You are currently viewing कैश मेमोरी क्या है और कंप्यूटर में किस तरह काम करती  है।
cache memory in hindi

कैश मेमोरी क्या है और कंप्यूटर में किस तरह काम करती है।

Rate this post

नमस्कार दोस्तों हम आज आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Computer से जुडी एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है ,खासकर उन लोगो के लिए जो लोग computer सीख रहे है या Computer सीखने के इच्छुक है । आज हम आपको कैश मेमोरी को हिंदी में और विस्तार से (Cache memory in hindi) बताने जा रहे है। जैसा की हम जानते है CPU (central processing unit ) का मुख्य कार्य Computer में install किसी भी Program को Run करने का कार्य होता है,

कंप्यूटर द्वारा किसी कार्य को कराने के लिए हमें CPU को Data और Instructions देने की आवश्यकता होती है। Cache memory का मुख्य कार्य Computer को slow होने से बचाना होता है क्योकि CPU (central processing unit ) बहुत तेज गति से कार्य करता है जिसकी तुलना में RAM एवं Hard disk slow होते है जिससे कंप्यूटर की Performance पर बहुत बुरा असर पड़ता है इससे बचने के लिए Modern Computers में Cache memory (कैश मेमोरी) का उपयोग किया जाता है।

Cache Memory क्या है (What is cache memory in Hindi)

कैश मेमोरी को अस्थायी मेमोरी (Volatile Computer Memory) भी कहा जाता है ,जो cpu के कुछ पास होती है और प्रोग्राम को जल्दी से execute करने में cpu की मदद कराती है। जिसमे CPU द्वारा दिए गए Data और Instructions को Store किया जाता है। अगर size की बात की जाये तो दूसरी Memory की तुलना में इसका size बहुत छोटा होता है इसीलिए इसमें अधिक data को स्टोर नहीं किया जा सकता है मगर Cache Memory को Fastest Memory कहा जाता है क्योकि इसकी स्थिति CPU के बहुत निकट होती है ,Cache Memory का मुख्य कार्य Main Memory से Data Access करने में लगने वाले समय को कम करना होता है।

Cache Memory की विशेषताएं क्या है।

  • कैश मेमोरी की कार्य क्षमता अन्य Memory की तुलना बहुत तेज होती है इसी कारण इसको Fastest Memory कहा जाता है।
  • वर्चुअल मेमोरी या फिर Cache Memory CPU को तेजी से data access करने में सहायता करती है।
  • CACHE MEMORY के उपयोग करने के कारण Device की Processing क्षमता बढ़ जाती है।

कैश मेमोरी कितने प्रकार की होती है

Cache  Memory मुख्यता तीन प्रकार की होती है एक एक करके अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे

cache Memory in Hindi
  • Level 1 or L1 Cache (Primary
  • Level 2 or L2 Cache (secondary
  • L3 cache या Main Memory

Level 1 or L1 Cache (Primary )

L1 को primary या बेसिक टाइप की मेमोरी होती है जिसको Level 1 मेमोरी भी कहा जाता है जिसका साइज अन्य Memory की तुलना बहुत कम होता है इसका साइज 2 kb से 64 kb के मध्य होता है। ये मेमोरी CPU चिप में embeded होती है ,CPU द्वारा दिए गए आवश्यक instructions सर्वप्रथम इसी मेमोरी में खोजे जाते है।

Level 2 or L2 Cache (secondary )

Level 2 मेमोरी का साइज Level1 की तुलना में थोड़ा अधिक होता है ,इसका साइज सामान्यतः 256 kb से 512 कब के मध्य होता है। Level1 में खोजे गए instructions अगर नहीं मिल पाते है तो उनको माइक्रोप्रोसेसर की सहायता से Level 2 में खोजा जाता है।

L3 cache या Main Memory –

L3 cache साइज में अन्य दोनों मेमोरी की तुलना में बड़ी होती है मगर इसकी speed कम होती है इसका साइज 1 MB से 8 MB के मध्य होता है ,किसी भी multicore processor में प्रत्येक core में L 1 और L 2 होते है लेकिन सभी core सामान्य L 3 साझा कर सकते है।

कैश मेमोरी कैसे कार्य करती है How cache memory work

कैश मेमोरी के इस हिंदी आर्टिकल (Cache Memory In Hindi Article) के माध्यम से अब हम ये जानने की कोशिश करेंगे की कैश मेमोरी कैसे कार्य करती है। CACHE MEMORY का मुख्य कार्य CPU के प्रोसेस टाइम को बढ़ाना जिससे आपका कंप्यूटर तेजी से चल सके और आप अपने काम को तेजी से कर सकें,

CACHE MEMORY में उस data और प्रोग्राम को सुरक्षित किया जाता है जिस प्रोग्राम और डाटा को CPU ने कुछ समय पहले उपयोग किया है या फिर यूजर जिस डाटा को बार बार उपयोग करता है जैसे की उदाहरण के लिए हम Compuer में काम करते है और कुछ फाइल या प्रोग्राम को कंप्यूटर में Minimize कर देते है लेकिन जरुरत पड़ने पर उसे उपयोग करते है जैसे की कंप्यूटर का कैलकुलेटर, ms ऑफिस की फाइल इत्यादि।

यही मुख्य कारण है CACHE MEMORY में स्टोर किया गया data instructions और प्रोग्राम को access करने में CPU को अधिक समय नहीं लगता है। जब भी CPU को किसी डाटा की जरुरत पड़ती है तो CPU उस डाटा को सबसे पहले L1 Cache Memory में ढूंढता है । अगर CPU को सर्च करने वाला डाटा डाटा CPU में मिल जाता है तो CPU उस डाटा को प्रोसेस कर देता है और यूजर को कंप्यूटर द्वारा रिजल्ट जल्दी से प्राप्त हो जाता है जिससे cpu के प्रोसेस करने के समय की बचत होती है ।

अगर CPU जिस प्रोग्राम या डाटा को सर्च कर रहा है और वह डाटा L 1 में नहीं मिलता तो CPU उस डाटा को L2 cache मेमोरी में ढूंढ़ता है और अगर CPU द्वारा सर्च किया गया डाटा L2 cache मेमोरी में भी नहीं मिलता है तो वह उस डाटा को L3 Cache memory में ढूंढ़ता है अगर Search करने वाला डाटा L3 कैश मेमोरी में नहीं मिलता है तो लास्ट में CPU उस प्रोग्राम और डाटा को हार्ड डिस्क (Hard diks) में खोजता है। इस प्रकार समय की बचत के साथ साथ डिवाइस की स्पीड पर भी अधिक असर नहीं पड़ता है।

Cache memory कहाँ स्थित होती है।

मुख्य रूप से Cache memory CPU पर located होती है मगर Cache memory के भिन्न प्रकार होने के कारण जैसे L1 ,L2 ,L3 इनकी स्थिति अन्य स्थानों पर भी हो सकती है। modern processors में L1 ,L2 प्रोसेसर core का हिस्सा होती है जिनको हम SRAM के नाम से भी जानते है। जबकि L 3 या तो प्रोसेसर में लगी होती या Motherboard में स्थित होती है।

Cache मेमोरी और RAM में क्या अंतर होता है.

RAM का उपयोग CPU के द्वारा इस्तेमाल किये गए डाटा और प्रोग्राम्स को store करने के लिए किया जाता है ,RAM पर उपलब्ध जो भी डाटा होता है उसको अनगिनत बार Read , write एवं erase किया जा सकता है। RAM एक प्रकार का hardware है जिसमे currently इस्तेमाल किये गए data को store किया जाता है। जबकि दूसरी और cache memory सबसे छोटी और तेज गति वाली मेमोरी होती है जो cpu और main memory के मध्य स्थित होती है।

Ram (Main Memory)Cache Memory
इसे मुख्य मेमोरी भी कहा जाता है इसका फुल फॉर्म Random Access Memory होता है और यह सीधा cpu से संपर्क रखती हैकैश मेमोरी में जो डाटा या प्रोग्राम अधिक और जल्दी उपयोग किया जाता है उसे यह स्टोर कर के रखती है।
यह मेमोरी cpu से थोड़ा दूर रहती हैयह मेमोरी cpu के नजदीक रहती है।
इसकी स्पीड धीमी रहती हैयह बहुत तेज मेमोरी है
Ram या main Memory में डाटा को स्टोर करने की क्षमता अधिक रहती हैकैश मेमोरी में डाटा या प्रोग्राम को स्टोर करने की क्षमता बहुत कम रहती है।
इसका उपयोग इंटर्नल कर एक्सटेनल दोनों में किया जा सकता है
इसका उपयोग सिर्फ इंटर्नल में किया जाता है।
इसे आसानी से बढ़ाया जा सकता हैइसे आसानी से बढ़ाया नहीं जा सकता है

निष्कर्ष

यहां पर हमने कैश मेमोरी (cache memory in hindi ) क्या है और यह कैसे काम करती है (How Cache Memory Works) इसके बारे में जानकारी दिया गया है | यदि आप कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी को जानना चाहते है तो कंप्यूटर की मेमोरी के बारे में सुना होगा यह यह कंप्यूटर में उपयोग होने वाली वह मेमोरी है जिसे आप देख नहीं सकते है लेकिन सिस्टम को अच्छे से चलने में बहुत मदद करती है।

इसे आप अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करे जिससे आपके और आपके दोस्तों को भी कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सकें अगर कंप्यूटर की कैश मेमोरी (Cache Memory in hindi) या अन्य कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी को जानना चाहते है या कोई भी जानकारी हमसे छूट गयी हो तो आप comment कर सकते है.

Also Read कम कीमत पर नवीनतम फैशन उत्पाद खरीदें

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply