You are currently viewing फोटोग्राफी क्या है ? फोटोग्राफी के प्रकार और एक अच्छा फोटग्राफर कैसे बने

फोटोग्राफी क्या है ? फोटोग्राफी के प्रकार और एक अच्छा फोटग्राफर कैसे बने

4.8/5 - (6 votes)

एक फोटो कई यादों को सहेजकर कई कहानियां कहती है, कई आंदोलन की प्रेरक बन सकती है तो किसी को भी मशहूर बना सकती है। आजकल डिजिटल युग में फोटो खींचना भले अब आम बात लगती है लेकिन एक अच्छी और अर्थपूर्ण फोटो खींचना सबके बस की बात नहीं होती। इसके लिए हुनर और जूनून की ज़रूरत होती है। अगर आप भी फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है यानी इसे एक प्रोफेशन की तरह सोच रहे हैं तो आज हम अपने इस पोस्ट में आपको फोटोग्राफी से सम्बंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है। जिसमे आप जानेंगे की फोटोग्राफी क्या है (photography kya hai ), फोटोग्राफी का इतिहास, फोटोग्राफर बनने के लिए ज़रूरी स्किल, फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन कोर्स, फोटोग्राफी में रोजगार के अवसर आदि विषयों पर विस्तृत और सही जानकारी देने वाले हैं। तो आइये समझते हैं कि फोटोग्राफर की दुनिया के रहस्यमयी बातें हैं।     

फोटोग्राफी क्या है? photography kya hai

फोटोग्राफी एक तरह की कला जिसमें कैमरा की मदद से किसी भी चीज़ की छवि को डिजिटल स्टोरेज डिवाइस और पेपर में प्रिंट करके दिखाना होता है। अच्छी फोटो लेने के लिए सही पोजीशन, कैमरा और एक्सपर्ट नॉलेज की जरुरत होती है। आप इसे डिजिटल स्टोरेज डिवाइस रूप में या फिर कागज़ पर प्रिंट कर के हमेशा के लिए सहेज कर रख सकते हैं।

अन्य विषयो की तरह फोटोग्राफी भी एक प्रकार की कला है फोटोग्राफी को कला इसलिए भी कहा जाता है क्योकि एक फोटो में किसी किसी वस्तु , स्थान , व्यक्ति आदि की सुंदरता के साथ एक उसकी एक कहानी को दर्शाना होता है। कई बार तो एक अच्छी फोटो शूट करने के लिए लम्बे समय और सही पोजीशन का इंतजार करना होता है। ये तभी संभव है जब फोटोग्राफी को एक कला की तरह इस्तेमाल किया जाए।    

फोटोग्राफी का संक्षिप्त  इतिहास

photography kya hai है जानने के बाद आपको इसे इतिहास को समझना भी बेहद जरूरी है फोटो ग्राफी का अपना एक इतिहास है जो सदियों पुराने युग को बयान करता है। दुनिया में इसके अनेको प्रमाण मिलते है जिन्हे कलाकृतियों के रूप में दीवारों पर , पत्थरो और अन्य जगह देखने को मिलते है। लेकिन फोटो ग्राफी के प्रामाणिक इतिहास की बात करे तो फोटोग्राफी की शुरुआत साल 1685 में हुई थी जब जोहान्न ज़हन ने दुनिया का सबसे पहला कैमरा बनाया था।  यह एक विशालकाय कैमरा था, लेकिन तब उससे कोई तस्वीर नहीं खींची गयी थी।

जोसफ नाइसफोर नीपसे ने साल 1826 में डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का प्रयोग कर सबसे पहली तस्वीर खींची थी जो कि एक खिड़की से ली गई थी। डॉगोरोटाइप प्रक्रिया के आने के बाद से फोटोग्राफी चलन में आ गयी थी और कुछ मिनटों में ब्लैड एंड व्हाइटसाफ तस्वीर खिंची जा सकती थी। इसके बाद साल 1894 में पहला कैमरा ‘ऑब्सक्यूरा’ बनाया गया, जिससे 7 घंटे 56 मिनट में एक फोटो खींची गयी। स्कॉटलैंड के क्लर्क मैक्सवेल ने बहुत सालों की मेहनत के बाद साल 1861 में दुनिया की पहली रंगीन तस्वीर ली।

इसके बाद 90 वीं सदी में कैमरे में अनेकों बदलाव आए और फोटोग्राफी का क्षेत्र विकसित होता गया। पहले फ़्लैश वाले कैमरे आए, फिर रील वाले, अब डिजिटल कैमरा जिसे आप DSLR और स्मार्टफोन में देखते होंगे ।  आजकल तो कैमरे से खींची गयी फोटो में भी सॉफ्टवेयर और ऐप की मदद से बदलाव किये जाते हैं।   

फोटोग्राफर बनने के लिए ज़रूरी स्किल 

अभी तक आपने जाना की फोटो ग्राफी क्या है (photography kya hai ) और फोटो ग्राफी का संक्षिप्त इतिहास। अब आप जानेगे की एक अच्छे फोटो ग्राफर के पास किस तरह की स्किल होनी चाहिए। फोटोग्राफी एक क्रिएटिव फील्ड है इसलिए यदि आप इस प्रोफेशन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ स्किल्स का होना बेहद ज़रूरी है जिसे आप नीचे देख सकते है।

टेक्निकल स्किल

फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे अहम् है आपको कैमरे को चलाने की अच्छी समझ हो। साथ ही सही लाइटिंग, अपर्चर, फोकस, कम्पोजीशन, एक्सप्लोज़र कंट्रोल आदि सभी टेक्निकल जानकारी भी होनी चाहिए ताकि आप अच्छी फोटो शूट कर सकेंगे । अब तो फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफी में फोटो को और सुन्दर दिखाने के लिए एडिटिंग सॉफ्टवेयर चलाना भी आना चाहिए।  

क्रिएटिविटी स्किल

अच्छी और अनोखी फोटो खींचना एक तरह की कला है जिसके लिए आपकी सोच में क्रिएटिविटी आईडिया का होना बेहद ज़रूरी है, यानि कि आप किसी भी इमेज को किस अंदाज़ से दुनिया के सामने रखना चाहते हैं यह एक फोटो ग्राफर पर निर्भर करता है । यह बिलकुल भी आसान नहीं होता। किसी आसान सी दिखने वाली इमेज को आकर्षक और अतरंगी दिखाना क्रिएटिविटी माइंड और स्किल का कमाल होता है जिसे एक प्रोफेशनल फोटो ग्राफर ही कर सकता है।

सुंदरता तलाश लेना

एक हुनरमंद फोटोग्राफर की नज़रें बेहद पारखी होती है यानि वह हर प्रकृति, स्थान और जीवों में छिपी सुंदरता को ढूंढ लेते हैं और उसे कैमरे में कैद कर उसे दुनिया के सामने पेश करते हैं।  

कम्युनिकेशन स्किल –

अच्छे फोटोग्राफर बनने के लिए आपको अपने क्लाइंट को अपनी बात समझाना और उनकी बात को समझना आना चाहिए वरना प्रोफेशनली आप अपने काम में संतुष्ट नहीं हो पाएंगे। खासकर जब आप किसी नेता , मॉडल्स और एक्टर की फोटो लेते हैं तो यह और भी ज़्यादा ज़रूरी होता है। 

आत्मविश्वास होना

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, अंडरवाटर फोटोग्राफी जैसे जटिल हालातों में आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास होना चाहिए कि आप अपना काम पूरी निष्ठा से करेंगे। किसी भी समस्या का सामने करते हुए अपने तय किये काम को पूरा करेंगे।  एक अच्छे फोटो ग्राफर में धैर्य , आत्म विश्वास और पोजीशन की सही और अच्छी समझ होना चाहिए जो आपके कैरियर को ऊंची उड़ान देने में मदद करता है।

फोटोग्राफी के प्रकार  

अभी तक आपने जाना की फोटोग्राफी क्या है (photography kya hai ) , फोटोग्राफी का इतिहास और एक अच्छे फोटो ग्राफर में पाए जाने वाले गुण। वर्तमान समय में जब फोटो लेने के लिए कैमरे और फ़ोन उपलब्ध है तो फोटोग्राफी में भी कई प्रकार की विभिन्नता उत्पन्न हो गयी हैं। फोटोग्राफी के कई क्षेत्र है जिनमें फोटो लेने के लिए उनके नियम को ध्यान में रखना होता है। आज के समय में फोटो ग्राफी के लिए अलग-अलग क्षेत्र हैं और हर क्षेत्र में फोटोग्राफी करने के लिए एक विशेष हुनर की ज़रूरत होती है। आप नीचे फोटो ग्राफी के प्रकार को देख सकते है । 

