इस आर्टिकल में आप जानेगे की backlinks Kya Hai , Backlink कितने प्रकार के होते है , Backlink कैसे कार्य करता है , बैकलिंक बनाने के फायदे और High Quality Backlink कैसे बनाए।
यदि आप ब्लॉगर , डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट या ब्लॉग ओनर है तो आपको SEO के सबसे महत्वपूर्ण टर्म Backlink के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर बैकलिंक को लेकर हमेशा चिंतित रहते है। लिंक बिल्डिंग और बैकलिंक के बारे में सही जानकारी न होने के कारण , बैकलिंक बनाने के लिए गलत स्ट्रेटेजी को फॉलो करते है जिससे उनके वेबसाइट पर गलत इम्पैक्ट पड़ता है। आपको अभी तक बैकलिंक की सही जानकारी नहीं मिली है और बैकलिंक के बारे में सही जानकारी हासिल करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को अच्छे से समझे।
बैकलिंक क्या है? backlinks kya hai
backlink जिसे Inbound Link या Incoming Link कहा जाता है। बैकलिंक एक प्रकार की SEO तकनीक है जिससे किसी वेबसाइट के सोर्स को हाइपरलिंक के द्वारा अपनी वेबसाइट में लाया जाता है। प्रत्येक लिंक जो आपके वेबसाइट की ओर आने का इशारा करती है गूगल और अन्य प्रसिद्द सर्च इंजन की नजरो में vote की तरह कार्य करती है। आपके वेबसाइट पर आने वाला प्रत्येक बैकलिंक गूगल को एक अच्छे कंटेंट होने का इशारा करता है। इसका सीधा सा मतलब है वेबसाइट पर अधिक बैकलिंक सर्च इंजन द्वारा हाई ऑर्गेनिक सर्च रैंकिंग।

वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स क्यों महत्वपूर्ण हैं?
अन्य वेबसाइट से आने वाला प्रत्येक बैकलिंक आपके वेबसाइट के लिए एक वोट की तरह कार्य करता है। इसका सीधा मतलब है जिस वेबसाइट के जितने अधिक वोट होंगे उस वेबसाइट के गूगल और अन्य सर्च इंजन में रैंक होने के उतने अधिक चांसेस रहते है।बैकलिंक से अन्य वेबसाइट आपके वेबसाइट के कंटेंट को मूल्यवान, विश्वसनीय और उपयोगी मानकर अपने वेबसाइट के विजिटर को आपके वेबसाइट में आने के लिए आग्रह करते है।
इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक में अंतर
यदि आप SEO के बारे में थोड़ा भी जानकारी रखते है तो आपने SEO के दो टर्म Internal और External लिंक के बारे में जरूर सुना होगा। क्या आपको इंटरनल लिंकिंग और एक्सटर्नल linking के बारे में सही जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको विस्तार से बताते है ।
internal link एक ही वेबसाइट से मिलते जुलते दूसरे कंटेंट के बारे में link किया जाता है यदि आप इस वेबसाइट के किसी भी इंटरनल लिंक पर क्लिक करते है तो आप इस वेबसाइट के अन्य पेज जा चले जायेंगे। इंटरनल लिंकिंग से वेबसाइट पर आने वाले विजिटर को अधिक समय तक रोकने और अपने वेबसाइट के अन्य कंटेंट के बारे में बताने का कार्य करते है।
external link में भी आप इंटरनल लिंकिंग की तरह यूजर को एक यूनिक , वैल्यू बल ,कंटेंट देने का कार्य करते है लेकिन इसमें Link बनाने का कार्य किसी अन्य रेलेवेंट वेबसाइट से होता है। एक्सटर्नल लिंकिंग को बैकलिंक या inbound या इनकमिंग लिंक कहा जाता है।

वेबसाइट के लिए कौन सी बैकलिंक्स उपयोगी हैं?
अभी तक हमने जाना की backlinks kya hai और वेबसाइट की ranking के लिए बैकलिंक कितना उपयोगी है। आपके मन में एक एक सवाल आया होगा की वेबसाइट को गूगल में अच्छी रैंक दिलाने के लिए किस तरह की बैकलिंक उपयोगी होती है।
क्या सभी बैकलिंक एक सामान होती है मतलब किसी भी वेबसाइट से बनायीं गयी backlink की वैल्यू एक जैसे होती है तो इसका जवाब है नहीं बैकलिंक की वैल्यू Domain Authority पर निर्भर करती है। यदि आप वेबसाइट को SERP में हाई रैंक दिलाना चाहते है तो इसके लिए आपको quality backlinks पर फोकस करना चाहिए।किसी High Authority डोमेन से लिया गया सिर्फ एक quality backlinks 1000 से अधिक low-quality बैकलिंक से बेहतर माना जाता है
बैकलिंक्स कैसे काम करता है
backlinks Kya Hai को अच्छी तरीके से समझने के बाद आपके पास एक सवाल और आया होगा की बैकलिंक्स कैसे काम करता है तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
बैकलिंक आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने , SEO और वेबसाइट को रैंक करने की एक तकनीक है।बैकलिंक को साधारण शब्दो में समझे तो वेबसाइट में conversations बढ़ाने का एक तरीका है।इसे उदाहरण से समझते है मान को हमने किसी अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक लिया है जहा पर महीने के लाखो या उससे अधिक विजिटर आते है।
उस वेबसाइट के किसी पोस्ट के main कीवर्ड या अन्य किसी कीवर्ड को हाई लाइट करके एंकर टेक्स्ट फॉर्मेट में हमारी वेबसाइट का बैकलिंक दिया गया है तो विजिटर उस लिंक पर क्लीक करके जितनी बार हमारी वेबसाइट पर आएंगे हमारी वेबसाइट का conversations रेट बढ़ेगा जिससे गूगल और अन्य सर्च इंजन वेबसाइट को SERP में हाई रैंक देंगे।
बैकलिंक बनाने के बाद अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सबसे जरूर है वेबसाइट का सही डिजाइन और यूनिक रेलेवेंट कंटेंट आदि
बैकलिंक्स के प्रकार
बैकलिंक मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है नीचे आप दोनों बैकलिंक के प्रकार और उनके कार्यो के बारे में संक्षिप्त रूप में जान सकते है।
No follow: इस वर्ड से ही आप समझ सकते है की इस तरह के लिंक का वेबसाइट की रैंकिंग और SEO में कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस तरह के लिंक को गूगल या अन्य सर्च इंजन क्रॉल नहीं करता है। इस तरह के लिंक का इस्तेमाल स्पॉन्सरशिप , एफिलिएट , सोशल मीडिया आदि में इस्तेमाल किया जाता है।
Do follow अधिकार बैकलिंक dofollow लिंक होते है इस तरह के लिंक आपके वेबसाइट के कंटेंट को गूगल द्वारा क्रॉल , इंडेक्स और वापस कनेक्ट करने की अनुमति देते हैं। आपके वेबसाइट में अन्य वेबसाइटों से जितने अधिक dofollow लिंक होंगे , वेबपेजो की गूगल पर उतनी अधिक रैंक होगी। dofollow लिंक किसी भी वेबसाइट से ऐसे ही नहीं आते है उनके लिए कई तरह की स्ट्रेटेजी और SEO प्लानिंग करनी होती है।

बैकलिंक कैसे बनाये
उम्मीद करते है की अभी तक बताये गए टॉपिक backlinks Kya Hai से लेकर backlink कितने प्रकार के होते है और कैसे कार्य करते है अच्छी से समझ आया होगा। आगे हम आपको बताएँगे की backlink Kaise banaye .
गेस्ट ब्लॉगिंग से बैकलिंक्स बनाये
जब आप किसी वेबसाइट के लिए गेस्ट आर्टिकल पोस्ट सेंड करते है तो आर्टिकल के किस भी पार्ट में hyperlink के द्वारा अपने वेबसाइट का साइट लिंक दे सकते है। गेस्ट ब्लॉगिंग आउटरीच SEO का एक सबसे अच्छा तरीका माना जाता है लेकिन गेस्ट पोस्टिंग के लिए आपको हमेशा एक high-quality साइट को सर्च करना चाहिए और उसके साथ ही बैकलिंक के लिए Guest Posting करना चाहिए
यूनिक कंटेंट बनाये जिससे अन्य अट्रैक्ट हो सके
यदि आप वेबसाइट पर बिना कोई टेक्निक के बैकलिंक चाहते है तो इसके लिए आपको हाई डिमांडेड यूनिक और डिटेल्स आर्टिकल पोस्ट करना होगा जिससे अन्य विजिटर आर्टिकल को पढ़ कर दूसरो को रिकमेंड कर सके। यदि आपका आर्टिकल यूनिक और हेल्प फुल होगा तो अन्य लोग आपकी हेल्प जरूर करेंगे। मान लो की SEO Kya Hai पर हमने एक डिटेल्स आर्टिकल बनाया है जिसमे SEO के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है तो और आपके competitors या अन्य ब्लॉगर ने SEO के बारे में शार्ट में बताया है तो फुल डिटेल्स के लिए वो हमारे आर्टिकल को बैकलिंक दे सकता है।
आउटरीच करें
कभी कभी बैकलिंक के लिए अच्छा कंटेंट होना पर्याप्त नहीं होता है इसके लिए आपको अन्य ब्लॉगर जो आपके niche में कंटेंट पब्लिश करते है उनके साथ आर्टिकल शेयर करना चाहिए जिससे अन्य ब्लॉगर के साथ एक रिलेशन बिल्ड अप होगा और वो आपको बैकलिंक बनाने में मदद कर सकते है। या आपके आर्टिकल को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने और बैकलिंक देने के लिए राजी हो सकते है।
कमेंट बैकलिंक्स
जब आप किसी ब्लॉग आर्टिकल के बारे में कमेंट करते है तो कमेंट के साथ आप अपने वेबसाइट की लिंक को शेयर कर सकते है। स्पैमर अक्सर ऐसा कार्य करते है जिससे वेबसाइट ओनर जल्दी से इस तरह के कमेंट को approve नहीं करते है।लेकिन आपके कमेंट और लिंक आर्टिकल में वैल्यूबल कंटेंट होगा तो इसे आसानी से अप्रूवल मिल जाता है।
ब्रोकन लिंक्स सही करना
दो वेबसाइट के बीच पहले से बने बैकलिंक जब किसी कारण ब्रेक हो जाते है तो उन्हें ब्रोकन लिंक कहते है। ब्रोकन लिंक को चेक करने के लिए कीवर्ड टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है यदि आपको किसी वेबसाइट में ब्रोकन लिंक मिलता है और आपके पास उस ब्रोकन लिंक से सम्बंधित एक अच्छा कंटेंट है तो आप वेबसाइट ओनर से कांटेक्ट करके उसकी जगह अपने वेबसाइट आर्टिकल का लिंक इस्तेमाल कर सकते है।
वेबसाइट में बैकलिंक कैसे चेक करे।
तक के बताये गए आर्टिकल में backlinks Kya Hai अच्छी से समझ आने के बाद आपको यह जानना बेहद जरूरी है की अपने वेबसाइट में backlink कैसे चेक करें।
किसी भी वेबसाइट की बैकलिंक चेक करने के अनेको ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध है . यदि आप अपने वेबसाइट का बैकलिंक चेक करना चाहते है तो उसके लिए आप Google Search Console, SEMRush, Ahrefs, आदि टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।
सभी चेकिंग टूल्स में बैकलिंक चेक करने का तरीका अलग होता है और उससे प्राप्त रिजल्ट में भी अंतर देखने को मिल सकता है
यदि आप वेबसाइट ओनर है तो आपको वेबसाइट के बैकलिंक को हमेशा चेक करना चाहिए। Google Webmaster गाइड्लाइन्ज़ के अनुसार टॉक्सिक बैकलिंक साइट स्वामियों से संपर्क करके लिंक को हटाना चाहिए ऐसा न करने से गूगल आपको पेनालाइज कर सकता है और आपकी रैंकिंग को डाउन भी कर सकता है।
FAQs
जी हाँ वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बैकलिंक जरूरी है , यदि आप वेबसाइट में आर्गेनिक और हाई क्वॉलिटी ट्रैफिक चाहते है तो आपको वेबसाइट में हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाना चाहिए। बैकलिंक से Search Engine को क्रॉल और इंडेक्स करने के लिए एक और लिंक मिल जाता है।
आर्टिकल में बैकलिंक की कोई निश्चित संख्या निर्धारित नहीं किया गया है यदि आप आर्टिकल को रैंक करना चाहते है तो कीवर्ड टूल्स की मदद से बैकलिंक चेक करे और एक अच्छा कंटेंट बना कर उतनी या उससे अधिक बैकलिंक बनाये
ज़ी हाँ बैकलिंक आज भी काम करते है लेकिन सर्च इंजन के Algorithm पहले से अधिक इंटेलीजेंट हो गए है , वो बैकलिंक की सही पहचान , वेबसाइट डिजाइन , क्वालिटी कंटेंट आदि पर भी ध्यान देते है।
निष्कर्ष
उमीद करते है आपके सवाल Backlink Kya Hai है सही जवाब मिल गया होगा। एक अच्छी लिंक बिल्डिंग की स्ट्रेटेजी में हाई क्वालिटी की बैकलिंक बनाना शामिल होता है जो आपके वेबसाइट की अथॉरिटी और रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करते है। यदि आपके वेबसाइट में अधिक बैकलिंक है इसका मतलब सर्च इंजन को आप वेबसाइट रैंक कराने का संकेत दे रहे है।
सम्बंधित जानकारी
- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।
- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे
- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने
- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके
- Wikipedia से हाई अथॉरिटी बैकलिंक कैसे बनाये
- Guest Posting क्या है? गेस्ट पोस्टिंग के फ़ायदे और कैसे करें