्लाई या एसएमपीएस की जरुरत क्यों पड़ती है

सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलाने के लिए पावर सप्लाई की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारे घर या ऑफिस में आने वाला पावर 220 Volt AC होता है जिसे पावर सप्लाई या एसएमपीएस के द्वारा DC में कन्वर्ट किया जाता है और कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लगे अन्य कॉम्पोनेन्ट को अलग अलग (12V, 5V, 3.5V) वोल्टेज का पावर सप्लाई देने का कार्य करता है । उदाहरण के लिए कंप्यूटर के मदर बॉर्ड , CPU , हार्ड डिस्क , फैन को अलग का पावर सप्लाई चाहिए इन सभी को DC पावर देने का कार्य एसएमपीएस करता है।

इलेक्ट्रिक डिवाइस में AC की जगह DC पावर क्यों उपयोग किया जाता है।

आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में DC करंट का उपयोग क्यों किया जाता है तो आपको बता दे AC का फुल फॉर्म Alternative Current होता है जिसका अर्थ है बदलते रहना यानी की यह एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट में जाते समय बदलता रहता है। इसे आप नीचे उदहारण से अच्छे से समझ पाएंगे

alternative Current

लेकिन DC करंट स्थायी होता है जो एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट मे जाने के लिए सीधा जाता है। यदि आप किसी भी पावर सप्लाई या अन्य इलेक्ट्रिक सर्किट को ध्यान से देखेंगे तो आपको सर्किट बोर्ड में बहुत ही बारीक़ और बहुत पास पास में लाइन दिखाई देंगी जिसे टेक्निकल भाषा में ट्रैक कहते है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार (जैसे की 12V, 5V, 3.5V, या उससे भी कम ) का करंट एक स्थान से दूसरे स्थान में फ्लो होता है।

Direct current

अब आप सोचिये यदि इलेक्ट्रिक सर्किट में AC पावर का उपयोग किया जायेगा तो सर्किट में ट्रैक पास पास होने के कारण हाई फ्लो का पावर low ट्रैक में जा सकता है और जिससे सर्किट में लगी अनेक प्रकार की chip , IC या अन्य इलेक्ट्रिक कम्पोनेट ख़राब हो सकता है।

Circuit Board Computer

इसे उदाहरण से समझते है मान लो सर्किट में दो ट्रैक है जिसमे एक से 12 V और दूसरे से -0.12 वोल्टेज का करंट फ्लो हो रहा है तो AC की प्रॉपर्टीज है की वह कर्व में चलता है जिससे 12 V का करंट -0.12 के ट्रैक में आ सकता है और -0.12 से कनेक्ट कॉम्पोनेन्ट ख़राब हो सकता है

इसे भी पढ़े : सर्वर क्या है और कैसे कार्य करता है

एसएमपीएस में उपयोग होने वाले कलर केबल का मतलब

यदि आपने कभी एसएमपीएस को देखेंगे तो आपको अलग अलग कलर की बहुत सारी केबल दिखाई देंगी जिन्हे देख कर नॉन टेक्निकल आदमी घबरा जाता है लेकिन जिन्हे इन सभी प्रकार के कलर केबल के बारे में जानकरी होती है उसके लिए यह बहुत आसान होता है। एसएमपीएस में हर एक कलर का अपना अलग मतलब होता है। एक स्टैण्डर्ड एसएमपीएस में हर एक उदेश्य के लिए अलग कलर की केबल का उपयोग किया जाता है जिससे कंप्यूटर इंजीनियर को समझने में आसानी होती है। नीचे आप एसएमपीएस में उपयोग होने वाले केबल और उनके कलर और उसके वोल्टेज या उदेश्य को जान सकते है।

Wire color DC Voltage
Red+5 V
Yellow+12V
BlackGround
Blue-12V
GreyPower Good
GreenPower On
Purple+5V StandBy
Orange+3.3V
Brown/Orange+3.3V Sense
White-5V (optional)

इसे भी पढ़े : मदर बोर्ड क्या है , इसके प्रकार और कैसे कार्य करता है
इसे भी पढ़े : CD /DVD क्या है इसके प्रकार और कैसे कार्य करता है

एसएमपीएस में उपयोग होने वाले कॉम्पोनेन्ट और पार्ट

  • Rectifier : इसका मुख्य कार्य होता है मुख्य सोर्स से आये पावर को DC में कन्वर्ट करना
  • Transformer : ट्रांसफार्मर का मुख्य कार्य होता है वोल्टेज पावर को स्टेप डाउन करना जिससे उसे जरुरत के अनुसार उसे अलग अलग पावर सोर्स में बांटा जाये
  • Transistor: इस पार्ट का मुख्य करता होता है एसएमपीएस के पावर को स्विच करना।
  • Heat Sink : यह अल्मुनियम से बना होता है इसका मुख्य कार्य होता है एसएमपीएस में उत्पन्न होने वाली हीट को कम करना।
  • Capacitor: एसएमपीएस में इसका मुख्य कार्य होता है रेक्टिफिएर द्वारा कन्वर्ट किये गए DC पावर को फ़िल्टर करना जिससे सिस्टम में लगे कॉम्पोनेन्ट को कांस्टेंट DC पावर मिल सके
  • Fuse : सर्किट में अचानक से अधिक वाल्ट आने पर सर्किट ब्रेक करने का कार्य करता है।

एसएमपीएस के कनेक्टर के प्रकार | Types OF SMPS Connectors

ATX Power Connector
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले SMPS के केबल में 20 पिन या फिर 24 पिंस होते है जिसमे पिंस के अनुसार अलग अलग केबलो का समूह होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर Motherboard Power देने के लिए उपयोग किया जाता है।

ATX Power Connector


4+4 Pin CPU Power Connector
कंप्यूटर के मदर बॉर्ड में लगे CPU को पावर सप्लाई देने के लिए 4 पिंस के कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे 12 V का पावर सप्लाई होता है।

4+4 Pin CPU Power Connector


SATA Power Connector
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले हार्ड डिस्क और CD /DVD को पावर सप्लाई देने के लिए SATA Power Connector का उपयोग किया जाता है जिसमे 5 केबलो का समूह होता है और कनेक्टर में 15 पिंस होते है।

SATA Power Connector

Molex Power Connector
इस तरह के पावर कनेक्टर का उपयोग पहले के IDE हार्ड डिस्क और CD ड्राइव को पावर देने के लिए उपयोग किया जाता था जिसमे 4 केबल होती थी और दो तरह का पावर सप्लाई होता था। 12 V का उपयोग ड्राइव में लगे मोटर को चलाने के लिए उपयोग किया जाता था और 5 V का उपयोग ड्राइव के सर्किट बोर्ड को दिया जाता था।

Molex Power Connector


4 Pin Floppy Power Connector
एसएमपीएस के इस कनेक्टर का उपयोग पहले के समय में फ्लॉपी डिस्क को पावर देने के लिए उपयोग किया जाता था जिसमे 5 v का पावर सप्लाई होता था।

4Pin Floppy Power Connector

SMPS के फायदे

  • एसएमपीएस वजन में बहुत हलके होते है
  • SMPS सिस्टम में लगे सभी कॉम्पोनेन्ट को उनके जरुरत के अनुसार अलग अलग पावर देने का कार्य करता है।
  • ट्रांसफार्मर की तुलना में अधिक अच्छा रिजल्ट देते है।
  • अधिक लोड होने पर हीट हो जाते है लेकिन इसमें लगे इनबिल्ड फैन इसे जल्दी से कूल कर देते है।

SMPS के नुकसान

  • अन्य पावर सप्लाई की तुलना में इसके कार्य को समझना बहुत कठिन होता है
  • एसएमपीएस में किसी तरह की खराबी आने पर इसे ठीक करना बहुत कठिन होता है

इसे भी पढ़े : प्रिंटर क्या है और इसके प्रकार

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको एसएमपीएस से सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास किया जैसे की एसएमपीएस क्या होता है (What Is SMPS In Hindi) इसके क्या कार्य है ,कितने प्रकार के होते है इसमें उपयोग होने वाले कलर केबल , उपयोग के लाभ और हानि इत्यादि। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल (SMPS In Hindi) आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने सोशल मीडिया में शेयर करे और आर्टिकल के सुझाव के लिए कँनेट करें। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply