You are currently viewing सीएनसी मशीन के अविष्कार, कार्य और प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
cnc full from

सीएनसी मशीन के अविष्कार, कार्य और प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Rate this post

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CNC Full Form और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे है जैसे की CNC क्या होती गई इसके क्या कार्य , कैसे काम करती है इसका अविष्कार इत्यादि के बारे में । CNC की Full Form जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल को पूरा और अंत तक पढ़े

पुराने समय अधिकतर कार्य मनुष्य द्वारा ही किया जाता था मगर जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी का विकास एवं विस्तार होता गया तो मनुष्य कार्य करने का स्थान नई – नई मशीनों और टेक्नोलॉजी ने ले लिया जिससे मनुष्य का कार्य बहुत आसान हो गया और समय की बचत होने लगी और हमे मशीनो से accuracy के साथ अच्छी Quality का आउटपुट मिलने लगा । आज के इस पोस्ट में आपको Technology और मशीनों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जोकि आज के टेक्नोलॉजी के ज़माने के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है । यदि आप मकेनिकल फील्ड से है तो आप सभी ने CNC शब्द या CNC मशीन के विषय मे अवश्य सुना होगा ।

CNC Full Form

CNC Full Form “Computerized Numerical Control ” होती है जिसको हिंदी भाषा मे कम्प्यूटर संख्यात्मक नियंत्रण भी कहा जाता है।

Computerized Numerical Control

CNC मशीन क्या होती है।

CNC एक प्रकार की कम्प्यूटरयुक्त मशीन होती है जिसका उपयोग मकेनिकल से सम्बंधित कार्यो में कुछ डिज़ाइन करने, Repair व अन्य कार्यो को करने के लिए जैसे की Mill Machine , Routing Machine, Welding Machine ,Grinding , Laser Cutting मशीन आदि कार्य किये जाते है। जो कार्य पहले lathe मशीन के द्वारा किये जाते थे आज कल वो सभी कार्य CNC मशीन द्वारा किये है आप इसे lathe मशीन का अपग्रेड टेक्नोलॉजी कह सकते है

जैसा कि इन मशीनों के नाम से प्रतीत होता है कि ये मशीन पूरी तरह से कंप्यूटर एवं डिजिटल सिद्धान्त पर कार्य करती है जिसके कारण इनको Computerized Numerical Control के नाम से जाना जाता है। CNC मशीन एक प्रकार की Programmed मशीन होती है जिसको अपने अनुसार प्रोग्राम करके कार्य ले सकते है । डिजिटल प्रोग्रामिंग के कारण ये मशीन Automatic होती है इसीलिए इनको कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त ऑपरेटर की आवश्यकता नही होती है । CNC की मशीनों में मुखयतः Mill Machine , Routing Machine, Welding Machine ,Grinding , Laser Cutting मशीन आदि शामिल है ।

CNC मशीन के द्वारा कटर के मूवमेंट को बहुत आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है जिसके परिणामस्वरूप आप अपने अनुसार Cutting Pattern को CNC मशीन में सेट कर सकते जिसके बाद आपके द्वारा सेट किये गए डिजिट के According आपको आउटपुट प्राप्त होता है।

उदाहरण : – यदि आप किसी लोहे की प्लेट पर ड्रिल मशीन से छेद कराने जाते है तो वो ऑपरेटर Manually माप लेकर ड्रिल मशीन से छेद करता है जिसमे सही जगह छेद न होने अथवा छोटा व बड़ा छेद होने की संभावना बहुत अधिक होती है इसके विपरीत यदि आप CNC मशीन की सहायता से ड्रिल करते है मशीन के डिजिटल एवं स्वचालित होने के कारण त्रुटि होने की संभावना नगण्य हो जाती है, यही कारण है आजकल अधिकतर लोग CNC मशीन का उपयोग करना पसंद कर रहे है।

CNC मशीन कैसे प्रकार कार्य करती है।

CNC मशीनें पूरी तरह डिजिटल एवं कंप्यूटराइज्ड प्रोग्रामिंग के सिद्धांत पर कार्य करती है जिसके कारण ये स्वचालित (ऑटोमैटिक) भी होती है। CNC मशीन को चलाने की विधि अन्य मशीनों की तुलना में भिन्न होती है जिसके कारण इनको चलाना अधिक कठिन नही होता है ।

इस मशीन को चलाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग की बेसिक जानकारी होना अनिवार्य है अन्यथा आप इन मशीन को चलाने में कठिनाई का सामना कर सकते है । यदि आप किसी वस्तु या प्रोडक्ट का उत्पादन या Manufacturing करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक Custom Computer की आवश्यकता होती है ।

ये custom कंप्यूटर प्रोग्राम एक Micro Computer का उपयोग करता है जिसको जिसको Micro Control Unit (MCU) के नाम से भी जाना जाता है । इस Process का Execution G-Code नाम की एक विशेष प्रोग्रामिंग भाषा के द्वारा किया जाता है । इस मशीन में राऊटर ,Lathe ,Grinder, Milling, Laser Cutting जैसे टूल्स उपलब्ध कराए जाते है।

सीएनसी मशीन का इतिहास – CNC Machine History

CNC के सिद्धांत का idea NC (न्यूमेरिकल कंट्रोल ) को ध्यान में रखकर बनाया गया था । वर्ष 1940 में विश्व की पहली NC मशीन को दुनिया के सामने लाया गया । वर्ष 1950 तक आधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनों का निर्माण प्रारम्भ हो गया  जिसमे नवीनतम डिज़ाइन के साथ स्वचालन की क्षमता को भी सम्मिलित किया गया था । वर्ष 1960 एवं 1970 के मध्य CNC टेक्नोलॉजी का विकास हुआ जिसका उपयोग प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग उद्योग में बहुत अधिक उपयोग देखने को मिल रहा है।

सीएनसी मशीन के प्रकार

सीएनसी मशीन उद्योग के अनुसार विभिन्न प्रकार की होती है जिनकी सूची निम्न प्रकार है।

  • CNC Plasma Cutting Machine
  • CNC Lathe Machine
  • CNC Router Machine
  • CNC Milling Machine
  • CNC Laser Cutting Machine CNC Grinding Machine

सीएनसी मशीन के फायदे – Benefits Of CNC Machines

सीएनसी मशीन के उपयोग करने से होने वाले फायदे निम्न प्रकार है।

  • CNC मशीन के कार्य करने की क्षमता बहुत अधिक होने के कारण ये मशीने बिना रुके घंटो तक कार्य कर सकती है ।
  • समय और जरूरत के अनुसार इन मशीनों के प्रोग्राम को चेंज एवं अपडेट भी किया जा सकता है ।
  • इसके द्वारा समय एवं Labor दोनों की बचत की जा सकती है ।
  • CNC मशीन की नियमित रूप से निगरानी करने की आवश्यकता नही होती है क्योंकि ये मशीने आटोमेटिक सिद्धान्त का पालन करती है ।
  • कंप्यूटरीकृत प्रोग्रामिंग के कारण इसके द्वारा बनाए गए उत्पादों में त्रुटि की संभावना नगण्य होती है ।
  • सीएनसी मशीनों द्वारा बनाये गए उत्पादो की गुणवत्ता अन्य मशीनो के उत्पादों की तुलना में अच्छी होती है यही कारण है अधिकतर उद्योगों में CNC मशीनों का उपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है।
  • CNC मशीनों के द्वारा इस बात का अनुमान बहुत आसानी से लगाया जा सकता है कि कितने समय मे कितने समय मे कितने उत्पादो का उत्पादन किया जा सकता है।

सीएनसी मशीन का मूल्य – CNC machine Price

सीएनसी मशीनों की कीमत अन्य मशीनों की तुलना में बहुत अधिक होती है जिसका मुख्य कारण इसका Fully Computerized होना होता है । CNC मशीन की कीमत 2 लाख से शुरू होकर लगभग 30 लाख तक हो सकती है । CNC मशीन की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है आप किस कार्य और किस उद्योग के लिए मशीन खरीदना चाहते है।

आपने क्या सीखा

आज के इस tech पोस्ट में आपने CNC Full Form और उससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे जाना जैसे CNC क्या होती है ये कैसे कार्य करती है ,इसके लाभ ,कीमत आदि ।हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी हमारे साथ इस प्रकार बने रहेंगे ऐसी हम कामना करते हैइसी प्रकार केइंट्रेस्टिंग और लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग के पोस्ट को पढ़े और अपना रिव्यु दे Simitech.in
इसे भी पढ़े एनसीआर क्या होता है इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply