आपने सर्वर का नाम तो बहुत बार सुना होगा कुछ लोगो में इसे देखा भी होगा लेकिन बहुत सारे लोगो ऐसे भी होंगे जिन्हे सिर्फ इसका नाम पता होगा यह कैसे कार्य करता है ,कितने प्रकार के होते है , यह अन्य कंप्यूटर से किस प्रकार अलग होता है इन सभी के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए इस (what is server in Hindi) आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सर्वर के बारे में अच्छी जानकारी रख पाएंगे जो आपको आने वाले परीक्षा , इंटरव्यू और जॉब में काम आने वाली है।
सर्वर क्या होता है
सर्वर में डाटा को स्टोर करने और प्रोसेस करने की क्षमता सामान्य कंप्यूटर से अधिक होती है। इसका आकार कार्य के अनुसार बहुत बड़ा हो सकता है। सर्वर में डाटा को स्टोर करने और डाटा प्रोसेस करने की क्षमता सामान्य कंप्यूटर से अधिक होती है। इसका आकार कार्य के अनुसार बहुत बड़ा होता है जिसमे डाटा को स्टोर करने के लिए अधिक हार्डडिस्क , मेमोरी और एक से अधिक प्रोसेसर लगे होते है । सर्वर कंप्यूटर के जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का समूह होता है जिसका मुख्य कार्य होता है इससे जुड़े हुए सभी यूजर (client )को उनके आदेश अनुसार डाटा और सर्विस देना। सर्वर सामान्य कंप्यूटर की तुलना में अधिक शक्तिशाली होते है जिन्हे बिना बंद किये सालो साल तक चला सकते है। सर्वर में एक साथ हज़ारो से अधिक यूजर कनेक्ट हो सकते है। कार्य के अनुसार सर्वर मुख्य दो प्रकार के होते है
सर्वर के प्रकार | Types Of Server
इंडस्ट्री में सर्वर को कार्य के अनुसार अलग अलग प्रकार से बांटा गया है। जिसे आप नीचे देख सकते है।
What is Web server in Hindi
वेब सर्वर को HTTP server भी कहते है इसका मुख्य कार्य होता है वेबसाइट के द्वारा यूजर को टेक्स्ट , इमेज , वीडियो के रूप में यूजर को डाटा प्रोवाइड करना। इस तरह के सर्वर को उपयोग करने के लिए यूजर को किसी भी वेब ब्राउज़र का उपयोग करना पड़ता है। वेब सर्वर में HTTP (Hypertext Transfer Protocol) प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है और यह by defaults पोर्ट नंबर 80 पर कार्य करता है। इंटरनेट पर आपको अधिकतर वेबसर्वर ही देखने को मिलेंगे। कोई भी कंपनी अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट की जानकरी के लिए इसी तरह के सर्वर का उपयोग अधिक कराती है क्योकि इस तरह के सर्वर को बनाना आसान रहता है और यूजर को भी इसेक द्वारा कम्पलीट जानकरी मिल जाती है।
नीचे आप कुछ वेब सर्वर के नाम को देख सकते है
- Apache Web Server
- Microsoft Internet Information (IIS )
- NGINX
- Lighthttpd
What is Proxy server in Hindi
प्रॉक्सी सर्वर यूजर और सर्वर के बीच में एक तरह के ब्रिज या गेटवे के जैसे कार्य करता है। Proxy सर्वर का उपयोग मुख्य सर्वर और client के बीच में किया जाता है जिससे कोई भी यूजर सर्वर से इनफार्मेशन को प्राप्त करने से पहले प्रॉक्सी सर्वर से होकर गुजरता है। प्रॉक्सी सर्वर यूजर से आने वाले सभी request को चेक करता है और यूजर को परमिशन के अनुसार डाटा प्रोवाइड करने का कार्य करता है। यदि यूजर जिस डाटा को एक्सेस करने का प्रयास कर रहा है और प्रॉक्सी में उस यूजर को इस डाटा को एक्सेस करने की परमिशन नहीं है तो यह सर्वर (Proxy ) यूजर को वह इनफार्मेशन नहीं देगा। इस तरह का सर्वर आपके वेबसाइट को साइबर अटैक से बचने में हेल्प करता है। प्रॉक्सी सर्वर सिक्योरिटी के लिए अनेक प्रकार की सर्विस देने का कार्य करता है।प्रॉक्सी को नीचे अच्छे से उदाहरण से समझते है।
- स्कूल और कॉलेज के कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग करेंगे तो सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक और यूट्यूब इत्यादि वेबसाइट नहीं कहती है
- इंडस्ट्री जैसे की बैंक , रेलवे इत्यादि में यूजर को सोशल मीडिया या इंटरनेट में जाने से रोकने के लिए प्रॉक्सी का उपयोग किया जाता है।
File transfer protocol (FTP) server
FTP सर्वर का उपयोग फाइलों को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा आप फाइल को अपलोड और डाउनलोड करने कर सकते है जहा पर अपलोड की गई फ़ाइलें आपके कंप्यूटर से सर्वर पर चली जाती हैं जबकि डाउनलोड की गई फ़ाइलें सर्वर से आपके सिस्टम में आ जाती है । FTP सर्वर का उपयोग कंप्यूटर फाइलो को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में सुरक्षा के साथ ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
File server
file सर्वर एक साथ बहुत सारे यूजर के डाटा को अच्छे से स्टोर करके रखता है। इस तरह के सर्वर का उपयोग उस जगह किया जाता है जहा पर फाइल पर कार्य करना जैसे की ,कुछ लिखना , अपडेट करना जैसे कार्य आसानी से किये जा सके। यह एक बेसिक टाइप का सर्वर होता है जिसका उपयोग अधिकतर संस्थान में किया जाता है।
Database server in Hindi
संस्थान के विभिन्न प्रकार के डाटा को मैनेज करने के लिए इस तरह के वेब सर्वर का उपयोग किया जाता है।कंपनी के सभी प्रकार के रिकॉर्ड को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इस सर्वर के उपयोग से डाटा को जरुरत के अनुसार आसानी से प्राप्त किया जा सकता है और जरुरत पड़ने पर इसे अपडेट भी किया जा सकता है। डाटा सर्वर में स्टोर डाटा बहुत सिक्योर और encrypted फॉर्मेट में रहता है। वेब सर्वर से प्राप्त होने वाली इनफार्मेशन database server से ही जुडी रहती है।
What is Mail server
मेल सर्वर का उपयोग सन्देश सेंड करने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। मेल सर्वर को साधारण शब्दो में समझे तो यह पोस्ट ऑफिस के जैसे कार्य करता है जो बहार से आये मेल को स्टोर करने और किसी व्यक्ति को उसके मेल एड्रेस पर मेल को भेजने का कार्य करता है। इस सर्विस को उपयोग करने के लिए मेल को सेंड करने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों के पास मेल id होना अनिवार्य है। यह सर्वर मेल को प्राप्त करने के लिए POP3 और सेंड करने के लिए SMTP प्रोटोकॉल का उपयोग करते है।
What is Print server in Hindi
इस तरह के सर्वर का उपयोग कंपनी में डाटा कोनेटवर्क के माध्यम से प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है। प्रिंट सर्वर लोकल नेटवर्क से कनेक्ट सभी कंप्यूटर के डाटा को यूजर के आदेश अनुसार प्रिंट करने का कार्य करता है। प्रिंट सर्वर से संस्थान के सभी यूजर कनेक्ट हो सकते है या फिर किसी एक डिपार्टमेंट के यूजर कनेक्ट रह सकते है और यूजर के द्वारा दिए गए प्रिंट कमांड को एक एक करके प्रिंट करता है। आज के समय में प्रिंट सर्वर को अलग किसी सिस्टम में कॉन्फ़िगर करने के जरुरत नहीं पड़ती है क्योकि प्रिंट सर्वर प्रिंटर बनाने वाली कंपनी के द्वारा पहले से ही इनस्टॉल रहता है जिसे एक बार IP एड्रेस देखर कॉन्फ़िगर करने की जरुरत पड़ती है।
Domain name system (DNS) server
dns सर्वर मोबाइल फोन के फोनबुक के जैसे कार्य करता है जैसे हम किसी नंबर को याद नहीं कर सकते है तो उसके लिए हम फोन बुक में उसको एक नाम दे देते है इसी तरह इंटरनेट में सभी लोग IP को आसानी से याद नहीं रख सकते है तो इसके लिए वह DNS सर्वर का उपयोग करते है जो IP को डोमेन नाम और डोमेन नाम को IP में बदलने का कार्य करता है। जैसे की उदाहरण के लिए इस वेबसाइट का नाम dailytechreview.com है कर इसका IP 192.168.5.26 अब आप इसे IP से एक्सेस करे या फिर डोमेन नाम से।
Monitoring and management server
इस तरह के सर्वर का उपयोग कंपनी के सभी सर्वर और अन्य डिवाइस की गतिविधियों को समझने के लिए किया जाता है जैसे की किस सर्वर के द्वारा कितना डाटा सेंड किया जा रहा है और कितना प्राप्त किया जा रहा है। नेटवर्क से कनेक्ट सभी यूजर की एक्टिविटी , नेटवर्क की स्थित , सिक्योरिटी से सम्बंधित लॉग्स अन्य सर्वर की हेल्थ , नेटवर्क में ट्रैफिक की स्थित इत्यादि।
Server components
यहाँ पर हम आपको बताएँगे की सर्वर में किस तरह के कॉम्पोनेन्ट लगे होते है जिससे वह अच्छी तरह से कार्य करता है
Motherboard
सर्वर या किसी भी एलेक्ट्रॉनिके डिवाइस का यह मुख्य कम्पोनेनेट होता है जिससे अन्य सभी इंटर्नल और एक्सटर्नल कम्पोनेनेट कनेक्ट रहते है। सर्वर में उपयोग किया जाने वाला motherboard डेस्कटॉप की तुलना में बड़ा और अधिक शक्ति शाली होता है। सर्वर में मॉडल के आधार पर अलग अलग टाइप के motherboard का इस्तेमाल किया जाता है।
CPU
CPU का उपयोग मदर बोर्ड में अनेक प्रकार के डाटा को प्रोसेस करने के लिए उपयोग किया जाता है। सर्वर में उपयोग किया जाने वाला CPU अधिक एडवांस और अधिक कोर का होता है। इस तरह का CPU मल्टीटास्टिंग और मल्टीथ्रीडिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करते है मतलब की एक साथ बहुत सारे टास्क को परफॉर्म कर सकते है।
Memory
सर्वर में एक से अधिक मेमोरी का उपयोग किया जाता है जिसकी क्षमता डेस्कटॉप कंप्यूटर से कई गुना अधिक होती है। सर्वर में मेमोरी का उपयोग प्रॉसेसिंग क्षमता को फ़ास्ट करने के लिए किया जाता है।
Hard disk
अगर हम हार्ड डिस्क की बात करे तो सर्वर में एक से अधिक हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाता है। डाटा को सिक्योरिटी और फ़ास्ट एक्सेस के लिए raid और SCSI जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। सर्वर में उपयोग की जाने वाली हार्ड डिस्क की स्पीड अधिक होती है.
निष्कर्ष
उम्मीद करते है की इस आर्टिकल (what is server in Hindi)द्वारा दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार के सलाह और डाउट के लिए कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालो के के जवाब देंगी। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को भी पढ़े और अपना फीडबैक शेयर करें।