You are currently viewing फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें योग्यता ,फीस, सैलरी और टॉप कॉलेज – पूरी जानकारी

फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें योग्यता ,फीस, सैलरी और टॉप कॉलेज – पूरी जानकारी

Rate this post

आज के इस  युग में सभी अपने आप को अच्छा और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए फैशन का सहारा लेते है । अगर  बात फैशन की आती है तो हमारा ध्यान सबसे पहले कपड़ो की तरफ जाता है। बॉलीवुड अभिनेता , अभिनेत्री और  इन्फ्लुएंसर्स सभी अपने चाहने वालो के  दिलो में राज करने के लिए हमेशा नए   फैशन  ट्रेंड को फॉलो करते है।  आप अक्सर नए  ट्रेंड के यूनिक फैशन को देख कर दंग रह जाते होंगे और सोचते होंगे की फैशन  कपडे कैसे डिजाइन  किये जाते है।  यदि आप नए फैशन को देख कर  सोचते हैं  की एक अच्छा फैशन डिजाइनर कैसे बने (fashion designer kaise bane) । इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है   तो अभी आप सही आर्टिकल में  आये है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको फैशन से सम्बंधित सभी प्रकार की  जानकारी देने वाले है।

फैशन डिज़ाइनिंग क्या है?

किसी व्यक्ति की मांग के अनुसार कपड़ो में एक विशेष  प्रकार का  क्रिएटिव लुक देने की कला को फैशन डिज़ाइनिंग कहते हैं। फैशन डिजाइनर लोगो के द्वारा बताये गए डिजाइन और पैटर्न के अनुसार भी डिजाइन  तैयार कर सकते है या फिर व्यक्ति की पर्सनालिटी के अनुसार अपने  साइज़ , डिज़ाइन , कट्स , शेड्स व टेक्सटाइल पर  क्रिएटिव आईडिया को प्रदर्शन करते है। एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर के पास हमेशा कुछ सीखने और कुछ अलग करने की इच्छा होनी चाहिए  तभी आप  एक सफल फैशन डिज़ाइनर बन सकते  है।

फैशन डिज़ाइनर की ज़िम्मेदारियां

अभी तक  आपने जाना की  फैशन ड़िजाइनर क्या है और फैशन डिजाइनर कैसे बने (fashion designer kaise bane) , लेकिन क्या आपको पता है की एक अच्छे डिजानइर की क्या ज़िम्मेदारियां होती है। नीचे आप एक सफल और प्रोफेशनल फैशन ड़िजाइनर की जिम्मेदारियों और कार्य को समझ सकते है।

  • फैशन डिजाइनर को हमेशा मार्किट में रिसर्च करके ,पॉप्युलर व फैशन में चल रहे डिजाइन को समझते रहना होता है।
  • मार्किट में उपलब्ध डिजाइनो  में से हमेशा एक बेहतर लुक और डिजाइन देने की कोशिश करना होता  है।
  • किसी विशेष व्यक्ति द्वारा बताये गए डिजाइन को समझना और उसके लिए सही कपड़े का सिलेक्शन  भी करना पड़ता है ।
  • नए फैशन  को दिखाने से पहले ग्राहकों को डेमो ,प्रोडक्ट या पैकेज की थीम , कैटलॉग , पोर्टफोलियो आदि तैयार करना पड़ता है।

फैशन डिज़ाइनिंग करने से पहले जरूरी बातें

 अभी तक आपने जाना की फैशन ड़िजाइनर कैसे बने (fashion designer kaise bane) .लेकिन किसी भी फील्ड में कोर्स करने से पहले आपको कुछ ख़ास बातो को समझना बेहद जरूरी होता है तभी आप उस फील्ड में सफल हो पाएंगे। यदि आप एक सफल फैशन ड़िजाइनर बनना चाहते है तो नीचे बताये गए बातों को अच्छे से समझे।

  • फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  बारहवीं  पास होना चाहिए।
  • अपने अंदर की  स्किल्स को पहचानें  क्योकि एक फैशन डिजाइनर में एक विशेष कला का होना अतिआवश्यक है  जो आपके कैरियर को ऊचाइयो  तक ले जा सकता है। 
  • फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी की लिस्ट बनाये और प्रत्येक कॉलेज/यूनिवर्सिटी  के बारे में अच्छे से सर्वे करे।
  • एडमिशन लेने से पहले अनिवार्य योग्यता और आवेदन प्रक्रिया को सही से समझे
  • प्रोफेशनल कोर्स और कैरियर में आने वाली समस्याओ को समझने और सही हल निकलने की क्षमता होना चाहिए

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

अभी तक हमने जाना की fashion designer kaise bane यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। वैसे इस कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप कौन सा कोर्स (डिप्लोमा , डिग्री , मास्टर डिग्री ) करना चाहते है।  इस कोर्स की न्यूनतम फीस 30000 हजार से लेकर 7-8 तक हो सकती है। कोर्स करने का खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है की आप ऐकडेमिक फीस के आलावा अन्य कौन सी सर्विस (फ़ूड ,हॉस्टल , ट्रांसपोर्ट , लाइब्रेरी ) का इस्तेमाल करते है 

फैशन डिज़ाइनर कोर्स

फैशन डिजाइन को आप डिग्री , डिप्लोमा और सर्टिफिकेट किसी तरह से कर सकते है।  यदि आप एक फैशन ड़िजाइनर  बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। वैसे देश और विशेष में इस कोर्स को तीन तरह से किया जाता है।  10वीं पास करने के बाद आप डिप्लोमा  कोर्स कर सकते है , 12वीं के बाद बैचलर्स कोर्स , बैचलर्स के बाद फैशन डिजाइन में मास्टर कोर्स कर सकते है।

  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Fashion and Textile Design
  • Bachelor in Fashion Design
  • Bachelor in Textile Design
  • BSc Fashion Designing
  • Bachelor of Fashion Technology
  • Master in Fashion Design
  • Master in Sustainable Fashion Design
  • Master of Fashion Management
  • Master’s Program in Fashion, Textile and Textile Design
  • Master in Fashion Collection Management
  • Master in Styling, Image and Fashion Communication
  • Master in Fashion Brand Management
  • Master in Fashion Technology

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स के विषय

यदि आप फैशन डिजाइन का कोर्स करना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की इसमें किन विषयो को पढ़ाया जाता है।  नीचे हमने फैशन डिज़ाइनिंग  में पढाये जाने वाले कुछ मुख्य विषयो  के बारे में बताया है।

  • पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कंस्ट्रक्शन
  • एलिमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
  • फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
  • फैशन डिज़ाइन
  • फैशन मार्केटिंग
  • एप्रिल कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन
  • ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट
  • क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
  • कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • फैशन पोर्टफोलियो और डिज़ाइन कलेक्शन

फैशन ड़िजाइनर  के लिए टॉप इंडियन कॉलेज

आपके पूछे गए सवाल fashion designer kaise bane का अभी तक हमने बहुत ही अच्छे से और सरल तरीक़े से  ज़वाब  दिया। अभी तक बताये गयी जानकारी से यदि आप संतुष्ट होकर  फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा कॉलेज सर्च कर रहे है तो नीचे आप  देश के सबसे अच्छे फैशन ड़िजाइनर कॉलेज के नाम देख सकते है जहा पर  एडमिशन लेकर  इस फील्ड में अपना बेहतर कैरियर  बना सकते है।

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • पर्ल अकादमी
  • वोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • नॉर्थर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • सिम्बायोसिस ऐटिट्यूड ऑफ़ डिज़ाइन
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
  • जे.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन
  • ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस

फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर

अभी तक आपके मन में आ रहे सवाल fashion designer kaise bane का सही जवाब पाने के बाद इस बात की चिंता होगी की इस कोर्स को करने के बाद कैरियर के क्या अवसर मिलते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कोर्स को करने के बाद कैरियर के अनेको विकल्प आते है। नीचे आप  फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाले जॉब प्रोफाइल को देख सकते है।

  • फैशन डिज़ाइनर
  • रिटेल बायर
  • रिटेल मैनेजर
  • फैशन स्टाइलिस्ट
  • ज्वेलरी एंड फुटवियर डिज़ाइनर
  • पर्सनल शॉपर
  • मेकअप आर्टिस्ट
  • फैशन मॉडल
  • फैशन फोटोग्राफर
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • टेक्सटाइल डिज़ाइनर

टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर

वैसे देश में अनेको फैशन डिजाइनर है लेकिन जिन्हे सबसे अधिक पसंद किया जाता है उनके कुछ  ही नाम है। नीचे आप देश के प्रसिद्द और सबसे अच्छे फैशन ड़िजाइनर  के नाम देख सकते है जिनका एक डिजाइन लाखों और करोडो में जाता है।

  • सब्यसांची मुखर्जी
  • रोहित बाल
  • मनीष मल्होत्रा
  • तरुन तहिलयानी
  • मसाबा
  • अंजू मोदी
  • अनामिका खन्ना
  • अबू जानी और संदीप खोसला
  • ऋतू कुमार
  • नीता लुल्ला

फैशन डिज़ाइनर स्कोप और सैलरी

आज के समय में सभी लोग अच्छा दिखने के लिए फैशन करते है इसलिए एक फैशन ड़िजाइनर की डिमांड हमेशा रहती है  बशर्ते उसके पास अच्छी और क्रिएटिविटी का लेवल का नॉलेज होना  ,ख़ुद को हमेशा  अपडेट रखने  और मार्किट के नए ट्रेंड को समझना होता है।  एक अच्छे फैशन डिजाइनर की कमाई और सैलरी को लाखों  में होती है।

फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होते है,  आप  स्वयं का बुसिनेस कर सकते है या फिर किसी कंपनी में सैलरी पर कार्य कर सकते है।  फैशन डिजाइनर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की आप किस कंपनी में और किस  जॉब प्रोफाइल पर कार्य करते है। फैशन डिज़ाइनर की भारत में एक एवरेज सालाना सैलरी 5 -8 लाख या उससे भी अधिक हो सकती है।

सम्बंधित आर्टिकल

फैशन से सम्बंधित लेटेस्ट कलेक्शन को देखें

लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन्स

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply