Whatsapp समय के साथ यूजर की सुविधा के लिए समय समय पर अनेको फीचर लांच करता है जिसमे से Delete Whatsapp Message एक फीचर है जिसे Whatsapp ने कुछ समय पहले ही लांच किया है। इस फीचर में Whatsapp करने वाला यूजर एक समय पीरियड के अंदर send किये गए Chat , वीडियो , आदि को डिलीट कर सकता है। लेकिन कई लोगो के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गयी है। जब कोई यूजर सेंड किये गए Whatsapp मैसेज को डिलीट कर देता है तो हम सोचते है की आखिर उसने क्या मैसेज किया था और whatsapp delete message kaise dekhe । जिसे बाद में डिलीट कर दिया। इस बात को लेकर हम थोड़ा परेशान होते है फिर आप उससे पूछते है की क्या मैसेज किया था फिर वह बोलता है कुछ नहीं …. यह समस्या नवयुवको में अधिक देखने को मिलती है। लेकिन ऐसा नहीं है की आप डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ नहीं सकते है लेकिन कैसे तो आइये इसके बारे में जानते है।
इंटरनेट और प्ले स्टोर में आपको अनेको ऐप्स मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है। यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो इसके लिए WAMR और WhatsRemoved+ जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स उपलब्ध है। जिसमे Whatsapp यूजर द्वारा सेंड फिर डिलीट किये मैसेज को आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

डिलीट व्हाट्सएप मैसेज को रिकवर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग आप सिर्फ एंड्राइड मोबाइल में कर सकते है , iOS यूजर्स के लिए अभी तक ऐसा कोई ऐप नहीं है जहा से डिलीट मैसेज को रिकवर किया जा सकें। क्योकि iOS अपने यूजर के डाटा प्राइवेसी पर अधिक ध्यान देता है इसलिए Apple App Store पर आपको ऐसा कोई ऐप मिलने वाला नहीं है।
whatsapp delete message kaise dekhe
एक बार हमने इस तरह के ऐप को इनस्टॉल किया था तो उसकी प्रक्रिया बताते है। जब कोई भी Whatsapp यूजर मैसेज सेंड करता है तो मैसेज आपके Whatsapp में आने के साथ साथ थर्ड पार्टी ऐप में भी चला जाता है जो मैसेज के डिलीट होने के बाद भी थर्ड पार्टी ऐप में रहता है जिसे आप इस ऐप से आने वाले नोटिफिकेशन या फिर ऐप में जाकर मैसेज पढ़ सकते है।
लेकिन अगर सिक्योरिटी की बात किया जाए तो मोबाइल में किसी तरह के थर्ड पार्टी ऐप को अच्छे से समझने के बाद ही इस्तेमाल करे। जैसे की आप जानते है की यूजर द्वारा सेंड किया जाने वाला सभी डाटा का बैकअप इस थर्ड पार्टी ऐप में रहेगा जो आपकी सिक्योरिटी के लिए ख़तरा साबित हो सकता है। ये थर्ड पार्टी ऐप आपके डाटा को कहा लीक करेंगे और कैसे इस्तेमाल करेंगे इसकी कोई गॅरंटी नहीं होती है। इसलिए हमारी सलाह रहती है की आप इस तरह के ऐप को इस्तेमाल न करें।