  • प्रकृतिक फोटोग्राफी – प्राकृतिक सौंदर्य, जीव जंतुओं, सूक्ष्म जीवों, समुद्री जीवों, सितारों, ग्रहों, आकाशीय पिंड की तस्वीरें लेना इसमें शामिल हैं। 
  • मानव निर्मित वस्तुओं की फोटोग्राफी – सभी तरह के खाने की फोटो, मानव निर्मित प्रोडक्ट्स और विभिन्न आर्किटेक्चर की फोटो लेना इसमें शामिल है। 
  • जीवों की फोटोग्राफी – इसमें केवल इंसानो से जुड़ी फोटो ली जाती है जैसे पोट्रेट फोटोग्राफी में इंसान की भावनाओं और पर्सनाल्टी को दिखाना होता है और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में इंसानो के खेल आदि की फोटो लेना होता है। इसके आलावा फैशन, कमर्शियल, ट्रेवल, इवेंट, गली महल्लों की तस्वीरें लेना सभी इसमें शामिल है।  

फोटोग्राफी में रोजगार के अवसर 

फोटोग्राफी के जिन क्षेत्रो की बात हम कर चुके है है उन सभी में रोज़गार के असीम अवसर हैं। फोटोग्राफी में कैरियर बनाने के लिए जिस भी क्षेत्र में आपकी रूचि है उस क्षेत्र में आप महारत हासिल कर सकते है । इसके लिए आपको एक्सपर्ट नॉलेज और अच्छे क्लाइंट्स की आवश्यकता होती है, आप किसी संस्था से जुड़ कर भी यह काम कर सकते हैं या फिर अपना स्वयं का बिज़नेस भी कर सकते है। नीचे हमने फोटो ग्राफी में कैरियर बनाने के लिए कुछ उदाहरण बताये है जिसे आप समझ सकते है। 

  • फोटो जर्नलिस्ट – अखबार, मैगज़ीन या मीडिया के अन्य क्षेत्रों में फोटो की ज़रूरत को पूरा करने के लिए फोटो जर्नलिस्ट को रखा जाता है जो मौके के अनुसार सामुदायिक कार्यक्रमों, लोगों, स्थानों, राजनीतिक माहौल आदि की फोटो खींचने का काम करते हैं। मीडिया संस्थानों में हमेशा ही फोटो जर्नलिस्ट की भर्ती होती रहती है।
  • कॉरपोरेट फोटोग्राफर – यह खासकर कंपनियों के उत्पादों और मशीनों के प्रचार प्रसार के लिए तरह-तरह के विज्ञापनों में दिखाने के लिए फोटो खींचते हैं।
  • फ़ीचर फोटोग्राफर – फ़ीचर फोटोग्राफी कुछ फोटो के समूह से कुछ सन्देश देने का काम करते हैं। इसके लिए फोटोग्राफर कोअपने विषय की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि दुनिया को आप अपने नज़रिये से दिखा सके। आर्ट गैलरी आदि में इनकी तस्वीरें देखने को मिलती हैं।  
  • पोर्ट्रेट फोटोग्राफर – बर्थडे, शादी-समारोह, लॉन्च इवेंट, पोलिटिकल इवेंट्स, आदि में ख़ास पलों की तस्वीर लेने के लिए पोर्ट्रेट फोटोग्राफर की ज़रूरत होती है। वेडिंग फोटोग्राफर्स सबसे ज़्यादा डिमांड में रहते है। 
  • विज्ञापन और फैशन फोटोग्राफर – कपड़ों या सामान आदि की खूबसूरती को दिखने के लिए एड एजेंसी फोटोग्राफर्स को नौकरी पर रखती हैं। इसमें क्रिएटिविटी बहुत मायने रखती है और इस फील्ड में कॉम्पीटीशन भी बहुत ज़्यादा है।  
  • फ्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र – फ्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र  बनकर आप आज़ाद होते है कि आप किसी भी क्षेत्र में अपने हुनर के अनुसार काम कर सकते है। इसमें आपको किसी की नौकरी नहीं करनी बल्कि आप खुद अपने लिए काम को चुन सकते हैं। इसमें लोग आपको प्रतिदिन / प्रति घंटे के अनुसार फोटो शूट करने के पैसे देते है 

फ़ोटोग्राफ़र बनने के फ़ायदे 

यदि आप एक प्रोफेशनल फोटो ग्राफर बनना चाहते है तो सभी की तरह आपके मन में भी हमेशा एक सवाल आता होगा कि इस फील्ड में कैरियर के क्या अवसर है और एक प्रोफेशनल फोटो ग्राफर बनने के क्या फ़ायदे हो सकते है तो नीचे हमने एक अच्छे फोटो ग्राफर होने के कुछ फ़ायदो से अवगत करा रहे है। फोटोग्राफर बनने के अनेकों फायदे हैं, आइये हम आपको कुछ अहम् फायदे बताते हैं।  

  • यह एक प्रकार का साफ सुधारा काम होता है जिसमे आपकी अन्य लोगो की तरह दिखते हुए अपना प्रोफेशनल कार्य करते है
  • प्रोजेक्ट के अनुसार आपको नयी-नयी जगह पर घुमने को मिलता है।
  • एक फोटोग्राफर की छवि किसी भी जगह अलग रहती है जहा पर आपको सम्मान और पैसा दोनों मिलता है।
  • आप अपने काम से बोर नहीं होते क्योकि हमेशा कुछ नया देखते और करने को मिलता रहता है जो आँखों , दिल और दिमाग़ को संतुष्ट रखता है
  • इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी को और बढ़ा सकते हैं व्यक्ति के रचनात्मक कौशल को विकसित करता है।
  • रोज़गार के रूप में भी इसमें अच्छे अवसर मिलते है और साथ में अच्छी इनकम भी कि जा सकती है। 
  • नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है और आपकी जान पहचान बढ़ती है। 
  • आप एक से ज़्यादा फोटोग्राफी की फील्ड में स्किल को बढ़ा कर नए काम कर सकते हैं।   

फोटोग्राफर बनने के लिए योग्यता

एक अच्छा और प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आज के समय में अनेको डिग्री और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इंस्टिट्यूट आसानी से कर सकते है। फोटोग्राफर बनने के लिए आपको फोटोग्राफी के साथ साथ टेक्निकल का ज्ञान भी होना आवश्यक है । इसके लिए आपको कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए उसके बाद आप डिग्री या डिप्लोमा के प्रोफेशनल फोटोग्राफी कोर्स कर सकते है। इसके साथ ही आपको फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर काम करना भी सीखना होगा जिसके लिए आप कंप्यूटर आधारित कोर्स कर सकते हैं।   

फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन कोर्स

अभी तक बताई गयी जानकारी जैसे की photography kya hai और इसमें कैरियर की सम्भावनाओ को समझते हुए आप इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो आपको इसमें किये जाने वाले कोर्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आज के समय में लोग एडवांस स्मार्टफोन या फिर DSLR से कई तरह के फोटोग्राफी अपने शौक और याद गार को सहेज कर रखने के लिए शूट करते है लेकिन जब बात प्रोफेशनल कैरियर की आती है तो उसके लिए हमे फोटग्राफी कोर्स करने की जरुरत पड़ती है। फोटोग्राफी की फील्ड  में कैरियर बनाने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स में से किसी को भी चुन सकते हैं।  

  • Certificate Course in Professional Photography
  • Certificate Course in Advanced Photography and Photojournalism
  • Diploma in Photography
  • Diploma in Digital Photography
  • B.A. in Visual Arts and Photography
  • B.A. (Hons) Communication Design – Photography
  • Diploma in Mass Communication
  • B.Sc. in Photography
  • B.Sc. in Cinema and Film Making
  • B.Sc. in Mass Communication
  • Diploma in photography
  • Professional Course in Assistant Camera Department
  • Diploma in Fashion & Photography

फोटोग्राफी में इनकम 

इस कैरियर में यह पूरी तरह से आप पर निर्भार करता है कि आप किस संस्था से जुड़ कर कैसा काम कर रहे हैं। अगर आप बड़े सस्थान या मिडिया कंपनी से जुड़े है तो आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है फिर भी किसी कंपनी में कार्य करने पर आपको महीने का लगभग 15000 से 40000 तक मिल सकता है ।

यदि आप आप फोटोग्राफी के लिए फ्रीलांसिंग विकल्प चुनते हैं तो आपके पास जितने ज़्यादा और बड़े क्लाइंट होंगे, आप उतनी ज़्यादा कमाई कर सकेंगे। आप चाहें तो अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है और शादियों, प्रोडक्ट्स या दूसरे इवेंट्स में फोटोशूट कर आसानी से 30 से 40 हजार रुपये या उससे अधिक प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। आप ऑनलाइन भी अपनी फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको हुनर है और लोगों को आपका काम पसंद आता है तो इस क्षेत्र में आप अच्छी इनकम कर सकते है ।  

अभी तक आपने जाना की फोटोग्राफी क्या है (photography kya hai ) इसका संक्षिप्त इतिहास , फोटग्राफी के प्रकार और जॉब और कैरियर की सम्भवनाये। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करे और अपना फीडबैक भी दे जिससे हम आपके लिए और अच्छे आर्टिकल ला सके।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply