You are currently viewing जिओ बैलेंस कैसे चेक करेंगे
Jio Balance Check

जिओ बैलेंस कैसे चेक करेंगे

Rate this post

दोस्तों इंडिया और दुनिया में बहुत सारे लोग है जो jio का सिम इस्तेमाल करते है और उन्हें हमेशा एक समस्या हमेशा फेस करना पड़ता है की jio की वैलिडिटी कितनी है इसका नेटपैक कब तक चलेगा और इसे रिचार्ज कब करना है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस बात पर चर्चा करेंगे की हम जिओ का बैलेंस कैसे चेक करेंगे (How to jio balance check). इस आर्टिकल के द्वारा हम एक नहीं jio balance check करने के लिए बहुत सारे तरीको पर बात करेंगे तो प्लीज इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Reliance ने टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में वायर और वायरलेस दोनों में बहुत सारी सुविधाएं और सर्विस प्रदान करता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Relience Jio ।

यह वही कंपनी है जिसने इंडिया में सबसे पहले 4G के प्लान को जन जन तक फ्री में पहुंचाया है। देश के हर एक नागरिक को सबसे सस्ता data packs और calling rates की सुविधा प्रदान की है आज इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
आज बहुत सारे लोग जिओ का नेटवर्क इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है जैसे की जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें , नए प्लान को कैसे चेक करे , Tariff Plan कैसे Check करे इन सभी के बारे में विस्तार से जानेगे।

Call से Jio का Balance चेक करें

जिओ का बैलेंस चेक करने का यह सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपको अपने मोबाइल से डायल पैड में जाकर 1299 पर कॉल करना है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

check Jio Balance by message

जैसे ही आप 1299 पर काल करेंगे तो सिर्फ एक रिंग जाने के बाद आपका कॉल आटोमेटिक कट जायेगा और कुछ सेकंड बाद ही आपके पास एक text massage आएगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर के साथ आपका प्लान , प्लान की वैलिडिटी , TOP up Balance , उस प्लान में आपको कितने GB डाटा मिला है , कितना अपने खर्च कर दिया और कितना बचा है,SMS की वैलिडिटी इत्यादि ये सब आप इस उस massage में देख सकते है।

 Jio App के द्वारा

इस App की सहायता से आप अपने जिओ की सिम की सम्पूर्ण जानकारी को जान सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल play store से MyJio app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है

check Jio Balance by Jio App

और फिर उसमे लॉगिन करें अब जैसे ही MyJio app. में लोगी करेंगे तो आपको होम स्क्रीन पर ही सब कुछ देखने को मिल जायेगा जहा से आप jio balance check कर सकते है और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है जैसे की एक्टिव प्लान डिटेल्स , डाटा बैलेंस की वैलिडिटी इत्यादि।

check Jio Balance by Jio App

Jio Website के द्वारा

यदि आपके मोबाइल में MyJio App को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है इसके लिए आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप , डेस्कटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर के भी आप Jio Balance check कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल या फिर लैपटॉप , डेस्कटॉप कंप्यूटर एक वेब ब्राउज़र को ओपन करे और फिर उसके एड्रेस बार में लिखे Jio.com अब आप देखेंगे की आपके स्क्रीन में जिओ की वेबसाइट का एड्रेस दिखेगा अब आपको उस पर क्लिक करना है फिर आपको Sign In पर क्लिक करना है

check Jio Balance by Jio Website

अब आपको welcome पेज में Mobile पर क्लिक करना है अब आपको अपने जिओ मोबाइल की सहायता से लॉगिन करना है इसके लिए आपको अपना JIo का नंबर डालना पड़ेगा उसके बाद आपके jio नंबर में पासवर्ड के रूप में एक OTP आएगा उसे डाल कर आप जिओ के पोर्टल में सफलता पूर्वक लॉगिन कर पाएंगे

check Jio Balance by Jio Website

अब आप अपने जिओ नंबर की सभी प्लान और वैलिडिटी को चेक कर सकते है प्लान के डिटेल्स में जानकारी के लिए My Plans section पर क्लिक करें।

check Jio Balance and Net Balance by Jio Website

Jio Postpaid और postpaid का Balance और Data Check करे?

यदि आप SMS की सहायता से अपने Jio prepaid या फिर Postpaid Number की वैलिडिटी और डाटा प्लान को जानना चाहते है तो यह बैलेंस और प्लान चेक करने का सबसे अच्छा तरीका है इसके लिए आपको अपने मोबाइल से massage बॉक्स में जाकर BAL लिख कर 199 नंबर पर एक massage सेंड करना है massage सेंड होते ही कुछ सेकंड में आपको jio की तरफ से आटोमेटिक एक massage आएगा जिसमे आपको प्लान और वैलिडिटी से सम्बंधित सभी जानकारी दी रहती है

check Jio Balance by Message

जियो यूएसएसडी कोड और एसएमएस नंबर 2021

अपना जियो नंबर जानिएDial *1#
बैलेंस एंड टॉक टाइम जानने के लिए*333#
4G डेटा Usage की जाँच करेंSMS MBAL to 55333
प्रीपेड बैलेंस और Validity की जाँच करेंSMS BAL to 199
अपने बिल की जाँच करेंSMS BILL to 199
जिओ नंबर का टैरिफ प्लान चेक करेंSMS MYPLAN to 199
Activate 4G dataCall 1925 or SMS START to 1925
नेट बैलेंस चेक करेंuse MyJio app
कॉलर ट्यून एक्टिवेशन कोड*333*3*1*1#
Jio कॉलर ट्यून को निष्क्रिय करें*333*3*1*2#
कॉल दर की जाँच करेंSMS TARIFF to 191
JioFi डिवाइस का jio नंबर जानने के लिएSMS JIO to 199

निष्कर्ष

इस आर्टिकल हम आज देखने की jio मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करते है (jio balance check) और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा अलग होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक , whatsapp , इंस्टाग्राम में शेयर करें।
इसी तरह के इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़े Simitech.in , Simiservice.com
इसे भी पढ़े Virus Full Form

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply