Linux कमांड को हिंदी में उदाहरण सहित समझने के लिए (Linux commands with examples in Hindi ) आर्टिकल अच्छे से पढ़े जिससे लिनक्स ,उबुन्टु (Ubuntu) में इस्तेमाल होने वाले कुछ बेसिक कमांड के बारे में जानेगे। यदि आप लिनक्स में मास्टर बनाना चाहते है तो आपको लिनक्स या फिर किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को कमांड लाइन से चलाना आना चाहिए। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को हम ग्राफिकल में अच्छे से चला लेते है लेकिन जब लिनक्स की बात आती है तो हमें कमांड आने चाहिए। Linux कमांड को हिंदी में उदाहरण सहित समझने के लिए (Linux commands with examples in Hindi ) आर्टिकल में लिनक्स कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिस की सहायता से आप लिनक्स में हेल्प ले सकते है और कमांड का इस्तेमाल सकते है।
इसका मतलब यह है की अगर आपको लिनक्स का कमांड तो मालूम है लेकिन उसके बारे में डिटेल्स में जानकारी नहीं है यह कमांड किस काम आता है और इसे हम और किस तरह से उपयोग कर सकते है जैसे की उदाहरण के लिए cp कमांड के बारे में इसे Details से जानना चाहते है जैसे की इसका फुल from क्या है और इस कमांड को हम और किस तरह से उपयोग कर सकते है। तो आप लिनक्स में हेल्प कमांड से इसे अच्छे से जाने सकते है।
Linux commands with examples in Hindi
लिनक्स में उपयोग करने वाले का सबसे पहला सवाल ये रहता है की कमांड लाइन की आवश्यकता क्यों पड़ती है किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को कमांड लाइन से चलने की आवश्यकता क्यों पड़ती है इसके बहुत सारे कारण हो सकते है । यदि आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को ग्राफिकल में चलाते है तो वह बहुत हद तक तो सही होता है
लेकिन यदि आप उसमे मास्टर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको कमांड का आना बहुत जरुरी है। क्योकि Troubleshooting के समय आपको कमांड की आश्यकता पड़ती है फिर चाहे आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हो या फिर लिनक्स।
किसी भी ग्राफ़िक्स कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे बड़ी समस्या यह होती है
उसका ऑप्शन को जल्दी से खोज पाना जैसे की आप सिस्टम की डिस्क साइज को चेक करना चाहते है तो आपको उस ऑप्शन को खोजना पड़ेगा लेकिन कमांड लाइन में सिर्फ आपको कमांड याद पड़ेगा ग्राफिकल की तुलना में कमांड लाइन में कोई भी टास्क जल्दी से कम्पलीट होता है। और सिस्टम भी तेज चलता है
ग्राफिकल की तुलना में लिनक्स या फिर इससे मिलते जुलते ऑपरेटिंग सिस्टम में हार्डवेयर की जरुरत कम पड़ती है जैसे की इनस्टॉल करते समय RAM और हार्ड डिस्क।
MAN help command in Linux
man manual पेज का शार्ट नाम है Man कमांड लिनक्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है इसकी सहायता से आप लिनक्स के किसी भी कमांड के बारे में डिटेल्स से जानकारी प्राप्त कर सकते है
इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको लिनक्स के टर्मिनल में सिंपल man कमांड लिखना है और उसके बाद आप जो option और कमांड दे सकते है। man से प्राप्त रिजल्ट में आपको ऑप्शन और हैडिंग लेखक द्वारा अलग अलग इस्तेमाल हो सकता है लेकिन कुछ मुख्य हैडिंग सामान रहती है जैसे की आप नीचे के सेक्शन में देख सकते है।
man mkdir

जैसे की आप ऊपर के स्क्रीन में देख रहे है की हमने man कमांड से mkdir के बारे में जानकारी प्राप्त करना था।
तो आपके सामने name ,Synopsis, Description ,Author इत्यादि के बारे में इनफार्मेशन दे रहा है
NAME :- इसमें आप जिस कमांड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है उस कमांड का फुल नाम और कमांड कमांड का क्या उपयोग है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
Synopsis :-इस सेक्शन से आप कमांड की शार्ट में ऑप्शन के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते है
Description :- इस सेक्शन से आप जिस कमांड के लिए man से हेल्प लेना चाहते है उसके बारे में details में ऑप्शन के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते है
Author :- इसके द्वारा इस मैन्युअल पेज को किसने और कब लिखा है इसके बारे में जानकारी मिल सकती है
man कमांड में ऐसे और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है इसमें पेज को ऊपर नीचे करने के लिए आप कीबॉर्ड से navigation key(Arrow Key)का इस्तेमाल कर सकते है man कमांड से बहार आने के लिए आप q का इस्तेमाल कर सकते है।
whatis command in Linux लिनक्स में whatis कमांड का उपयोग
whatis भी लिनक्स का हेल्प कमांड है इसकी सहायता से भी आप लिनक्स में हेल्प प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे आपको शार्ट में जानकारी प्राप्त हो सकती है जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है हमने उसी कमांड को man में चलाया था तो आपको डिटेल्स में सारी जानकारिया मिल गयी थी लेकिन जब उसी command को whatis से चलाते है तो शार्ट में जानकारी मिलती है।
#whtis cp

info command in Linux लिनक्स में Info कमांड का उपयोग
info कमांड भी man हेल्प कमांड के जैसे ही है इसमें भी आपको details में अच्छे से सभी जानकारिया मिल सकती है। इसमें आपको मिली जानकारी बहुत ही सरल और डिटेल में रहेगी। जैसे की आप नीचे देख सकते है। इसमें आपको hyperlink का फीचर मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर के आप इससे सम्बंधित किसी दूसरे सेक्शन में जा सकते है।
info cp

help command in Linux लिनक्स में help कमांड का उपयोग
हेल्प कमांड से भी आप लिनक्स में कमांड की जानकारी प्राप्त कर सकते है लेकिन यह आपको शार्ट में ही जानकारी दे सकता है और इससे सिर्फ built-in commands से संबंधित कमांड की जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की आप नीचे देख सकते है।
help exit

लेकिन लिनक्स में आप –help argument से किसी भी कमांड की जानकारी को बहुत ही डिटेल में जान सकते है इसकी पूरी जानकारी ले सकते है जैसे की आप नीचे दिए गए कमांड में आप देख सकते है
#cp --help

which command in Linux
which से भी आप लिनक्स में हेल्प ले सकते है जैसे की आपको कमांड के बारे में ये जानकारी प्राप्त करना है की इस कमांड की executable फाइल (कमांड कहा स्टोर है ) सिस्टम के किस जगह पर save है
तो आप इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की आप नीचे देख सकते है मैंने which कमांड की सहायता से cp कमांड की जानकारी प्राप्त करना चाहता था हु की इस कमांड की फाइल कहा पर रहती है तो या पूरे सिस्टम में चेक कर के जहा कही भी cp कमांड से सम्बंधित फाइल होगी उसे स्क्रीन में दिखा देगा।
which cp which mkdir which ssh which shutdown

कमांड के डॉक्यूमेंटेशन से जानकारी प्राप्त करें
लिनक्स में एक डॉक्यूमेंटेशन का पार्ट होता है आप उस जगह से भी किसी भी कमांड के बारे जानकारिया प्राप्त कर सकते है। यह थोड़ा tricky होता है इसमें आपको लिनक्स में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आपको /usr/share/doc/ के अंदर जाकर जिस कमांड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है
उस से सम्बंधित डायरेक्ट्रीज में अंदर जाना पड़ेगा फिर उस कमांड में आपको उसका डॉक्यूमेंटेशन फाइल को किसी भी टेक्स्ट एडिटर (cat, vim, Nano , gedit ) से ओपन कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की आप नीचे देख सकते है। हमें adduser (इस कमांड से लिनक्स में आप एक यूजर को बना सकते है ) नाम के कमांड के बारे ने जानकारी प्राप्त करना था
cd /usr/share/doc/adduser

इन्हे भी देखें
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? कितने प्रकार के होते है और कैसे काम करता है
वेब होस्टिंग क्या है होस्टिंग कैसे काम करता है
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हिंदी में जाने
विंडोज 10 को पेन ड्राइव से कैसे इनस्टॉल करें
लिनक्स क्या है और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए
हिस्ट्री से हेल्प प्राप्त करें
लिनक्स में आप जो कमांड पहले से चला चुके है वह उसके हिस्ट्री में save रहता है इसके लिए आप हिस्ट्री कमांड से कमांड को फिर से चला (recall) सकते है। यदि आप या पता करना चाहते है की पहले आपने कितने और कौन से कमांड चलाये है तो इसके लिए आपको टर्मिनल में history कमांड चला सकते है जैसे की आप नीचे देख सकते है
history

यदि आप पहले से चलाये गए कमांड को टर्मिनल में फिर से चलना चाहते है तो आपको ! (exclamation mark) के बाद आप जिस कमांड को चलाना चाहते है उस कमांड का नंबर लिख कर एंटर प्रेस करे जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में मैंने 8 नंबर के कमांड को फिर से चलाना चाहता था तो मैंने !8 लिखा ऐसे ही आप अपने अनुसार जिस कमांड को फिर से चलाना चाहते है उसका नंबर दे सकते है
root@dailtechreview.com:~#!8

एक और दूसरा तरीका ये है की अपने कीबोर्ड से CTRL+R एक साथ दबाये और फिर जिस कमांड को फिर से चलाना चाहते है उसका पहला character लिखते ही पूरा कमांड आटोमेटिक लिख जायेगा जैसे की आप नीचे देख सकते है।

निष्कर्ष
Linux कमांड को हिंदी में उदाहरण सहित समझने के लिए (Linux commands with examples in Hindi ) आर्टिकल की सहायता से हमने ये देखा की यदि आप लिनक्स में किसी कमांड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है या हेल्प लेना चाहते है तो आपको हेल्प कमांड का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
हमने आपको लिनक्स में हेल्प कमांड का उपयोग कैसे करें इसके बारे में अच्छे से समझने की कोशिश किया यदि आपको इस आर्टिकल या फिर लिनक्स में कोई संदेह है तो आप कमेंट से अपना सवाल पूछ सकते है।आपका सुझाव हमें इस ब्लॉग को और अच्छा करने में सहायक होगा यदि आप IT से संबधित लेटेस्ट न्यूज़ को English में पढ़नाचाहते है तो यह क्लिक करें