You are currently viewing 10 तरीके जिससे आप सबसे अच्छा और महँगा राइटर बन सकते

10 तरीके जिससे आप सबसे अच्छा और महँगा राइटर बन सकते

Rate this post

कंटेंट का महत्त्व वर्षो से रहा है हालांकि कुछ सालों में इसकी जगह Artificial intelligence (AI) ने लिया है जिसकी मदद से किसी भी विषय पर जल्दी से कंटेंट तैयार करना आसान हो गया है लेकिन सही मायने में AI से लिखे गए कंटेंट से पढने वाले को अधिक रूचि और लगाव नहीं रहता है , क्योंकि उसमे फीलिंग , अट्रैक्शन और क्रिएटिविटी , भावनाो , स्वरों के उतार चढ़ाव का आभाव रहता है। कंटेंट राइटर का काम इतना आसान नहीं होता है इसके लिए राइटर को विषयो पर गहन रिसर्च , शब्दो का चयन , ग्रामर आदि बातो पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है। अब सवाल आता है की अच्छा writer kaise bane तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए पॉइंट्स को अच्छे से समझने की जरूरत है। एक अच्छा राइटर बनने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की राइटर कौन होता है।

content क्या होता है ? What Is Content

writer kaise bane इसे समझने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है कि कंटेंट क्या होता है । कंटेंट एक प्रकार की इनफार्मेशन होती है जिसका उपयोग किसी स्पेसिफिक उदेश्य के लिए किया जाता है। इंटरनेट और डिजिटल मीडिया के संदर्भ में, कंटेंट विभिन्न फॉर्मेट में हो सकते जैसे की टेक्स्ट, इमेज , वीडियो, ऑडियो और अन्य इंटरैक्टिव समाग्री । कंटेंट का मुख्य उद्देश्य फीलिंग , जानकारी , स्टोरी आदि को शब्दो के माध्यम से लोगो को बताना ।

कंटेंट वेबसाइटों, ब्लॉगों, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और अन्य ऑनलाइन चैनलों के लिए एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट होता है। इसमें लेख, ब्लॉग पोस्ट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन , सोशल मीडिया अपडेट, वीडियो, पॉडकास्ट और बहुत को शामिल किया जाता हैं।

Content Writer कौन होता है।

Writer एक प्रोफेशनल व्यक्ति होता जो दूसरो के पढ़ने योग्य इनफार्मेशन लिखने का कार्य करता है। कंटेंट राइटर अलग-अलग विषयो में कंटेंट तैयार करने में एक्सपर्ट होते है। Content Writer वेब पेज, ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल , टेक्निकल डॉक्यूमेंट , प्रोडक्ट रिव्यु आदि के बारे में कंटेंट लिख सकता है । कंटेंट राइटर अपने राइटिंग स्किल को अच्छा बनाने में हमेशा ध्यान देते हैं जिससे कि वो लोगो को अच्छा कंटेंट उपलब्ध करा सके । एक अच्छे कंटेंट राइटर का मुख्य उदेश्य होता ही की एक साफ और अच्छा कंटेंट तैयार करना, जिनसे पढ़ने वाले को लिखे गए कंटेंट का मतलब सही मतलब समझ आये।

Content Writer kaise bane

कंटेंट राइटर कैसे बने writer kaise bane

लोग कहते है की एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए कोई भी सेक्रेस्ट फार्मूला नहीं होता है लेकिन हमारी सलाह है की एक अच्छा राइटर बनने के लिए कुछ स्किल्स का होना बहुत ज़रूरी है जिससे आप कंटेंट को मूल्यवान और आकर्षित बना सके । यदि आपको लिखने की विशेष तकनीक के बारे में पता है तो उन्हें इस्तेमाल करके कंटेंट राइटिंग में अच्छा कैरियर बना सकते है।

What skills should a content writer have?
  • शब्दावली का ज्ञान होना चाहिये।

writer kaise bane इसके लिए शब्दावली का ज्ञान होना चाहिये। हर विषय की अपनी टर्मिनोलॉजी होती जो कंटेंट को सही रीडर को समझाने में मदद करती है। हर राइटर का अपने रीडर्स तक संदेश पहुंचाने का अपना तरीका होता है। जिसमे कुछ की भाषा इनफॉर्मल और पर्सनल होती है तो कुछ की अधिक टेक्निकल और ऑब्जेक्टिव होती है। एक अच्छे राइटर को किसी भी विषय और तरीके से कंटेंट लिखने में एक्सपर्ट होना चाहिए इसके आलावा एक सामान्य कंटेंट को ब्रांड के अनुसार ट्रांसलेट करने में सक्षम होना चाहिए।

Must have knowledge of terminology.
  • ग्रामर और शब्दो का अच्छा ज्ञान

सोचिए आप कोई आर्टिकल पढ़ना शुरू करते है और आपको टाइपो मिस्टेक मिलती है तो क्या है? शुरुआत से ही, आपको लगेगा कि कंटेंट की विश्वसनीयता में थोड़ी कमी है। इसलिए कंटेंट लिखते समय शब्दो का सही चयन , ग्रामर और कंटिन्यूटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे यूज़र्स आपके कंटेंट को पूरी तरह से समझे और पूरा पढ़े।

Grammar and correct use of words
  • SEO का सही नॉलेज

आज के एडवांस टेक्नोलॉजी में अधिकतर कंटेंट को इंटरनेट में उपलब्ध कराया जाता है। आपका कंटेंट गूगल या अन्य सर्च इंजन में कितनी तेजी से रैंक करता है आपके कंटेंट को पॉपुलरिटी उतनी अधिक होगी। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कंटेंट के लिए SEO कैसे किया है। कंटेंट को अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है की आप कंटेंट का सही तरीके से SEO करे जिससे सर्च इंजन आपके कंटेंट को अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सके।

Right knowledge of SEO
  • लैंग्वेज की सही जानकारी

एक अच्छे कंटेंट राइटर को किसी एक भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए विशेष रूप से जिसमें वह कंटेंट लिखने वाला है । वैसे राइटर्स को एक से अधिक भाषा का ज्ञान होना जरूरी है जिससे कंटेंट रिसर्च करने में मदद मिलती है। राइटर्स को अपना नॉलेज बढ़ाने के लिए अच्छे राइटर की लेखन जैसे की बुक्स , आर्टिकल , जीवनी आदि को पढ़ते रहना चाहिए जिससे राइटर उसके लेखन शैली और शब्दो और वाक्यों के उपयोग को समझ सके।

Right knowledge of language
  • लिखने का प्रयास करे

यदि आप राइटर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने विचारो को लिखना चाहिए और अपने लिखे गए कंटेंट को सोशल मीडिया , ब्लॉग , वेबसाइट आदि में पोस्ट करना चाहिए जिससे आप राइटिंग की स्किल को इम्प्रूव कर सके और अपने कंटेंट की वैल्यू को भी जान सके। मेरे हिसाब से आज के समय में सोशल मीडिया सबसे बड़ा निर्णायक है यदि आपका कंटेंट लोगो को पसंद आता है मतलब की आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है अन्यथा इम्प्रूव की आवश्यकता है।

try to write article
  • AI की अच्छी समझ होना

कंटेंट राइटर चैटजीपीटी जैसे फ्री एआई टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टूल्स राइटर को कंटेंट रिसर्च करने , टोन ,स्टाइल , ग्रामर के लिए प्रूफरीडिंग और क्रिएटिव आईडिया देने में मदद करते हैं। चैटजीपीटी जैसे एआई का उपयोग न केवल जल्दी से कंटेंट तैयार करने है बल्कि क्वालिटी कंटेंट बनाने में भी मदद करते है।

Having a good understanding of AI
  • Writer को हमेशा Creative होना चाहिए

किसी भी विषय में इंटरनेट पर अरबो आर्टिकल उपलब्ध है , कुछ तो अन्य आर्टिकल का डुप्लीकेट या रेप्लिकेशन होते है। राइटर के पास किसी भी इनफार्मेशन को एक दम से नए तरीके से एक्सप्लेन करने की स्किल होनी चाहिए जो रीडर का ध्यान आकर्षित कर सके , उन्हें अधिक समय तक एंगेज रख सके। राइटर को सबसे अलग दिखने वाली वैलुएबल कंटेंट बनाने के लिए अधिक क्रिएटिव कंटेंट बनाने की आवश्यकता होती है।

Writer should always be creative
  • Niche के अनुसार कंटेंट लिखे

वैसे राइटर्स को किसी एक Niche में लिखने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है , आप किसी भी विषय में लिखने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन जब हम बात एक अच्छे और अनुभवी कंटेंट राइटर की बात करते है , जिसके लिखे गए प्रत्येक शब्द का कुछ मतलब निकले ,ऑडियंस को अधिक समय तक एंगेज रखे तो इसके लिए आपको किसी ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए। जिसमे राइटर्स अच्छा नॉलेज और अनुभव हो।

Write content according to niche

अपना Niche जानने के लिए आप जानें कि आपको सबसे ज्यादा क्या जानना और लिखना पसंद है। अपने इंट्रेस्ट जाने , कुछ ऐसा जो आपको जिज्ञासु बनाए रखे। नीचे आप कुछ प्रमुख Niche को देख सकते है।

  • Health And Fitness
  • Technology
  • Jobs And Career Opportunities
  • Digital Marketing
  • Recipes & Restaurant
  • Sports
  • Relationships
  • Banking & Finances
  • Automobile Cars , Bike etc.
  • tour Travel & Picnic
  • Beauty
  • Education Blogs

Content writer और copywriter में अंतर

कभी कभी हम कंटेंट राइटर और कॉपी राइटर के सही अंतर को समझ नहीं पाते है , वैसे दोनों का काम लिखना होता है लेकिन वर्क एरिया में अंतर देखा जा सकता है। कंटेंट राइटर मुख्य रूप से इंफॉर्मेटिव या एजुकेशन कंटेंट लिखने जैसे की ब्लॉग , आर्टिकल , केस स्टडी आदि लिखने का कार्य करते है , जब की कॉपीराइटर आमतौर पर विज्ञापन, स्लोगन, प्रमोशनल ईमेल और टैगलाइन जैसी प्रेरक या प्रमोशन कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

कंटेंट राइटर के प्रकार Types Of Content Writers

उम्मीद करते है की writer kaise bane आर्टिकल से आपने अभी तक सही जानकारी प्राप्त किया होगा। कंटेंट राइटर कई प्रकार के होते है और प्रत्येक के लिए विशेष अनुभव और स्किल की आवश्यकता होती है। नीचे आप content Writer के कुछ प्रमुख प्रकारो की लिस्ट देख सकते है।

  • स्क्रीनप्ले राइटर
  • ब्लॉगर
  • कंटेंट राइटर
  • कॉपीराइटर
  • न्यूज़ राइटर
  • ट्रांसलेटर
  • रिसर्च राइटर
  • निबंधकार 
  • फिल्म राइटर 
  • कहानी लेखन
  • फाइनेंशियल राइटर
  • स्टोरी टेलर/नोवलिस्ट
  • एकेडमिक राइटर
  • कविता लेखक

Content Writing में इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स

  • Keyword Generator किसी भी विषय पर बिना कीवर्ड रिसर्च किये कंटेंट लिखना सही नहीं होता है । आपको पता होना चाहिए की आप किस कीवर्ड को टारगेट करके कंटेंट तैयार करने वाले है। कीवर्ड रिसर्च के लिए अनेको Keyward Generator टूल्स है जिसमे Ahrefs Keyword Generator कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे अच्छे टूल में से एक है और यह एक फ्री भी है। यदि आप अधिक ऑप्शन चाहते हैं तो इसके लिए प्रीमियम मेम्बरशिप ले सकते है ।
  • Grammarly कंटेंट राइटिंग के लिए यह सबसे उपयोगी टूल है जो आपके कंटेंट में आने वाले ग्रामर और टाइपिंग को सुधारने में मदद करता है। यह प्रूफरीडिंग को आसान बनाता है क्योंकि यह सभी गलतियों को हाईलाइट करता है और यहां तक कि आपके सेंटेन्सेस को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए सुझाव भी देता है। इसे क्रोम एक्सटेंशन के रूप आसानी से ऐड किया जा सकता है , इससे आप न केवल कंटेंट को एडिट कर सकते है , बल्कि ब्राउज़र पर टेक्स्ट, ईमेल और सोशल मीडिया कर सकते है।
  • Hubspot Blog Topic Generator कंटेंट के लिए कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपको कंटेंट आईडिया होना चाहिए। वैसे कीवर्ड रिसर्च के लिए कई टूल्स उपलब्ध है। यदि आपने कीवर्ड रिसर्च कर लिया है , तो आप सेलेक्टड कीवर्ड के लिए कंटेंट आईडिया पाने के hubspot blog generator का उपयोग कर सकते हैं।
  • ChatGPT जेनरेटिव टूल आपके कंटेंट राइटिंग को आसान बनने में मदद कर सकता हैं। AI टूल का उपयोग आप कंटेंट आईडिया लेने , कीवर्ड से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए कर सकते है , जिससे आप अपने एनर्जी को क्रिएटिव कंटेंट बनाने में इस्तेमाल कर सकते है।

क्या AI content Writers की जगह ले लेगा?

आज के समय में अनेको प्रकार के AI उपलब्ध है जो कंटेंट राइटर , प्रोग्रामर , वेब ड़िजाइनर , वीडियो ,ऑडियो एडिटर को परेशान करने करने लगे है । writer kaise bane इसकी सही जानकारी होने के बाद उम्मीद करते है की आपके मन में भी के सवाल आ रहा होगा की क्या AI की इस दुनिया में कंटेंट राइटिंग में कैरियर बनाया जा सकता है तो हम आपसे एक सवाल पूछते है की क्या फ़ूड प्रोसेसर ने रसोइये की जगह ले ली? क्या कैलकुलेटर ने अकाउंटेंट की जगह लिया है ? मैं अनुमान लगा रहा हूं कि आपको सही उत्तर मिल गया होगा। जबकि एआई आउटपुट देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है और यह एक टूल है जिसकी मदद से कंटेंट राइटिंग ,प्रोग्रामिंग , वेब डिजाइनिंग , वीडियो ,ऑडियो एडिटिंग कार्य आसानी से किये जा सकते है।

एआई में मेमोरी हो सकती है और यह जानकारी, डेटा और रिपोर्ट प्रदान कर सकता है लेकिन अंततः इसमें भाव व्यक्त करने की क्षमता का अभाव होता है। किसी भी कंटेंट में फीलिंग ,क्रिएटिविटी , भावना , स्वरों का उत्तर चढ़ाव आदि सब मनुष्य द्वारा ही किया जा सकता है। संक्षिप्त में कहे तो AI एक टूल है जो क्रिएटर्स की मदद करने के उपयोग में लिया जा सकता है लेकिन राइटर्स की जगह कभी नहीं ले सकता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply