You are currently viewing फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है
firewall in hindi

फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है

3/5 - (1 vote)

आज firewall in Hindi आर्टिकल के द्वारा हम जानेगे की फ़ायरवॉल क्या होता है , कैसे काम करता है और इसके कुल कितने प्रकार होते है Firewall इस्तेमाल करने के या फायदे है और इसे अपने सिस्टम में कैसे On/OFF या फिर Setting करना है इसके बारे में डिटेल्स में जानेगे तो दोस्तों आप Firewall in Hindi आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

अपने firewall का नाम सुना होगा यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते है जहा पर सिक्योरिटी कम रहती है और आपके सिस्टम के हिसाब से खतरा रहता है तो आपको बार बार massage आएगा इस तरह के massage आपको विंडोज कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल पर अक्सर देखने को मिलते है तो आपको बता दे ये massage आपको firewall से ही आते है और firewall आपको आगाह कर रहा है की आप इस वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड या कुछ सर्च न करे क्योकि इस वेबसाइट में आपके साथ स्पैमिंग की जा सकती है या आपके सिस्टम और उसके डाटा को हानि पहुंचाया जा सकता है

आजकल Computer पर Internet का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है क्योंकि बहुत सारे computer software और applications online हो गए हैं जिस वजह से इन्हें operate करने के लिए internet की आवश्यकता पड़ती है internet के माध्यम से hackers द्वारा computer पर email या spam file द्वारा virus डाल कर hacking और धोखा धड़ी करने का डर हमेशा बना रहता है। इस वजह से computer operating systems बनाने वाली कंपनियां इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक security software pre install करती हैं, जिस का नाम firewall है। firewall computer पर आने वाले internet के data traffic की जांच करता है, उसे उन्हें  फिल्टर करता है। 

फ़ायरवॉल क्या होता है? Firewall in Hindi

Firewall Computer Security software है, जो Computer पर होने वाले virus attack से कम्प्यूटर, internet को सुरक्षित रखता है। Firewall computer और आपके प्राइवेट network के लिए के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह Work करता है। Firewall Computer की सुरक्षा Hardware Device के रूप मे जैसे modem या router से connect किया जाता है या फिर Software Program के रूप में Install रहता है।

फ़ायरवॉल कैसे काम करता है  Firewall in Hindi

Computer को Internet पर Connect करके उस पर जो भी File, Software, Entertainment Content Search करके उसे play या download करते हैं तब उस data के साथ साथ और बहुत internet traffic data आ जाता जिसमें बहुत प्रकार के virus भी हो सकते हैं। Firewall उस Traffic Data को filter करके virus को  Computer में घुसने से रोकता है। Firewall Computer पर एक सुरक्षा दीवार की तरह कार्य करता है और unwanted file और data को computer पर आने नहीं देता।

टेक्नोलॉजी के आधार पर Firewall कितने प्रकार के होते हैं?

टेक्नोलॉजी के आधार पर Firewall तीन प्रसार के होते हैं जो computer और अपने नेटवर्क से कनेक्ट अन्य डिवाइस के data को सुरक्षित रखते हैं। नीचे हम फ़ायरवॉल के सभी प्रकार को स्टेप बी स्टेप देखेंगे

  • Packet Filters,
  • State full Inspection
  • Proxy Server Firewalls.

Packet Filters

Packet Filter Firewall का काम Computer पर  outgoing और incoming Data Packets की जांच  करके उन्हें IP addresses, ports and protocols  के आधार पर Network Access को नियंत्रित करना होता है। Packet filtering छोटे Networks के लिए Suitable होती है। Packet filtering Firewall सभी प्रकार के Virus और Malware  हमलों को रोकने के लिए सक्षम नहीं होता। यह spoofing attacks को नहीं रोक सकते , ये सिर्फ उन्हीं हमलों को रोक सकता है जो application layers vulnerabilities का उपयोग करते हैं।

Stateful Inspection

Stateful Packet Inspection, जिसे dynamic packet filtering के नाम से भी जाना जाता है, एक Smart, PowerFull, Fast Firewall Architecture होता है, जो end to end traffic streams की जांच करता है, और Packet Header की जांच कर के उस का निरीक्षण करता है और Unwanted Traffic Data को ब्लॉक करता है।  Stateful Inspection Firewall OSI Model में Network Layer लेयर पर काम करते हैं। ये अन्य Firewall जो Computers में inbuilt आते हैं उन से अधिक सुरक्षीत होते हैं।

Proxy Server Firewalls

इन्हें  भी कहा जाता है, Proxy Server Firewalls को सबसे अधिक सुरक्षित  firewalls माना जाता है, इन्हें application level gateways के नाम से भी जाना जाता है। Proxy Server Firewalls application layer पर Messages को filter करके Network resources को सुरक्षित रखते हैं।Proxy firewalls Computer IP address को mask कर के traffic data को Control करते हैं, इसे उपयोग करके Internet की speed में सुधार किया जा सकता है।

नेटवर्क की सुरक्षा के आधार पर फ़ायरवॉल के प्रकार

नेटवर्किंग में मुख्य रूप से firewall को दो प्रकार से उपयोग किया जाता है जिसे आप नीचे अच्छे से उदाहरण के साथ समझ सकते है।

  • Software Firewall 
  • Hardware Firewall

Hardware Firewall

Internet Router पर पहले से ही Hardware Firewall Install रहता है जो किसी भी Computer पर पहले से मौजूद Virus को दूसरे Computer में जाने से रोकता है। उदाहरण के लिए यदि कोई दो Computer एक साथ Internet Router से जुडे हैं और किसी एक Computer में Virus है तो Router का Firewall Virus को एक Computer से दुसरे में जानें से रोक लेगा। इस के लिए Internet Router का Firewall System Enable रहना चाहिए।

Computer Start होने के बाद Internet से जैसे ही Connect होता है Internet Router का Firewall System Activate हो जाता है, और Computer पर आने वाले Data Traffic को filter करना स्टार्ट कर देता है और आने वाले Virus और Malware से Computer की सुरक्षा करता है।Computer द्वारा Internet पर जो भी Search किया जाता है उस की Request Server तक Data Packet  के form में जाती है। जिस में internet id जुड़ा रहता है।

Hardware firewall Image credit from Sophos

Server जब भी request का Reply भेजती है तो वही Network ID उस Packet के साथ आता है।जिससे Firewall को सही Data की जानकारी रहती है। जिस वजह से Network ID के साथ जुड़कर आने वाले दूसरे Packet या यूं कहें कि दूसरे Data को बाहर ही रोक लेता है। इस तरह firewall से आपके डाटा को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता है और डाटा सुरक्षित आपके सिस्टम से सेंड और Receive हो जाता है और firewall के द्वारा आपका नेटवर्क और डिवाइस स्पैमिंग और हैकर अटैक से बच जाते है

Software Firewall

सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल Fifth generation के windowsऔर अन्य operating सिस्टम में जैसे Windows 7, 8, 10, 10 , लिनक्स , MacOS में पहले से ही firewall pre-install आते हैं, Setting में by default on  रहते हैं। Computer Internet से Connect होते ही Virus और Malware से सिस्टम और नेटवर्क को सुरक्षित रखते हैं।जब भी Computer या laptop पर कोई नया software या game Install करते है तो screen पर एक pop up दिखता है। जो उस फाइल को इंस्टॉल करने  permission लेने के लिए होता है। क्योंकि Firewall द्वारा उस file को पहले से ही Block कर देता है। यदि हम उस फाइल को Install करना चाहते हैं तो Yes पर Click करते हैं।

Software Firewall

firewall के आलावा डाटा की सुरक्षा कैसे करें

कंप्यूटर में pre इनस्टॉल firewall के आलावा आप अपने डाटा की सुरक्षा के लिए कुछ अन्य उपाय कर सकते है जैसे की आप एक अच्छा सा antivirus अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर सकते है जो आपके सिस्टम को इंटरनेट के अटैक और स्पैमिंग से बचाने में मद्दत करते है नीचे हम कुछ एंटीवायरस के नाम दे रहे है जिनका उपयोग आप अपने सिस्टम में कर सकते है।

  • Avast, 
  • McAfee, 
  • Norton,
  • Quickheal

निष्कर्ष

हमने आज आपको कंप्यूटर से सम्बंधित एक सबसे अच्छे टॉपिक के बारे में जानकरी दी की firewall क्या होता है इसका क्या उपयोग है और यह कितने प्रकार के होते है हमने आपको firewall In Hindi आर्टिकल के माध्यम से आपको आपके डाटा और कंप्यूटर को हैकर और स्पैमिंग से बचाने के लिए firewall के आलावा कुछ एंटीवायरस के नाम बताये है जिसका उपयोग आप कर सकते है
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अपने सोशल मीडिया और अपने नजदीक और दूर के दोस्तों को शेयर करे जिससे उनको भी firewall के बारे में जानकारी मिल सके। आप अपने सुझाव और सवाल को कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है
इसे भी देखे और अपना रिव्यु दे Simiservice.com

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply