आप कही भी रहते हो आपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और इलेक्ट्रिक इंजीनियर को देखा जरूर होगा। उनके कार्य और उपकरण को देख कर आपके मन में भी अगर ऐसा सवाल आता है कि इलेक्ट्रिक उपकरण काम कैसे करता है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बना जाये तो आप सही जगह आये है क्योकि यहाँ पर हम आपको Electrical Engineering in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले है
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है ?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का विषय बहुत ही बड़ा है समय कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बाद या सबसे बड़ा विभाग है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्टूडेंट को इलेक्ट्रिक सर्किट , इलेक्टिक डिवाइस , ऑटोमोबाइल आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बनें?
इलेक्ट्रिक इंजीनियर बनने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 12 वीं पास करना होगा और इसके बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज , यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा (आईटीआई )या डिग्री कोर्स (बीई, बी.टेक)कर सकते है।
- डिप्लोमा कोर्स: इस कोर्स को करने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 12 वीं पास करके सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से आईटीआई कर सकते है या फिर दसवीं पास करके इलेक्ट्रिकल से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते है यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमे स्टूडेंट को इलेक्ट्रिक उपकरण , इलेक्ट्रिक सर्किट आदि का अध्ययन कराया जाता है।
- डिग्री कोर्स: इस कोर्स को स्टूडेंट 12 वीं पास करने के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस या डिरेक्ट एडमिशन लेकर 4 साल में B.E. अथवा B.tech का कोर्स कर सकते है।
- मास्टर डिग्री: M.E. अथवा M.tech का 2 साल का कोर्स करके आप इसी डिग्री को प्राप्त कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपको B.E. अथवा B.tech करना अनिवार्य होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्रतिष्ठित कंपनी में उच्च रैंक या रिसर्च एंड डेवलप की जॉब पा सकते है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स फीस
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की फीस इस इस बात पर निर्भर करती है की आप डिप्लोमा कोर्स करते है या फिर डिग्री कोर्स। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आप गवर्मेंट कॉलेज से करते है या फिर प्राइवेट कॉलेज से। प्राइवेट कॉलेज की फ़ीस गवर्मेंट कॉलेज की तुलना में अधिक रहती है। यदि आप चाहते है की आपका अड्मिशन किसी अच्छे गवर्मेंट कॉलेज में हो जाये तो उसके लिए आपको 12 वीं में अच्छी रैंक और एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- 10th पास करने के बाद किसी सरकारी कॉलेज से 3 साल का पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करते है तो इसकी अनुमानित सालाना फीस 30,000 -40000 तक हो सकती है।
- 12th पास करने के बाद किसी सरकारी कॉलेज से 4 साल का BE ,B.Tech कोर्स करते है है तो अनुमानित सालाना फीस 100,000 से 150000 तक हो सकती है।
- कोर्स की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है की आप कॉलेज में कोर्स के आलावा अन्य कौन सी सर्विस जैसे की लाइब्रेरी , फ़ूड , हॉस्टल , ट्रांसपोर्ट सर्विस का इस्तेमाल करते है या नहीं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कैरियर
इलेक्ट्रिक इंजीनियर का कोर्स करने के बाद आपके पास अनेको विकल्प है आप चाहे तो किसी कंपनी में जॉब कर सकते है या फिर स्वयं का बिज़नेस भी कर सकते है। आज लगभग सब जगह इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल किया जाता है और इलेक्ट्रिक को सही से मैनेज करने , उपकरण को रिपेयर और इनस्टॉल करने के लिए इलेक्ट्रिक इंजीनियर की जरुरत पड़ती है।
- Electronics
- Power Generation
- Oil And Gas
- Marine
- Materials And Metals
- Construction
- Telecoms
- Railway
- Aerospace
- Automotive
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सैलरी
किसी भी प्रोफेशन में सैलरी फिक्स नहीं होती है सैलरी का निर्धारण इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कम्पनी में कार्य करते है और इलेक्ट्रिक इंजीनियर बनने के लिए आपने डिप्लोमा कोर्स किया है या फिर डिग्री। इलेक्ट्रिक इंजीनियर की स्टार्टिंग सैलरी साल का 3 -5 लाख तक हो सकती है जो आगे चल कर एक्सपीरियंस के बेस पर 8 -12 लाख या उससे भी अधिक हो सकती है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराने वाले देश में अनेको कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहा से आप एंट्रेंस एग्जाम देकर या फिर डायरेक्ट अड्मिशन लेकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स को कर सकते है। लेकिन जब बेहतर कैरियर और अच्छे नॉलेज की बात आती है तो हम अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहेंगे। यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते है तो उसके लिए देश में कुछ टॉप कॉलेज के नाम आते है जहा कोर्स को करके आप देश की टॉप और मल्टीनेशनल कंपनी में हाई रैंक और उच्च सैलरी पा सकते है। नीचे हमने देश के टॉप कॉलेज के नाम दिए है
- IIT Bombay
- IIT Kharagpur
- IIT Kanpur
- IIT Delhi
- IIT Madras
- IIT Roorkee
- IIT BHU Varanasi
- BITS-Pilani
- IIT Guwahati
- MNNIT Allahabad
इलेक्ट्रिक इंजीनियर के लिए टॉप कंपनी
Electrical Engineering in Hindi का कोर्स कम्पलीट करने के बाद कई कंपनिया है जो जॉब प्रोवाइड करती है। यदि आप इलेक्ट्रिक का कोर्स करने के बाद टॉप कंपनी में अप्लाई करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
- BHEL
- ABB Ltd
- Bajaj electricals
- Siemens
- Havells india
- Bharat electronics limited
- TCS
- Penguin Engineering Ltd
- Bristol Fire Engineering
- CGL
इस आर्टिकल में हमने जाना की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या होता है (what is Electrical Engineering in Hindi), इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने और इसके लिए अनिवार्य योग्यता और जॉब और कैरियर के विकल्प। उम्मीद करते ही की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इलेक्ट्रिकल और आईटी से सम्बंधित किसी तरह के सवाल के लिए हमें कमेंट करें हमारी एक्सपर्ट टीम आपके सवालों का जवाब देगी।
सम्बंधित आर्टिकल
12वीं के बाद क्या करें साइंस के स्टूडेंट? कोर्स के बारे में डिटेल्स से जाने