इस आर्टिकल में कवर किये जाने वाले टॉपिक्स : blog kya hota hai , blogger kaun hota hai aur Successful Blogger Kaise Bane और इसके लिए क्या करें जिससे blogging की दुनिया में जल्दी से सफलता मिल सके।
ब्लॉग क्या होता है? blog kya hota hai
यदि आप ब्लॉगर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की Blog क्या है ,ब्लॉग कैसे कार्य करता है और इसके लिए आवश्यक कारक क्या होने चाहिए । यह उसी तरह से है जिस प्रकार से इंजीनियर बनने से पहले इंजीनियरिंग वर्क को समझना।
ब्लॉग, जिसका संक्षिप्त रूप “weblog” है, एक प्रकार की वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां व्यक्ति या ग्रुप द्वारा नियमित रूप से क्रम अनुसार आर्टिकल ,कमेंट , व्यक्तिगत विचार, न्यूज़ या अन्य प्रकार के कंटेंट को पोस्ट करने की सुविधा देता हैं। ब्लॉग अक्सर किसी स्पेसिफिक सब्जेक्ट , इंट्रेस्ट या स्किल को ध्यान रख कर किया जाता है। ब्लॉग में ब्लॉगर अपने विचार ,नॉलेज , रिसर्च आदि को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने , अपने आप को ऑनलाइन प्रेजेंट रखने और किसी विशेष विषय पर चिंतन करता है।

ब्लॉगर कौन होता है Who Is Blogger In Hindi
ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग बनाता है और उसको मेन्टेन करता है और किसी विशेष विषय या कई विषयों पर इनफार्मेशन , आईडिया ,तजुर्बा और स्किल आदि शेयर करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। ब्लॉगर अनिवार्य रूप से एक कंटेंट क्रिएटर होता हैं
जो नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल , पोस्ट, रिव्यु और अपडेट पब्लिश करने का कार्य करता हैं। ब्लॉगर अपने विशेष स्किल के द्वारा ऑडियंस से कनेक्ट होने , सोशल मीडिया से इंटरैक्शन और विशेष ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करके, विज्ञापन दिखा कर या प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध करके अपने ब्लॉग से कमाई कर सकता हैं।

सफल ब्लॉगर कैसे बने Successful Blogger Kaise Bane
आज के कॉम्पीशन ज़माने में जहा इतने सारे ब्लॉग है वह पर अपने ब्लॉग को अलग दिखाना , अच्छा और वैल्यूबल कंटेंट उपलब्ध कराना , ब्लॉग में ऑडियंस की संख्या बढ़ाना और ऑडियंस को ब्लॉग पर वापस आने के लिए प्रेरित करना चुनौती भरा काम है , लेकिन सही स्ट्रेटेजी और मार्ग दर्शन से एक सफल ब्लॉगर बनना असंभव नहीं है।
यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनते है तो इससे आपको पॉपुलरिटी के साथ साथ पैसे कमाने के अनेको तरीक़े मिलते है लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की दुनिया में आने से पहले अपना क़ीमती समय , पैसा , मेहनत , तकनीक , कुछ नया सीखने का जज़्बा और धैर्य रखने की बेहद जरुरत होती है। एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए कुछ आवश्यक बातो को जानना जरूरी होता है जिसे नीचे विस्तार से समझ सकते है।
blog के लिए सही Niche का चुनाव
एक सफल और लम्बे समय तक ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बने रहने के लिए आवश्यक है की ब्लॉग के लिए एक सही Niche का चुनाव करे। ब्लॉग के लिए सही niche का चुनाव करने के लिए आपको मार्किट रिसर्च और एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी होता है। नीश ही आपके ब्लॉग पर आने वाले ऑडियंस की संख्या और इंगेजमेंट टाइम आदि को निर्धारित करता है। ब्लॉग के लिए निम्न लिखित नीश जैसे की ट्रैवेल , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , रिव्यु , ब्यूटी , पर्सनालिटी डेवलपमेंट , कुकिंग , मोटिवेशन आदि हो सकते है।
Niche के अनुसार रिसर्च करें
ब्लॉग के लिए सही नीश का चुनाव करने के बाद मार्किट रिसर्च करना बेहद जरूरी होता है इससे आपको इस बात का सही अंदाजा हो जायेगा की अन्य ब्लॉगर किस तरह का कंटेंट उपलब्ध करा रहे है , ऑडियंस को इंगेज करने के लिए क्या स्ट्रेटेजी अपनाते है , वह ब्लॉग को किस तरह रैंक करा रहे है और आप उनसे क्या अलग कर सकते है जिससे ऑडियंस आपके कंटेंट के साथ अधिक से अधिक इंगेज हो सके । रिसर्च से आप अन्य ब्लॉग की कमियो को समझ कर ऑडियंस की जरुरत के अनुसार एक क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध करा कर शुरुवाती दिनों से ही अच्छा ट्रैफिक ला सकते है।
ब्लॉगिंग के लिए सही प्लेटफार्म का सिलेक्शन करें
अपने कंटेंट को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। ब्लॉग के लिए सही प्लटफॉर्म का चुनाव अपनी आवश्यकता और टेक्नोलॉजी के अनुसार करना चाहिए। यदि आप ब्लॉगर की दुनिया में नए हो और आपको यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म चाहिए तो आप WordPress.com, Blogger, या Wix प्लेटफार्म आपके लिए सही रहेगा जहा पर आपको पहले से डिजाइन कुछ टेम्पलेट्स मिल जायेंगे और आप कुछ क्लिक से ही एक अच्छा ब्लॉग तैयार कर सकते है।
यदि आप ब्लॉग की डिजाइन और फंक्शन पर पूर्ण कण्ट्रोल चाहते है तो WordPress.org या स्वयं से होस्टेड वेबसाइट सही मानी जाती है लेकिन इसके लिए आपको Domain नाम और होस्टिंग लेना पड़ेगा। लम्बे समय तक blogging करने ,अपना ब्रांड बनाने और Monetise करने के लिए स्वयं से होस्टेड ब्लॉग सही माना जाता है।
एक सही Domain और Hosting का सिलेक्शन करें
ब्लॉग को हमेशा ऑनलाइन रखने के लिए सही डोमेन नाम और सही होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। Domain Name का चुनाव करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखे की डोमेन नाम ब्लॉग पर पब्लिश कंटेंट से साथ मैच हो और याद करने में आसान हो।
बेहतर विश्वसनीयता के लिए .Com एक्सटेंशन डोमेन को खरीदे। होस्टिंग प्रोवाइडर का सिलेक्शन अपने बजट, टेक्नोलॉजी एक्सपरटाइज और अपने ब्लॉग के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लेना चाहिए। यदि आप कम टेक्निकल प्रॉब्लम और बेस्ट ऑनलाइन सपोर्ट और बेस्ट सिक्योरिटी वाला होस्टिंग प्रोवाइडर सर्च कर रहे है तो Bluehost, SiteGround, HostGator और A2 Hosting जैसे होस्टिंग प्रोवाइडर के प्लान देखे जा सकते है।

ब्लॉग को अच्छी थीम और अट्रैक्टिव डिजाइन दे
ब्लॉग के अट्रैक्टिव डिजाइन , बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस और सही से कार्य करने के लिए सही theme का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है।
ब्लॉग का थीम ही यूजर को इंटरैक्ट करने , सर्च इंजन में रैंक करने , SEO आदि में मदद करता है। ब्लॉग के लिए ऐसी theme का चुनाव करे जो आपके Niche और कंटेंट से मैच करता हो . ब्लॉग के लिए थीम का चयन करते समय थीम के लेआउट स्ट्रक्चर , सपोर्ट, थीम की साइज , टाइपोग्राफी , कलर , फीचर आदि को ध्यान में रखते हुए उपयोग करना चाहिए।
ब्लॉग में हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करें
कंटेंट किसी भी ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट माना जाता है। ब्लॉग को आर्गेनिक तरीके से रैंक करने के लिए ब्लॉगर को हमेशा इन्फोर्मटिव , एंगेजिंग , सही रिसर्च करने के बाद आर्टिकल लिखना चाहिए जिससे यूजर आपके कंटेंट को अधिक वैल्यू दे सके।
ब्लॉग में पोस्ट किया जाने वाला कंटेंट , सही तरीके से मैनेज , वैल्यूबल और एरर फ्री होना चाहिए। ब्लॉग में पब्लिश किया जाने वाला कंटेंट ओरिजिनल , हैंड रिटेन , और विस्तृत में होना चाहिए। जैसे की आप इस ब्लॉग के प्रत्येक आर्टिकल को देख सकते है।
SEO का सही नॉलेज होना चाहिए
ब्लॉगर्स के लिए एसईओ सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है इसलिए प्रत्येक ब्लॉगर को SEO की सही जानकारी होनी चाहिए। SEO एक ऐसी तकनीक है जिससे आप कम समय में ब्लॉग के कंटेंट को सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग दिला सकते है।
आज के समय में जहा ऑनलाइन कंटेंट की भरमार है एसईओ ब्लॉग और वेबसाइट के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में कार्य करता है , जो यह निश्चित करता है की ब्लॉग का कंटेंट सही ऑडियंस तक कैसे खोजे जाये। SEO करने के लिए ब्लॉगर को बैकलिंक , कंटेंट में सही कीवर्ड और मेटा टैग का इस्तेमाल , हैडिंग , पिक्चर आदि का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

ब्लॉग को मोनेटाइजेशन करें
यदि आपका मकसद ब्लॉग से पैसा कामना है तो आप ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है। मोनेटाइज का अर्थ होता की ब्लॉग में क्रिएट किये गये कंटेंट की मदद से पैसे कमाना। ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए विभिन्न तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग , स्पोंसर पोस्ट , डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करना और विज्ञापन चलाना आदि।

नयी स्किल हमेशा सीखते रहना
यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए। ब्लॉगिंग एक डायनामिक प्रोफेशन है जिसमे आपको हमेशा कुछ नया सीखने और ब्लॉग में कुछ नया कंटेंट उपलब्ध कराने की कोशिश करते रहना चाहिए।
ब्लॉगर नए और लेटेस्ट तकनीक को सीख या रिसर्च करके, अपने स्किल को भी निखार सकता हैं, जिससे टारगेट ऑडियंस के मध्य गहरा रिलेशन बना सकता है। इसके लिए ब्लॉगर को ट्रेंडिंग टॉपिक्स , नए रिसर्च , टेक्नोलॉजी और टूल से हमेशा अपडेट रहना आवश्यक होता है।

ब्लॉगर को टेक्निकल जानकारी होना चाहिए
ब्लॉगर का मुख्य कार्य ब्लॉग के लिए एक अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराना होता है लेकिन आज के समय में ब्लॉगर को टेक्निकल के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी एक लेवल तक जानकारी होनी चाहिए। टेक्निकल नॉलेज की मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को सही से मैनेज , डिजाइन और ऑप्टिमाइज कर सकता है ।
ब्लॉगर को टेक्निकल जानकारी होने से ब्लॉग का अट्रैक्टिव लेआउट देने , किसी प्रकार की समस्या जैसे की पेज लोडिंग , CSS ,HTML में सामान्य अपडेशन और होस्टिंग , डोमेन आदि में आने वाले एरर को समझ कर उसका समाधान निकाल सकता है ।
सोशल मीडिया पर सही पकड़
एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए व्यक्ति को सोशल मीडिया की सही जानकारी भी होनी चाहिए ब्लॉगर सोशल मीडिया की मदद से अधिक से अधिक टारगेट ऑडियंस को ब्लॉग के कंटेंट से अवगत करा सकता है। सोशल मीडिया की ऑडियंस ब्लॉग कंटेंट को सही उपयोग करने , सही फीडबैक देने और कंटेंट को वायरल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ब्लॉगर को ब्लॉग या वेबसाइट के अनुरूप सोशल मीडिया का चुनाव करना चाहिए जैसे यदि आपका ब्लॉग फैशन , हेल्थ , डिजाइन , विचार आदि पर है तो इंस्टाग्राम , पिंटरेस्ट बेस्ट इसके लिए बेस्ट हो सकते है और नॉलेज , पर्सनालिटी डेवलपमेंट , रिसर्च ,टेक्नोलॉजी आदि के लिए Quora , Linkedin सही माने जाते है।

सम्बंधित जानकारी
- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।
- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे
- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने
- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके
- Wikipedia से हाई अथॉरिटी बैकलिंक कैसे बनाये
- Guest Posting क्या है? गेस्ट पोस्टिंग के फ़ायदे और कैसे करें