You are currently viewing पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है
pdf full form

पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है

Rate this post

आपने ने अपने जीवन में कहीं न कहीं कभी न कभी PDF के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि आजकल Digital world के अत्यधिक प्रभाव के कारण PDF का उपयोग बहुत अधिक किया जा रहा है। मगर अधिकतर लोग पीडीएफ फुल फॉर्म (PDF Full Form)क्या होती है इसके विषय में नहीं जानते है ,आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको  PDF की Full Form और इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराने वाले है। PDF के विषय में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

PDF की Full Form

Portable document Format पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

PDF क्या होती है.

PDF (Portable Document Format) एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है जिसको Adobe system के द्वारा विकसित किया गया है। PDF का अधिकतर उपयोग Legal Documents ,Important Images ,Bank statements ,Official डाक्यूमेंट्स,E -Books को डिजिटल Form में सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। PDF का अधिकतर उपयोग इसीलिए किया जाता है क्योंकि इसको कहीं भी आसानी से Carry किया जा सकता है ,इसके अतिरिक्त ये सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप ,मोबाइल एवं कंप्यूटर पर आसानी के साथ खोली जा सकती है। PDF को उपयोग करने के सबसे अच्छा लाभ ये है की PDF को आसानी से Edit नहीं किया सकता है तथा PDF की Quality अन्य Formats जैसे MS word फाइल से बहुत अच्छी होती है।

PDF का इतिहास – PDF History

PDF का निर्माण 1990 में Adobe system के द्वारा किया गया था जोकि 1993 में Windows और बाद में अन्य दूसरे Operating systems के लिए Introduce किया गया था शुरूआती समय ये एक प्रकार का प्राइवेट डॉक्यूमेंट था मगर वर्ष 2008 में इसको सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया। PDF का निर्माण जिस Project के तहत हुआ था उसका नाम Camelot था ,PDF के निर्माण का श्रेय adobe System के सह-संस्थापक John Warnock को जाता है।

PDF को कैसे पढ़े

जैसा की हम भली भांति जान चुके है की PDF किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट का डिजिटल अथवा इलेक्ट्रॉनिक रूप है इसीलिए इस फाइल को पढ़ने के लिए सर्वप्रथम हमें एक विशेष सॉफ्टवेयर आवश्यकता होती है जैसे की adobe PDF Reader ,WPS Office , PDF Viewer आदि और इस सॉफ्टवेयर को जहा इनस्टॉल करेंगे उसके लिए सिस्टम की आवश्यकता होती है जैसे की मोबाइल ,लैपटॉप, कंप्यूटर ,टेबलेट आदि।

आजकल मोबाइल यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकतर मोबाइल निर्माता कम्पनीज पीडीएफ रीडर को Mobiles में पहले से ही इनस्टॉल करके दे रही है और यदि आपके मोबाइल में PDF रीडर नहीं है तो आप इसको Google Play store या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से इसे अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

  • Adobe PDF Reader
  • WPS Office
  • PDF Viewer आदि।

PDF File को कैसे बनाया जाता है।

कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के माध्यम से PDF फाइल को दो प्रकार से बनाया जा सकता है जोकि इस प्रकार है।

  • Microsoft Word के द्वारा
  • Adobe Photoshop के द्वारा

Microsoft Word के द्वारा

MS Word से PDF फाइल को बनाना बहुत आसान होता है इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Simple Steps को Follow करना होगा जोकि कुछ इस प्रकार है –

सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF में कन्वर्ट करना चाहते है उसको MS word में Open करे ,

फाइल Open हो जाने के बाद File Menu पर क्लिक करे।

  File Menu पर क्लिक करने के पश्चात आपके समक्ष बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे जिनमे से आपको केवल Save as वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

save As पर Click करने के बाद सिस्टम आपसे फाइल का नाम पूछेगा चाहे तो आप उस फाइल का नाम बदल सकते है और चाहते हो जस नाम से आपकी वर्ड फाइल थी ठीक उसी नाम से पीडीएफ फाइल बन जाएगी अब आपको Save as Type के सामने words document पर क्लिक करके PDF को सेलेक्ट करना है

save ऑप्शन पर क्लिक करके फाइल को अपने लोकेशन पर (जहा पर आप फाइल को सेव करना चाहते है) फाइल को सेव करे । इस प्रकार कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आपकी PDF फाइल तैयार हो जाएगी।

Mobile में PDF कैसे बनायीं जाती है।

आज के समय लगभग हर व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग कर रहा है इसीलिए अधिकतर लोग अपने डाक्यूमेंट्स को मोबाइल में PDF के रूप में रखना अधिक पसंद करते है क्योंकि मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर की तुलना में कही भी ले जाना बहुत आसान होता है ,मोबाइल में PDF फाइल को बनाना बहुत आसान है Play store या Apple Store पर ऐसे बहुत सारे Application आपको मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप One Click में PDF फाइल को बना सकते है –

  • PDF maker Apps
  • Adobe PDF
  • WPS Office

PDF के फायदे – PDF के उपयोग से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है।

  • PDF फाइल का Portable होने के कारण इसको कही भी आसानी ले जाया सकता है।
  • सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए आप अपने महत्वपूर्ण एवं गोपनीय दस्तावेजो को Password की सहायता से सुरक्षित कर सकते है।
  • PDF लैपटॉप,मोबाइल कंप्यूटर ,टेबलेट सभी Devices को आसानी से support कर लेती है।
  • PDF फाइल का  आप जरुरत पड़ने पर Print out भी ले सकते है।
  • आजकल सभी आधिकारिक websites पर PDF फॉर्मेट में ही Documents को Upload किया जाता है।
  • PDF की सहयता से आप बड़े Size वाले Documents को छोटे size में Store कर सकते है।

PDF के नुकसान

  • PDF का उपयोग आप सिर्फ मोबाइल,लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में ही कर सकते है।
  • PDF फाइल का Corrupt होने का खतरा बना रहता है।
  • PDF फाइल Delete हो जाने पर Recover करना कठिन होता है।
  • पीडीएफ को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के द्वारा हमने पीडीएफ के फुल फॉर्म के बारे में जाना की पीडीएफ क्या होती है इसका उपयोग और इसके फायदे और नुकसान क्या होते है और किसी वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कैसे बदल सकते है इसके बारे में जाना उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करे और अपने सुझाव को कमेंट बॉक्स में लिखे

हमारे अन्य ब्लॉग और आर्टिकल को भी पड़े simiservice.com, simitech.in
इसे भी पढ़े what is android and Version

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply