सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से देश में लाखो स्टूडेंट प्रतिवर्ष BA का कोर्स करते है और BA करने के बाद सोचते है की क्या करे। क्या आपने भी BA किया है और समझ नहीं पा रहे है की बी.ए करने के बाद क्या करे (BA Ke Baad Kya Kare) तो आप इस समय सही जगह पर आये है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की बी.ए करने के बाद किस तरह से अच्छा भविष्य बना सकते है। इस आर्टिकल में हम बताएँगे की BA करने के बाद आप किस तरह का कोर्स करें , प्राइवेट , सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें और बिज़नेस कैसे करें।
B.A. कोर्स क्या है?
क्रिएटिव सोच के लोगों के लिए B.A एक बहुत ही बेहतर स्नातक कोर्स है। B.A का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है । 3 साल के इस स्नातक डिग्री कोर्स में आप कई क्रिएटिव विषयों की पढाई कर सकते हैं। इंटरमीडिएट के बाद किये जाने वाला यह कोर्स सभी यूनिवर्सिटीज और संस्थान में बहुत आसानी से उपलब्ध होता है। जिन छात्रों को साइंस और कॉमर्स से हट कर कुछ अलग करने की चाह रखते हैं, उनके लिए B.A सबसे उचित है वर्ग होता । इसमें वो अपनी रूचि के अनुसार किसी भी विषय के साथ स्नातक डिग्री ले सकते हैं और आगे जाकर अन्य मास्टर और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इसे भी पढ़े : BA क्या है और BA करने के क्या फ़ायदे होते है
B.A. के बाद किये जाने वाले कोर्स BA Ke Baad Kya Kare
B.A. की स्नातक डिग्री पूरी कर लेने के बाद आप चाहें तो सरकारी या प्राइवेट संस्थान में नौकरी कर सकते हैं , स्वयं का बिज़नेस कर सकते और अगर आप आगे अन्य मास्टर और डिप्लोमा कोर्स को करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपके पास आगे भी अन्य बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जिन्हें करके अपना भविष्य और बेहतर बना सकते है। अब आपके मन में आ रहा होगा की BA Ke Baad Kya Kare कौन से कोर्स करे तो आइये जानते हैं कि B.A.की बैचलर डिग्री पास करने के बाद आप कौन से कोर्स कर सकते हैं।
बी.एड (Bachelor of Education )
बी.एड का फुलफॉर्म होता है बैचलर ऑफ एजुकेशन (Bachelor of Education)होता है यदि आपको दूसरो को पढ़ाना और गाइड करना अच्छा लगता है और आप BA करने के बाद टीचर बनना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है क्योकि इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में टीचर का जॉब करते है तो आप स्टूडेंट को पढ़ने की कला ,नियम ,अनुशासन आदि बाते सीखा सकते है । यह 2 वर्ष का कोर्स है जिसे स्नातक के बादआप कर सकते हैं। तो अगर आपका सपना अध्यापक बनना है तो यह कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस भी जाने : MA क्या है ? इस कोर्स को क्यों करना चाहिए और इसके बाद कैरियर की सम्भावनाये
एम.ए (Master of Arts)
M.A. का का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ आर्ट्स (Master of Arts) होता है । यह 2 वर्ष का मास्टर डिग्री कोर्स होता है। मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए बहुत सारे लोग B.A. के बाद इस कोर्स को करते है ताकि जिस विषय से उन्होंने स्नातक किया है मास्टर करने से उस विषय के बारे में और ज़्यादा ज्ञान अर्जित कर सके और आगे चलकर पीएचडी करके प्रोफेसर बन सके और अपने नाम के साथ डॉक्टर शब्द को जोड़ सके । M.A. की मास्टर डिग्री कोर्स को करने के लिए आपको BA करते समय लिए गए विषय से ही कर सकते है।
एल.एल.बी. ( Bachelor of Laws)
LLB का फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Laws) होता है । यदि आप BA करने के बाद अपना कैरियर वकील और कानूनी सलाहकार बन कर करना चाहते है तो आप LLB कर सकते है क्योकि इसमें आपको भारत के कानून, भारत के संविधान, इंसानी हक़, नियम, अपराध आदि सभी के बारे में पढाई करना पड़ता हैं। इस कोर्स की डिग्री पास करने के बाद आप वकील कहलाएंगे और भारतीय कोर्ट का हिस्सा बन सकते हैं। यह 3 साल या 5 साल का कोर्स होता है। अगर 12 वीं के बाद ही एल.एल.बी. करते हैं तो 5 साल का और यदि आप B.A. के बाद इस कोर्स को करते हैं तो यह 3 साल का कोर्स होता हैं। इस भी जाने : LLB क्या है ? इस कोर्स को क्यों करना चाहिए और इसके बाद कैरियर की सम्भावनाये
बी.टी.सी. (Basic Training Certificate)
यदि आप BA करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो B.T.C. कर सकते है। BTC का पूरा नाम बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (Basic Training Certificate) होता है यह कोर्स 2 वर्ष का होता है। BTC शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने का एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको पढ़ने और पढ़ाने की नॉलेज हो जाती है .बीटीसी के इस 2 साल के कोर्स में आपको शिक्षा की बेसिक जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने से आप एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। 2 साल में इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए नौकरी कर सकते है।
पत्रकारिता (journalism)
अगर आपकी रूचि मीडिया, पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट में है तो आप BA करने के बाद 3 साल का पत्रकारिता कोर्स कर सकते है। वर्तमान समय मे जर्नलिज्म फील्ड काफी विस्तृत हो चुका है। पत्रकारिता से जुड़ने के लिए आप चाहें तो जर्नलिज्म से कोई डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह भी तय करना होगा कि आप जर्नलिज्म कैसे करे । जर्नलिज्म का कोर्स करने के बाद आप प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एंकरिंग, रिपोर्टिंग, आदि के क्षेत्र में कार्य कर सकते है
MCA (Masters in Computer Application.)
BA करने के बाद यदि आप कंप्यूटर से सम्बंधित टेक्निकल कोर्स करना चाहते है तो आप MCA का 3 साल का टेक्निकल डिग्री कोर्स कर सकते है। अधिकतर स्टूडेंट इस कोर्स को BCA , बीएससी (आईटी ) करने के बाद करते है क्योकि यह एक प्रकार का टेक्निकल डिग्री कोर्स होता है जिसमे कंप्यूटर से सम्बंधित कोडिंग ,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , कंप्यूटर हार्डवेयर ,नेटवर्किंग और अन्य टेक्निकल सम्बंधित जानकारी दी जाती है। यदि आप BA करने के बाद इस कोर्स को करना चाहते है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर से सम्बंधित कोई डिप्लोमा कोर्स करना होगा जिसमे आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है उसके बाद आप MCA का कोर्स कर सकते है। इसे भी पढ़े : MCA क्या है इस डिग्री कोर्स को क्यों करना चाहिए और इसके फ़ायदे
डिप्लोमा कोर्स
कई तरह के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप B.A. करने के बाद कर सकते हैं। आपकी रूचि के अनुसार आप अलग डिप्लोमा कोर्स चुन सकते हैं। यह सभी 1 वर्ष के होते हैं, जैसे
- PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स)
- PGDHRM (मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा)
- PGDGC (मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा)
- PGDSW (सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा)
- PGDPR (जनसंपर्क में स्नातकोत्तर डिप्लोमा)
- PGDHM (होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा)
- PGDID (इंटीरियर डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा)
- PGDTTM (यात्रा और पर्यटन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा)
- PGDCA – Computer Course
- Computer Hardware & Networking Course
- Animation Course
- Digital Marketing
- Film Making
- Fashion Designer
सरकारी नौकरी जॉब की तैयारी
यदि आप BA करने के बाद आगे की डिग्री और डिप्लोमा कोर्स न करके सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको विभिन्न कम्पटीशन एग्जाम पास करने होते है। जिसके लिए समय की आवश्यकता होती है। B.A. का स्नातक कोर्स अन्य टेक्निकल (BE, बीएससी , B. Tech) की अपेक्षा सरल समझा जाता है तो आप B.A. करने के बाद राज्य केंद्रीय स्तर पर निकलने वाली बैंक , एसएससी , UPSC , रेलवे और अन्य क्षेत्र से निकलने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।
इस भी पढ़े : एसएससी क्या है और एसएससी की तैयारी कैसे करें
इस भी पढ़े : बैंक की एग्जाम पास करने के कुछ सीक्रेट तरीक़े
बीए के बाद प्राइवेट नौकरी करना
यदि आप BA पास करने के बाद अपने रूचि या पारिवारिक स्थित सही न होने के कारण आगे किसी तरह का कोर्स और सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं करना चाहते है तो आप किसी अच्छे कंपनी या संस्थान में नौकरी कर सकते है । स्नातक डिग्री पास करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट फर्म में अच्छे पोस्ट पर हाई सैलरी के साथ नौकरी करने योग्य बन जाते है
बीए करने के बाद स्वयं का बिज़नेस
BA की डिग्री पास करने के बाद आप स्वयं का बिज़नेस कर सकते है। जैसे की छोटे बच्चो के लिए tuetion ,कोचिंग क्लास , प्रॉपर्टी बिज़नेस , फ्रीलांसिंग , अपने योग्य दुकान , मार्ट, एलआईसी एजेंट ,ब्यूटी पार्लर आदि बिज़नेस कर सकते है। अपना खुद का बिज़नेस होना भी एक बड़ी बात होती हैं तो अगर आप चाहें तो B.A. के बाद MBA यानि मास्टर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह 2 वर्ष का कोर्स होता है, जिसे करने के बाद आसानी से अपना कोई भी बिज़नेस खोल सकते हैं। इसमें आपको बाजार और सेल्स की पूरी जानकारी सिखाई जाती हैं
लेखक के अंतिम शब्द
कुछ स्टूडेंट 12th पास करने के बाद अपना करियर सेलेक्ट कर लेते है और कुछ ग्रेजुएशन करने के बाद , लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे होते है जिन्हे BA पास करने के बाद समझ नहीं आता की BA Ke Baad Kya Kare तो उन स्टूडेंट को सही दिशा बताने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और करियर सलाह के लिए कमेंट करे। इसे भी देखे : क्या आप 10000 तक में सबसे अच्छा मोबाइल खरीदना चाहते है सबसे अच्छे मोबाइल की लिस्ट देखे