बहुत सारे SEO एक्सपर्ट सोशल मीडिया मार्केटर सोशल मीडिया से बैकलिंक बनाना सही नहीं मानते है क्योकि उनका मानना है की सोशल मीडिया से बैकलिंक बनाने से वेबसाइट को अधिक फ़ायदा नहीं होता है है। लेकिन यह सही नहीं है सोशल मीडिया से बैकलिंक बनाने से वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंकिंग करने और फॉलोवर , सब्सक्राइबर और रेलेवेंट यूजर को वेबसाइट में लाने के रास्ते बन जाते है। यदि आपके पास वेबसाइट , ब्लॉग या ई -कॉमर्स वेबसाइट और आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक ड्राइव करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। इस आर्टिकल में हम वेबसाइट को सोशल मीडिया से लिंक करने के तरीक़े और उससे होने वाले फ़ायदे बताने वाले है। यहाँ आप जानेंगे की social media se backlink kaise banaye । उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल को सही से समझने के बाद आपके वेबसाइट को उचित फायदा होगा।
आज के समय में इंटरनेट पर अनेको सोशल मीडिया साइट्स है जिन पर प्रति दिन करोड़ों लोग विजिट करते है। उम्मीद करते है की आपके पास भी सोशल मीडिया में अकाउंट होगा जिस पर सैकड़ो और हज़ारो सब्सक्राइबर और फॉलोवर होंगे अगर आपके सोशल मीडिया में अधिक सब्सक्राइबर और फॉलोवर नहीं है तो भी कोई बात नहीं।
यहाँ पर हम वेबसाइट को सोशल मीडिया से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताने वाले है इसके लिए हम कुछ पॉपुलर सोशल मीडिया के बारे में चर्चा करने वाले है जहा से आप वेबसाइट के लिए बैकलिंक बना सकते है और अधिक को अधिक ट्रैफिक को अपने वेबसाइट में ला सकते है ।
यहाँ पर हम हमारा मकसद अपने वेबसाइट की लिंक को सोशल मीडिया अकाउंट के उस जगह पर लिंक करना है जिससे यूजर को हमारे वेबसाइट लिंक के बारे में पता चल सके और यूजर उस लिंक पर क्लीक करके हमारे वेबसाइट पर आ सके और हमें उसका फ़ायदा मिल सके।
फेसबुक से बैकलिंक कैसे बनाये
आपके सवाल social media se backlink kaise banaye के लिए हमने दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक से बैकलिंक बनाने के बारे में विस्तार से जानते है। यहाँ पर हम आपको फेसबुक अकाउंट से अपने वेबसाइट के लिंक करने के बारे में बताने वाले है।
सम्बंधित आर्टिकल : फेसबुक क्या है कैसे कार्य करता है पूरी जानकारी
फेसबुक अकाउंट के about से वेबसाइट लिंक करें
इसके लिए आपको फेसबुक के पर्सनल अकाउंट में जाकर About टैब के अंदर Contact and Basic Info ऑप्शन में जाकर Website Field में अपने वेबसाइट का URL देना है। इससे जब भी कोई यूजर आपके पर्सनल अकाउंट के प्रोफाइल में जायेगा तो उसको आपके वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा। ऐसा अक्सर देखा गया है की यूजर जब भी किसी की प्रोफाइल में जाता है तो प्रोफाइल की अधिकतर इनफार्मेशन को पढ़ने का प्रयास करता है प्रोफाइल में वेबसाइट का uRL होने पर यूजर उस पर क्लीक करके आपके वेबसाइट में जा सकता है। वेबसाइट का लिंक देने के बाद उसको public करना न भूले ऐसा न करने से किसी को भी आपकी वेबसाइट का लिंक दिखाई नहीं देगी।

Facbook पर किये जाने वाले पोस्ट में वेबसाइट लिंक जोडे
जब भी आप फेसबुक अकाउंट से पब्लिक यूजर के लिए कुछ भी Image , Video , Quote आदि पोस्ट करते है तो उस समय आपको पोस्ट के साथ वेबसाइट के लिंक को शेयर करना है जिससे आपके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट पर यूजर का अटेंशन जाते ही पोस्ट के ऊपर आपके वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लीक करके यूजर उससे सम्बंधित अधिक जानकारी को जानने का प्रयास करेगा।

फेसबुक Page के About में वेबसाइट लिंक जोडे
यदि आपने प्रोडक्ट ,सर्विस आदि को प्रमोट करने के लिए फेसबुक पर page बनाया है तो यहाँ पर भी आप अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है जिससे आपके पेज पर आने वाले यूजर को आपके वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा और वह उस पर क्लीक करके वेबसाइट पर आ सकता है।

सम्बंधित आर्टिकल : फेसबुक पेज क्या होता है और फेसबुक पर बिज़नेस पेज कैसे बनाये
Action Button में वेबसाइट लिंक जोड़े
आपके फेसबुक पेज पर Call To action बटन होगा उस पर भी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते है। इससे यूजर जब भी इस बटन पर क्लीक करेगा वो सीधा आपके वेबसाइट में लैंड करेगा।Action Button पर वेबसाइट का लिंक ऐड करने के लिए फेसबुक पेज पर जाने के बाद right side में बने तीन डॉट्स पर क्लीक करके Edit Action Button पर जाये। यहाँ पर अपने वेबसाइट का नाम लिखे और action button के लिए Learn more को सेलेक्ट करे।

Twitter से बैकलिंक कैसे बनाये
ऐसा हो सकता है की ट्विटर फेसबुक के जैसे अच्छा रिजल्ट न दे पाए लेकिन ट्विटर पर आपको हाई प्रोफाइल यूजर आते है जो आपके वेबसाइट पर आकर वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने में मदद कर सकते है। यदि आप ट्विटर से बैकलिंक बनाना चाहते है या अपने ट्विटर follower और प्रोफाइल पर आने वाले प्रत्येक यूजर को अपने वेबसाइट तक आना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीक़े को अच्छे से समझना और उन्हें इम्प्लीमेंट करना होगा।
Twitter के अकाउंट में वेबसाइट लिंक जोड़े
जब आप नए या पुराने ट्विटर अकाउंट का setup करते है तो यहाँ पर आप ट्विटर प्रोफाइल के अंदर Website Field में अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है जिससेट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल में वेबसाइट क लिंक ऐड हो जाये और आपके प्रोफाइल में आने वाले यूजर को यह यूआरएल दिखाई देगा।

Twitter के BIO में लिंक जोडे
जब आप ट्विटर पर अकाउंट बनाने के बाद अकाउंट से सम्बंधित Twitter Bio लिखते है तो आप स्मार्ट तरीके से BIO में भी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते है।
अब आपके मन में एक डाउट आया होगा की जब हम वेबसाइट के प्रोफाइल में वेबसाइट का लिंक दे रहे है तो बायो में डबल लिंक देने से क्या फायदा होगा। तो बायो में लिंक देने के दो फ़ायदे है पहला बायो में आप वेबसाइट के किसी विशेष पेज का लिंक दे सकते है और दूसरा फायदा यह है की जब कोई आपके प्रोफाइल को सर्च करेगा या twitter आपके प्रोफाइल को अन्य किसी यूजर को recommend करेगा तो उस समय आपके नाम के साथ आपका BIO दिखायी देगा और बायो में ऐड किया गया वेबसाइट का यूआरएल भी दिखाई देगा जिससे यूजर के क्लीक करके वेबसाइट में आने की संभावना बढ़ जाती है। .

Twitter पर इमेज या वीडियो पोस्ट करने पर लिंक जोड़े
जब आप ट्विटर पर फोटो या वीडियो पोस्ट करते है तो उस समय आपको वेबसाइट का लिंक आवश्यक रूप से शेयर करना चाहिए। इसका यह फायदा होगा की जब भी कोई आपके द्वारा पोस्ट लिए गए फोटो या वीडियो पर क्लीक करेगा तो उसको वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा।अगर आप सम्बंधित पोस्ट को retweet करते है तो इस स्थित में भी आप वेबसाइट या सम्बंधित पोस्ट की लिंक को शेयर कर सकते है।

Youtube से बैकलिंक कैसे बनाये
आज के समय में यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और इसमें विभिन्न केटेगरी के यूजर अपनी आवश्यकताओं के लिए आते है। यदि आप सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब से वेबसाइट के लिए बैकलिंक पाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
YouTube के About Page से वेबसाइट लिंक करे
जब आप वेबसाइट , ब्लॉग या ई -कॉमर्स वेबसाइट से सम्बंधित यूट्यूब पर वीडियो चैनल बनाते है तो यूट्यूब चैनल के about section में वेबसाइट का लिंक दे सकते है। जहा पर क्लीक करके यूजर आपके वेबसाइट में आ सकते है .यहाँ पर वेबसाइट का लिंक देने से आपको दो तरह के फ़ायदे हो सकते है यदि कोई आपके यूट्यूब वीडियो में डिस्क्रिप्शन में जाता है तो आपका वेबसाइट लिंक दिखाई देगा और जब कोई यूजर आपके यूट्यूब चैनल पर क्लीक करके About में जाता है तो भी वेबसाइट लिंक दिखाई देगा।

Youtube वीडियो डिस्क्रिप्शन से लिंक करें
यूट्यूब पर क्लीक की जाने वाली प्रत्येक वीडियो का नीचे डिस्क्रिप्शन दिया जाता है तो इसका फ़ायदा उठाते हुए आप डिस्क्रिप्शन में वेबसाइट का लिंक दे सकते है जिस पर क्लीक करके यूजर वेबसाइट पर आ सकता है। YouTube के अपलोड वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आप अपने अन्य वेबसाइट , ब्लॉग , यूट्यूब चैनल आदि की लिंक लगा सकते है।

Pinterest से बैकलिंक कैसे बनाये
बहुत सारे लोग Pintrest सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में नहीं जानते है। पिंटरेस्ट में हाई क्वालिटी के फोटो और इमेज को अपलोड किया जाता है। पिंटरेस्ट से आप वेबसाइट पर इंटरनेशनल ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है जो आपके ब्लॉग , एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे उपयोगी हो सकता है।
सम्बंधित जानकारी : Pintrest क्या है ,इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी
Pintrest प्रोफाइल में वेबसाइट लिंक जोड़े
जब आप pintrest पर अकाउंट बनाने के बाद अकाउंट सेटअप करते है तो अकाउंट सेटअप करते समय वेबसाइट का लिंक दे सकते है। इससे आपके Pintrest प्रोफाइल पर आने वाले प्रत्येक यूजर को वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा। जिस पर क्लीक करके यूजर आपकी वेबसाइट में जा सकता है।

Pintrest पोस्ट में लिंक जोड़े
जब आप पिंटरेस्ट पर कोई भी फोटो पोस्ट (Pin ) करते है तो Post किये जाने वाले प्रत्येक पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में वेबसाइट का लिंक दे सकते है। पिंटरेस्ट पर जब भी आप कोई photo या image पिन करते है तो उस पोस्ट की URL लिंक देना होता है लेकिन डिस्क्रिप्शन में आप वेबसाइट नाम या अन्य वेबसाइट का नाम भी दे सकते है।

Instagram से बैकलिंक कैसे बनाये
इंटाग्राम फेसबुक के जैसे लिंक बनाने के बहुत ऑप्शन उपलब्ध नहीं कराता है लेकिन इसके कुछ ऑप्शन ही आपके वेबसाइट को अच्छा ट्रैफिक देने में मदद कर सकते है। नीचे आप इंस्टाग्राम से बैकलिंक बनाने के बारे में जान सकते है।
सम्बंधित जानकारी : Intagram क्या है ,इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी
Intagram प्रोफाइल में वेबसाइट लिंक जोड़े
जब आप इंस्टाग्राम का अकाउंट सेटअप करते है तो इंस्टाग्राम के BIO सेक्शन में आप वेबसाइट का लिंक दे सकते है। जब भी कोई यूजर आपके प्रोफाइल में आएगा तो उसको आपके वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लीक करके वह वेबसाइट पर जा सकता है।

Instagram Stories से लिंक बनाये
जब आप इंट्राग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते है तो उस समय आप डिस्क्रिप्शन में hashtag के साथ वेबसाइट का लिंक भी दे सकते है। इससे जब भी कोई यूजर आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लीक करेगा तो उसको वेबसाइट लिंक दिखाई देगा अगर इंटाग्राम पर पोस्ट की जाने वाली स्टोरी उससे सम्बंधित होगी तो वह वेबसाइट लिंक पर क्लीक जरूर करेगा।

Quora से बैकलिंक कैसे बनाये
Social Media Se Backlink Kaise Banaye इसके लिए आपने अभी तक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया साइट्स से बैकलिंक बनाने के बारे में जाना और उम्मीद करते है की जानकारी आपको पसंद आयी होगी। क्वोरा एक सवाल जवाब सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा से आप हाई क्वालिटी के बैकलिंक और आर्गेनिक ट्रैफिक को ड्राइव कर सकते है। वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक ड्राइव करने के लिए बहुटी सारे मार्केटर इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है।
सम्बंधित जानकारी : Quora क्या है ,इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी
Quora प्रोफाइल में वेबसाइट लिंक जोडे
जैसे की आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अकाउंट सेटअप करते समय डिस्क्रिप्शन में वेबसाइट का लिंक देते है ठीक उसी प्रकार आप quora में भी अकाउंट प्रोफाइल में भी वेबसाइट का लिंक दे सकते है।

Quora के जवाब में Website लिंक जोड़े
जब आप क्वोरा में किसी सवाल का जवाब दे रहे है तो ऐसे में आप आपके वेबसाइट में उपलब्ध रेलेवेंट यूआरएल को लिंक कर सकते है। क्वोरा में दिया जाने वाला जवाब बहुत ही ऑथेंटिक और वैल्यूबल होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक यूजर अट्रेक्ट ह सके।

WhatsApp से वेबसाइट लिंक कैसे ऐड करे
क्या आपको पता है की आप WhatsApp में भी अपने वेबसाइट की लिंक को ऐड कर सकते है। WhatsApp में वेबसाइट का लिंक देने के लिए आपको setting में जाकर प्रोफाइल पिक्चर में क्लीक करना होगा। प्रोफाइल पिक्चर पर क्लीक करते ही website ऑप्शन पर क्लीक करके आप अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है जब भी कोई यूजर आपके प्रोफाइल पर आएगा आपके वेबसाइट का क्लीक दिखाई देगा।

सम्बंधित जानकारी : WhatsApp क्या है ,इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी
ऑनलाइन डिस्कशन प्लेटफार्म में कमेंट करके
ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे की Reddit , stackoverflow , github ,serverfault आदि जहा पर अनेको टॉपिक्स पर डिस्कस किया जाता है और लोगो से उनका सही जवाब और राय मांगी जाती है। आप इस तरह के प्लेटफार्म में लोगो की मदद करके वेबसाइट की लिंक को शेयर कर सकते है। ऑनलाइन डिस्कशन प्लेटफार्म में लिंक ऐड करते समय आपको बहुत सावधानी रखनी होगी नहीं तो आपको स्पैमर समझ कर आपका अकाउंट बैन कर दिया जा सकता है।
निष्कर्ष
आपके पूछे गए सवाल social media se backlink kaise banaye का हमने बहुत ही विस्तार पूर्वक जवाब देने का प्रयास किया है और उम्मीद करते है ऊपर बताये गए तरीको से सोशल मीडिया के प्रोफाइल , पोस्ट , पेज आदि से वेबसाइट के लिए अनेको बैकलिंक बना पाएंगे। इस आर्टिकल से आप सोशल मीडिया follower , सब्सक्राइबर आदि की मदद से clickable लिंक के द्वारा वेबसाइट पर आसानी से ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है ।यदि आपको सोशल मीडिया से बैकलिंक बनाने में किसी तरह की परेशानी होती है तो कमेंट के माध्यम से हमें contact कर सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे
- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने
- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके
- Wikipedia से हाई अथॉरिटी बैकलिंक कैसे बनाये
- Guest Posting क्या है? गेस्ट पोस्टिंग के फ़ायदे और कैसे करें
- डोमेन अथॉरिटी क्या है? और Domain Authority कैसे बढ़ाये – 10 आसान तरीके