आज हम आपको कंप्यूटर ,इंटरनेट एवं website development से जुड़े एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य से अवगत कराने जा रहे है ,यदि आप निकट भविष्य में कंप्यूटर अथवा website designing, डिजिटल मार्केटिंग, डोमेन से सम्बंधित जानकारी लेना चाहे या इस फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक है तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत काम आने वाली है ,
आज हम आपको Domain name के विषय में विस्तार से बताने वाले है की डोमेन नाम क्या (domain meaning in hindi) होता है इसका क्या उपयोग है और कहा से और किस तरह के डोमेन खरीदना चाहिए और क्या डोमेन से सम्बंधित खरीदने और बेचने का बिज़नेस कर सकते है दरअसल Domain name आपकी website का वो पता होता है जिसकी सहायता से कोई भी Internet user आपकी website को Browse कर सकता है। या तो सरल सब्द में कहे तो डोमेन नाम इंटरनेट में आपकी एक यूनिक पहचान होती है
Domain name क्या होता है इसका उपयोग और पहचान कैसे करे
जैसा की हम भली भांति इस बात को जानते है की Interent एक बहुत विशाल क्षेत्र को Cover करता है जिस पर किसी भी चीज़ को उसकी विशेष पहचान के बिना ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है या फिर ऐसा भी कह सकते है की लगभग असंभव कार्य है इसी प्रकार जब आप कोई वेबसाइट बनाते है तो उस website को एक विशेष पहचान देने के लिए एक Domain name की जरुरत पड़ती है
और इसे आप किसी अच्छे डोमेन रजिस्ट्रार से खरीदा जाता है ये एक प्रकार का वेबसाइट का Address होता है जिसकी सहायता से कोई भी इंटरनेट को इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति बहुत आसानी से आपकी Website और उस पर उपलब्ध Content तक पहुँच सकता है। हर Website का एक अलग Domain name होता है मतलब की डोमेन नाम एक नाम से पूरी दुनिया सिर्फ एक सकता है
एक बार एक Domain name पंजीकृत होने पर कोई दूसरा व्यक्ति same Extension के साथ Same Domain name को पंजीकृत नहीं कर सकता है उदहारण के लिए हमारी वेबसाइट का डोमेन नाम www.dailytechreview.com है ,इस Domain name को अब कोई दूसरा व्यक्ति Registered नहीं करवा सकता है न ही कोई डोमेन रजिस्ट्रार इस नाम के डोमेन को किसी और बेच सकता अगर Technical भाषा में बात करे तो domain name किसी न किसी IP (Internet protocol ) के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहते है जो आपके Internet Browser को ये बताने में सहायता करता है की आपकी Website Internet पर कहाँ स्थित है।
Domain name किस प्रकार काम करता है।
अब तक आप Domain name के विषय में बुनियादी बातें जान चुके है मगर इसके अतिरिक्त आपके लिए ये भी जानना बहुत आवश्यक है की ये किस प्रकार कार्य करता है ,यहाँ पर हम Domain name किस प्रकार कार्य करता है उन बिन्दुओ पर प्रकाश डालेंगे। जैसा की हम इस तथ्य से परिचित है की कोई भी Website एक server पर Host या Store की जाती है ,और उस website का Domain name उस server के IP Address को पॉइंट करता है
जब भी आप या कोई और व्यक्ति अपने ब्राउज़र के URL बार में किसी website को लिखता है तभी वो Browser आपके Domain Name की सहायता से उस Server के IP को Point करके आपकी website को खोज लेते है। किसी भी domain Name को एक Dot की सहायता से दो भागो में विभाजित किया जाता है जैसे की dailytechreview.com।
डोमेन नाम के प्रकार Types Of Domain meaning in hindi
अगर Domain Name के प्रकार की बात की जाये तो ये अनेको प्रकार के होते है मगर हम अपने इस पोस्ट में कुछ चुनिंदा Domain Name के बारे चर्चा करेंगे जो आजकल बहुत अधिक उपयोग में लाये जाते है जोकि कुछ इस प्रकार है।
TLD (Top Level domain )
Top Level domain को हम Internet domain extension के नाम से भी जानते है , इस तरह के डोमेन के नाम से ही पता चलता है की ये दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले डोमेन है आप इंटरनेट पर देख सकते है की आपको ज्यादातर वेबसाइट। टॉप लेवल का डोमेन इस्तेमाल कराती है
इसकी पहचान के लिए किसी भी domain नाम के अंत वाला भाग होता है जोकि Dot के पश्चात प्रारम्भ होता है जैसे की .com इसकी सहायता से आप अपनी website को Rank भी करवा सकते क्योंकि इस domain naam को SEO के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इस तरह के डोमेन खरीद कर रख सकते है और बाद में से बेच भी सकते है और आपको इसके अच्छे रेट भी मिल जायेंगे। कुछ लोग इंटरनेट में डोमेन खरीदने और बेचने का ही बिज़नेस करते है और लाखो रुपये कमाते है
TLD के कुछ उदहारण इस प्रकार है।
- .com (commercial) – इस TLD को व्यापारिक संगठनों एवं कंपनियों द्वारा अधिकतर उपयोग किया जाता है।
- .org (organization) – इस तरह के डोमेन का अधिकतर उपयोग किसी संस्था , संगठन या फिर कंपनी द्वारा उपयोग किया जाता है।
- .info (information) – इस TLD का उपयोग उन websites में अधिकतर देखने को मिलता जिनके बनाये जाने का मुख्य उद्देश्य Information को शेयर करना हो।
- .gov (Government) – इस तरह के डोमेन का अधिकतर उपयोग गोवेर्मेंट की वेबसाइट या फिर संस्था में अधिक उपयोग किया जाता है।।
- .edu (education) – इस TLD का उपयोग शिक्षा सम्बन्धी website को बनाये जाने में किया जाता है।
- .net (network) – इस TLD को प्रयोग नेटवर्क सम्बन्धी website में देखने को अधिक मिलता है।
For example – www.dailytechreview.com.
CCTLD – Country-code top-level domain
CCTLD (country code top level domain) का उपयोग मुख्यत किसी देश की पहचान के रूप में किया जाता है,domain name के अंत वाला भाग जोकि .(dot) के बाद शुरू होता है CCTLD ( country code top level domain ) कहलाता है जैसे कि -.in (india )। domain name में किसी भी देश के last के दो Letter ISO code के आधार पर चुने जाते है – कुछ प्रमुख देश के CCTLD को नीचे देख सकते है
- .sg(Singapore)
- .us(United states)
- .sa(Saudia Arabia)
- .ru(Russia)
- .ch(Switzerland)
- .au (Australia)
- .bd (Bangladesh)
और अधिक के लिए यहा क्लिक करें
सब डोमेन नाम क्या है Sub domain meaning in hindi
अब तक domain name के बारे बुनियादी बातें जान चुके होंगे , Subdomain name भी मुख्य domain name की तरह ही किसी भी वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण अंग होता है , Subdomain name को खरीदने कि आवश्यकता नहीं होती है अगर आपके पास कोई डोमेन है तो आप अपने उस डोमेन को subdomain name में विभाजित कर सकते है जैसे की – हमारा डोमेन dailytechreview.com है ,अब हम इसको subdomain नाम में विभाजित कर सकते है news .dailytechreview.com, hindi.dailytechreview.com , urdu.dailytechreview.com या फिर product.dailytechreview.com इत्यादि में परिवर्तित कर सकते है ये बिलकुल फ्री इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने कि आवश्यकता नहीं होती है।
Top Doamin Name Providers List
अगर आप खुद से website बनाने के बारे में सोच रहे है या Web development का कोई Business करने की सोच रहे है तो आपको ये पता होना बहुत जरुरी है कि विश्व स्तर पर कौन-कौन से domain name providers इस सर्विस को उपलब्ध करा रहे है ,यहाँ पर हम कुछ बेस्ट domain सर्विस providers की लिस्ट दे रहे है जोकि कुछ इस प्रकार है –
- Godaddy
- Domain.com
- Namecheap
- Bluehost
- Ewebguru
- NameSilo
- HostGator
- BuyDomains
- Hostinger
आपने क्या सीखा
दोस्तों हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा आज का पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे आपने website के domain name से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की जैसे domain name क्या (domain meaning in hindi) होता है किस प्रकार कार्य करता है इसके प्रकार आदि , हम ऐसी कामना करते है ये जानकारी निकट भविष्य में आपके बहुत काम आएगी। भविष्य में और ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहे -धन्यवाद।
सबसे अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर जहा से आप अच्छे और सस्ती होस्टिंग खरीद सकते है।
- फ़ोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ जाये की आपका फ़ोन हैक हो गया है
- फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस
- फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है
- होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे
- होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी