web server in Hindi आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ते समझने की कोशिश करेंगे की वेब सर्वर क्या होता है कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते है। वेब सर्वर एक कंप्यूटर है जिसमे वेब पेज स्टोर रहते है वेब सर्वर में स्टोर की गयी इनफार्मेशन को यूजर की जरुरत के अनुसार उसे प्रदान करता है। सर्वर से वेबपेज (webpage)यूजर की रिक्वेस्ट से http ,https इत्यादि प्रोटोकॉल से की सहायता से प्राप्त किया जा सकता है। वेब सर्वर इंटरनेट से जुड़ा रहता है जो आपको किसी भी जगह से जहा से आपको इंटरनेट की सुविधा हो मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप इत्यादि की सहायता से इसे प्राप्त कर सकते है।वेब पेज html ,Document ,इमेज (Image), PHP से इत्यादि मिलकर बना होता है।
वेब पेज मुख्यता दो तरह के होते है static और dynamic

डायनामिक और गतिशील वेब सर्वर Dynamic vs. static web server in Hindi
static web Server
static web में पेज की स्थित हमेशा एक जैसी रहती है उसमे दिख रही सभी इनफार्मेशन(Information) हमेशा एक जैसे रहती है इस तरह के पेज में यदि आप कुछ बदलाव करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके वेब पेज के कोड में चेंज करना पड़ेगा इसको बनाने के लिए html ,CSS इत्यादि का उपयोग किया जाता है।
dynamic webpage डायनामिक वेबपज में यूजर या फिर प्रोग्रामर को बार बार कोड में जाकर इसे चेंज करने की जरुरत नहीं पड़ती है या आटोमेटिक जरूरत के अनुसार बदल जाता है जैसे की अपने पेज में देखा होगा हर दिन उसकी तारीख, ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ऑफर के प्राइस बदल जाते है इसके लिए कुछ language का इस्तेमाल किया जाट है जैसे की php , python ,java इत्यादि
वेब सर्वर काम कैसे करता है How Work Web Server
किसी भी वेबसाइट का एक एड्रेस होता है जिसे हम डोमेन कहते जैसे की कोई भी वेबसाइट से कुछ भी डाटा को प्राप्त करने की कोशिश करेगा तो उसे उसका एड्रेस पता होना चाहिए जैसे की इस वेबसाइट का है https://dailytechreview.com/ वेबसाइट से डाटा को प्राप्त करने के लिए आपको किसी एक ब्राउज़र की जरुरत पड़ेगी जैसे की मोज़िला (Firefox) , सफारी (Safari) , गूगल(google chrome) क्रोम , इंटरनेट एक्स्प्लोरर (internet explorer) इत्यादि का उपयोग कर सकते है। किसी एक ब्राउज़र को ओपन करे फिर उसके एड्रेस बार जिसे URL बार भी कहा जाता है उस जगह वेब सर्वर का एड्रेस लिखे फिर आपके द्वारा दी गयी वेबसाइट एड्रेस इंटरनेट के माध्यम से वेब सर्वर को खोजेगी। फिर आपके द्वारा दी गयी रिक्वेस्ट (जिस डाटा को आप खोजना चाहते है ) वेब सर्वर में खोजी जाएगी फिर सर्वर द्वारा उसे प्रोसेस कर के आपके वेब ब्रोजर में के द्वारा इसकी इनफार्मेशन दिखाई देगी
इन्हे भी देखें
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? कितने प्रकार के होते है और कैसे काम करता है
वेब होस्टिंग क्या है होस्टिंग कैसे काम करता है
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हिंदी में जाने
विंडोज 10 को पेन ड्राइव से कैसे इनस्टॉल करें
लिनक्स क्या है और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए
वेब सर्वर के कुछ उदाहरण Some Example Of Web Server
नीचे आपको वेब सर्वर के उदाहरण दिए गए है जिसका ज़्यदातर उपयोग किया जाता है।
Apache HTTP Server
इसको Apache सॉफ्टवेयर फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है , यह एक opensource सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग शायद सभी Linux ,UNIX , mac OS , Sun Salaries इत्यादि में किया जाता है।दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेबसर्वर है 60% से ज्यादा वेबसाइट इसी वेब सर्वर में बनायीं गयी है। इसको सिस्टम में इनस्टॉल करना और फिर उसे कॉन्फ़िगर करना बहुत आसान है।
सोपेनसोर्स का मतलब यह है इसको उपयोग करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता है यह Totally फ्री है इसे इंटरनेट से डाउनलोड करो और अपने सिस्टम में इनस्टॉल करें और फ्री में इस्तेमाल करे और अपने जरुरत के अनुसार इसमें बदलाव भी कर सकते है जब की विंडोज या जो सॉफ्टवेयर ओपनसोर्स नहीं है जैसे की विंडोज के कुछ सॉफ्टवेयर वो आपको फ्री में नहीं मिलेंगे और उसमे आप ज्यादा बदलाव भी नहीं कर सकते है।
Microsoft Internet Information Services (IIS) वेब सर्वर
इसको Microsoft द्वारा विकसित किया गया है इसको उपयोग करने के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा। यह ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है. इसको आप सिर्फ विंडोज के सिस्टम में उपयोग कर सकते है और इसको चलने के लिए आपको coding आना बहुत जरुरी है
Nginx
इसका उच्चारण engine-ex से किया जाता है जिसको अपाचे वेब सर्वर की तुलना में सिस्टम की कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है। यह भी ओपनसोर्स वेब सर्वर है आज कल बहुत सारी कंपनी इसका उपयोग कराती है क्योकि या अपाचे वेबसर्वर से बहुत हल्का और फ़ास्ट वेबसर्वर (fast Web Server)है। इसका उपयोग load balancer ,caching , proxy इत्यादि के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमें वेब सर्वर को हिंदी में (web server in Hindi) में समझने की कोशिश किया की वेब सर्वर क्या होता है इसका क्या उपयोग है वेब सर्वर कितने प्रकार के होते है। इस आर्टिकल से संबंधित कोई संदेह हो या फिर कोई सवाल हो तो आप कमेंट या फिर मेल से हमें संपर्क कर सकते है
यदि आप IT से संबधित लेटेस्ट न्यूज़ को English में पढ़नाचाहते है तो यह क्लिक करें
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध
- Computer Basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर की बेसिक जानकारी