डी फार्मेसी कोर्स क्या है ? योग्यता ,फ़ीस , सिलेबस और कैरियर संभावनाएं

डी फार्मेसी कोर्स क्या है ? योग्यता ,फ़ीस , सिलेबस और कैरियर संभावनाएं

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कि डी फार्मा क्या है (d Pharma kya hai), डी फार्मा के लिए आवश्यक योग्यता , एडमिशन प्रक्रिया , अनुमानित फीस , कोर्स करने के फायदे, रोजगार के अवसर और डी फार्मा के 10 सबसे प्रसिद्ध कॉलेज आदि विषय पर चर्चा करेंगे।

डी फार्मा क्या है d Pharma kya hai

D PHARMA का फुल फॉर्म फार्मेसी में डिप्लोमा(diploma in pharmacy) होता है। यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को दवा से जुडी जानकारियां दी जाती हैं जैसे की दवा कैसे बनती है, दवा को स्टोर कैसे किया जाता है, दवा की डोज़, दवा को सेल करने , दवा से जुड़े कुछ नियम कानूनों , मानव शरीर का बेसिक ज्ञान, दवा में कौन से मोलीकॉल किस रोग मे काम आते हैं। दवाओं के साइड इफेक्ट्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

इस कोर्स को पूर्ण करने के उपरांत आपको 3 महीने का अप्रेन्टिक्सशिप करना होता है। जिसके पश्चात आप किसी राज्य के फार्मेसी कौंसिल मे रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। कौंसिल रजिस्ट्रेशन बाद आपको अगर दवा दुकान खोलना है तो जिले के ड्रग इंस्पेक्टर से लाइसेंस करने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आप ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत पंजीयन करवाकर मेडिकल स्टोर संचालित करने हेतु लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

डी फार्मा मे पढ़ाये जाने वाले मुख्य विषय

अभी तक आपने जाना की d Pharma kya hai यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपके मन में सवाल आ रहा है की इस कोर्स में कितने और किन विषयो को पढ़ाया जाता है। डी फार्मा में पढाये जाने वाले विषयो को नीचे देख सकते है।

प्रथम वर्ष डी फार्मा पाठ्यक्रम

  • चिकित्सा 1
  • फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र
  • फार्माकोग्नॉसी
  • स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी
  • बायोकैमिस्ट्री क्लिनिकल पैथोलॉजी
  • मानव शरीर रचना विज्ञान

द्वितीय वर्ष डी फार्मा पाठ्यक्रम

  • फार्माकोलॉजी 2
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 2
  • फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
  • अस्पताल क्लिनिकल फार्मेसी
  • औषधीय न्यायशास्त्र
  • दवा की दुकान व्यवसाय प्रबंधन
  • एंटीबायोटिक दवाओं

डी फार्मा के लिए योग्यता

यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए

  • डी फार्मा मे प्रवेश पाने के लिए आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी या गणित विषय से 12 वीं में 55% से 60% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • SC/ST/OBC और अन्य विशेष वर्गों के लिए सरकार द्वारा शैक्षिक योग्यता में कुछ छूट दी जाती है।
  • डी फार्मा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

D Pharma के लिए एडमिशन प्रक्रिया

आप D pharma कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए देश के किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट या इंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है। इस कोर्स को आप प्राइवेट या सरकारी दोनों संस्थान से कर सकते हैं। यदि आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेजों से करना चाहते है तो अधिकतर प्राइवेट कॉलेजो में डायरेक्ट एडमिशन लिया जा सकता है। लेकिन प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी की तुलना में अधिक होती है।

सरकारी कॉलेजों मे एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। सरकारी कॉलेजों मे एंट्रेंस एग्जाम देने उपरांत मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। आपका बजट कम है और आप कम फीस मे डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत करके किसी सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देकर मेरिट के आधार पर अड्मिशन ले सकते है।

D Pharma की अनुमानित फीस

डी फार्मा कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप इस कोर्स को कहा से करना चाहते है। किसी प्राइवेट कॉलेजों में D pharma की फीस प्रतिवर्ष लगभग 80 हजार से एक लाख रूपये तक होती है। वहीं सरकारी कॉलेजों मे D pharma की प्रतिवर्ष की फीस 40 से 45 हजार तक होती सकती है। कोर्स की फ़ीस इस बात पर भी निर्भर करती है की आप कोर्स के आलावा अन्य क्या सेवाएं जैसे की लाइब्रेरी , हॉस्टल , फ़ूड , ट्रांसपोर्ट आदि सुविधाओं लेते है या नहीं ।

डी फार्मा करने के फायदे

  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल मे फार्मासिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
  • डी फार्मा कोर्स उपरांत आप किसी दवा कम्पनी में सेल्स एंड मार्केटिंग मे अपना करियर बना सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद स्वयं का मेडिकल स्टोर या होल सेल बिज़नेस कर सकते हैं।
  • फार्मेसी उपरांत आप रिसर्च के फिल्ड मे अपना करियर बना सकते हैं।
  • डी फार्मा कोर्स उपरांत आप सरकारी नौकरी मे फार्मासिस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

डी फार्मा के 10 प्रसिध्द कॉलेज

देश में अनेको यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जो इस कोर्स को कराती है। लेकिन जब अच्छे नॉलेज और बेहतर कैरियर की बात आती है तो हम इसमें समझौता नहीं करते है क्योकि अच्छा कॉलेज ही स्टूडेंट को सही नॉलेज और कैरियर के बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकता है। यदि आप डी फार्मा कोर्स के लिए एक अच्छा कॉलेज सर्च रहे है नीचे भारत के टॉप कॉलेज के नाम देख सकते है।

  • स्वामी विवेकानंद सुहारतो यूनिवर्सिटी मिराट, यु. पी.
  • देवभूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, देहरादून
  • दिल्ली फार्मेसीटीकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
  • डेकन स्कूल ऑफ़ फार्मेसी हैदराबाद, तेलंगाना
  • महेंद्र गयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली
  • वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर
  • रक्षपाल बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, दिल्ली
  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पूना महाराष्ट्र
  • विजडम स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, एहमदाबाद

डी फार्मेसी का करियर स्कोप

इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के पास करियर के ढेर सारे विकल्प आ जाते है। डी फार्मा कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट उच्च-स्तरीय डिग्री कोर्स कर सकते है , फिर किसी संस्थान में जॉब या स्वयं का व्यवासय शुरु कर सकते है। नीचे हमने डी फार्मा कोर्स को करने के बाद मिलने वाले जॉब प्रोफाइल के बारे में बताया है।

  • एडवाइजर फार्मासिस्ट
  • क्लिनिकल फार्मासिस्ट
  • डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट
  • कम्युनिटी फार्मासिस्ट
  • हॉस्पिटल फार्मासिस्ट
  • मेडिसिन मैनेजमेंट टेक्निशियन
  • मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
  • फार्मेसी सहायक
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • ड्रग कंट्रोलर
  • तकनीकी सुपरवाइजर
  • गुणवत्ता विश्लेषक
  • उत्पादन कार्यकारी

डी फार्मा के बाद वेतन

इस कोर्स को करने के बाद सभी का सवाल होता है की जॉब प्रोफाइल क्या होगी और वेतन कितना मिलेगा। डी फार्मा के बाद सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी में और किस प्रोफाइल के लिए सेलेक्ट किये जाते है। डी फार्मा की शुरुवाती अनुमानित सैलरी 3-5 लाख हो सकती है जो आगे चलकर बढ़ सकती है।

FAQs डी फार्मा से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


डी फार्मेसी कोर्स क्या है?

डी फार्मेसी दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है , इस कोर्स में स्टूडेंट को फार्मास्युटिकल , मेडिकल के अन्य क्षेत्रो की जानकारी जैसे की दवाओं के निर्माण ,प्रक्रिया , वितरण आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

12वीं आर्ट्स स्टूडेंट डी फार्मा कोर्स कर सकता है

नहीं आर्ट और कॉमर्स बैक ग्राउंड का स्टूडेंट इस कोर्स को नहीं कर सकता है। डी फार्मा कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय लेना अनिवार्य है।

स्टूडेंट 10वीं पास करने के बाद डी फार्मा कर सकता है

नहीं आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद इस कोर्स को नहीं कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास और साइंस वर्ग से होना चाहिए।

डी फार्मेसी कितने वर्ष का कोर्स है

डी फार्मेसी एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे 1-2 साल में किया जा सकता है।

निष्कर्ष

बी फार्मा मे 4 वर्ष देकर भी लगभग वही जॉब करने होते हैं तो अगर आप फार्मासिस्ट का मेडिकल स्टोर या व्होल सेलर या सेल्स एंड मार्केटिंग मे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप diploma in pharmacy कोर्स करके भी सभी कार्य कर सकते हैं। और अगर आप चाहें तो आवश्यकता पड़ने पर D pharma के बाद B pharma भी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको D फार्मा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारिया देने का प्रयास किया । जैसे की d Pharma kya hai , कोर्स कहा से करे , आवश्यक योग्यता और कैरियर सम्भवनाए। आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए और अपना ज्ञानस्तर निरंतर बढ़ाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर बने रहिये।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply