You are currently viewing सॉफ्टवेयर क्या होता है
type of software

सॉफ्टवेयर क्या होता है

2.2/5 - (14 votes)

इस आर्टिकल के माध्यम से हम सॉफ्टवेयर (type of software)कितने प्रकार के होते है इस के बारे में पढ़ेंगे । सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आज कल हर प्रकार के मशीन और सिस्टम में इस्तेमाल होता है वो चाहे कंप्यूटर हो या फिर मोबाइल या फिर घर में इस्तेमाल होने वाले फ्रीज। ac , टीवी, इत्यादि में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है।

सॉफ्टवेयर का निर्माण किसी विशेष प्रकार की भाषा में coding कर के किया जाता है जिसे बनाने वाले को हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते है। किसी सॉफ्टवेयर की मदद से ही किसी हार्डवेयर को चलाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर के बिना कोई भी डिवाइस निर्जीव के जैसे रहता है सॉफ्टवेयर एक आत्मा के जैसे होता है। जिस प्रकार किसी भी जीवित शरीर में किसी भी प्रकार का कार्य उसकी अंदर की आत्मा द्वारा कराया जाता है जिसे देख नहीं सकते सॉफ्टवेयर भी ठीक उसी के जैसे होता है। जिसे देख , छू नहीं सकते लेकिन किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की काम करता है।

सॉफ्टवेयर के प्रकार type of software

 type of software

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या ? what is system Software?

सिस्टम सॉफ्टवेयर(System Software) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और एप्लीकेशन प्रोग्राम (Application Program) को चलाने में मदद करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से हार्डवेयर और यूजर एप्लीकेशन ( User Application) के मध्य सम्बन्ध स्थापित होता है।

सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) जैसे की windows 8 , 10 , Linux, ubuntu, MacOS इत्यादि को आप सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) कह सकते है। सिस्टम सॉफ्टवेयर ही कंप्यूटर को पूर्ण रूप से मैनेज करता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (System Software Program) का एक समूह होता है जो कंप्यूटर के ऑपरेशन और गतिविधियों को कण्ट्रोल और मैनेज करता है और एप्लीकेशन प्रोग्राम को भी सही से चलने में मदद करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? what is Operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर (Important Software) है। जो कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) और यूजर के बीच में सम्बन्ध स्थापित करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है ।

जो कंप्यूटर के कुछ मुख्य काम को करने में सक्षम है जैसे की कंप्यूटर के फाइल (Computer Files) को व्यवस्थित करना ,मेमोरी (Memory) को व्यवस्थित करना , कंप्यूटर में हो रही गति विधियों को मैनेज करना , इनपुट और आउट डिवाइस (Input Output device) की सर्विस को मैनेज करना इत्यादि काम किये जाते है।

कंप्यूटर में बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के यह एक निर्जीव की तरह है और यह किसी काम का है। नीचे आपको कुछ मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में उदाहरण दिए गए है।

डिवाइस ड्राइवर क्या है ? Device Drivers

डिवाइस ड्राइवर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर (type of software) है जो एक या एक से अधिक हार्डवेयर डिवाइस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करने में मदद करता है। बिना ड्राइवर सॉफ्टवेयर (Driver Software) के आपका सिस्टम किसी भी डिवाइस जैसे की प्रिंटर , स्कैनर , मॉडेम इत्यादि से आने और जाने वाली इनफार्मेशन (Information) को अच्छे से पढ़ पाने में असमर्थ रहेगा और आपको अच्छा रिजल्ट नहीं दे सकता है

यदि आपके सिस्टम में प्रिंटर को कँनेट कर दिया जाये और प्रिंटर के ड्राइवर को सिस्टम में Install नहीं किया जाये तो आपका प्रिंटर किसी भी प्रकार के पेज को प्रिंट नही कर सकता है। इसकी तरह सिस्टम से जुड़े हर एक्सटर्नल और इंटर्नल डिवाइस (External and Internal Device)के लिए डिवाइस ड्राइवर का होना बहुत जरुरी होता है।

  • Card reader
  • Modem
  • Motherboard chipset
  • Network card
  • Printer
  • Scanner
  • Sound card
  • Video card

फर्मवेयर सॉफ्टवेयर क्या है ? what Is Firmware Software

Firmware एक प्रकार का सॉफ्टवेयर (type of software)है या फिर इसे low लेवल प्रोग्रामिंग कोड (Low Level Programming Code) के द्वारा तैयार किया गया सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर के हर इंटर्नल और एक्सटेनल डिवाइस (Internal And External device) में इनस्टॉल किये जाते है जैसे की मदर बोर्ड , बायोस (BIOS Basic Input Output System) , मोबाइल फ़ोन की चिप इत्यादि में । इसे डिवाइस में विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से इनस्टॉल किया जाता है इस सॉफ्टवेयर को कोई यूजर आसानी से डिलीट और बदल नहीं सकता है।

इसके लिए विशेष प्रकार के प्रोग्राम की आवश्यकता पड़ती है। अपने अक्सर यह सुना होगा की मदर बोर्ड या बायोस को अपग्रेड (Bios Upgrade) करना पड़ेगा यहा पर अपग्रेड करने का मतलब होता है की वह डिवाइस के Firmware को अपडेट करने की बात कर रहा है।
नीचे आपको कुछ डिवाइस के नाम दिए गए है जिनके Firmware सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है

  • Modem
  • Camera
  • Some gaming systems
  • Computer’s BIOS
  • Streaming device
  • Router
  • Printer

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है ? Utility Software

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)वो सॉफ्टवेयर या टूल होते है जो सिस्टम में काम कर रहे यूजर के काम को थोड़ा आसान कर देते है और उसके काम को करने में थोड़ी सहायता करते है।

जिससे सिस्टम को एनालिसिस , कॉन्फ़िगर और optimize (Analysis Configure Optimize) करने में आसानी होती है । यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जो कंप्यूटर और यूजर को काम करने के लिए सहायता करते है।

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का काम है सिस्टम से वायरस को खोजना और उसे निकलना ,बैक उप लेना और रिस्टोर करना , डिस्क क्लीन इत्यादि काम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से ही किये जाते है नीचे कुछ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के उदाहरण दिए गए है।

  • Avast Antivirus
  • Directory Opus
  • McAfee Antivirus
  • Razer Cortex
  • Windows File Explorer
  • WinRAR
  • WinZip

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ? What Is Application Software

ऍप्लिकाशन सॉफ्टवेयर (Application Software) को संक्षिप्त में APP और यूजर end प्रोग्राम (User end Program) भी कहते है। कंप्यूटर पर यूजर जिस किसी सॉफ्टवेयर पर काम करता है उसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते है

जैसे की वह कुछ लिखने के लिए MS word का इस्तेमाल करता है , एकाउंटिंग के लिए वह tally का इस्तेमाल करता है , और फोटो बनाने के लिए फोटो शॉप का इस्तेमाल करता है ये सारे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर को एक विशेष प्रकार का फंक्शन प्रदान करता है इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर को कंप्यूटर में काम करने के लिए यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है।

  • MS Word
  • Outlook
  • MS Access
  • Adobe Photoshop
  • MS Excel
  • CorelDraw
  • Apache OpenOffice
  • AutoCAD
  • Microsoft Powerpoint
  • Tally

डेटाबेस सॉफ्टवेयर क्या है ? Database Software

डाटाबेस सॉफ्टवेयर (Database Software) की मदद से आप डाटा को स्टोर , मैनेज , चेंज और सर्च करने जैसे फीचर प्रदान कर सकते है। इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से आप डाटा को row , और टेबल के रूप में अच्छे से व्यवस्थित कर सकते है।

जिसे जरुरत पड़ने पर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है नीचे उदाहरण के रूप कुछ डाटा बेस सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए है। डेटाबेस को डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है।

  • Microsoft SQL Server
  • MySQL.
  • Oracle RDBMS.
  • PostgreSQL

मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर क्या है ? What Is Multimedia Software

मल्टीमीडिया टेक्स्ट , ऑडियो , वीडियो और इमेज का एक समूह होता है । मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जो कंप्यूटर , मोबाइल या फिर अन्य किसी डिवाइस में वीडियो और ऑडियो को प्ले और रिकॉर्ड करने , फोटो , वीडियो और ऑडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

  • Picasa
  • VLC Media Player
  • Windows Media Player
  • Windows Movie Maker

ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर क्या है ? Graphics Software

Graphics Software सॉफ्टवेयर की मदद से आप 2D, 3D इमेज का निर्माण और इमेज और वीडियो को एडिट और कुछ अन्य प्रकार का visual इफ्फेक्ट देने का कार्य किया जाता है।

इस तरफ के सॉफ्टवेयर से आप मन चाही इमेज को बना सकते है जैसे की आपको अपने वेबसाइट या कंपनी के लिए logo बनाना है , वेबसाइट डिज़ाइन (Website Design )करना है। बैनर पोस्टर (Banner Poster) बनाना है फोटो शॉप और कोरल ड्रा की मदद से इमेज और टेक्स्ट में डिज़ाइन बना सकते है। नीचे आपको कुछ ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर के उदाहरण दिए गए है।

  • Adobe Photoshop
  • Adobe Illustrator
  • Autodesk Maya
  • Blender
  • Carrara
  • Corel DRAW

वेब ब्राउज़र सॉफ्टवेयर क्या है ? what Is Web Browsers

वेब ब्राउज़र एक तरह का बहुत ही पॉवरफुल सॉफ्टवेयर है जिस की सहायता से आप किसी भी वेबसाइट को ग्राफिकल के रूप में सर्च और उसके कंटेंट और सोर्स को देख सकते है। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेब ब्राउज़र देखने को मिल जायेंगे उसमे से कुछ वेब ब्राउज़र के नाम नीचे दिए गए है

  • Google Chrome
  • Safari
  • Microsoft Edge
  • Mozilla Firefox

फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर क्या है ? Freeware Software

Freeware सॉफ्टवेयर को आपको इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह के चार्ज देने की जरुरत नहीं पड़ती है।

इसे आप इंटरनेट से जितने बार चाहे डाउनलोड कर सकते है और इस तरह के सॉफ्टवेयर की वैलिडिटी कभी Expire भी नहीं होते है। इंटरनेट में आपको freeware सॉफ्टवेयर के बहुत सारे प्रकार मिल (type of software)जायेंगे। नीचे कुछ फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए है।

  • Adobe Reader
  • Skype
  • ImgBurn
  • Audacity
  • Team Viewer

शेयरवेयर सॉफ्टवेयर क्या है ? Shareware Software

Shareware एक प्रकार के लाइसेंस (कमर्शियल ) सॉफ्टवेयर होते है जिसे सॉफ्टवेयर कंपनी कुछ समय के लिए ट्रायल पीरियड में आपको उपयोग करने के लिए देते है

जिससे आप उस सॉफ्टवेयर को समझ सके और उसके फीचर को जान सके और यदि सॉफ्टवेयर आपको अच्छा लगे तो आप उसका लाइसेंस वर्शन भी ले सकते है। कुछ कंपनी Shareware सॉफ्टवेयर को ट्रायल पीरियड में फुल फीचर देती है तो कुछ इसे कुछ सीमित फीचर देती है।

  • Adobe Acrobat
  • Getright
  • PHP Debugger
  • Winzip

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से हमने सॉफ्टवेयर के प्रकार (type of software) के बारे में जाना की सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है और किस सॉफ्टवेयर का उपयोग हम कैसे और कहा करना चाहिए उम्मीद करते है

की इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त जानकारी आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगी यदि आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप इस अपने सोशल मीडिया और फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है। और सुझाव और सलाह के लिए आप कँनेट का उपयोग कर सकते है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply