You are currently viewing CMS का मतलब क्या होता है और CMS कैसे काम करता है?
CMS full form

CMS का मतलब क्या होता है और CMS कैसे काम करता है?

Rate this post

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की CMS का फुल फॉर्म (CMS Full Form) क्या होता है यह एक ब्लॉगर और डेवलपर (Blogger and Developer) के लिए कितना उपयोगी है और किस तरह से काम करता है .

वैसे CMS के बहुत सारे फुल फॉर्म (Many CMS Full Form) होते है और प्रत्येक को अलग अलग काम के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम वेबसाइट के लिए उपयोग होने वाले CMS के बारे में बात करेंगे और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद CMS से सम्बंधित आपके सभी doubt को दूर करने का प्रयास करेंगे।

बहुत सारे लोग जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे उन्हें CMS के बारे में थोड़ी जानकारी होगी लेकिन इसको कैसे उपयोग करते है इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं इस आर्टिकल से हम आपको CMS की कम्पलीट जानकारी देंगे।

सीएमएस की फुल फॉर्म (CMS full form in Hindi)

CMS का फुल फॉर्म Content Management System होता है यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन डाटा को create, modify और पब्लिश कर सकते है। पहले CMS का उपयोग कंप्यूटर की फाइल और डॉक्यूमेंट को मैनेज करने के लिए किया जाता था लेकिन अब इस सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन वेबपेज को बनाने ,एडिट करने और पब्लिश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

What Is CMS Full Form

C  Content

    M  Management 

S  System 

सीएमएस का कार्य क्या है? (function of cms in hindi)

इस सॉफ्टवेयर की मदद किसी भी लाइव वेबसाइट में बहुत सारे यूजर एक साथ डाटा को एडिट और पब्लिश कर सकते है आपको बस वेबसाइट पर काम करने वाले यूजर के लिए एक सामान्य डैशबोर्ड क्रिएट कर के देना पड़ता हैं।

CMS का अधिकार उपयोग एंटरप्राइज कंटेंट मैनेजमेंट और वेब कंटेंट मैनेजमेंट (Enterprise content management (ECM) and web content management (WCM) में किया जाता है जिन कंपनी और वेबसाइट में डाटा को हर दिन अपडेट करने की जरुरत पड़ती है वह CMS Software का अधिक उपयोग किया जाता है जैसे की न्यूज़ चैनल , जॉब पोर्टल ,government portal इत्यादि।

इसे भी जानें OTP क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल होता है?

CMS की कुछ विशेषताएं

  • CMS के द्वारा बहुत सारे User किसी एक वेबसाइट पर एक साथ काम कर सकते
  • पहले से Publish किये गए डाटा को update और edit करने में आसानी होती है
  • CMS से आप अपने वेबसाइट का URL SEO (Search engine Optimization) फ्रेंडली बना सकते है जिससे आपके वेबसाइट के आर्टिकल को गूगल या अन्य सर्च इंजन में रैंक करने में हेल्प मिलती है।
  • इस तरह से बनी वेबसाइट में System Requirement कम रहती है और वेबसाइट बहुत जल्दी load हो जाती है
  • CMS से बनायीं गयी वेबसाइट को बहुत कम समय में अपने अनुसार लुक देकर तैयार कर सकते है
  • इसके द्वारा वेबसाइट के कंटेंट को मैनेज करना बहुत आसान होता है।
  • CMS से यूजर को एक एडमिन पैनल मिलता है जिससे वह वेबसाइट से सम्बंधित सभी काम आसानी से कर सकता है।
  • वेबसाइट पर ऑनलाइन कंटेंट को अपडेट करने के लिए बहुत सारी लैंग्वेज सपोर्ट करता है।
  • CMS के द्वारा किसी भी प्रकार की वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए सिर्फ एक घंटे या फिर उससे भी काम समय में वेबसाइट को तैयार कर सकते है जब की कोडिंग से वेबसाइट को बनाने में 1 महीने या फिर उससे भी अधिक का समय लग सकता है।

सीएसम कितने प्रकार के होते है (types of CMS in Hindi)

  • Component Content Management System (CCMS) घटक सामग्री प्रबंधन प्रणाली
  • Document Management System (DMS) दस्तावेज़ प्रबंधन प्रणाली
  • Enterprise Content Management System (ECM) एंटरप्राइज कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम
  • Web Content Management System (WCMS) वेब सामग्री प्रबंधन प्रणाली
  • Digital Asset Management System (DAM) डिजिटल एसेट मैनेजमेंट सिस्टम

इसे भी जानें ईमेल एड्रेस क्या होता है और यह इतना उपयोगी क्यों है

कुछ वेब-आधारित CMS tools

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे फ्री और paid सॉफ्टवेयर उपलब्ध जिसे बिना किसी तरह के कोडिंग के इस्तेमाल से एक अच्छी वेबसाइट तैयार कर सकते है। नीचे कुछ CMS सॉफ्टवेयर के नाम बताये जा रहे है जो लोग ब्लॉगिंग करते है उन्होंने इसमें से कुछ के नाम को पहले सुना होगा।

  1. WordPress 
  2. Joomla 
  3. Drupal 
  4. Wix 
  5. woocommerce.com
  6. shopify  
  7. Pulse CMS 
  8. SilverStripe 
  9. Progress Sitefinity 
  10. MS share point 
  11. Plone 
  12. Clickability  
  13. TYPO light 
  14. Oracle webcenter 
  15. Cascade server 
  16. Squarespace 

दुनिया में जो CMS सॉफ्टवेयर की मदद से जिसमे सबसे अधिक वेबसाइट को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है उनके बारे में संक्षिप्त में बात करेंगे। दुनिया से सबसे अधिक WordPress, joomla , woo commerce, trupal सीएमएस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress)

अपने वर्डप्रेस का नाम तो सुना होगा यदि नहीं जानते है तो हम बताएंगे आप ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो CMS के बारे में जानते होंगे की CMS सॉफ्टवेयर वर्डप्रेस सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है दुनिया में लगभग 14 % वेबसाइट वर्डप्रेस में काम करती है।

और CMS सॉफ्टवेयर की मदद से वर्डप्रेस को 60% से भी अधिक उपयोग किया जाता है वर्डप्रेस दुनिया का सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है और हर दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है ।

वर्डप्रेस एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो आपको ऑनलाइन कंटेंट को एडिट और पब्लिश करने की सर्विस देता है। वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट को तैयार कर सकते है जैसे की न्यूज़ वेबसाइट , ब्लॉगिंग वेबसाइट, जॉब पोर्टल वेबसाइट , मार्केटिंग वेबसाइट, सॉफ्टवेयर वेबसाइट ,शॉपिंग वेबसाइट इत्यादि।

इसे भी जानें भारतीय पुलिस सेवा क्या है इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

वर्डप्रेस में आप अपने काम को बिना किसी तरह के कोडिंग का इस्तेमाल किये बिना वेबसाइट का काम बड़ी आसानी से कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी वेब डेवलपर (Developer ) की जरुरत नहीं पड़ती है और इसमें आप अपना काम माउस की कुछ क्लिक के इस्तेमाल से कर सकते है।

वर्डप्रेस में आपके काम को आसान करने के लिए बहुत सारे plugins दिए गए है जो की कुछ फ्री रहते है और कुछ आपको खरीदने पड़ते है जिसे इंटरनेट से डाउनलोड करना पड़ता है जिसका उपयोग कर के आप अपने वेबसाइट को अच्छा लुक और यूजर या कस्टमर को अच्छी सर्विस दे सकते है।

जुमला सॉफ्टवेयर क्या है what is joomla software

जुमला एक ओपनसोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है इसकी सहायता से आप एक अच्छी और डायनामिक वेबसाइट और एप्लीकेशन (Best static and dynamic website and application) बना सकते है।

जुमला सॉफ्टवेयर (Joomla Software) ने पछले दशक से वेबसाइट की दुनिया में बहुत अधिक पॉपुलर हुआ है। यह वर्डप्रेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला CMS सॉफ्टवेयर है।

Joomla software का सबसे ज्यादा उपयोग डायनामिक वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है। जुमला सॉफ्टवेयर PHP लैंग्वेज (PHP Language) में लिखा गया है और डाटा को स्टोर करने के लिए MySQL डेटाबेस (MySQL Database) का इस्तेमाल कर सकते है।

इसे सिस्टम में इनस्टॉल करना बहुत आसान है माउस के कुछ क्लिक से इसे सिस्टम में बड़ी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है इंटरनेट में बहुत सारे आर्टिकल और वीडियो मिल जायेंगे जिसे देख और पढ़ कर आप इसे system and hosting में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है

ड्रुपल SMS सॉफ्टवेयर क्या हैं what is Drupal CMS Software

ड्रुपल एक फ्री और ओपन सोर्स CMS सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग आप डायनामिक और static दोनों प्रकार की वेबसाइट बना सकते है। दुनिया में करोडो लोग अपने संसथान की वेबसाइट को ड्रुपल में बनवाते है। ड्रुपल भी जुमला की तरह PHP लैंग्वेज में बनायीं गयी है। दुनिया की बिज़नेस और गोवेर्मेंट वेबसाइट (Business and government Website ) इस प्लेटफार्म में बनायीं गयी है जैसे की NBC News, Cisco और Twitter इत्यादि।

CMS सॉफ्टवेयर की मदद से वेबसाइट बनाने के लिए क्या होना चाहिए

यदि आप CMS सॉफ्टवेयर की मदद से अपना या किस और का वेबसाइट बनाना चाहे तो उसके लिए आपके पास कौन सी सर्विस और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी अब हम उसके बारे में बात करेंगे। CMS में वेबसाइट बनाने के लिए आपको चार सर्विस की जरुरत पड़ेगी जिसे आप नीचे देख सकते है।

  • Domain name 
  • Web Hosting 
  • CMS software 
  • Template 

Domain name

आप चाहे CMS सॉफ्टवेयर की मदद से वर्डप्रेस,जुमला , ड्रुपल या फिर किसी अन्य CMS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के वेबसाइट बनाये या फिर डेवलपर से कोडिंग के द्वारा वेबसाइट बनाये सभी में आपको एक domain की जरुरत पड़ेगी। किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए domain का होना बहुत जरुरी है आप ये समझ लीजिये की बिना domain के आपकी वेबसाइट बन ही नहीं सकती।

डोमेन नाम से ही इंटरनेट में आपको पहचान मिलती है जैसे की इस वेबसाइट का domain नाम है dailytechreview.com कुछ अन्य famous domain के उदाहरण है जैसे की facebook.com , youtube.com , instagram.com इत्यादि। डोमेन आपको फ्री में नहीं मिलेगा इसको खरीदना पड़ेगा। एक अच्छा डोमेन खरीदने के लिए आप GoDaddy, hostinger, Bluehost , namecheap इत्यादि से काम पैसे में एक अच्छा डोमेन खरीद सकते है।

CMS software

 CMS सॉफ्टवेयर के बारे में आपको अच्छे से पहले ही बता दिया गया है इसका फुल फॉर्म क्या होता है और कैसे काम करता है।

Template 

अभी तक हम वेबसाइट कैसे बनाये इसके backend के बारे में बात कर रहे थे लेकिन अब हम बात करेंगे की आपकी वेबसाइट कैसे दिखना चाहिए मतलब उसके डिज़ाइन की ।

वेबसाइट को आप किस तरह से डिज़ाइन करना चाहते है आपके आर्टिकल या वेबसाइट के font, हैडिंग का साइज और कलर कैसा होना चाहिए , वेबसाइट देखने में कैसी होनी चाहिए ये सब आप template से कर सकते है। टेम्पलेट इंटरनेट में आपको फ्री और paid दोनों में मिल जाएगी ।

Web Hosting 

वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी। होस्टिंग इंटरनेट की वह जगह है जहा आपका CMS सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया जायेगा और उस पर आप अपना डाटा बनाएंगे और आर्टिकल और कंटेंट को पब्लिश करेंगे।

web होस्टिंग भी आपको फ्री नहीं मिलेगी इसके लिए भी आपको पैसे देकर खरीदना पड़ेगा। web होस्टिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।

सबसे अच्छे और सस्ते वेब होस्टिंग को कहा से ख़रीदे

CMS से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

CMS: Central Monitoring System

CMS को दूसरा फुल फॉर्म (Second CMS Full Form) है सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम (Central Monitoring System) इसे वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था जिस काम है की कम्युनिकेशन की सभी गति वधियो पर नजर रखना और उसके डाटा को किसी एक जगह स्टोर कर के रखना। यह संस्था आपके सभी calls, emails, texts massage , सोशल मीडिया में की गयी हर एक गतिविधियों इत्यादि का डाटा अपने पास स्टोर करके रखता है।

cms से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

  •    Cash Management Service 
  •    Crew Management System 
  •    Constant Maturity Swap
  •    CMS   Center for Materials Simulation
  •    CMS   Competency Management System
  •    CMS   Certificate Management Service
  •    CMS   Center Mounted Shifter
  •    CMS   Contract Master Schedule
  •    CMS   Circulation, Motion, Sensation
  •    CMS   Cryptographic Message Syntax
  •    CMS   Command Management System
  •    CMS  Changeable Message Signs
  •    CMS   Central Monitoring Service
  •    CMS   Credit Management System
  •    CMS   Collection Management System
  •    CMS Congestion Management Systems
  •    CMS   Cost Management System
  •    CMS   Cummins Material Specification

निष्कर्ष

यहां पर हमने CMS का फुल फार्म क्या है(CMS Full Form ) और कैसे काम करता है (How CMS Works) इसके बारे में जानकारी दिया गया है|कोई भी आदमी जो टेक्नोलॉजी को समझाता है या फिर ब्लॉगिंग और वेबसाइट बनाने का कार्य करना चाहता है या रूचि रखता है उसे CMS के बारे में जानकारी होनी चाहिए

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से CMS full form, CMS क्या है और कैसे काम करता है उसके बारे में डिटेल्स में और अच्छे से समझाने की कोशिश किया है |

यदि इस वेबसाइट के द्वारा दी गयी जानकारी आपके knowledge को बढ़ाने में हेल्प किया है और आप चाहते है की ये जानकारी आप अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते है तो इसे आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है इससे हमें बहुत खुशी होगी। अगर CMS से जुड़े ऐसा कोई भी जानकारी हमसे छूट गयी हो तो आप comment कर सकते है.

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply