You are currently viewing Internet, Intranet और Extranet क्या है ? और इनमे क्या अंतर है?

Internet, Intranet और Extranet क्या है ? और इनमे क्या अंतर है?

Rate this post

इस टुटोरिअल के पिछले आर्टिकल में हमने विस्तार से जाना की Internet Kya Hai और  Internet Ke Fayde क्या है। नेटवर्किंग या विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में Intranet और extranet से सम्बंधित सवाल पूछ लिए जाते है और आप लोग इन internet से मिलते जुलते शब्दो को देखकर कंफ्यूज हो जाते है , तो इसी कन्फूजन को दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको internet , intranet और extranet के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और साथ में internet or intranet me antar क्या है इस बारे में भी चर्चा करेंगे।

इंटरनेट क्या है ? What Is Internet in Hindi

इंटरनेट जिसका फुल फॉर्म interconnect नेटवर्क  होता है।  इंटरनेट इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर और अन्य डिवाइस का एक ग्लोबल नेटवर्क होता है जो स्टैण्डर्ड Protocol और टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक दूसरे से कम्यूनिकेट करने का कार्य करता है। इंटरनेट के विशाल नेटवर्क होता है जो दुनिया भर के लोगों, कंपनी , आर्गेनाइजेशन , संस्थान  और गवर्मेंट एजेंसी के बीच डाटा एक्सचेंज ,कम्युनिकेशन , इनफार्मेशन शेयर करने और रिसोर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है।

इंटरनेट कंप्यूटरों का एक ग्लोबल  नेटवर्क है जो यूज़र्स  को एक-दूसरे के साथ कम्यूनिकेट  करने और ऑनलाइन उपलब्ध इनफार्मेशन को एक्सेस करने की परमिशन देता है । इंटरनेट में लाखो से अधिक इंडीविसुअल नेटवर्क उपलब्ध है जिसमे अनेको  कम्प्यूटर्स  , अन्य डिवाइस और टेक्नोलॉजी एक साथ मिलकर  कार्य करते है। यूज़र्स  Personal Computer, Laptop, Smartphone और Tablets सहित विभिन्न डिवाइस  का उपयोग करके दुनिया में कहीं से भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट यूज़र्स  पर न्यूज़ , मनोरंजन, एजुकेशन , बिज़नेस  और अन्य विशाल इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकता है।

intranet क्या है ? What Is Intranet In Hindi

इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क होता है जो इंटरनेट के सामान कार्य करता है लेकिन  यह एक विशिष्ट संस्थान , कंपनी या ग्रुप  तक सीमित होता है। इंट्रानेट के सिक्योर और इंटरनल नेटवर्क होता है जो इंटरनेट  के जैसे टेक्नोलॉजी , Networking device और प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके संस्थान के अंदर  एम्प्लोयी , डिपार्टमेंट और टीम  के मध्य इनफार्मेशन को शेयर करने और  कम्युनिकेशन कराने  का कार्य करता  है।

extranet क्या है ? What Is Extranet In Hindi

एक्सट्रानेट एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क होता है।  आमतौर पर जिसका  स्ट्रक्चर intranet की तरह होता है लेकिन यह  संस्थान या आर्गेनाइजेशन के आलावा अन्य बाहरी यूज़र्स , वेबसाइट , वेंडर , कस्टमर आदि  के साथ सिक्योर कनेक्शन बनाता है। एक्सट्रानेट एक प्रकार से इंट्रानेट का ही एक पार्ट होता  है जिसे Firewall , Router आदि डिवाइस और टेक्नोलॉजी द्वारा एक्सटर्नल या इंटरनेट से कनेक्ट किया जाता है। एक्स्ट्रानेट किसी ओर्गनइजेशन  का प्राइवेट  नेटवर्क होता  है और इससे केवल सिलेक्टेड  यूज़र्स ही  एक्सटर्नल  नेटवर्क को एक्सेस कर सकते  ।यूज़र्स के पास आमतौर पर नेटवर्क  को एक्सेस  के लिए एक लॉगिन यूजर नाम  और पासवर्ड होता है। सरल शब्दों में एक्स्ट्रानेट किसी संस्थान  को संस्थान  के बाहर से ऑथराइज्ड  यूज़र्स के साथ इनफार्मेशन शेयर  करने के लिए बनाया गया एक  सिक्योर  नेटवर्क होता  है।

internet or intranet me antar

इंटरनेट या इंट्रानेट में अंतर internet or intranet me antar

पब्लिक के लिए उपलब्ध एक विशाल नेटवर्क को इंटरनेट कहते है जबकि इंट्रानेट यूज़र्स  एक निश्चित ग्रुप के लिए डिज़ाइन किया गया कंप्यूटरों का एक नेटवर्क है। इंटरनेट एक सार्वजनिक नेटवर्क है, जबकि इंट्रानेट एक निजी नेटवर्क है। नीचे दिए गए टेबल में internet और intranet के अंतर को विस्तृत रूप में जान सकते है।

InternetIntranet
इंटरनेट को पब्लिक या किसी भी व्यक्ति द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।प्राइवेट या किसी संस्थान के अंदर केवल ऑथराइज्ड यूज़र्स द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। 
एक प्रकार का ग्लोबल नेटवर्क होता है है जो दुनिया भर के विभिन्न यूज़र्स और ऑर्गनिज़शन को कनेक्ट करता है। इंटरनल नेटवर्क किसी विशेष ओर्गनइजेशन या ग्रुप तक सीमित रहता है।
विभिन्न प्रकार की सिक्योरिटी , एन्क्रिप्शन और ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का आवश्यकता होती है।हाई लेवल की सिक्योरिटी के साथ कण्ट्रोल एक्सेस और नेटवर्क फ़िल्टर जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।
इंटरनेट पर उपलब्ध इनफार्मेशन को पब्लिक या सेमि पब्लिक किया जा सकता है।इनफार्मेशन और डाटा को संस्थान के अंदर और कभी कभी कुछ स्पेसिफिक  यूजर के साथ शेयर किया जा सकता है। 
ईमेल, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से दुनिया भर में कम्युनिकेशन करने की परमिसन देता है।इंट्रानेट इंटरनल ईमेल , मेसेजिंग , डिस्कशन फोरम आदि कम्युनिकेशन करने की सुविधा देता है।
इंटरनेट में ऑनलाइन कंटेंट को कौन और कहा से एक्सेस करता है इसका  कोई प्रमाण नहीं होता है।इंट्रानेट में कंटेंट को कौन और कैसा कंटेंट  एक्सेस कर रहा इसका डायरेक्ट प्रमाण होता है।
इंटरनेट में यूजर की संख्या असीमित रहती हैइंट्रानेट  में यूजर की संख्या सीमित रहती है
अनलिमिटेड डेटा ट्रांसफर कर सकते हैंकेवल लिमिटेड  डेटा ही ट्रांसफर कर सकते हैं
इंटरनेट एक प्रकार का पब्लिक नेटवर्क होता है।इंट्रानेट  एक प्रकार का प्राइवेट  नेटवर्क होता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने इंटरनेट , इंट्रानेट और एक्सट्रानेट के कांसेप्ट और internet or intranet me antar को समझा। वैसे दोनों नेटवर्क का उदेश्य एक ही  होता है यूजर को कनेक्ट करना और रिसोर्स उपलब्ध कराना लेकिन दोनों के  कार्य और उपयोगिता में असमानता होती  है। इंटरनेट   सभी यूज़र्स के लिए  ओपन , ग्लोबल  और पब्लिक नेटवर्क  है जबकि इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है। कुछ कंडीशन में इंट्रानेट को इंटरनेट से और इंटरनेट को इंट्रानेट से  एक्सेस किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply