You are currently viewing पीएचडी क्या है ? पीएचडी कैसे करें ?  पीएचडी फीस, योग्यता, सैलरी ,अन्य जानकारी

पीएचडी क्या है ? पीएचडी कैसे करें ? पीएचडी फीस, योग्यता, सैलरी ,अन्य जानकारी

Rate this post

 आपने अक्सर देखा होगा की  मेडिकल क्षेत्र की  किसी प्रकार की  डिग्री या डिप्लोमा  न होने पर भी कुछ   लोग अपने नाम के पीछे डॉ या डॉक्टर शब्द  को लगाते है लेकिन ऐसा कैसे होता है तो आपको बता दे की यदि आप नॉन मेडिकल के आलावा आप  किसी भी विषय में सर्वोच्च डिग्री हासिल करते है है तो इस स्थित में आप नाम के साथ डॉक्टर लगा सकते है।  इस डिग्री को पीएचडी कहते है और इस आर्टिकल में हम आपको बतयएंगे की पीएचडी क्या है और पीएचडी  डिग्री को कैसे करे (PhD Kaise Kare) और इसके लिए अनिवार्य योग्यता क्या है

पीएचडी क्या है Phd kya hai

पीएचडी का फुलफॉर्म होता है (“डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी” ,“Doctor Of Philosophy”) यानि किसी भी विषय में सम्पूर्ण ज्ञान हासिल कर ,महारत हासिल करना। कुछ स्थानों पर इसे Dphil भी कहते हैं। पीएचडी पूरी करने के बाद व्यक्ति अपने नाम के पीछे  डॉक्टर लगाने योग्य हो जाता है। पीएचडी किसी भी सब्जेक्ट की सबसे उच्च डिग्री होती है। पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद ही आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं।  

पीएचडी करने के फायदे

आम अध्यापक के मुकाबले पीएचडी की पढाई करने के बाद प्रोफेसर बनने पर आपकी आय और स्तर दोनों ऊँचा हो जाता है। अपने विषय में आप शोधकर्ता या लेखक भी बन सकते हैं ताकि आपका जुटाया हुआ ज्ञान ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकें।

PhD होल्डर की ज़िम्मेदारीयां 

आप जिन विषयो से पीएचडी करना चाहते है उसके बारे में रिसर्च और डिटेल्स जानकारी को एकत्र करना आना चाहिए। अपने या अन्य के द्वारा रिसर्च किये गए डाटा को अच्छे से एनालिसिस करना आना चाहिए। अपने विषय के अनुसार प्रयोग और रिसर्च करने की रूचि रखना चाहिए।   

पीएचडी कितने साल का होता है ?

भारत में पीएचडी का कोर्स पूरा करने में 3 से 5 साल तक लग जाते हैं, यह व्यक्ति पर निर्भर  करता है कि वह कितना जल्दी इस लम्बे और मुश्किल कोर्स को पूरा करता है। 

पीएचडी के बाद कैरियर

पीएचडी पूरी कर लेने के बाद एक तो आपके नाम के आगे डॉक्टर की उपाधि लग जाती है जो बहुत ही गर्व की बात है साथ ही आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हो सकते हैं। इसके आलावा अगर आप किसी विषय पर खोज, सर्वेक्षण या एनालिसिस करना चाहते है तो आपकों पीएचडी की डिग्री हासिल करनी होगी। 

पीएचडी की तैयारी कैसे करें

पीएचडी  बहुत ही मुश्किल होती है और इसमें बहुत अधिक अध्ययन करना होता है  बहुत सी अलग-अलग जगह से ज्ञान अर्जित करना होता है तो आपका पूरी तरह से अपनी पढ़ाई के लिए समर्पित होना ज़रूरी है। विषय का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करें क्योकि अगर आप के अंदर उस विषय को पूरी तरह से जानने की जिज्ञासा नहीं होगी तो  पीएचडी करने में आपको अनेको समस्या आ सकती है । ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी उसी विषय से करें जिससे आपको भविष्य में पीएचडी का कोर्स करना है। आप जिस विषय से पीएचडी करना चाहते है उस  विषय के बारे में इंटरनेट , बुक , अन्य लेखक और पीएचडी होल्डर  से अनुभव और   जानकारी लेते रहना चाहिए  ताकि आपकी थीसिस अच्छी बने। इसे भी पढ़े : वाटर हीटर (गीजर ) खरीदने से पहले जाने कुछ जरूरी टिप्स

PhD kaise kare?

यदि आप अपने पसंद के अनुसार पीएचडी करना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • कैंडिडेट को कक्षा 1st -12th तक की शिक्षा लेना अनिवार्य होगा।
  • पीएचडी करने के लिए उमीदवार को अपने पसंद के अनुसार बैचलर डिग्री लेना होगा
  • ग्रेजुएट डिग्री करने के लिए कैंडिडेट को 50-55% या उससे अधिक प्रतिशत के साथ मास्टर डिग्री करना होगा। मास्टर डिग्री को पास करने के बाद ही कैंडिडेट पीएचडी के लिए योग्य माना जाता है।
  • अपने चॉइस के अनुसार मास्टर डिग्री पास करने के बाद कैंडिडेट को UGC-NET, TIFR,JRF-GATE या फिर राज्य सरकार द्वारा कराये जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।
  • एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट पीएचडी कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।

किन विषयों से पीएचडी कर सकते है

वैसे तो पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं.. यह आपकी रूचि पर निर्भर करता है की आप किस विषय के किस क्षेत्र का अध्ययन करना चाहते है।

हिन्दी, अंग्रेजी, एग्रीकल्चर, इतिहास, होम साइंस, ललित कला, सर्जरी   भूगोल, जीव, विज्ञान, एकाउंटिंग, केमेस्ट्री, फार्मेसी, राजनीति, विज्ञान, अर्थशास्त्र और भी बहुत विषय हैं जिनसे  आप पीएचडी कर सकते हैं। इसे भी पढ़े : BA क्या है , इसे क्यों करना चाहिए और इसके बाद कैरियर की सम्भावनाये।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ 

भारत में पीएचडी करने के लिए अनेको यूनिवर्सिटी है लेकिन नीचे हमने कुछ प्रसिद यूनिवर्सिटी के नाम बता रहे है।

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • JNU, दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • महाऋषि दयानन्द यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • एडम्स यूनिवर्सिटी
  • अलाहबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • बनस्थली विद्यापीठ
  • डॉ बी.आर.आंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल साइंस
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज़

इस आर्टिकल में हमने ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले सर्वोच्च डिग्री के बारे में जाना , इसमें हमने जाना की पीएचडी क्या है , और पीएचडी कैसे करे (PhD Kaise Kare?) इसके लिए अनिवार्य योग्यता और इसके प्रसिद्द कॉलेज। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे शेयर करें।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply