You are currently viewing विंडोज System के WIFI पासवर्ड को कैसे पता करें
show saved WIFI Password in windows system

विंडोज System के WIFI पासवर्ड को कैसे पता करें

Rate this post

WIFI ka password kaise pata kare : आज के समय में हर एक आदमी इंटरनेट का उपयोग करता है वो चाहे मोबाइल से करे या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप। इंटरनेट का उपयोग करना भी बहुत आवश्यक है इसकी सहायता से आप दुनिया की हर छोटी बड़ी घटनाओ की जानकारी रख सकते है और मनोरंजन के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकते है।

इंटरनेट से कनेक्ट रहने के लिए हम WIFI का इस्तेमाल करते है बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने लैपटॉप , मोबाइल, टैबलेट इत्यादि को WIFI से कनेक्ट करके पासवर्ड को सेव (save ) कर देते है इस तरह जब भी हम मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा इंटरनेट से जुड़ना चाहते है तो सिस्टम में सेव पासवर्ड के कारण वह आटोमेटिक (Automatic ) इंटरनेट से जुड़ जाता है।

लेकिन कभी कभी हमें ये जानना जरुरी हो जाता है की हमारे लैपटॉप और मोबाइल में WIFI का पासवर्ड क्या है. WIFI ka password kaise pata kare  आर्टिकल के माध्यम से में हम पहले से save किये गए WIFI पासवर्ड को दो तरीके से पता लगाएंगे पहला CMD (Command Prompt कमांड प्रांप्ट )से और दूसरा है ग्राफिकल (Graphical) से  इसके बारे में जानेंगे।

यदि अपने पहले कभी कंप्यूटर या लैपटॉप को WIFI से कंनेक्ट कर दिया है और आप उसका पासवर्ड भूल गए है अब आप उसका पासवर्ड देखना चाहते है की उसका पासवर्ड क्या था तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े  और हम आपको बताएँगे की विंडोज में save किये गए पासवर्ड को आप कैसे देख सकते है।

WIFI ka password Kaise Pata Kare 

इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 तरीके बताएँगे जिससे आप अपने विंडोज के पासवर्ड को देख सकते है और आपको इसके लिए किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी।

पहला तरीका ग्राफिकल से पासवर्ड जाने

इस तरीके में सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में विण्डोज़ (windows) के बायें तरफ के नीचे सर्च बार (Search bar) में रन लिखे जैसे की आप नीचे के स्क्रीन में देख सकते है

ओपन रन इन विंडोज १०

या फिर आप अपने कीबोर्ड से windows +R को एक साथ दबाये और देखेंगे की एक छोटी सी Windows खुल कर आएगी
अब उस पर आपको ncpa.cpl लिख कर ok पर क्लिक करें जैसे की आप नीचे देख रहे है।

 विंडोज १० में रन को खोले

ok पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडोज आएगी जिसमे आपके सिस्टम में लगे नेटवर्क कार्ड दिखेंगे अब हमें wifi नेटवर्क कनेक्शन पर डबल क्लिक करना है जैसे की नीचे देख सकते है।

विंडोज १० में नेटवर्क कनेक्शन

उसके बाद network status की windows खुलेगी उसके बाद wireless properties पर क्लिक करें अच्छे से समझने के लिए नीचे देखे

विंडोज १० में वायरलेस प्रॉपर्टीज को देखे

उसके बाद Security Tab में जाकर network Security में आपको सिस्टम में save किया गया पासवर्ड dot के रूप में दिखेगा जिसे decode करने के लिए show characters पर क्लिक करें। अब आप अपने WIFI नेटवर्क के पासवर्ड को देख सकते है

विंडोज १० में वायरलेस नेटवर्क प्रॉपर्टीज

इन्हे भी देखें

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? कितने प्रकार के होते है और कैसे काम करता है

वेब होस्टिंग क्या है होस्टिंग कैसे काम करता है

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हिंदी में जाने

विंडोज 10 को पेन ड्राइव से कैसे इनस्टॉल करें

लिनक्स क्या है और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए

Linux command in Hindi

लिनक्स फ़ाइल संरचना

command से विंडोज के WIFI पासवर्ड को पता करें

अभी हमने विंडोज के सिस्टम में WI-FI का पासवर्ड जानने के लिए कीबोर्ड और माउस का उपयोग किया लेकिन अब कमांड प्रांप्ट command prompt से पासवर्ड का पता लगाएंगे इसके लिए सबसे पहले सिस्टम के माउस की सहायता से windows icon पर क्लिक करें उसके बाद उसमे cmd टाइप करे जैसे की आप नीचे के स्क्रीन में देख सकते है।

विंडोज १० कमांड प्रांप्ट को खोले

अब CMD से आपके laptop में उपलब्ध WIFI नेटवर्क को चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए कमांड को CMD में टाइप करें।
netsh wlan show profile.

netsh wlan show profile

विंडोज १० में WIFI डिवाइस को देखे

सिस्टम में पासवर्ड को पता लगाने के लिए नीचे दिए गए कमांड का उपयोग करे अब आपको जिस नेटवर्क का पासवर्ड मालूम करना profile के आगे उसका नाम लिखे जैसे की हमें siyaram नेटवर्क का पासवर्ड मालूम करना था

तो हमने siyaram लिखा आप अपने नेटवर्क के अनुसार नाम बदल कर cmd में इस कमांड को कमांड को चलाये। आप देख सकते है की key content के सामने आपको Wi-Fi का पासवर्ड दिखाई देगा इस तरह से आप अन्य किसी भी नेटवर्क का पासवर्ड जो आपके सिस्टम में save है उसे देख सकते है


netsh wlan show profile siyaram key=clear

विंडोज १० में wifi पासवर्ड देखें

wifi ka password kaise pata kare आर्टिकल के माध्यम से हमने सिस्टम में पहले से सेव save किये गए पासवर्ड को कैसे देख सकते है। इस आर्टिकल में हमने किसी भी तरह की हैकिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं किया है और हमने पासवर्ड को देखने के लिए जो प्रक्रिया मैंने आपको आर्टिकल में बताया है वह बिलकुल सही है क्योकि इसको मैंने खुद कर के देखा है और यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई डाउट है तो प्लीज हमें कमेंट या फिर mail के माध्यम से बताये जिससे हम अपने आर्टिकल को और अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे
यदि आपको इसी तरह के आर्टिक्ल को इंग्लिश में पड़ना चाहते है तो simitech.in पर जाये

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply