यहाँ पर हम जानेगे की बैकलिंक क्या है ,backlink strategy क्या है? backlinks kaise banaye ? Backlinks इतनी महत्वपूर्ण क्यों हैं? आदि
सभी वेबसाइट और ब्लॉग ओनर अपने वेबसाइट और ब्लॉग में अधिक से अधिक बैकलिंक बनाना चाहते है जिससे वेबसाइट को SERP में अच्छी रैंक मिल सके। High Quality बैकलिंक बनाना कोई आसान काम नहीं है। बैकलिंक बनाते समय आपको quantity की जगह quality पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। यदि आप वेबसाइट के लिए Backlink Stretegy जानना चाहते है तो ऑनलाइन सर्च करने पर आपको अनेको पोस्ट मिल जायेंगे लेकिन बैकलिंक बनाने के सही तरीके और Backlink Stretegy को सही तरीके से इम्प्लीमेंट करने के बारे में कोई नहीं बताता है। नीचे आप टॉप Backlink Stretegy और उन्हें इम्प्लीमेंट करने के तरीके को जान सकते है
backlink क्या है?
बैकलिंक बनाने से पहले हमें इस बारे में भी जानकारी होनी चाहिए की बैकलिंक क्या और बैकलिंक कितने प्रकार की होती है और वेबसाइट और ब्लॉग के लिए बैकलिंक कितना आवश्यक है। क्या वेबसाइट रैंकिंग के लिए बैकलिंक अतिआवश्यक है इन सभी सवालों के जवाब के लिए बेसिक Backlink आर्टिकल को पढ़े

backlink strategy क्या है?
लिंक बिल्डिंग या बैकलिंक स्ट्रेटेजी उन तकनीक को संदर्भित करता है जिसमे डिजिटल मार्केटर और SEO एक्सपर्ट अपने वेबसाइट के लिंक को किसी दूसरे हाई अथॉरिटी और हाई ट्रैफिक वाले वेबसाइट के साथ लिंक करता है। जिससे उसको गूगल और अन्य सर्च इंजन SERP में रैंक करते है।
जैसे की A व्यक्ति के पास e-commerce वेबसाइट है जहा पर सभी प्रकार के मोबाइल सेल होते है, और आपके वेबसाइट में मोबाइल से सम्बंधित Buying Guide आर्टिकल है तो व्यक्ति अपने यूजर को अधिक आकर्षित करने के लिए आपके आर्टिकल को अपने वेबसाइट में बैकलिंक देगा।
Backlinks इतनी महत्वपूर्ण क्यों हैं?
backlinks kaise banaye इस बारे में जानने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की वेबसाइट रैंकिंग में बैकलिंक किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लिंक बिल्डिंग SEO के लिए महत्वपूर्ण होता है। बैकलिंक से ही वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप में रैंकिंग निर्धारित किया जाता है इससे ही निर्धारित होता है की SERP के टॉप में कौन रैंक करेगा।
जब Google, Bing, Yahoo और अन्य सर्च इंजन आपके वेबसाइट को रैंक करते समय आपके वेबसाइट में उपलब्ध बैकलिंक की संख्या और क्वालिटी बैकलिंक को चेक करते है यदि आपके वेबसाइट में अधिक बैकलिंक है तो सर्च इंजन आपके वेबसाइट को रैंक की लिए अधिक वैल्यू देगा बशर्ते आपने वेबसाइट में सही SEO , यूनिक और क्वालिटी कंटेंट लिखा हो।
इसलिए बैकलिंक बनाते समय हाई क्वालिटी , भरोसेमंद और आधिकारिक साइट्स से बैकलिंक बनाने का निर्णय लेना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में टॉप रैंक हो सके।
backlinks kaise banaye
वेबसाइट को आर्गेनिक तरीके से रैंक कराने के लिए बैकलिंक जरूरी है लेकिन अब सवाल आता है की बैकलिंक के लिए किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए जिससे दूसरे वेबसाइट से हाई क्वालिटी बैकलिंक प्राप्त किया जा सके। बैकलिंक बनाने के लिए सभी स्ट्रेटेजी बताते है लेकिन उनका सही इस्तेमाल कोई नहीं बताता है।
इसलिए हमने अपने रिसर्च से 10 बेस्ट Backlink Strategies आपके साथ शेयर करने वाले है जो अन्य से अलग है लेकिन बहुत कारगर साबित है।
नीचे बताये गए link building strategies से आप बहुत जल्दी और आसान तरीके से हाई क्वालिटी बैकलिंक प्राप्त सकते है
रिसर्च एंड रिक्वेस्ट बेस बैकलिंक
लिंक बिल्डिंग के लिए सबसे आप कुछ ऐसी वेबसाइट की लिस्ट तैयार करे जो आपके niche से मिलते जुलते हो , आपके कॉम्पिटिटर हो । लिस्ट तैयार करने के बाद प्रत्येक वेबसाइट को एनालिसिस करे और समझे की वह बैकलिंक बनाने के लिए किस सोर्स और वेबसाइट का सहारा लेते है।
अब आपको भी उन वेबसाइट से कांटेक्ट करने के लिए उनका कांटेक्ट डिटेल्स सर्च करे। कांटेक्ट डिटेल्स के लिए आप वेबसाइट के Contact Us , About Us पेज से कांटेक्ट नंबर या ईमेल एड्रेस खोज सकते है। इस तरह सभी वेबसाइट के कांटेक्ट डिटेल्स को एक्सेल में सेव कर ले।
वेबसाइट की कांटेक्ट लिस्ट तैयार होने के बाद एक अच्छा सा प्रपोजल तैयार करे जिसमे आपकी सर्विस / टूल्स या अन्य सोर्स जो आपके वेबसाइट में उपलब्ध है का विवरण हो । प्रपोजल में निम्न बाते समलित करे
अपने बारे में संक्षिप्त विवरण दे।
- अपने सर्विस के बारे में बताये जिससे आप उनकी मदद कर सकते है
- वेबसाइट के कुछ सैम्पल्स और सर्विस आदि को शेयर करें
सोशल मीडिया से वेबलिंक बनाये
सोशल मीडिया बैकलिंक्स को आमतौर पर बहुत से लोग समय की बर्बादी मानते हैं। क्योकि सर्च इंजन की नजरों में सोशल मीडिया से प्राप्त लिंक No Follow लिंक होती है। जिससे SEO में अधिक हेल्प नहीं होती है लेकिन सोशल मीडिया प्रोफाइल से बनायीं गयी लिंक वेबसाइट के लिए कुछ मनाये में हेल्प करती है जबकि उनका सही इस्तेमाल करना आना चाहिए नीचे हमने सिर्फ एक सोशल मीडिया अकाउंट Facebook से लिंक बनाने के 5 बेहतरीन तरीके बताये है
आपकी प्रोफ़ाइल के ‘About ‘ टैब से : आपके फेसबुक प्रोफाइल के About पेज से विजिटर को वेबसाइट पर लाने का सबसे सही तरीका है। इसके लिए आपको फेसबुक के सेटिंग में जाकर वेबसाइट का यूआरएल डालना है और public सेट करे इसके आलावा आप वेबसाइट की यूआरएल को contact info और डिस्क्रिप्शन में भी दे सकते है।
Post में वेबसाइट का यूआरएल इस्तेमाल करे : जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट पब्लिश करते है तो पोस्ट के रिफरेन्स में hashtag के आलावा वेबसाइट का यूआरएल और पोस्ट डिस्क्रिप्शन दे सकते है।
Page Buttons : जब आप फेसबुक पर अपने वेबसाइट का पेज बनाते है तो कवर पिक्चर के नीचे वेबसाइट का यूआरएल सेट कर सकते है जिससे विजिटर लिंक पर क्लीक करके आपके वेबसाइट में लैंड कर सकता है।
ब्रोकन लिंक्स की हेल्प
यदि आप वेबसाइट में जल्दी और इफेक्टिव तरीके से हाई क्वालिटी और हाई ट्रैफिक बैकलिंक चाहते है तो इसके लिए आपको अपने Niche केअनुसार अन्य वेबसाइट , अपने competitor की वेबसाइट में कीवर्ड टूल (Semrush , Ahref Etc ) की मदद से ब्रोकन लिंक पता लगाना चाहिए।
यदि वेबसाइट में आपको ब्रोकन लिंक मिलती है और उस से सम्बंधित एक बेस्ट आर्टिकल आपके पास है तो वेबसाइट ओनर से कांटेक्ट करके उस ब्रोकन लिंक के बारे में अवगत कराये। सभी वेबसाइट ओनर वेबसाइट में ब्रोकन लिंक नहीं रखना चाहते है वह उसे हटाएंगे या फिर नया लिंक ऐड करेंगे। इसके लिए आर्टिकल की लिंक को replace करने की रिक्वेस्ट कर सकते । यदि आपका आर्टिकल पॉवरफुल होगा तो बैकलिंक जरूर मिलेगी ।

रिलेशनशिप बनाये
बैकलिंक या गेस्ट पोस्टिंग के लिए आपको अन्य वेबसाइट ओनर से रिलेशन बनाना चाहिए। रिलेशनशिप बनने से आप आर्टिकल पोस्टिंग के बदले बैकलिंक देने का प्रपोजल शेयर कर सकते है। उनसे SEO के अन्य डील कर सकते है।

Internal Link Building
बैकलिंक स्ट्रेटेजी में इंटरनल लिंक बिल्डिंग सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इंटरनल लिंक बिल्डिंग से आप वेबसाइट के किसी भी पेज के एंकर टेक्स्ट से लिंकिंग कर सकते है . इंटरनल लिंक बिल्डिंग में एक ही डोमेन में एक पेज को दुसरे पेज से लिंक किया जाता है

Guest Blogging
backlinks kaise banaye इफेक्टिव और पॉवरफुल स्ट्रेटेजी है गेस्ट ब्लॉगिंग ,बैकलिंक बनाने के लिए गेस्ट ब्लॉगिंग सबसे अच्छा और आसान तरीका है लगभग 75% SEO प्रोफेशनल इसी तरीके से वेबसाइट में बैकलिंक बनाते है।
इसके लिए आपको किसी हाई Domain और हाई ट्रैफिक वेबसाइट के ओनर से कांटेक्ट करके Guest पोस्टिंग का प्रस्ताव देना है और आर्टिकल के पोस्टिंग के बदले बैकलिंक की डिमांड करना है।
गेस्ट पोस्टिंग से हाई ऑथरिटी वेबसाइट आपको बैकलिंक देने के साथ साथ आपको उस Niche में एक विश्वसनीय और एक्सपर्ट ब्लॉगर का दर्जा भी देती है।
साथ ही उस वेबसाइट से आने वाले यूजर को एक और हाई क्वालिटी कंटेंट वाली वेबसाइट का पता चलता है

Link Exchanges
लगभग 28% एसईओ प्रोफेशनल वेबसाइट की बैकलिंक को बनाने के लिए लिंक एक्सचेंज का तरीका अपनाते है। इसके लिए आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की लिस्ट तैयार करना है जिनके टारगेट ऑडियंस सामान हो एक उसके साथ डायरेक्ट कम्पटीशन न हो।
मान लो आपकी E-commerce वेबसाइट है जहा पर आप आईटी के प्रोडक्ट जैसे की कंप्यूटर , लैपटॉप , प्रिंटर , स्कैनर ,केबल आदि सेल करने का कार्य करते है तो इसके लिए आपको ऐसी वेबसाइट से लिंक एक्सचेंज करना है जो आईटी से सम्बंधित ट्रेनिंग प्रोग्राम या प्रोडक्ट का रिव्यु और रेटिंग करते है क्योकि जो यूजर प्रोडक्ट खरीदना चाहेगा , प्रोडक्ट का रिव्यु करेगा।
ऐसे वेबसाइट ओनर को सर्च करे और अपनी वेबसाइट पर बैकलिंक्स देने के बदले में अपने ब्लॉग में उनके कंटेंट को बैकलिंक करने की पेशकश करें।

न्यूज़ वेबसाइट और रिपोर्टर की मदद से
और जब हम हाई क्वालिटी वाले बैकलिंक्स की बात करते हैं, तो न्यूज़ वेबसाइटों और पत्रकारिता ब्लॉगों से लिंक प्राप्त करना सबसे बेस्ट माना जाता है क्योकि इन वेबसाइट के पास हाई डोमेन अथॉरिटी और आपकी वेबसाइट को एक ट्रस्ट के साथ बूस्ट करने में मदद करते है।
यदि आप न्यूज़ वेबसाइट से बैकलिंक चाहते है तो इसके लिए आपको न्यूज़ चॅनेल से संपर्क करना होगा जो आपके बैकलिंक दे सके। न्यूज़ वेबसाइट से सही बैकलिंक प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका Help A Reporter Out(HARO) है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर पत्रकारों और ब्लॉगर्स को न्यूज़ , स्टोरी आदि उपलब्ध कराई जाती है।

HARO को इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट में जाकर sign up करे , एक बार जब आप साइन अप कर लेते हैं, तो आपको HARO से ईमेल प्राप्त होने लगेंगे जिनमें विभिन्न न्यूज़ और मीडिया वेबसाइटों से quote , सलाह, टिप्स, कहानियां और अनुरोध आने लगते है ।
उन प्रश्नों का उत्तर दें जो आपके वेबसाइट और niche से सम्बंधित है और यदि आपका उत्तर सेलेक्ट कर लिया जाता है तो आपको समाचार वेबसाइट से एक बैकलिंक प्राप्त होगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने backlinks kaise banaye इसके बारे में बेहतर विचार आपके साथ साझा किया। अब आप समझ गए होंगे की बैकलिंक बनाने के लिए कौन सी स्ट्रेटेजी सबसे सही है। उम्मीद करते है की आपकी बैकलिंक बनाने की Strategy कारगर साबित हो। आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के डाउट और सलाह के लिए अपना फीडबैक शेयर करे जिससे हम आपके लिए और अच्छा कर सके।
सम्बंधित जानकारी
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? प्रकार, कोर्स, फ़ायदे और कैसे कार्य करता है

- Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15+ ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके



- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।



- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे



- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने



- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके





