आज के समय में अधिकतर लोगो के पास सोशल मीडिया अकाउंट होता है। अगर हम सोशल मीडिया की बात करे तो फेसबुक का नाम टॉप लिस्ट में आता है लोग फेसबुक पर पल-पल की जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर करते है। फेसबुक पर लोग एक दूसरे के प्रोफाइल को देखते है . अब सवाल आता है की अगर आपको पता करना है अभी तक meri fb profile kisne dekhi तो इसे कैसे पता करे। वैसे फेसबुक ने इसके लिए अभी तक कोई टूल्स नहीं बनाया है। अगर आपको पता ही करना है कि meri fb profile kisne dekhi है तो इसके लिए हमारे पास कुछ स्मार्ट तरीका है जहा पर आपको किसी भी तरह के कोई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर या ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना है।
आईफोन यूज़र्स के लिए
अगर आप आईफोन में फेसबुक चलते हैं तो आप फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर कौन बार-बार विजिट कर रहा है।
एंड्राइड यूज़र्स के लिए
- सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट किसी लैपटॉप या कम्प्यूटर पर ब्राउज़र की मदद से लॉगिन करना होगा।
- अब अपनी प्रोफाइल की टाइमलाइन पर राइट क्लिक करें
- राइट क्लिक करने पर आपको View Page Source ऑप्शन पर क्लिक करना है, अगर यह ऑप्शन न मिले तो कीबोर्ड में CTRL+U प्रेस करें।
- जैसे ही सोर्स पेज खुल जाएगा आपको CTRL+F प्रेस करना है जहाँ आपको सर्च करने के लिए एक छोटा सा सर्च बार ओपन होगा
- सर्च बार में आपको BUDDY_ID टाइप करके एंटर करना है जिससे कंप्यूटर स्क्रीन पर कई ID को शो करेगा ।
- सर्च करने पर आपको कई BUDDY_ID नजर आएंगी, जिनमें 15 अंकों का कोड होता है।
- इस कोड को सेलेक्ट करके कॉपी कर लें और ब्राउज़र में एक नया टैब ओपन करे और facebook.com/profile ID (15 डिजिट BUDDY_ID) को पेस्ट करके एंटर करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल खुल कर आ जाएगी जिसका BUDDY_ID होगा , इस तरह आप अन्य BUDDY_ID को सर्च करके न्यू टैब में Facebook.com/ के बाद पेस्ट करके आपकी प्रोफ़ाइल को चेक करने वाले का पता लगा सकते है ।
आशा करते हैं कि इस पोस्ट की मदद से अब आपकी फेसबुक प्रोफाइल को चुपके चुपके देखने वाले का पता . अब चुटकियों में मालूम कर सकते हैं कि meri fb profile kisne dekhi । आर्टिकल सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और डाउट के लिए कमेंट करे।
10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स
अगर आपका फ़ोन चोरी या खो जाए तो सबसे पहले क्या करें जाने ज़रूरी बातें
- WhatsApp से पैसे कमाने के 14 नए और आसान तरीक़े

- Facebook से Paise कमाने के 10 सबसे आसान तरीके



- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? (+16 Working Ticks )



- दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म



- Sanchar Kya Hai? – संचार की परिभाषा प्रकार और महत्त्व



- WhatsApp के 5 सीक्रेट फीचर्स जो आपके काम को आसान बना देंगे






