You are currently viewing Schema Markup Kya Hai ? इसके प्रकार और वेबसाइट में कैसे लगाए

Schema Markup Kya Hai ? इसके प्रकार और वेबसाइट में कैसे लगाए

5/5 - (8 votes)

यदि आप SEO एक्सपर्ट , ब्लॉगर  या फिर डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट  बनना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना  चाहिए क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको SEO  के एक बेहतरीन टर्म Schema Markup के बारे में विस्तार से बताने वाले है।   Schema Markup एक ऐसा टर्म है जिसकी मदद से आप वेबसाइट को SERP  में टॉप रैंक दिला सकते है फिर चाहे आपकी वेबसाइट में नई  हो या पुरानी बैकलिंक हो या नहीं । अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की Schema Markup Kya Hai ? तो चिंता न करे।  क्योकि इस आर्टिकल में आपको Schema Markup की परिभाषा से लेकर इसके प्रकार और इम्प्लीमेंट करने की पूरी जानकारी देने वाले है।

स्कीमा मार्कअप क्या है

Schema Markup या Schema Data एक प्रकार का माइक्रो  कोड होता है  जिसे विशेष कोडिंग फॉर्मेट में  सर्च इंजन की सुविधा के लिए वेब पेज में  लगाया जाता है।  इस कोड को वेब पेज में इम्प्लीमेंट करने से  सर्च इंजन का क्रॉलर वेबसाइट की इनफार्मेशन को बहुत आसान तरीके से  क्रॉल  करता है और  यूजर के द्वारा पूछे गए विभिन्न query का SERP में अलग अलग तरीके से  रिजल्ट दिखाता है।  Schema Markup कोड यूजर को वेबसाइट के front end  से दिखाई नहीं देता है यह कोड सिर्फ सर्च एक क्रॉलर के लिए वेबसाइट में लगाया जाता है।

Schema. org

  स्कीमा मार्कअप की परिभाषा 

स्कीमा मार्कअप एक प्रकार का Structured Data फॉर्मेट होता है जिसे वेब साइटस में लगाया जाता है जिससे सर्च इंजन का क्रॉलर वेब पेज की इनफार्मेशन को आसानी से सके। इस प्रक्रिया में वेबसाइट के विभिन्न पेजो को लेवल किया जाता है जिससे गूगल और अन्य सर्च इंजन वेबसाइट को आसानी से समझ सकता है और यूजर को SERP और गूगल असिस्टेंस की मदद से बेहतरीन रिजल्ट दिखाने में मदद कर सके।

स्कीमा मार्कअप  जरुरत क्यों पड़ी और  किसने बनाया

स्कीमा मार्कअप  को 2011 में प्रसिद्द सर्च  इंजन गूगल, याहू, बिंग, यानडेक्स आदि ने मिलकर सामान्य मार्कअप भाषा (Microdata) में बनाया था। इन  सर्च इंजनो  ने मिलकर स्कीमा मार्कअप को  इसलिए डिजाइन किया  था  जिससे सर्च इंजन वेबसाइट के वेबपेजो  को सही तरीके से क्रॉल कर सके और यूजर को अधिक उपयोगी रिजल्ट दिखा सके।

स्कीमा मार्कअप के प्रकार (Types of Schema Markup)

आर्टिकल को यहाँ तक पढने  के बाद यह स्पष्ट हो गया होगा की Schema Markup Kya  Hai  है।  अब आगे हम स्कीमा मार्कअप के प्रकार  के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है। स्कीमा मार्कअप  के अनेको प्रकार है जिसे आप  वेब साइट में कंटेंट और दिखाई जाने वाली इनफार्मेशन के अनुसार  इम्प्लीमेंट कर सकते है।  नीचे आप कुछ  प्रसिद्द  स्कीमा के बारे में जान सकते है  जिनका उपयोग अक्सर SERP में देखने को मिलता है।

  • Article Schema Markup इस तरह की स्कीमा मार्कअप का इस्तेमाल अधिकतर आर्टिकल , ब्लॉग  पोस्ट जैसे वेबसाइट में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। वेब साइट  में आर्टिकल स्कीमा को इम्प्लीमेंट करने सर्च इंजन को वेब पेज के कंटेंट को हैडिंग , इमेज , टैग आदि से समझाना आसान हो जाता है।
  • Local Business Schema Markup : इस प्रकार का  स्कीमा बिज़नेस के लिए बहुत उपयोगी होता है जिसका  किसी लोकेशन में फिजिकल ऑफिस या स्टोर होता है  . इस तरह के स्कीमा से यूजर को किसी लोकल स्टोर या ऑफिस का एड्रेस , कांटेक्ट डिटेल , खुलने का समय ,सर्विस एरिया आदि की जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आपके बिज़नेस में कुछ इस तरह की सर्विस है तो आप वेबसाइट में  Local Business Schema Markup का इस्तेमाल कर सकते है।
Local Business Schema Markup
  • Product Schema Markup: इस तरह का स्कीमा e-commerce वेबसाइट में किया जाता  है जहा पर प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है। किसी विशेष प्रकार के प्रोडक्ट को सेल करने के लिए  वेबसाइट में इस तरह का स्कीमा इस्तेमाल कर सकते है।  वेबसाइट में Product Schema Markup का इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट का प्रोडक्ट SERP में रैंक होगा जिससे कन्वर्शन होने केचांस बढ़  जाते है।
Product Schema Markup
  • Review Schema Markup: इस प्रकार के स्कीमा का इस्तेमाल वेबसाइट में प्रोडक्ट और सर्विस का रिव्यु देने के लिए किया जाता है। यदि आप वेबसाइट में यूजर को प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका  रिव्यु  देते है तो इस स्थित में आपको रिव्यु स्कीमा मार्कअप का इस्तेमाल करना चाहिए।
Review Schema Markup
  • Event Schema Markup वेब पेज में इस तरह के स्कीमा का इस्तेमाल किसी विशेष इवेंट के बारे में schedule बताने के लिए किया जाता है जैसे की देश दुनिया में होने वाले गेम्स , कांफ्रेंस , फेस्टिवल और समझौता  आदि। 
Event Schema Markup
  • Recipe Schema Markup : इस प्रकार के स्कीमा का इस्तेमाल वेब पेज में किसी विशेष रेसिपी के बारे में जानकारी और कुकिंग  स्टेप्स को बताने के लिए किया जाता है। यदि आपकी वेबसाइट में कुकिंग से सम्बंधित स्टेप्स को रेसिपी बताई जाती है तो आपको रेसिपी स्कीमा मार्कअप का इस्तेमाल करना चाहिए।
Recipe Schema Markup
  • Video Schema Markup:  इस प्रकार के स्कीमा का इस्तेमाल ऐसी  वेबसाइट में करना चाहिए जहा पर वेब पेज में कंटेंट के फॉर्मेट में वीडियो उपलब्ध है।  वीडियो स्कीमा को  वेब पेज में इम्प्लीमेंट करने से वो यूजर आपके वेबसाइट पर आएंगे जिन्हे कंटेंट के फॉर्मेट में वीडियो देखना अधिक पसंद करते है।
Video Schema Markup
  • FAQ Schema Markup:  इस प्रकार के स्कीमा का इस्तेमाल ऐसी वेबसाइट में करना चाहिए जहा पर किसी विशेष टॉपिक  में FAQ  (frequently asked questions) और आंसर दिए जाते है जैसे की नीचे की स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
FAQ Schema Markup
  • How to Schema Markup  : यदि आपकी वेबसाइट में  किसी विशेष विषय के बारे में गाइड करने से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करते है  तो आपको How to Schema का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की How To starting Blog , How To Make Money आदि।  इस प्रकार के स्कीमा में कंटेंट  SERP में रैंक होने के बहुत अधिक चांस होते है .
How to Schema Markup 
  • Person Schema Markup यदि वेबसाइट में किसी विशेष व्यक्ति के जीवन परिचय , उपलब्धियों आदि के बारे जानकारी उपलब्ध कराते  है तो ऐसी  स्थित में आपको Person Schema Markup का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे की नीचे आप देख सकते है।
Person Schema Markup

स्कीमा मार्कअप Generate कैसे करें

वेब पेज में स्कीमा मार्कअप ऐड करने के कई  तरीके है वेबसाइट में  स्कीमा ऐड करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपकी वेबसाइट किस प्लेटफार्म में बनी  है। यदि आपकी कस्टम वेबसाइट है तो स्कीमा कोड  लगाने के लिए  गूगल में किसी भी  schema Generator Tools को सर्च करके उसमे अपने Website के अनुसार स्कीमा क्रिएट करके डेवलपर को दे सकते है  जिससे डेवलपर आपके क्रिएट किये गए स्कीमा कोड को वेबसाइट में इम्प्लीमेंट कर सके ।

Schema Markup Generate कैसे करें

स्कीमा मार्कअप कैसे Add करें

यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में बनी है तो schema Markup लगाने के लिए इसमें भी  अनेको   तरीके है।  स्कीमा कोड को वर्डप्रेस वेब साइट के किसी भी पेज में कही भी  HTML कोड एडिटर की मदद से लगा सकते  है। या फिर किसी प्लगइन जैसे की  Rank Math ,  Yoast SEO आदि की मदद के सकते है।

 जब आप WordPress SEO प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद सेटअप करेंगे तो SEO प्लगइन  आपसे पूछेगा की आप किस तरह का स्कीमा  इस्तेमाल करना चाहते।  वेबसाइट  में उपलब्ध वेब पेज टॉपिक  के अनुसार के स्कीमा सेलेक्ट कर सकते है।  यदि आपका नार्मल आर्टिकल ब्लॉग वेबसाइट है तो इसके लिए आप Article Schema सेलेक्ट कर  सकते है। इस तरह आपके प्रत्येक आर्टिकल और आने वाले सभी आर्टिकल में आटोमेटिक स्कीमा ऐड हो जायेगा। किसी स्पेसिफिक पोस्ट के लिए आप आर्टिकल पब्लिश  करते समय भी  स्कीमा टाइप बदल सकते है।  

Blogger में स्कीमा मार्कअप कैसे Add करें

अभी आपने  आपने जाना की Schema Markup Kya  Hai , इसके कितने प्रकार होते है और कस्टम वेबसाइट और वर्डप्रेस वेबसाइट में schema markup कैसे लगाए।  अभी तक बतायी  गयी जानकारी से आपको स्कीमा के बारे में सही जानकारी मिली होगी।

अब सवाल आता है कि यदि वेबसाइट Blogger  में है तो  तो स्कीमा मार्कअप का कोड कैसे इम्प्लीमेंट करे क्योकि blogger  गूगल द्वारा उपलब्ध कराया गया फ्री प्लेटफार्म है जहा पर न तो हमें कोड को एक्सेस करने और प्लगइन इनस्टॉल करने की परमिशन मिलती है।

 इसके लिए आपको ऑनलाइन स्कीमा जनरेटर टूल की मदद से ब्लॉगर में उपलब्ध कंटेंट के अनुसार स्कीमा टाइप को सेलेक्ट करके कोड को generate कर सकते है। उसके बाद ब्लॉगर के किसी भी पेज में जाकर जिसमे आप स्कीमा मार्कअप ऐड करना चाहते है ओपन कर ले और पेज के फॉर्मेट को HTML form में बदल कर schema markup generator  से जेनेरेट और कॉपी कोड को पेस्ट कर दे उसके बाद पेज को सेव कर दे. इस प्रक्रिया से आप blogger  में schema markup को इम्प्लीमेंट कर सकते है।    

FAQ For Schema Markup in Hindi

स्कीमा कोड  को वेबसाइट के किस सेक्शन में लगायें?

स्कीमा सेक्शन को वेबसाइट के किसी भी पेज में और  कही भी header , footer या Body में लगा सकते है क्योकि सर्च इंजन का स्क्रॉलर वेबसाइट के प्रत्येक पेज को क्रॉल करता है। 

स्कीमा मार्कअप कितने प्रकार के हैं ?

स्कीमा मार्कअप के अनेको प्रकार है जिनमे से कुछ के बारे में हमने इस आर्टिकल  में चर्चा  किया है।

वेबसाइट में कितने स्कीमा का इस्तेमाल कर सकते है

वेबसाइट में आप जरुरत के अनुसार कितने भी स्कीमा  का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन स्कीमा को लगाते समय वेब पेज में उपलब्ध इनफार्मेशन के अनुसार स्कीमा का सिलेक्शन करना चाहिए।

FAQ Schema  मार्कअप क्या है?

FAQ का पूरा नाम Frequently Asked Question है। एफएक्यू स्कीमा Markup schema का एक प्रकार है जिसे प्रश्नों और उत्तरों  वाले वेब पेज या वेबसाइट पर इम्प्लीमेंट किया जाता है।

एफएक्यू स्ट्रक्चर्ड डेटा क्या है?

एफएक्यू स्ट्रक्चर्ड डाटा कोड है जिसे एफएक्यू  वेब साइट या वेब पेज पर लगा सकते है जिससे  यूजर को बेहतर रिजल्ट देने के लिए सर्च इंजन  SERP और गूगल असिस्टेंस अच्छी रैंकिंग करा सके।   

 Schema Markup Kya Hai का निष्कर्ष

SEO एक्सपर्ट , और वेबसाइट ओनर आदि  के लिए यह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है। यदि आपका बिज़नेस ऑनलाइन है तो वेबसाइट का कंटेंट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे जिससे आपको अधिक अर्निंग हो सके तो Schema Markup से वेबसाइट का  CPR , SERP आदि को कुछ समय में  बढ़ाया जा सकता है।

उम्मीद करते है आर्टिकल Schema Markup Kya Hai आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। वेबसाइट की बेहतर परफॉरमेंस के लिए अपना मूल्यवान  फीडबैक शेयर करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply