IT इंडस्ट्री आज इतना प्रचलित है कि हमने IT का नाम खूब सुना होगा लेकिन इसकी सम्पूर्ण जानकारियों के लिए इस आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें इसमें हम IT फुल फॉर्म , IT को हिंदी में क्या बोलते है ( IT FULL FORM IN HINDI) , IT क्या है, आज के समय में IT की महत्वपूर्ण भूमिका , स्टूडेंट को IT में अपना भविष्य बनाने के लिए आगे बढ़ने लिए कौन कौन सा सब्जेक्ट का चुनाव करना पड़ेगा , IT industry में जाने के लिए विकल्प और Eligibility, IT के फायदे, IT से होने वाले नुकसान आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
IT का फुल फॉर्म | IT Full Form
INFORMATION TECHNOLOGY
सूचना प्रौद्योगिकी
IT का फुल फॉर्म (IT FULL FORM) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (INFORMATION TECHNOLOGY) होता है। हिंदी में इसे सूचना प्रौद्योगिकी के नाम से जाना जाता है। आज के दुनिया में हर चीज डिजिटलाइजेशन से जुड़ने लगी है, और इसमें IT यानी सूचना प्रौद्योगिकी का बहुत बड़ा रोल रहता है। बिना टेक्नोलॉजी के आज की दुनिया में कुछ भी संभव नहीं है, हम कुछ उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर , जो हमारी दिनचर्या का लगभग हिस्सा बन चुके हैं, का उपयोग करते हैं इन सभी का टेक्नोलॉजी के बिना कोई अस्तित्व नहीं है।
IT क्या है? (WHAT IS IT)
यदि हम सरल शब्दों में कहें तो information का अर्थ होता है सूचनाएं और Technology का अर्थ होता है प्रौद्योगिकी या तकनीक। IT एक तकनीकी क्षेत्र है जिसके अंतर्गत सूचनाओं का आदान प्रदान, डेटा में बदलाव, सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन बनाना इत्यादि का अध्ययन या इसके अंतर्गत कार्य किए जाते हैं।
आज की दुनिया का नींव ही सूचना प्रौद्योगिकी पर टिका हुआ है। IT के अंतर्गत हम किसी कंप्यूटर सिस्टम के सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस स्टोरेज इत्यादि से जुड़ते हैं, डेटा के आदन प्रदान के आधार पर हम देखें तो इंटरनेट से संबंधित लगभग सभी चीजें टेक्नोलॉजी से जुडी है या फिर इससे जुड़ती चली जा रही है।
IT COMPANY क्या है? (WHAT IS IT COMPANY)
जब से दुनिया में मोबाइल लैपटॉप, कंप्यूटर का उपयोग बढ़ा है IT कंपनियों की ग्रोथ दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। IT COMPANY के अन्तर्गत कंप्यूटर आधारित सॉफ्टवेयर निर्माण, कंप्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित कार्य , इनका अध्ययन इस क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ने के लिए दिन प्रति दिन नए खोज और विकास आदि सभी कार्य किये जाते हैं,जो Software डेवलप करने का कार्य करती हैं उन्हें सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से जाना जाता है और जो आईटी से सम्बंधित डिवाइस बनाने का कार्य करती है उन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस उत्पादन कंपनी कहा जाता है । एक IT कंपनी के अंदर अन्य बहुत सारे अन्य फर्म होते है जो डिवाइस , एप्लीकेशन , हार्डवेयर पार्ट बनाने का कार्य करती है। ।
आज कल स्कूल से लेकर सरकारी ऑफिस तक के सभी कार्यों के रिकॉर्ड रखने के और Digitilization का अधिक Onlone उपयोग के कारण टेक्नोलॉजी की उपयोगिता बढ़ी हैं और इसी कारण IT कंपनियाँ बहुत ही अधिक प्रचलन में आ गयी है। ऑफिसों में हर कार्य को Smart तरीके से काम करने और Data Storage के लिए विभिन्न Software And Technology का उपयोग किया जाता है।
IT कोर्स क्या होता है? ( WHAT IS IT COURSE?)
IT के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए हम निम्न में से किसी शाखा से अपना अध्ययन पूरा कर सकते हैं। IT के अध्ययन में हम विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर और कोडिंग लैंग्वेज जैसे C++, C, Java आदि के बारे में विस्तार से अध्ययन करते हैं। IT एक तकनीकी शाखा होती है इससे हम स्नातक (Under Gaduation) तथा स्नातकोत्तर (Post Graduation) की पढ़ाई विभिन्न कोर्स के माध्यम से पूरी कर सकते हैं।
- BTech (Bachelor of technology)
- MTech(Master of technology)
- BE(Bachelor of engineering)
- ME (Masters of Engineering)
- BSc. (Bachelor of science in IT)
- MSc. ( Masters of science)
IT से आगे बढ़ने के लिए योग्यता और IT विशेषज्ञ कैसे बनें? (Eligibility and journey to become An IT engineer or IT professional)
IT के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे पहली शर्त होती हैं की आवेदनकर्ता 10th पास हो तथा कक्षा 12वीं गणित संकाय ( mathematics subject) से पास हो। इसके बाद ऊपर दिए गए कोर्स ( BSc, BTech और BE) के लिए पात्र हो जाते हैं। किंतु इसमे प्रवेश के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा में पास होना आवश्यक है। जैसे – M.Tech and ME में प्रवेश के लिए GATE की परीक्षा पास करना आवश्यक है, इसी आधार पर कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।
IT के DIPLOMA COURSE
इस क्षेत्र में DIPLOMA IN COMPUTER SCIENCE , DIPLOMA IN INFORMATION TECHNOLOGY के कोर्स भी आज कल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसके अलावा IT CERTIFICATION कोर्स या IT SHORT TERM COURSES भी काफी प्रचलन में हैं, अपनी IT SKILLS को मजबूत करने के लिए या सीखने के लिए ऐसे courses उपलब्ध हैं, जिनमे आप IT के विभिन्न सब्जेक्ट जैसे CLOUD COMPUTING, INTERNET OF THINGS, SERVER HARDWARE AND NETWORKING, CYBER SECURITY, ETHICAL HACKING आदि सीख सकते हैं। यह 6 माह से 1 साल के कोर्स होते हैं जिनको सीखने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो skills दिखाने और JOB में सहायता प्रदान करता है
IT विशेषज्ञों की भूमिका
- Web Developer.
- Data Scientist
- Computer Support Specialist.
- IT manager
- Computer & Information Systems Manager (CISM)
- Computer Hardware Engineer.
- Network Engineer
- Computer & Information Research Scientist.
- Big Data Engineer.
- Software Systems Developer.
- Quality analyst. Etc.
विभिन्न क्षेत्रों में IT का महत्त्व
हम अपने रोज़मर्रा के जिंदगी में अपने आसपास के हर चीज को comupterized और इंटरनेट से जुड़ा अर्थात हर जगह को IT से जुड़ा पाएंगे। कंप्यूटर हार्डवेयर के ज़माने से लेकर आज सॉफ्टवेयर के जमाने तक दुनिया इतनी ज्यादा IT से जुड़ चुकी है की आज बिना मोबाइल और कंप्यूटर के ज़िंदगी अधूरी लगती है, आज हम घर में लाइट, वाशिंग मशीन, AC से लेकर अपने यातायात के साधनों तक में हम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने लगे हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक भी IT से ही जुड़े हुए होते हैं।
बिजनेस में IT का महत्व ( Importance in business )
मांग के अनुरूप IT में आज बिजनेस का भी काफी scope बढ़ा है। IT के क्षेत्र में लगातार ARTIFICIAL INTELLIGENCE जैसे और भी अनुसंधान और शोध किए जा रहे हैं ताकि और भी बेहतर सेवाओं का पता लगाया जा सके और हमें इससे वैश्विक रूप से भी फायदा मिल सके। हालांकि आज बिज़नस में ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं, विभिन्न डॉक्युमेट का ऑनलाइन अपडेट जैसी ऑनलाइन सेवाएं विभिन्न कंपनियाँ ज़ोर शोर से शुरू कर चुकी है। अगर हम सरकारी फर्म में देखें तो अब आधार ऑनलाइन अपडेट हो जाता है।
शिक्षा में IT का महत्व (Importance in Education)
शिक्षा के क्षेत्र में भी IT का महत्व बढ़ा है। हम स्मार्ट क्लासेज की बात करते करते कब ऑनलाइन क्लासेज में प्रवेश कर गए पता ही नही चला। आज लगभग हर जगह ऑनलाइन कक्षाओं का चलन बढ़ा है जिसके कारण टैबलेट और कंप्यूटर की मांग और साथ ही इंटरनेट की भी महत्ता बढ़ी है।
अन्य क्षेत्र में IT का महत्व
यहां तक की चिकित्सा में भी, आज कल तो हम ऑनलाइन डॉक्टर से भी consult कर सकते हैं, दवाएं ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। समाज पर भी IT का बहुत प्रभाव देखने को मिल रहा है video कॉल or video confrance का भी चलन बढ़ा है। You tube, Facebook, Gaming app सारे मनोरंजन के साधन भी IT की ही देन हैं। इसके अलावा अंतरिक्ष विज्ञान, सैटेलाइट निर्माण, रोबोटिक्स सभी जगह IT की हिस्सेदारी रही है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको IT FULL FORM IN HINDI, IT क्या है, IT के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , IT में कैरियर बनाने के लिए क्या करे , IT के फायदे क्या होते है आदि विषय में जानकारी दिया । उम्मीद करते है की IT Full Form आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करे जिससे आपके दोस्तों और रिस्तेदारो को भी आईटी के बारे में जानकारी प्राप्त हो यदि आईटी से सम्बंधित कोई भी सवाल होगा तो नीचे कमेंट करे
इसी तरह की जानकारी को हिंदी में जानने के लिए हमारे अन्य ब्लॉग के पोस्ट को पढ़े Simiservice.com
इसे भी जरूर पढ़े computer kya hai
- फ़ोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ जाये की आपका फ़ोन हैक हो गया है
- फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस
- फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है
- होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे
- होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी