आज की टेक्नोलॉजी से भरी लाइफ स्टाइल से तो आप अच्छी तरह परिचित होंगे। विभिन्न कार्यो को करने के लिए आप वेबसाइट , कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स आदि का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आपको यह पता है की कंप्यूटर और मोबाइल पर इस्तेमाल किये जाने वाले सॉफ्टवेयर , ऐप्स और वेबसाइट को Coding के द्वारा डेवलप किया जाता है। अगर आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो चिंता न करे क्योकि हम आपको बताएंगे कि Coding Kya Hai , कोडिंग कैसे सीखे, और कोडिंग सीख कर आप बेहतर कैरियर कैसे बना सकते है। Coding Kya Hai के बारे में जानने के लिए नीचे बताये गए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
कोडिंग क्या है Coding kya hai
Coding जिसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर्से द्वारा प्रोग्रामिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का प्रोसेस होता है जिसमे कुछ सेट ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कंप्यूटर कोड को समझ कर execute कर सके। इसमें किसी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हुए कमांड या एल्गोरिदम के sequence को लिखने , टेस्ट करने और मेन्टेन किया जाता है। कोडिंग में लिखे गए इंस्ट्रक्शन ही कंप्यूटर को बताने का कार्य करते है की कौंन सा कार्य कब ,कैसे और किस आर्डर में किया जाना है।
कोडिंग का उपयोग सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन, वेबसाइट, मोबाइल ऐप, गेम और अन्य बहुत कुछ बनाने के लिए किया जाता है। प्रोग्रामर प्रॉब्लम को सॉल्व करने, सिस्टम टास्क टास्क को ऑटोमेट करने , डेटा को अपडेट करने और विभिन्न प्रकार के System Software को बनाने के लिए कोड लिखते हैं। प्रोग्रामर कोड लिखने के लिए Python, Java, C++, JavaScript और अन्य कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करते है।
कंप्यूटर में coding लिखने के लिए text Editor या integrated development environment (IDE) का इस्तेमाल करते है और इसे विशेष एक्सटेंशन के साथ सिस्टम में save भी करते है। प्रोग्रामिंग कोड को सही तरीक़े से लिखने के बाद प्रोग्रामर कोड को किसी स्पेसिफिक Programming language के माध्यम से कोड को compile या interpreted करते है। इस प्रोसेस में कोड human-readable कोड से machine-readable इंस्ट्रक्शन में कन्वर्ट हो जाते है जिसे कंप्यूटर सिस्टम में execute किया जा सके।
कोडिंग कैसे सीखें? coding kaise sikhe
coding Kya hai को अच्छे से जानने के बाद आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कोडिंग कैसे सीखें। कोडिंग सीखने के लिए आप नीचे बताये गए तरीको को समझ सकते है।
प्रोफेशनल कॉलेज डिग्री या डिप्लोमा के माध्यम से
यदि आपको टेक्नोलॉजी और कोडिंग में रूचि है तो इसके लिए आप , MCA, BSC IT , BE के फुल टेक्निकल डिग्री कोर्स कर सकते है या फिर अन्य डिप्लोमा कोर्स जैस की DCA , PGDCA आदि कोर्स कर सकते है।
Blog और website के माध्यम से
इंटरनेट पर आपको अनेको वेबसाइट ब्लॉग मिल जायेंगे जहा पर विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में विस्तार से और स्टेप बाय स्टेप बताया गया है और कोड टेस्टिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराये जाते है। नीचे आप प्रमुख वेबसाइट के नाम देख सकते है।
- W3schools
- Codecademy
- Tutorialspoint
- Javatpoint
- HackerRank
- GeeksforGeeks
- freeCodeCamp
- LearnVern .. आदि
Software ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के माध्यम से
आपके शहर और आस पास के अच्छे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर अपने इंट्रेस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अनुसार कोडिंग सीख सकते है। Software ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आपको बुक्स , नोट्स , कंप्यूटर और कोडिंग में किसी तरह की समस्या आने पर ट्रेनर की मदद ले सकते है।
Video चैनेल द्वारा कोडिंग सीखे
कोडिंग सीखने के लिए आप दुनिया के सबसे बड़े विडिओ प्लेटफार्म यूट्यूब का मदद ले सकते है यहाँ पर आपको अनेको फेमस कोडिंग चॅनेल मिल जायेगे जहा से आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बेसिक से एडवांस लेवल तक सीख सकते है।कोडिंग सीखने के लिए नीचे हमने कुछ फेमस यूट्यूब चैनल को लिस्ट किया है।
- CodeWithHarry
- MySirG
- Apni Kaksha
- ProgrammingKnowledge
- Treehouse
- Thenewboston
- FreeCodeCamp.org
- LearnCode.academy
computer coding course fees
कोडिंग सीखने के लिए कितनी फीस लगेगी यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कोडिंग सीखने के लिए किस तरह का कोर्स करना चाहते है। कोडिंग के लिए यदि आप प्रोफेशनल कोर्स जैसे की DCA , PGDCA , BSC , B.Tech और BE जैसे कोर्स करते है तो इसके लिए आपको कोर्स कम्पलीट करने के लिए लगभग 20 हज़ार से 5-6 लाख या उससे भी अधिक लग सकते है। कोर्स की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है की आप कोर्स को Govt. कॉलेज से करते है या फिर प्राइवेट कॉलेज से।
यदि आप टेक्निकल नॉलेज बढ़ाने के लिए कोडिंग सीखना चाहते है तो फ्री में यूट्यूब , वेबसाइट , ब्लॉग की मदद ले सकते है। यहाँ से आपको कोडिंग की फ्री जानकारी मिल जाएगी लेकिन डिग्री , डिप्लोमा , या सर्टिफिकेट नहीं मिलगा।
कोडिंग का उपयोग किस लिए किया जाता है?
वेबसाइट और एप्लिकेशन बनाने के लिए डेवलपर्स विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग language का उपयोग करते हैं। फ्रंट-एंड डेवलपर्स आमतौर पर वेबसाइट के layout और अन्य प्रकार की डिज़ाइन करने के लिए HTML, CSS या JavaScript code का उपयोग करते हैं।
Facebook, Instagram या LinkedIn या अन्य वेबसाइट जिसमे यूज़र्स को वेबसाइट में यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करके डैशबोर्ड प्राप्त होता है ऐसी वेबसाइट को बनाने के लिए बैक-एंड डेवलपर्स की आवश्यकता होती है जिसमे वेबसाइटों को Database के साथ कनेक्ट किया जाता है। बैक-एंड डेवलपर्स अक्सर SQL, Java और Python जैसी लैंग्वज का उपयोग करके कोड लिखते हैं। सेल फोन और कंप्यूटर ऐप बनाने के लिए डेवलपर्स अन्य Languages जैसे की Python, Objective-C, C#, Swift या Ruby का उपयोग करते हैं।
प्रमुख कोडिंग लैंग्वेज
नीचे, हम लोकप्रिय Coding Language और उनके सबसे आम उपयोगों को सूचीबद्ध करते हैं।
- C: ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और डेटाबेस डेवलप करने के लिए उपयोग किया जाता है
- Python: वेबसाइट और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाने और डेटा एनालिसिस करने के लिए उपयोग किया जाता है
- HTML: वेबपेज का स्ट्रक्चर , जैसे पैराग्राफ, लिंक और टेबल बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
- Ruby on Rails: वेबसाइटों और ऍप्लिकेशन्स को डेवलप करने और डेटा analysis करने के लिए उपयोग किया जाता है
- Scala: डेटा इंजीनियरिंग, डेटा प्रोसेसिंग और वेब डेवलप को सपोर्ट लिए उपयोग किया जाता है.
- PHP: डेटाबेस को मैनेज करने और डायनामिक वेबपेज को बनाने के लिए उपयोग किया जाता है.
- SQL: डेटाबेस के साथ कम्यूनिकेट करने और डेटा को सही तरीके से मैनेज और ऑर्गनाइज करने के लिए उपयोग किया जाता है
कोडिंग सीखने के बाद भविष्य की सम्भावनाये
एक सर्वे के अनुसार 2021 से 2031 तक सॉफ्टवेयर और वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक एवरेज से अधिक ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है क्योकि आज के समय में अधिकतर कार्यो को automate या सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है। यदि आप भविष्य में टेक इंडस्ट्री में जाकर जॉब को सिक्योर रखने के साथ साथ हाई सैलरी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग या कोडन स्किल्स को बेहतर तरीके से सीख कर अपने पोर्टफोलियो को बेहतर करने की जरुरत है । भविष्य में आप किसी एक प्रोग्रामिंग को सीख कर वेब डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और गेम डेवलपर्स के क्षेत्र में जा सकते है।
कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं
आज की बदलती और एडवांस होती टेक्नोलॉजी में व्यक्ति को किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग करना आना चाहिए। एक बार व्यक्ति को कोडिंग करना आ गया तो उसको निम्न लिखित लाभ हो सकते है।
- कोडिंग के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर और स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर , ऐप्स ,वेबसाइट और वीडियो गेम को डेवलप कर सकते है।
- कोडिंग सीख कर आप नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में Software Engineer बन कर कार्य कर सकते है।
- प्रोग्रामिंग और कोडिंग सीख कर आप स्वयं का इंस्टिट्यूट ओपन कर सकते है या फिर अन्य किसी सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में ट्रेनर बन सकते है।
- Coding सीखने के बाद व्यक्ति को टेक्नोलॉजी के नए अपडेट और टेक्नोलॉजी को आसानी से समझ सकता है।
कोडिंग सीखने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल
यदि आप अच्छी तरह से कॉडिंग सीख लेते है तो आपको नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में निम्न लिखित जॉब प्रोफाइल मिल सकती है जिसकी सैलरी हज़ारो से लाखो तक हो सकती है।
Programming और Coding में अंतर
यदि आप कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से अच्छी तरह परिचित है तो कोडिंग और प्रोग्रामिंग के अंतर को समझाना आपके लिए आसान होगा लेकिन कुछ लोग Programming और Coding के अंतर को समझ नहीं पाते है। इसलिए नीचे हमने दोनों के अंतर को टेबल के माध्यम से बताने का प्रयास किया है।
Programming | Coding |
---|---|
Programming के द्वारा एक पूर्ण सॉफ्टवेयर को डेवलप किया जाता है। | Coding के माध्यम से किसी प्रोग्राम के एक पार्ट को डेवलप किया जाता है। |
प्रोग्रामिंग में सॉफ्टवेयर को डेवलप करने के लिए अनेको प्रकार की टेस्टिंग , Debugging जैसे कार्य किये जाते है। | कोडिंग करने के लिए किसी Text Editor या IDE ही काफी होता है। |
प्रोग्रामिंग करने के लिए व्यक्ति को एल्गोरिदम, प्रॉब्लम मॉडलिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एक्सपर्ट होना चाहिए। | कोडिंग करने के लिए व्यक्ति को प्रोग्रामिंग की बेसिक जानकारी जैसे Syntax , Tag पता होना चाहिए। |
प्रोग्रामिंग से हमें उपयोग किये जाने योग्य एप्लीकेशन मिल सकते है। | इससे सिंपल कोड को प्राप्त किया जा सकता है। |
प्रोग्रामिंग कोडिंग का Superset होता है। | कोडिंग प्रोग्रामिंग का Subset होता है। |
सम्बंधित जानकारी
- API Kya Hota Hai? उपयोग, प्रकार और कैसे काम करता है
- Programming Languages In Hindi प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?
- कोडिंग क्या है और कोडिंग कैसे सीखें?… पूरी जानकारी
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या हैं? कितने प्रकार के होते हैं? और कैसे सीखे
- HTML क्या है?, इतिहास , वर्शन, फ़ीचर ,कैसे काम करता है? और कैसे सीखे।
- पाइथन लैंग्वेज क्या है ? इसका इतिहास , उपयोग और कैसे सीखे . पूरी जानकारी