You are currently viewing आईबीपीएस क्या है ? योग्यता , सिलेबस आवेदन प्रक्रिया ….. पूरी जानकारी

आईबीपीएस क्या है ? योग्यता , सिलेबस आवेदन प्रक्रिया ….. पूरी जानकारी

Rate this post

देश के अधिकतर लोगो का सपना होता है कि वो बैंक में जॉब करे क्योकि बैंकिंग सेक्टर की जॉब अन्य के मुकाबले आरामदायक माना जाता है । यदि आप बैंकिंग सेक्टर को अपने कैरियर के रूप चुनना चाहते है तो इसके लिए आपको आईबीपीएस की प्रतियोगी परीक्षा पास करना होगा लेकिन आईबीपीएस की तैयारी करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की आईबीपीएस क्या है( IBPS kya hai) , इसकी स्थापना कब हुई और आईबीपीएस के अंतर्गत किन बैंको की परीक्षाएं आयोजित होती है

आईबीपीएस क्या है IBPS kya hai

आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) बैंकिंग क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक निकाय है जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है। आईबीपीएस का फुल फॉर्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute Of Banking Personnel Selection) होता है।

IBPS राष्ट्रीय स्तर पर बैंक क्लर्क, RRB, SO, PO, इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा आयोजित करता हैं और आईबीपीएस द्वारा आयोजित इन चयन परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट के आधार पर परीक्षार्थियों को पीओ, आरआर बी, एस ओ जैसे पदों के लिए चयनित करता हैं। आईबीपीएस भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करने वाली सरकारी स्वामित्व वाली एजेंसी है जो बैंक कर्मचारीयों की नियुक्ति के लिए कार्य करती है । आईबीपीएस का मुख्य कार्य सरकारी और प्राइवेट बैंको में कर्मचारियों की नियुक्ति करना है।

आईबीपीएस की स्थापना कब और क्यों करनी पड़ी ?

आईबीपीएस का हेडक्वाटर नई दिल्ली में स्थित है। आईबीपीएस की स्थापना 1975 में हुई थी। आईबीपीएस एजेंसी के पहले , 1975 से पहले जो कोई भी उम्मीदवार बैंक के लिए परीक्षा देना चाहता था तो उसे बैंको के अनुसार फॉर्म भरने पड़ते थे।

उस वक़्त का आलम यह था की जितने भी पब्लिक सेक्टर के बैंक थे। उन सभी के द्वारा अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाता था। लेकिन आईबीपीएस एजेंसी का गठन करने के बाद सभी पब्लिक सेक्टर के बैंको (एसबीआई शामिल नहीं है) के कर्मचारियों को चयन करने कि पूर्ण जिम्मेदारी आइबीपीएस संकाय को दिया गया। तब से आइबीपीएस बैंकिंग क्षेत्र में कर्मचारियों के चयन हेतु परीक्षा आयोजित कर रहा हैं जो की पहले अलग अलग बैंक पदों की नोटिफिकेशन निकलने और उम्मीदवार को अलग अलग परीक्षाएं देने की अपेक्षा सुविधा जनक हो गया।

आईबीपीएस कितने बैंको की परीक्षा आयोजित करता है ?

आईबीपीएस क्या है (IBPS kya hai) जानने के बाद आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आईबीपीएस किन बैंको की परीक्षाएं आयोजित करता है तो आईबीपीएस द्वारा निम्नलिखित बैंकों की परीक्षाएं आयोजित करता है

  • आइडिबीआई बैंक
  • देना बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • कैनरा बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • सिंडिकेट बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • विजया बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ ट्रावेनकोर
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूको बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

आईबीपीएस में आवेदन कैसे करें

आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रत्येक परीक्षाएं 2-3 चरणों में पूरी होती है। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करना जरुरी होता है। नीचे हमने आपको क्रमवृद्ध तरीके से आवेदन की प्रक्रिया बताने वाले हैं।

  • आवेदन करने के लिए आपको आई.बी.पी.एस. की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आईबीपीएस का होम पेज खुल जायेगा जिसके पश्चात आपको होम पेज पर IBPS Probationary Officer/ Clerk आदि भर्ती पर उपलब्ध करवाए गये लिंक को क्लीक करना होगा
  • जिसके पश्चात आपको New Registration Button पर क्लिक करना होगा जिसके पास आपसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि पूछा जायेगा आपको मांगी गई जानकारी भरनी होंगी
  • जिसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करना होगा
  • अब आपको स्कैन किये गये मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जिसके बाद आप सबमिट बटन दबाकर अपलोड किये गये डॉक्यूमेंट को भेज सकते हैं।
  • आप जो ईमेल आईडी उपलब्ध करवाए होंगे उस ईमेल आईडी पर आपको एक मेल प्राप्त होगा जिसमे रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • जिसके पश्चात आपको पसंदीदा नजदीकी परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा अंततः आप परीक्षा शुल्क अदा करके आवेदन सफलता पूर्वक जमा कर सकते हैं

आईबीपीएस द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाएँ

बैंको के अलग अलग विभागो में रिक्त पदों की पूर्ती के लिए आईबीपीएस समय समय पर नोटिफिकेशन जारी करती है जिसमे से बैंक असिस्टेंट , क्लर्क , पीवो आदि परीक्षाएं शामिल होती है। नीचे आप आईबीपीएस द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं देख सकते है।

  • IBPS RRB
  • IBPS Clerk
  • IBPS SO
  • IBPS PO

IBPS RRB (आईबीपीएस आरआरबी)

ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेजर, ऑफिसर ग्रेड के पदों की नियुक्ति के लिए आईबीपीएस द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में कर्मचारीयों की नियुक्ति की जाती है। परीक्षार्थी का चयनमुख्य परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर किया जाता है.

आरआरबी के लिए आईबीपीएस दो चरणों में परीक्षाये आयोजित करता है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

IBPS Clerk (आईबीपीएस क्लर्क)

आईबीपीएस के अंतर्गत आने वाले सभी बैंको के क्लर्क पदों के लिए एजेंसी वर्ष में एक बार परीक्षा का आयोजन करती है। आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षाओ को नीचे देख सकते है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

आईबीपीएस एस.ओ. परीक्षा

बैंको में SO के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आईबीपीएस प्रत्येक वर्ष स्पेशलिस्ट ऑफिसर की परीक्षा आयोजित करती है।

आईबीपीएस एस ओ परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

  1. ऑनलाइन प्रेलीमीनेरी परीक्षा (Online Preliminary Exam)
  2. ऑनलाइन मैंस परीक्षा (Online Mains Exam)
  3. इंटरव्यू प्रोसेस (Interview Process)

आईबीपीएस पी.ओ. परीक्षा

बैंको में पीओ के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आईबीपीएस पी.ओ. परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक , मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में पूर्ण होती है प्रारंभिक परीक्षा एक प्रकार की क्वालिफाइंग परीक्षा होती इसमें उत्रीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा योग्य माने जाते है और मुख्य परीक्षा के बाद उमीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
साक्षात्कार (Interview)

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें

आईबीपीएस बैंक की तैयारी आप स्वयं या फिर किसी अच्छे बैंकिंग कोचिंग सेण्टर की मदद लेकर कर सकते है। कोचिंग सेण्टर की मदद लेने से आपको बैंक एग्जाम पास करने की सही स्ट्रेटेजी , स्टडी मटेरियल , टेस्ट आदि में मदद मिलेगी। आईबीपीएस से सम्बंधित बैंको , एसबीआई बैंको , इन्सुरेंस और अन्य परीक्षाओ की तैयारी के लिए इस आर्टिकल की जरूर पढ़े। सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कैसे करें विस्तार से जाने

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आईबीपीएस से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके समक्ष रखने का भरपूर प्रयास किया है। हम आशा करते हैं की आप हमारे द्वारा आईबीपीएस से संबंधित जानकारियां जैसे की IBPS kya hai, आईबीपीएस की स्थापना कब हुई , आईबीपीएस कितनों बैंकों की परीक्षा आयोजित करता है आदि। इस आर्टिकल को संबंध संपर्क के मित्रगणों के साथ भी सांझा करके उनका भी ज्ञान स्तर बढ़ाने में मदद करेंगे।

एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी हिन्दी में

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply