You are currently viewing डीएनएस (DNS) क्या है इसके प्रकार और कैसे कार्य करता है?
DNS Kya Hai

डीएनएस (DNS) क्या है इसके प्रकार और कैसे कार्य करता है?

Rate this post

जैसे की अपने टाइटल में देख लिया होगा की इस आर्टिकल में हम आपको DNS के बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप टेक्निकल और नॉन टेक्निकल या कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी एग्जाम और इंटरव्यू के लिए जाते है तो कभी कभी आपसे DNS के बारे में सवाल पूछ लिए जाते है जैसे की डीएनएस क्या है (DNS Kya Hai) , DNS का पूरा नाम क्या है(DNS Full Form) या फिर इसके कार्य और इतिहास के बारे में। यदि आप DNS के बारे में अच्छी और सरल तरीके से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यदि आप टेक्निकल की थोड़ी भी जानकारी रखते है तो आपको पता होगा की कंप्यूटर आम भाषा को नहीं समझता वह सिर्फ नंबर को समझता है जिसे टेक्निकल भाषा में बाइनरी नंबर कहते है। कंप्यूटर को दूर से नेटवर्क से एक्सेस करने के लिए हमें IP एड्रेस की आवश्यकता पड़ती है जो कुछ नंबरो और डॉट्स (:) के समूह से बनता है यदि आप कंप्यूटर और नेटवर्किंग की जानकारी रखते है तो आप IP एड्रेस से किसी भी कंप्यूटर , वेबसाइट , और सर्वर को नेटवर्क से एक्सेस कर सकते है क्योकि आपको IP एड्रेस याद करना और इसके टेक्निकल टर्म को समझाना आसान होता है लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह टेक्निकल टर्म बहुत कठिन हो जाते है जिसको कंप्यूटर और नेटवर्किंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है।

सम्बंधित आर्टिकल : IP एड्रेस क्या है कितने प्रकार के होते है और इसके प्रमुख कार्य

इसे अच्छे से उदाहरण से समझते है मान को मेरी वेबसाइट का नाम डोमिन नाम Siyaservice.Com है और उसका IP एड्रेस 152.238.139.79 है अब आप बताइये किस टर्म्स को याद करना आसान है। दुनिया में प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक आइटम और वेबसाइट जिसे नेटवर्क और इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है और दूर से एक्सेस किया जा सकता है उसको एक IP एड्रेस दिया जाता है जैसे की Google.com , FaceBook.Com , Instagram.com या अन्य कोई वेबसाइट।

आप कंप्यूटर और मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग करके दिन भर में कितनो वेबसाइट में जाते है उससे अपने काम की चीजे सर्च करते है या फिर सोशल मीडिया और अन्य एंटरटेनमेंट जैसे कार्य करते है। जैसे की हमने पहले बताया है की दुनिया की प्रत्येक वेबसाइट को एक IP एड्रेस दिया जाता है तो अब आप सोचिये आप जिन वेबसाइट में विजिट करते है उन सब के IP एड्रेस याद कर सकते है तो आपका उत्तर होगा नहीं तो इसके लिए हम DNS सर्वर का उपयोग करते है।

सम्बंधित आर्टिकल : कंप्यूटर क्या है यह कितने प्रकार के होते है और इसके प्रमुख कार्य

DNS को एक अन्य उदाहरण से समझते है आप सब लोग फ़ोन का इस्तेमाल कॉल करने के लिए इस्तेमाल करते होंगे और आपके फ़ोन बुक में बहुत सारे नंबर भी सेव होंगे और एक नया नंबर आने पर उस मोबाइल यूजर के नाम से या जो आपको अच्छा लगे उस नाम से उसका नंबर सेव कर लेते है और जब आप किसी को कॉल करना चाहते है तो आपको सबका नंबर याद नहीं रहता है तो आप फ़ोन बुक में जाकर उसका नाम सर्च करते है यह आपको आसान भी लगता है तो इंटरनेट की दुनिया में DNS भी यही कार्य करता है वह दुनिया में इस्तेमाल होने वाले सभी IP एड्रेस को एक यूनिक नाम देता है जिसे हम डोमेन नाम से जानते है। अब आप DNS के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको DNS के बारे में डिटेल्स में बताने वाले है

डीएनएस क्या है DNS Kya Hai

डीएनएस (DNS) जिसका पूरा नाम डोमेन नाम सर्विस (Domain Name System) होता है जो इंटरनेट के लिए एक तरह के फ़ोन बुक जैसे कार्य करता है। प्रत्येक इंटरनेट यूजर डोमेन नाम, जैसे Simitech.in या Simiservice.com वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करता । कोई भी यूजर वेब ब्राउज़र और इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP ) के माध्यम से किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकता हैं।

DNS डोमेन नाम को IP एड्रेस और IP एड्रेस को डोमेन नाम में कन्वर्ट करने का कार्य करता है जैसे की कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किसी भी वेब ब्राउज़र (गूगल क्रोम ,मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स इत्यादि ) में उसका डोमेन नाम लिखता है तो DNS सर्वर उसे डोमेन नाम को IP में कन्वर्ट कर देता है और यदि कोई व्यक्ति वेब ब्राउज़र में किसी वेबसाइट का IP एड्रेस लिखता है तो DNS उसको डोमेन नाम में कन्वर्ट कर देता है। इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक डिवाइस जैसे की कंप्यूटर , मोबाइल को एक यूनिक आईपी एड्रेस दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से अन्य डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सके

डीएनएस काम कैसे करता है How DNS Works

DNS क्या है(DNS Kya Hai) जानने के बाद हमारे मन में एक बात आती है की DNS की सर्विस कैसे कार्य करती है तो इसके लिए एक सर्वर का बनाया जाता है जिसे डीएनएस सर्वर कहते है इस सर्वर में सभी डोमेन नाम (dailytchreview.com) और उस से सम्बंधित सभी IP एड्रेस (192.168.5.1)की लिस्ट होती है जब कोई भी यूजर वेब ब्राउज़र के माध्यम से किसी वेबसाइट को एक्सेस करता है तो यूजर की रिक्वेस्ट सबसे पहले DNS सर्वर के पास जाती है और DNS सर्वर अपने रिकॉर्ड में उस डोमेन से सम्बंधित IP एड्रेस को सर्च करता है और इसके बाद उस IP से सम्बंधित वेबसाइट को यूजर के वेब ब्राउज़र में डिस्प्ले कर देता है।

डीएनएस का इतिहास History Of DNS

इस आर्टिकल में आप DNS के बारे में इनफार्मेशन प्राप्त कर रहे है जैसे की डीएनएस क्या है (DNS Kya Hai )और कैसे कार्य करता है तो इन सभी जानकारी के साथ आपको इसके इतिहास के बारे में जानना चाहिए जिसे नीचे के शेष आर्टिकल में देख सकते है।

1970 के दशक में होस्ट नाम और उससे सम्बंधित IP एड्रेस को एक फाइल “HOSTS.TXT में स्टोर किया जाता था जिसे स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के एलिजाबेथ फेनलर द्वारा मेन्टेन किया जाता है। इसे एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क, या ARPANET, द्वारा संचालित किया जाता था इसमें प्रत्येक डोमेन नाम और उस से सम्बंधित IP एड्रेस की लिस्ट होती है यदि कोई नया सिस्टम नेटवर्क से जुड़ता था तो एलिजाबेथ फेनलर उसमे नयी एंट्री जोड़ने का कार्य करते थे। यह कार्य उस समय बहुत ही मुसीबत वाला होता था।

1980 तक डोमेन नाम जोड़ने का कार्य ऐसे ही चलता रहा लेकिन इस तरह कार्य करना और रिकॉर्ड को मेन्टेन रखना मुश्किल का काम था। 1983 में डोमेन नाम को पब्लिक उपयोग में लाया जाने लगा और डाटा रिकॉर्ड को मेन्टेन रखने के लिए मुख्य सिस्टम में एक फाइल बनायीं गयी जो सभी डोमेन नाम और उस से सम्बंधित IP की लिस्ट रखती थी और हर लोकेशन के लिए सर्वर बनाये गए थे।

आज के समय में सर्वर का उपयोग छोटे से बड़े सभी कंपनियों में किया जाता है क्योकि की इसके उपयोग से रिकॉर्ड को मेन्टेन करना बहुत आसान हो जाता है। आज के समय में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कम्पनिया अपना खुद का DNS सर्वर मेन्टेन करती है.

