WordPress Plugins एक तरह का सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो आपके सिस्टम प्लग इन यानी की इनस्टॉल किया जाता है जो आपके वेबसाइट नया फंक्शन को ऐड कर देता है या फिर आपके वेबसाइट के फंक्शन में और अधिक फीचर को ऐड कर देता है। वर्डप्रेस में प्लगइन का उपयोग वेबसाइट के डिज़ाइन और फीचर को एक्सटेंड करने के लिए किया जाता है। वर्डप्रेस में आपको 1000 फीचर मिलेंगे कुछ प्लगइन फी होते है तो कुछ के लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ता है। जब आप वर्डप्रेस को सिस्टम या होस्टिंग में इनस्टॉल करेंगे तो आपको कुछ लिमिटेड फीचर मिलेंगे लेकिन प्लगइन के इस्तेमाल से आप इसे अपने अनुसार बिज़नेस , E-Commerce , शॉपिंग इत्यादि डिज़ाइन दे सकते है।
बहुत से लोग वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें वर्डप्रेस में प्लगइन को इनस्टॉल करना नहीं आता है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम वर्डप्रेस में प्लगइन को इनस्टॉल करना , कॉन्फ़िगर करना , वुर्डप्रेस में प्लगइन को अपलोड करना इत्यादि के बारे में बताएंगे।
वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें | How To Install WordPress Plugin
- WordPress Plugin को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको यूजर नाम और पास वर्ड से वर्डप्रेस के डैश बोर्ड में लॉगिन करना होगा।
- WordPress में लॉगिन करने के बाद आपको बाये साइड में plugin का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।
- Plugin पर क्लिक करते है ही नीचे आपको new plugin का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको उसमे क्लिक करना है।
- New Plugin ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने एक विंडोज खुलेगी जिमसे बहुत सारे प्लगइन दिखाई देंगे जिसे आप इनस्टॉल करना चाहते है उसके समाने Install Now ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यदि आप जिस प्लगइन को सिस्टम में इनस्टॉल करना चाहते है वह लिस्ट में दिखायी नहीं दे रहा है तो दाहिने साइड में Search Plugin में उस प्लगइन का नाम लिख कर उसे सर्च कर सकते है और फिर उसे इंस्टॉल कर सकते है
- Install Now पर क्लिक करते की प्लगइन सिस्टम में इनस्टॉल हो जायेगा। प्लगइन के इनस्टॉल होने की प्रक्रिया को स्क्रीन में देख सकते है।
- प्लगइन Successfully इनस्टॉल होने के बाद उसे activate करने के लिए active पर क्लिक करे जैसे की नीचे की स्क्रीन में दिखाया गया है।
इसे भी पढ़े :वर्डप्रेस में सबसे अधिक और उपयोगी प्लगइन
वर्डप्रेस के प्लगइन को अपलोड कैसे करें How To Upload WordPress Plugins
कुछ प्लगइन आपको सर्च करने से मिल जायेंगे है लेकिन बहुत सारे प्लगइन होते है जिन्हे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ती है जैसे की उदाहरण के लिए यदि आप अपने वेबसाइट को amazon की affiliate वेबसाइट बनाएंगे तो आपको woo zone के प्लगइन को अपलोड करना पड़ेगा। प्लगइन को सिस्टम इन अपलोड करने के लिए Upload Plugin पर क्लिक करना है जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।
- Upload Plugin पर क्लिक करते ही आपको सिस्टम से प्लगइन को ब्राउज करने के लिए choose File का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप सिस्टम से प्लगइन की फाइल को ब्राउज कर सकते है फाइल ब्राउज करने के बाद Install Now का ऑप्शन भी हाईलाइट हो जायेगा जिस पर क्लिक करके प्लगइन को सिस्टम इन इनस्टॉल कर सकते है।
इसे भी पढ़े :वर्डप्रेस में पोस्ट क्या होता है
सिस्टम में इनस्टॉल प्लगिन को देखे Check Install WordPress Plugins
सिस्टम में इनस्टॉल प्लगइन की लिस्ट को देखने के लिए Installed Plugins पर क्लिक करे यह आप सिस्टम में इंसटाल सभी प्लगइन को देख सकते है और उसकी स्थित भी देख सकते है की वह सिस्टम में Activate है या फिर Deactivate है। जरुरत पड़ने पर प्लगइन की Settings भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस में पेज क्या होता है और इसके कार्य
इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस में डैशबोर्ड क्या होता है
इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com को देखे