Linux Operating System in Hindi आर्टिकल में लिनक्स को Install करना सीखेंगे जिससे आपको लिनक्स या फिर लिनक्स से सम्बंधित अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल बहुत आसान हो जायेगा। इस आर्टिकल के बाद आपको लिनक्स इनस्टॉल करना एकदम आसान हो जायेगा। मैं पिछले 10 से IT में काम कर रहा हु और इन 10 सालो में मैंने लिनक्स के बहुत सारे संस्करण (डिस्ट्रीब्यूशन ) को use किया है इस वेबसाइट के माध्यम से IT से संबधित सभी समस्याओ को बहुत ही आसान तरीके से समझने की कोशिश करूंगा।
लिनक्स एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका मतलब इसके सभी source कोड Open है आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम में वो सब कर सकते है जो आप चाहे इसके लिए आपको थोड़ी बहुत प्रोग्रमिंग (C ,c ++) की जानकारी होना चाहिए। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप अपने नाम से भी बना सकते है। इसी लिए आज आपको इसके बहुत सारे संस्करण (ubuntu , fedora ,centos ,kali इत्यादि ) आपको देखने को मिलेंगे। लेकिन विंडोज operating सिस्टम में ये सब आपको नहीं मिलेगा क्योकि विंडोज में आप सिर्फ लिमिटेड काम ही कर सकते है इसलिए लिनक्स की popularity बढ़ती ही जा रही है।
लिनक्स आपको इंटरनेट में फ्री में मिल जायेगा इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसकी ISO Image को इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड करे और इस्तेमाल करें। Linux Operating System का पहला एडिशन September 1991 में Linus Torvalds नाम के अमेरिकन engineer ने developed किया था।
Linux को DVD or USB Pen drive से कैसे install करें
लिनक्स को आप सिस्टम में दो तरह से इस्तेमाल कर सकते है। पहला तरीका ये है की आप डाउनलोड की गयी ISO को किसी cd/ DVD में burn (Write ) कर ले और दूसरा तरीका है की किसी bootable pen drive (bootable बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें )
और फिर उस bootable DVD को DVD ड्राइव में डालें या pen drive को सिस्टम के USB पोर्ट में कनेक्ट करें और सिस्टम को स्टार्ट कर के bios में जाकर फर्स्ट बूट डिवाइस सेलेक्ट करें।
लिनक्स की इमेज को फ्री में Trial डाउनलोड करने के लिए Red Hat की official वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाये फिर बनाये गए अकाउंट से लॉगिन होकर RHEL की ISO को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Linux को virtualbox में कैसे install करें
Linux को Virtual Box में Install करने के लिए अपने windows सिस्टम में VirtualBox को इंटरनेट से डाउनलोड करे फिर उसे सिस्टम में इनस्टॉल करें। Virtual Box को इनस्टॉल करने के बाद Desktop में VirtualBox (सिस्टम में VirtualBox को download करने के लिए यहाँ क्लिक करें) का shortcut दिखायी देगा। जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

जैसे ही आप विंडोज 10 के desktop में बने virtual box के शॉर्टकट पर क्लिक करेंगे आपके सामने virtual मशीन का setup खुल कर सामने आएगा जैसे की आप नीचे देख रहे है।
NOTE नीचे के स्क्रीन में 3 ubu,cent,ubbu वर्चुअल मशीन दिख रही है जब आप फ्रेश VirtualBox इनस्टॉल करोगे तो आपके पास कोई मशीन नहीं रहेगी
एक और वर्चुअल मशीन बनाने के लिए new पर क्लिक करें

आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करना चाहते है उसका नाम NAME के सामने लिखे जैसे की मैंने linux8 लिखा है। machine folder के सामने आप देख रहे होंगे की c ड्राइव का लोकेशन दिखा रहा है मतलब आपकी वर्चुअल मशीन c ड्राइव में बनेगी यदि आप इसे दूसरे ड्राइव में बनाना चाहते है तो इसका लोकेशन अपने सिस्टम के Space के अनुसार Change कर सकते है। इस process को आगे बढ़ाने के लिए NEXT पर क्लिक करें।

जैसे ही आप NEXT पर क्लिक करेंगे आपके सामने नीचे वाली स्क्रीन दिखेंगी जहा पर आप अपने vm machine की मेमोरी साइज को सेट कर सकते है यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की यहाँ पर सेलेक्ट की गयी मेमोरी साइज आपके मुख्य (windows ) सिस्टम की होगी। इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए NEXT पर क्लिक करें।

Virtual Machine में Hard Drive को बनाने के लिए create a virtual hard drive पर चेक मार्क लगाए जैसे की नीचे के स्क्रीन में दिखया गया है इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए create पर क्लिक करें।
Tips यहाँ पर लिया गया हार्डडिस्क space totally virtual होता है इसका मुख्य मशीन से कोई मतलब नहीं होता है। हार्ड डिस्क का स्पेस अपने अनुसार जितना चाहते ले सकते है

VDI (VirtualBox Disk Image) पर चेक मार्क लगाए और आगे बढ़ाने के लिए NEXT पर क्लिक करें।

dynamic allocated पर क्लिक करें और आगे बढ़ने के लिए next पर क्लिक करें।

नीचे की स्क्रीन में c drive का लोकेशन दिखा रहा है जहा पर आपकी vm मशीन की VDI file स्टोर होगी आप इसके लोकेशन को अपने कंप्यूटर के स्पेस के अनुसार चेंज भी कर सकते है और आगे बढ़ने के लिए next पर क्लिक करें।
लोकेशन के नीचे एक स्क्रॉल बार दिया गया है जिससे आप वर्चुअल मशीन की हार्डडिस्क के साइज़ को अपने अनुसार बढ़ा घटा सकते है। और आगे बढ़ने के लिए create पर क्लिक करें।

नीचे की स्क्रीन में आपको 4 vm मशीन दिख रही है आप जिसे चालू करना चाहते है उस पर क्लिक करे और फिर स्टार्ट पर क्लिक करें। अभी के लिए हम Linux 8 को स्टार्ट करना चाहता हु जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है।

Linux Operating System in Hindi Linux operating system को इनस्टॉल कैसे करे
install Red Hat Enterprise Linux 8.3
virtual box में वर्चुअल मशीन के Installation को स्टार्ट करने के लिए start पर क्लिक करें आपको नीचे के जैसी स्क्रीन दिखेगी। अब आपको फर्स्ट ऑप्शन में कीबोर्ड के arrow button की सहायता से install Red Hat Enterprise Linux 8.3 पर जाकर enter करें .
Test this media & install Red Hat Enterprise Linux 8.3
पर जाकर भी enter कर सकते है लेकिन यहाँ पर लिनक्स का setup पहले आपके boot media (bootable pendrive /DVD को चेक करेगा फिर आगे की प्रोसेस करेगा हम bootable media को चेक नहीं करना चाहते है इसलिए हम first ऑप्शन सेलेक्ट करते है ).
Troubleshooting
इस ऑप्शन की सहायता से आप लिनक्स को repair करने के लिए किया जाता है जैसे हम windows को LIVE DVD /Pen drive से boot कर के troubleshoot करते है

लिनक्स के इंस्टालेशन के टाइम आपको किस तरह की भाषा चाहिए उसका चुनाव आप यहाँ से कर सकते है by defaults इसकी भाषा English रहती है आप चाहे तो अपने अनुसार इसे बदल भी सकते है।

लिनक्स में पार्टीशन कैसे बनाये
जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में installation summary दिख रही है। installation summary 3 पार्ट में बांटा गया है LOCATIZATION ,Software ,System । इस इंस्टालेशन में हम system के सेक्शन में क्लिक करेंगे ।

नीचे के स्क्रीन के अनुसार storage configuration के custom button पर क्लिक कर के done पर क्लिक करेंगे।

नीचे के स्क्रीन के 2 नंबर में आप देख सकते है की यहाँ पर 3 partition scheme(standard partition ,LVM ,LVM thin provision ) दिख रहे है। आगे आने वाले आर्टिकल में हम partition स्कीम के बारे में पढ़ेंगे उस समय हम इन तीनो के बारे में अच्छे से देखेंगे। अभी हम LVM पर क्लिक करेंगे।
3 नंबर में आप देख सकते है की हमारे पास available space और total space दिख रहा है अभी आप देख रहे ही की available space और total space दोनों बराबर है क्योकि अभी इसमें कोई partition नहीं बना है।

लिनक्स में पार्टीशन बनाये
विंडोज में हम ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए सिर्फ एक partition बनाते है जैसे की C ड्राइव लेकिन Linux या फिर इसके अन्य संस्करण (distribution ) में हम अलग अलग पार्टीशन बनाते है। लिनक्स में अलग अलग पार्टीशन का क्या उपयोग है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
नया पार्टीशन बनाने के लिए available space के ऊपर एक + (plus ) चिंह दिख रहा है उस पर क्लिक करते ही एक छोटी से विंडो खुलेगी जहा पर आपको mount point(पार्टीशन को कहा माउंट करना चाहते हो ) और desired capacity (कितने साइज का पार्टीशन बनाना चाहते है ) यहाँ पर हम /boot partition बनाना है और उसको 10 GB का space (Partition Size) देना चाहते है। जैसे की आप स्क्रीन में देख रहे है।

नीचे की स्क्रीन में हम / पार्टीशन बनायेगे और उसको 100 GB का space (Partition in Hard Disk ) देंगे।

यहाँ पर हम /home पार्टीशन बनायेगे और उसको 30 GB का space (हार्डडिस्क में जगह ) देंगे।जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है।

यहाँ पर हम swap पार्टीशन बनायेगे और उसको 4GB का space (हार्डडिस्क में जगह ) देंगे।ज्यादातर cases में हम main मेमोरी का double swap Memory रखना चाहिए। जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है।

/var partition को 100 GB का स्पेस देंगे

अपने अभी ऊपर जितने पार्टीशन बनाये उसका संक्षेप (summary) में दिखा रहा है। यदि आपके द्वारा बनाये गए पार्टीशन सही है और उस पर कोई बदलाव नहीं चाहते है और इन सभी बनाये गए Partitions को कन्फर्म करने के लिए accept changes पर क्लिक करें जैसे की नीचे की स्क्रीन में दिखाया गया है।
Notes Partition के साइज को आप अपने जरुरत और हार्ड डिस्क के साइज के बना सकते है

आपके द्वारा बनाये गए पार्टीशन और उसको कितना स्पेस दिया गया है। इंस्टालेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए done पर क्लिक करें.

language support को चुने
यदि आपको system की भाषा को चेंज करना है तो language support पर क्लिक कर के बदल सकते है। by defaults इसकी लैंग्वेज इंग्लिश रहती है।

linux 8 के इंस्टालेशन में time zone सेट करें
सिस्टम का time zone को चेंज करने के लिए time & date पर क्लिक करें और अपने जरुरत के अनुसार time जोन का चुनाव करें। यहाँ पर आप अपने सिस्टम के time format को भी चेंज कर सकते है जिस तरह आपको चाहिए 24 Hours में या फिर AM /PM में।

आप किस तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते है इसका चुनाव करने के लिए Software sections पर क्लिक करें। और अपने base environment (जरुरत के अनुसार ) के अनुसार installation का चुनाव करें।

यहाँ पर हमने server with GUI का चुनाव किया और इंस्टालेशन को आगे बढ़ाने के लिए done पर क्लिक किया।

Linux 8 में नेटवर्क सेटिंग को देखें
सिस्टम में नेटवर्क और hostname की सेटिंग करने के लिए Network & Hostname पर क्लिक करें।

इस सेक्शन में आप सिस्टम का होस्टनाम (कंप्यूटर का नाम ) बदल सकते है। होस्टनाम को बदलने के लिए जहा host name लिखा है उस section में अपना hostname लिखे जिसे आप सेट करना चाहते है और apply पर क्लिक करें।
आपके सिस्टम में जितने नेटवर्क कार्ड लगे होंगे उनकी लिस्ट भी देख सकते है। अभी आपके सिस्टम में दो नेटवक कार्ड लगे है। ethernet enp0s3 और enp0s8 . यदि आप अपने सिस्टम का IP Address और DNS IP चेंज करना चाहते है तो configure पर क्लिक करें।

यदि आप चाहते है की जैसे ही आपका सिस्टम ऑन हो तो सिस्टम के startup के टाइम ही आपके सिस्टम का नेटवर्क भी on हो जाये इसके लिए नीचे दिए गए स्क्रीन में दोनों ऑप्शन को चेक मार्क लगा कर save कर दे।

नीचे की स्क्रीन के अनुसार यदि आप अपने network कार्ड का नाम चेंज करना चाहते है तो network connection के सामने जहा 1 नंबर लिखा है वहा अपने अनुसार नाम लिखे। यदि आप मैन्युअल IP Address set करना चाहते है तो method के सामने ड्राप डाउन से manual सेलेक्ट करें और अपने नेटवर्क के अनुसार address , netmask ,gateway , और DNS IP डाले और उसे save करें।


आपके द्वारा नेटवर्क की इन्फोर्मशन और नेटवर्क कार्ड की स्थित देख सकते है।

root का पासवर्ड सेट करें
Linux में प्रारंभिक रूप में root का password disable रहता है। उसे enable करने के लिए root password पर क्लिक करें।

नीचे दिए गए स्क्रीन के अनुसार root का password और confirm पासवर्ड set करें और इंस्टालेशन को आगे बढ़ाने के लिए done पर क्लिक करें।

नीचे की स्क्रीन में आप देख सकते है की Linux 8 installation स्टार्ट हो गया है। यदि आप इंस्टालेशन को बंद करना चाहे तो quit पर क्लिक कर के इंस्टालेशन को बीच में समाप्त कर सकते है।

जब आपका Linux 8 सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जायेगा तो आपके सामने स्क्रीन में complete का massage आएगा।जैसा की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है। अब आप सिस्टम को फुल activate करने के लिए reboot system पर क्लिक करें।

Linux 8 license इनफार्मेशन
license इनफार्मेशन पर क्लिक करें

नीचे दिए गए स्क्रीन के अनुसार आप Redhat के license agreement को अच्छे से पढ़े उसके बाद i accept the license agreement पर क्लिक करें इंस्टालेशन की प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए done पर क्लिक करें।

इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें

Linux 8 Login Screen
user create करने के लिए user name के सामने यूजर का नाम लिखे जो आपको पसंद हो और उस यूजर को पासवर्ड देने के लिए उसका पासवर्ड डालें उसके बाद सेटअप enterprise Linux पर क्लिक करें।

Linux 8 enterprise में लॉगिन करने के लिए start using Red Hat enterprise Linux पर क्लिक करें।

अब नीचे की स्क्रीन में Linux 8 का डेस्कटॉप लॉगिन स्क्रीन देख सकते है अब इसमें लॉगिन करने के लिए डेस्कटॉप में कही भी माउस को क्लिक कर के Scroll button से ऊपर की तरफ खींचे या फिर key बोर्ड से esc key को दबाये फिर । आप देखेंगे की आपके सामने लॉगिन स्क्रीन दिखेगी जहा आप या तो username जो पहले बनाया उससे लॉगिन करे या फिर root यूजर अकाउंट और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है

निष्कर्ष
Linux operating system in Hindi आर्टिकल में हमने latest Linux 8. 3 का इंस्टॉलटेशन करना सीखा है। इंस्टालेशन के दौरान हमने हर एक पॉइंट को अच्छे से समझने का प्रयास किया लेकिन इस इंस्टालेशन के दौरान मुझसे कोई पॉइंट छूट गया हो और आपको समझ न आया तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से या फिर डायरेक्ट मेल से किसी भी तरह (IT ) के सलाह सुझाव या फिर आपके अंदर के डाउट को पूछ सकते है।