डीएनएस सर्वर कितने प्रकार के होते है Types OF DNS Server

What Is DNS? Definition & How DNS Works | Fortinet
Image : Source

Recursive DNS server

रिकर्सिव डीएनएस सर्वर (Recursive DNS server) को एक अन्य नाम डीएनएस रिसोल्वर (DNS resolver) के नाम से भी जाना जाता है यह डीएनएस लुक अप का सबसे पहला स्टेज होता है आमतौर पर इसको इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) द्वारा मैनेज किया जाता है यह यूजर द्वारा किये गए DNS रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है और मैनेज करने का कार्य करता है मतलब की यूजर जब कभी भी वेब ब्राउज़र से किसी डोमेन (वेबसाइट ) को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो यह उसे जल्दी से रिजल्ट देने का कार्य करता है यदि यूजर द्वारा सर्च किया जाने वाला डोमेन इसके कैश (रिकॉर्ड ) में नहीं रहता है तो यह उसे आगे दूसरे सर्वर को फॉरवर्ड कर देता है। Recursive DNS server सर्वर एक तरह से आपके और रुट DNS सर्वर के बीचे इंटरमीडिएट के जैसे कार्य करता है। इसे उदाहरण से समझते है जैसे की आप लाइब्रेरी में कोई बुक सर्च कर रहे है और लाइब्रेरियन (Recursive DNS server)आपकी बुक (डोमेन )को सर्च करने में मदद करें।

Root name server

जैसे की इसके नाम से पता चाहता है की DNS का मुख्य सर्वर होता है है यदि रिकर्सिव डीएनएस सर्वर के कैश में यूजर द्वारा रिक्वेस्ट किये गए रिकॉर्ड की एंट्री नहीं होती है तो वह रूट नेम सर्वर के पास फॉरवर्ड कर दिया जाता है और रूट नेम सर्वर सभी सर्वर की इंडेक्स लिस्ट और उसके रिकॉर्ड बना कर रखता है जैसे की एक लाइब्रेरी का इंडेक्स जिसमें प्रत्येक बुक और सेल्फ का रिकॉर्ड रहता है जिससे बुक को सर्च करने में आसानी हो।

TLD server.

टीएलडी का पूरा नाम टॉप लेवल डोमेन होता है यूजर द्वारा रिक्वेस्ट की जाने वाली क्वेरी टीएलडी के आधार पर डायरेक्ट की जाती है। यानी की यह किसी भी डोमेन नाम के लास्ट पार्ट को होस्ट करता है, जैसे ‘.com’, ‘.org’, या ‘.net’। उदाहरण के लिए, यदि आप ‘siyaservice .com’ का अनुरोध करते हैं, तो ‘.com’ भाग के लिए एक TLD सर्वर प्रतिक्रिया देगा, और फिर ‘नीवा’ के लिए नेमसर्वर की ओर डायरेक्ट करेगा।

Authoritative DNS server.

कभी-कभी इसे मास्टर DNS सर्वर या Authoritative Name सर्वर कहा जाता है, आधिकारिक DNS सर्वर आपकी क्वेरी का अंतिम स्टेप्स होता है। ये सर्वर डोमेन के हाई ऑथरिटी होती हैं; यह वह जगह है जहां व्यवस्थापक अपने डोमेन के लिए आईपी पते, उप डोमेन और सर्वर नामों को मैनेज करते हैं। दूसरे शब्दों में, इन सर्वरों में डोमेन के विशेष DNS रिकॉर्ड होते हैं, जो आधिकारिक सर्वर पुनरावर्ती सर्वर को वापस भेजते हैं, जहां उन्हें भविष्य के लुकअप के लिए कैश किया जा सकता है।

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने आपको DNS के बारे में डिटेल में चर्चा किया जैसे की डीएनएस क्या है (DNS Kya Hai) और कैसे कार्य करता है और इसके प्रकार आदि। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे और हमारे मिशन ” सभी टेक्निकल बने ” से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और सलाह के लिए नीचे कमेंट करे आपके सवाल और सलाह आगे आने वाले आर्टिकल को और अधिक बेहतर बनाने में हेल्प करेंगे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply