सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ? इसके कार्य और प्रकार

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ? इसके कार्य और प्रकार

Rate this post

आप लोग सॉफ्टवेयर शब्द से तो अच्छी तरह परिचित होंगे इसे कंप्यूटर , स्मार्टफोन और टैबलट्स में इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन क्या सिस्टम में उपयोग होने वाले सभी सॉफ्टवेयर की केटेगरी के बारे अच्छी तरह से परिचित है। जैसे की Application Software , Utility Software, और सिस्टम सॉफ्टवेयर आदि। इसके पहले हमने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर , यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से चर्चा कर चुके है ,आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है (system software in hindi) सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है और इसके प्रमुख कार्य क्या होते है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है system software in hindi

system software कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले उन प्रोग्राम और टूल्स को कहा जाता है जो सिस्टम के विभिन्न ऑपेरशन को  मैनेज और कण्ट्रोल का काम करते है है।  सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर और यूजर एप्लीकेशन के मध्य कार्य करता है।  सिस्टम सॉफ्टवेयर में ऑपरेटिंग सिस्टम के कोर में कार्य करने वाले सॉफ्टवेयर को शामिल किया जाता है जो सिस्टम के  हार्डवेयर रिसोर्स  को मैनेज करने schedule task ,और यूजर इंटरफ़ेस उपलब्ध कराने का कार्य करते है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सिस्टम की stability,सिक्योरिटी और कार्य क्षमता को  सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ,यह  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है और सिस्टम के हार्ड वेयर रिसोर्स को मैनेज भी करता  है। बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर सही तरीके से कार्य नहीं कर सकता  है , यह यूजर को आवश्यक इंफ्राटक्चर और सर्विस उपलब्ध कराता है जिससे उसे मशीन के साथ इंटरैक्ट होकर आवश्यक टास्क को परफॉर्म करता है। 

System Software की परिभाषा

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होता  हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने में मदद करता है।  यदि हम सिस्टम सॉफ्टवेयर को आसान भाषा में समझे तो यह कंप्यूटर हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बीच इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार

कई प्रकार के सिस्टम सॉफ़्टवेयर हैं जो कंप्यूटर सिस्टम में विभिन्न कार्यों को पूरा करते के  डिजाइन किये गए है। नीचे आप कुछ सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में आसानी से समझ सकते है।

Operating Systems (OS)

कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम system सॉफ्टवेयर का एक कोर टाइप्स  होता है , जो कंप्यूटर सिस्टम के अंदर चलने वाली सभी ऑपरेशन को कण्ट्रोल और मैनेज करने का कार्य करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम  यूजर को  इंटरफेस उपलब्ध कराने और  हार्डवेयर रिसोर्स को मैनेज करने , टास्क  शेड्यूल करने ,  सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट  के बीच सही तरह से कम्युनिकेशन कराने जैसे अनेको  कार्य करते  है। Windows, macOS, Linux, and Unix

Device Drivers

  यह एक प्रकार के सॉफ्टवेयर मॉड्यूल सॉफ्टवेयर होता  है जो ऑपरेटिंग सिस्टम और स्पेसिफिक डिवाइस जैसे की प्रिंटर , स्कैनर , ग्राफ़िक कार्ड , और Network Adaptor (NIC) के मध्य कम्युनिकेशन कराने का कार्य करता  है , डिवाइस ड्राइवर की मदद से ही  OS  डिवाइस को सही तरीके से  कण्ट्रोल और utilize  करता है।

Firmware

फर्मवेयर भी एक  प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो हार्डवेयर डिवाइस में  एम्बेडेड किया जाता  है। यह हार्डवेयर को सही तरीके से ऑपरेट करने के लिए सिस्टम को लो  लेवल कण्ट्रोल और इंस्ट्रक्शन जैसे फीचर उपलब्ध कराता है। Firmware Software का इस्तेमाल कंप्यूटर के BIOS और  UEFI , Router , गेम कंसोल और अन्य  डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है।

Utilities

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर भी सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक प्रकार होता है जो सिस्टम की परफॉरमेंस को बढ़ाने , Maintenance , और troubleshoot जैसे कार्यो को करने का कार्य करता  है।  इनमें डिस्क डीफ़्रेग्मेंटर्स, एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, सिस्टम क्लीनअप टूल, फ़ाइल कंप्रेशन यूटिलिटी  और बैकअप सॉफ़्टवेयर शामिल होते  हैं।

Language Translators

इस तरह के सिस्टम सॉफ्टवेयर हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज प्रोग्रामिंग कोड में कन्वर्ट करने का कार्य करते है। Compilers और  interpreters लैंग्वेज ट्रांसलेटर के प्रमुख उदाहरण है जहा पर कंपाइलर पूरे प्रोग्राम को एक्जीक्यूटेबल फाइलों में ट्रांसलेट करता है , और  इंटरप्रेटर कोड को लाइन-बाय-लाइन ट्रांसलेट और एक्जीक्यूट करने का कार्य करता है।

Virtualization Software

वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर की मदद से  एक फिजिकल मशीन  या सर्वर में मल्टीपल VM मशीन को रन करने की सुविधा प्रदान करता है।  यह हार्डवेयर रिसोर्स का पार्टीशन करने और हार्ड वेयर के रिसोर्स को  सही उपयोग करने जैसे अनेको फीचर प्रदान करता है। VMware, VirtualBox, और Microsoft Hyper-V आदि वर्चुअलाइजेशन के प्रमुख उदाहरण है।

Middleware

मिडलवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के बीच एक एक ब्रिज की तरह कार्य करता है। यह विभिन्न सॉफ्टवेयर कॉम्पोनेन्ट  के बीच कम्युनिकेशन , डाटा एक्सचेंज  और अन्य प्रकार की  सुविधा प्रदान करने जैसे  सर्विस  और Component उपलब्ध  करता  है। डेटाबेस मिडलवेयर, वेब सर्वर मिडलवेयर और मैसेज ओरिएंटेड  मिडलवेयर के प्रमुख उदाहरण है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के कार्य

system software in hindi में आपने  की सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है और इसके कितने प्रकार होते है। इस भाग में आप सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रमुख कार्य के बारे में जानने वाले है।

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर मेमोरी, सीपीयू, डिस्क स्पेस और इनपुट/आउटपुट डिवाइस सहित हार्डवेयर अन्य रिसोर्स को मैनेज और कण्ट्रोल करने का कार्य करता है
  • कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सिस्टम सॉफ्टवेयर कई महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में चलने वाले विभिन्न प्रोग्राम्स और प्रोसेस के लिए मेमोरी के एलोकेशन और डीललोकेशन करने का कार्य करता है।
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और इससे कनेक्ट अन्य इनपुट और आउटपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस और मॉनिटर केसाथ कम्युनिकेशन और डिवाइस को मैनेज करने का कार्य करता है।
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर से कनेक्ट हार्ड डिस्क में डाटा फाइल को सही तरीके से Organize और मैनेज करने का कार्य करता है।
  • System Software में विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटी प्रोग्राम जैसे की Antivirus और Firewall जैसे फीचर दिए होते है जो कंप्यूटर को Malware अन्य Malicious सॉफ्टवेयर से बचाने का मदद करते है।
  • सिस्टम सॉफ़्टवेयर में नेटवर्किंग के अनेको फीचर शामिल रहते हैं जो कंप्यूटर को नेटवर्क के माध्यम से अन्य कंप्यूटरों और डिवाइस के साथ से कनेक्ट करने की परमिशन देते है।
  • सिस्टम सॉफ़्टवेयर में शेड्यूल फीचर की मदद से स्पेसिफिक कंडीशन और टाइम के साथ प्रोग्राम को ऑटो रन कर सकते है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के नाम 

  • Linux
  • Windows OS
  • Microsoft Access
  • Chrome OS
  • Ubuntu
  • BIOS
  • MySQL
  • FileMaker
  • Mcafee Antivirus
  • PlayStation 4 system software

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. System Software क्या है ?

सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर में सबसे प्रमुख सॉफ्टवेयर होते है जो सिस्टम को मैनेज और कण्ट्रोल करने के लिए आवश्यक प्रोग्राम और टूल्स उपलब्ध कराते है। यह हार्डवेयर और यूजर एप्लीकेशन के मध्य कार्य करता है

Q. सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

सिस्टम सॉफ्टवेयर को कई केटेगरी में वर्गीकृत किया गया है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम , डिवाइस ड्राइवर, फर्मवेयर, यूटिलिटी , लैंग्वेज ट्रांसलेटर , वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर और मिडलवेयर जैसे सॉफ्टवेयर शामिल हैं।
 

Q. System Software में ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या महत्त्व है ?

Operating  System सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट  है। यह हार्डवेयर रिसोर्स को मैनेज करता है , टास्क शेड्यूल करता है, यूज़र्से को  इंटरफ़ेस प्रदान करता है, और सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट के बीच सही कम्युनिकेशन कराने का कार्य भी करता है।

Q . सिस्टम सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर से किस तरह अलग है ?

सिस्टम सॉफ्टवेयर Computer System को मैनेज और कण्ट्रोल करने के लिए उत्तारदायी है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर के स्पेसिफिक कार्य को करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Q. क्या सभी सिस्टम में सिस्टम सॉफ्टवेयर के जैसा होता है

नहीं कंप्यूटर प्लेटफॉर्म के आधार पर सिस्टम सॉफ्टवेयर अलग-अलग हो सकते  है। अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग अलग सिस्टम सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया गया है जैसे की Windows  , Linux , MacOS के लिए अलग सिस्टम सॉफ्टवेयर होते है 

Q . क्या सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा सकता है?

हां,  सिस्टम सॉफ्टवेयर में आने वाली समस्याओ को दूर करने , सॉफ्टवेयर में आने वाली कमियों को दूर करने  और सॉफ्टवेयर को एडवांस बनाने के लिए  सिस्टम सॉफ़्टवेयर को अपडेट किया जा सकता है।

आज आपने क्या सीखा

उम्मीद करते है की इस आर्टिकल अपने सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software in hindi)के बारे में बेसिक जानकारी को सही तरीके से प्राप्त किया होगा , इसके साथ आपने सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार और कार्यो के बारे में भी डिटेल्स जानकारी प्राप्त किया होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित अपना सलाह और फीडबैक शेयर कर सकते है।

 सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply