You are currently viewing मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें ? योग्यता , फ़ीस और कमाई। … पूरी जानकारी

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें ? योग्यता , फ़ीस और कमाई। … पूरी जानकारी

2.6/5 - (11 votes)

अगर आप भी मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के बारे में जानने के उत्सुक है तो आपको हमारे इस  आर्टिकल को  जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि इस आर्टिकल में आपको mobile repairing course के सम्बंधित विषय पर डिटेल्स में जानकारी देने वाले है।   

आज के समय में अधिकतर लोगो के पास मोबाइल फोन होता है।  फोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है क्योकि उसमे  हमारा अधिकतर  डाटा स्टोर और डेली दिन चर्या के कार्य आसानी से किये जाते है। यदि हमारे फ़ोन में किसी प्रकार की खराबी आ जाती है  तो हम परेशान हो जाते है और उसे  रिपेयर कराने के लिए  एक अच्छा सा मोबाइल रिपेयरिंग सेण्टर  खोजते  है।

2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ इंडिया में लगभग 80 करोड़  मोबाइल यूज़र्से है और यह मार्किट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।  इस कारण बहुत से छात्र mobile repairing course करना चाहते है जिससे आगे आने वाले समय में इस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सके।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स क्या होता है

इसकोर्स को छात्र सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के माध्यम से कर सकता है। जहा पर छात्र को  सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की जानकारी दी जाती है। कोर्स के दौरान छात्र को इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्यूनिकेशन की बेसिक जानकारी से लेकर मोबाइल फंडामेंटल ,मोबाइल चिप लेवल हार्डवेयर ट्रबलशूटिंग , पार्ट रिप्लेसमेंट , सॉफ्टवेयर ,ऐप्स इंस्टालेशन  ,एंड्राइड सेक्रेस्ट कोड , फॉर्मेटिंग जैसे विषयो पर विस्तृत जानकरी दी जाती है। 

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स योग्यता

mobile repairing course में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा करने  के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं या 12वीं  पास होना चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल के बारे में सीखने की रूचि  सबसे महत्वपूर्ण होती है।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का सिलेबस

प्रत्येक कॉलेज या इंस्टिट्यूट द्वारा इस कोर्स को ऐसे डिजाइन किया जाता है जिससे  छात्र को मोबाइल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी मिल सके। मोबाइल रिपेयरिंग और सर्विसिंग से सम्बंधित पूरी जानकारी होने पर छात्र किसी भी ब्रांड और मॉडल के मोबाइल को आसानी से रिपेयर कर सके ।

  • मोबाइल फंडामेंटल
  • बेसिक मोबाइल रिपेयरिंग 
  • हार्डवेयर रिपेयरिंग
  •  सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग
  •  बेसिक और एडवांस ट्रबलशूटिंग

मोबाइल रिपेयरिंग में कैरियर

आज के समय में अधिकार लोगो के पास किसी न किसी ब्रांड और मॉडल का फ़ोन होता  है। मोबाइल ऐसा डिवाइस है जिसे हम दिन भर इस्तेमाल करते है।  मोबाइल इस्तेमाल करते समय यह गलती से  पानी में और  नीचे   गिर  जाता है तो कभी सॉफ्टवेयर  और हैंग की समस्या आती रहती है। मोबाइल में आने वाली  कोई भी  समस्या को आप स्वयं ठीक नहीं कर पाते  है  इसे रिपेयर कराने के लिए उस व्यक्ति की जरुरत पड़ती है जिसने मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स किया होता है ।  मोबाइल इंजीनियर को फ़ोन में  आने वाली सभी प्रॉब्लम की सही  समझ होती  है और वह उसे रिपेयर भी कर देता है।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद छात्र मल्टीनेशनल  मोबाइल कंपनी में जॉब कर सकता है , मोबाइल अधिकृत सर्विस सेंटर में जॉब कर सकता है या फिर स्वयं का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकता है।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स फ़ीस

किसी भी कोर्स को करने से पहले सब का यही सवाल होता है की  कोर्स को करने के लिए कितनी फ़ीस लगेगी।  मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप इस कोर्स  को प्राइवेट संस्थान से कर रहे है या फिर सरकारी संस्थान जैसे की आईटीआई या अन्य सरकारी योजना के तहत । यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स किसी फेमस इंस्टिट्यूट से करते है तो इसकी फीस लगभग INR 15-20  हजार तक हो सकती है।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के बाद सैलरी

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्सेस करने के बाद मिलने वाली सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी  शैक्षिक योग्यता क्या है और मोबाइल रिपेयरिंग में आपको कितना अनुभव है।  सैलरी इस बात पर भी निर्भर  करती है की  आप किस तरह की कंपनी और किस पोस्ट पर कार्य करते है। मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद बड़ी  मोबाइल कंपनी में कार्य करने की  अनुमानित सैलरी INR 15 -20  हजार तक हो सकती है।

mobile repairing course के बाद जॉब

यदि आपने मोबाइल रिपेयरिंग का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर लिया है तो आपके पास दो ऑप्शन होते है आप स्वयं का बिज़नेस कर सकते है या फिर किसी मोबाइल कंपनी या सर्विस सेण्टर में जॉब कर सकते है। आप नीचे बताये गए कंपनी में या  फिर उनके अधिकृत सर्विस सेण्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • Apple
  • Lenovo
  • Xiaomi
  • Nokia
  • VIVO
  • POCO
  • Samsung
  • Jio
  • Realme
  • Soni
  • Huawei

सम्बंधित जानकारी

10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

फोटोग्राफी क्या है ? फोटोग्राफी के प्रकार और एक अच्छा फोटग्राफर कैसे बने

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है ? योग्यता , फीस , एमडिशन और जॉब के अवसर

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply