यदि आप blog post ko google me fast index kaise kare इसके बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। वेबसाइट को फ़ास्ट तरीके से रैंक करना चाहते है तो उसके लिए आपको आर्टिकल के यूआरएल को गूगल में सबमिट करना होगा। इसलिए आपको वेबसाइट के आर्टिकल को पब्लिश करने के तुरंत बाद क्रॉल और इंडेक्स करना चाहिए। अब आपके पास एक सवाल आया होगा की आर्टिकल को गूगल में फ़ास्ट तरीके से इंडेक्स कैसे करे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की वेबसाइट के किसी यूआरएल को गूगल में सबमिट कैसे करें।
blog post ko google me fast index kaise kare
यदि आप वेबसाइट के यूआरएल को गूगल में में फ़ास्ट तरीके से सबमिट करना चाहते है तो उसके लिए दो तरीके है।
- गूगल के क्रॉलर को आर्टिकल क्रॉल और इंडेक्स करने के लिए रिक्वेस्ट करें
- गूगल को वेबसाइट का अपडेट किया Sitemap सबमिट करे।
पहले तरीके में आप गूगल को वेबसाइट के किसी एक आर्टिकल को क्रॉल और इंडेक्स करने के लिए request कर सकते है जब की दूसरे तरीके में आप गूगल को वेबसाइट के प्रत्येक पेज को इंडेक्स करा सकते है।
Google से URL क्रॉल करने की Request कैसे करें
इसके लिए आपको वेबसाइट में आर्टिकल को पब्लिश करने के तुरंत बाद Google Search Console में आर्टिकल को Crawl करने के लिए सबमिट करना होगा , जिससे गूगल कुछ ही घंटो में आर्टिकल को क्रॉल करके इंडेक्स कर देगा।
- सबसे पहले Google Search Console में लॉगिन करें

- Google Search Console पेज के बाये साइड में URL Inspection ऑप्शन पर क्लीक करें।

- वेबसाइट के जिस यूआरएल को Crawl और इंडेक्स करना चाहते है उसकी यूआरएल को यहाँ पेस्ट करके एंटर करें।

- वेबसाइट के यूआरएल को पेस्ट और एंटर करके के बाद गूगल आपके वेबसाइट को कुछ सेकण्ड्स तक क्रॉल करेगा , उसके बाद आपको Request Indexing ऑप्शन पर क्लीक करना । Request Indexing पर क्लीक करते ही गूगल आपके द्वारा एंटर किये गए वेबसाइट को कुछ सेकंड तक एनालिसिस करेगा और उसके बाद इंडेक्स के लिए भेज देगा।

वेबसाइट के URL को क्राल करने के लिए यह बिल्कुल जरूरी नहीं है की आप जब नया आर्टिकल पोस्ट करे तभी URL क्रॉल के लिए रिक्वेस्ट करे। वेबसाइट में जब भी आर्टिकल अपडेट करे तो URL क्रॉल करना चाहिए। अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की हमें वेबसाइट के URL को कब क्रॉल करना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे देख सकते है।
- जब आप वेबसाइट में नया पोस्ट या आर्टिकल को पब्लिश करे
- वेबसाइट में पहले से पब्लिश पोस्ट को अपडेट या एक्स्ट्रा इनफार्मेशन को ऐड करने पर यूआरएल को क्राल करे
- पहले से पोस्ट किये गए आर्टिकल में किसी तरह का Error आने और उसे सॉल्व करने के बाद URL को क्रॉल करे।
google Search Console में Sitemap सबमिट करें
गूगल सर्च कंसोल में sitemap सबमिट करने का मतलब है वेबसाइट के प्रत्येक पेज के बारे में गूगल को बताना। Sitemap से आपके वेबसाइट के प्रत्येक पेज का लिंक एक sitemap.xML फाइल में स्टोर हो जाता है जिससे गूगल sitemap में उपस्थित सभी लिंक को आसानी से crawl कर लेता है।
जब की “request a crawl तरीके में आपको वेबसाइट के प्रत्येक यूआरएल को मैन्युअली सबमिट करना होता हैजिसमे समय और effort दोनों लगते है।
Website का XML Sitemap कैसे पता करे ?
इससे पहले कि आप अपना XML साइटमैप google Search Console में सबमिट करें, आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपके वेबसाइट का sitemap कहा है और उसे कैसे अपडेट करना है। यदि आपको वेबसाइट का XML sitemap फाइल नहीं पता है तो इसके लिए आपके पास दो तरीके है
Method 1:
इसके लिए आप किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करने के बाद वेबसाइट के यूआरएल अंत में नीचे बताये गए स्टेप्स को Try करें। इनमे से प्रत्येक को अपने डोमेन के अंत में जोड़ कर देखे यदि आपके वेबसाइट में sitemap होगा तो दिखाई जरूर देगा।
- /sitemap
- /sitemap.xml
- /sitemap_index.xml
For example: https://dailytechreview.com/sitemap.xml
Method 2:
यदि पहले तरीके से वेबसाइट के sitemap का सही पता नहीं लग पाता है तो इसके लिए आप इस free tool का इस्तेमाल कर सकते है। इस फ्री टूल को इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- वेबसाइट का Sitemap चेक करने के लिए इस वेबसाइट में जाये

- Check your URL में उस वेबसाइट का यूआरएल एंटर करे जिसका Sitemap चेक करना चाहते है।

- आपकी वेबसाइट के Sitemap को चेक करने में कुछ मिनट लगेंगे। यदि आपके वेबसाइट में साइटमैप है, तो वह इसे रिजल्ट के रूप में डिस्प्ले करेगा ।

यदि आपके वेबसाइट में XML SItemap नहीं है तो क्या होगा?
यदि आप ऊपर बताये गए तरीको को try करने के बाद भी वेबसाइट में sitemap नहीं दिखाई देता है तो इसके लिए आप इसे क्रिएट कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो wordpress वेबसाइट के लिए ऑटोमैटिक sitemap क्रिएट नहीं करता है। वेबसाइट में sitemap क्रिएट करने के लिए आप SEO Plugin या अन्य ऑनलाइन टूल की मदद ले सकते है।
यदि आप जिस SEO Plugin का इस्तेमाल कर रहे उसमे आपको फुल वर्शन SEO Plugin इस्तेमाल नहीं करना है तो इसके लिए आप फ्री Google XML Sitemaps का इस्तेमाल कर सकते है।
How To Submit a Sitemap?
गूगल सर्च कंसोल में लॉगिन करे और बाये साइड में जाकर Sitemaps मेनू पर क्लीक करे और यहाँ पर वेबसाइट के Sitemap का URL एंटर करें।

- यदि गूगल सर्च कंसोल में Sitemap Successful सबमिट हो जाता है तो आपको रिजल्ट में “Success” मैसेज दिखाई देगा।

अभी तक हमने आपके द्वारा पूछे गए सवाल blog post ko google me fast index kaise kare का सही जवाब देने का प्रेस किया है और उम्मीद करते है की आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। SEO या अन्य किसी तरह के डाउट के लिए नीचे कमेंट करें।
FAQ अक्सर पुछे जाने वाले सवाल
वेबसाइट का Sitemap क्रिएट करने के लिए अनेको SEO Plugins और ऑनलाइन टूल्स है। यदि आप साइट मैप बनाने के लिए फ्री टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको Google XML Sitemap Generator प्लगिन्स को वर्डप्रेस साइट में इनस्टॉल और एक्टिवेट करने से प्लगइन आटोमेटिक Sitemap.xml क्रिएट कर देगा जिसे आप https://example.com/sitemap.xml से चेक कर सकते है।
गूगल अकाउंट की मदद से Google Search Console में लॉगिन करें , उसके बाद बाये साइड में जाकर “Sitemaps” पर क्लीक करने के बाद वेबसाइट यूआरएल पेस्ट करके एंटर करे। और उसके बाद “Submit” ऑप्शन पर क्लीक करके यूआरएल को गूगल में सबमिट करें।
आपसे यह Recommend किया जाता है कि जब भी आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट में कुछ changes करें तो आप वेबसाइट sitemapअपडेट करें। यह सुनिश्चित करेगा होगा की सर्च इंजन आपके वेबसाइट में हुए परिवर्तन को अच्छी तरह से जनता है
सम्बंधित जानकारी
- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे
- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने
- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके
- Wikipedia से हाई अथॉरिटी बैकलिंक कैसे बनाये
- Guest Posting क्या है? गेस्ट पोस्टिंग के फ़ायदे और कैसे करें
- डोमेन अथॉरिटी क्या है? और Domain Authority कैसे बढ़ाये – 10 आसान तरीके