You are currently viewing एसएससी का फुल क्या होता है
ssc full form

एसएससी का फुल क्या होता है

Rate this post

आजकल हर किसी छात्र एवं नवयुवक का ये सपना होता है कि किसी भी तरह उसको सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाये परन्तु प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक हो जाने के कारण सरकारी नौकरी प्राप्त कर पाना बहुत कठिन हो चुका है ,आजके इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सरकारी नौकरी से ही सम्बंधित एक बहुत महतवपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है। आज हम आपको एसएससी की फुल फॉर्म (SSC Full Form) एवं इससे सम्बंधित सभी जानकारी बताएँगे।

एसएससी की फुल फॉर्म SSC Full Form

Staff Selection Commission

कर्मचारी चयन आयोग

वैसे तो एसएससी की बहुत सारे फुल फॉर्म होते है लेकिन इस आर्टिकल में हम एसएससी के लिए सबसे अधिक उपयोग होने वाली फुल फॉर्म के बारे में बात करेंगे एसएससी का पूरा नाम यानी की इसका फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है और इसको हिंदी भाषा में इसको कर्मचारी चयन आयोग के नाम से भी जाना बोला और पहचाना जाता है।

SSC क्या होता है।

एसएससी (SSC) स्टाफ सेलेक्शन कमिशन का मुख्य कार्य भारत सरकार के कर्मचारियों की भर्ती कराना एवं परीक्षा का आयोजन करना होता है इस कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना भारतीय संविधान के अनुसार 4 नवम्बर 1975 को हुई थी। SSC भारतीय मंत्रालयों के समूह B एवं C के कर्मचारियों की भर्ती करती है क्योंकि ये भारतीय सरकार के अधीन कार्य करती है। एसएससी का हेड ऑफिस लोधी रोड, नई दिल्ली में स्थित है।

SSC शैक्षणिक योग्यता

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है की SSC अलग -अलग समय पर अनेक पदों के लिए परीक्षाओ का आयोजन कराती रहती है इसीलिए कुछ पदों पर एसएससी के लिए आवेदक को हाई स्कूल(10 Pass) अथवा इंटरमीडिएट (10+2) में न्यूनतम 45 % अंक प्राप्त होने आवश्यक है। कुछ परीक्षा में जैसे स्नातक स्तरीय परीक्षा में आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में न्यूनतम 45 % अंक होना अनिवार्य होता है। आरक्षित वर्गों को किसी किसी पोस्ट में शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत में छूट मिलती है 

आयु सीमा

SSC की सभी परीक्षाओ के लिए आवेदकों को नियमनुसार आयु सीमा में भी छूठ दी जाती है

  • सामान्य वर्ग के आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूठ के लिए विशेष प्रावधान रखा गया है जोकि इस प्रकार है – अन्य पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष की छूठ ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 5 वर्ष की छूठ ,दिव्यांग अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूठ , दिव्यांग OBC को 13 वर्ष की छूठ , दिव्यांग SC /ST को 15 वर्ष की छूठ , EX serviceman 3 वर्ष छूठ, EX serviceman OBC 6 वर्ष छूठ , EX serviceman SC /ST 8 वर्ष छूठ दी जाती है।

एसएससी द्वारा कितने प्रकार की परीक्षा कराती है

SSC की मुख्य परीक्षा

SSC विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराती नीचे आप नीचे के टेबल में देख सकते है

  • Stenographer (स्टेनोग्राफर )
  • Central Police Organization (सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन )
  • SSC Multitasking (एसएससी मल्टीटास्किंग )
  • Junior Hindi Translator (कनिष्ट हिंदी अनुवादक )
  • Junior Engineer (कनिष्ठ अभियंता )
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
  • SSC Combined Graduate Level Exam (CGL)

एसएससी ग्रुप B और ग्रुप C को मिला कर हर साल लगभग 20 प्रकार की पोस्ट निकलती है। एसएससी द्वारा कौन से एग्जाम कराये जाते है और उनके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ये जानना हर उस स्टूडेंट के लिए बहुत आवश्यक है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है या फिर Comitative एग्जाम के बारे में जानना चाहता है . तो दोस्तों आप एसएससी के हर एक एग्जाम को नीचे देख सकते है।

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा – (SSC CGL)  

जैसा की इस परीक्षा के नाम से प्रतीत होता है कि ये एक स्नातक स्तरीय परीक्षा है इसीलिए इसमें सिर्फ स्नातक स्तर के आवेदक ही आवेदन कर सकते है इस परीक्षा को चार चरणों में बांटा गया है जोकि इस प्रकार है –

SSC CGL परीक्षा पैटर्न

SSC CGL की परीक्षा को चार में बांटा गया है जिसको हम Tier 1 , Tier 2 , Tier 3 , Tier 4 के नाम से जानते है इस परीक्षा के अंतर्गत बहुविकल्पीय ,एवं विस्तृत प्रश्नो के उत्तर देना अनिवार्य होता है ,बहुविकल्पीय प्रश्नो के उत्तर अभ्यार्थी को कंप्यूटर पर देने होते है जिसके कारण इसको कंप्यूटर आधारित एग्जाम कहा जाता है ,विस्तृत उत्तरीय परीक्षा लिखित परीक्षा के रूप में भी जानी जाती है। कुछ पदों के लिए अभ्यार्थी को कंप्यूटर दक्षता की परीक्षा भी देनी अनिवार्य होती है।

SSC CGL Tier-1 (Pre Exam)

  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी

SSC CGL Tier-2 (Mains Exam)

  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी भाषा और समझ
  • सांख्यिकी
  • सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)

SSC CGL Tier-3

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (हिंदी/अंग्रेजी)

SSC CGL Tier-4

  • Data Entry Speed Test (DEST)
  • Computer Proficiency Test (CPT)

SSC CGL पाठ्यक्रम

एसएससी CGL की परीक्षा कुछ मुख्य विषयो से ही प्रश्न पूछे जाते है जोकि कुछ इस प्रकार है

  • जनरल इंग्लिश एंड कॉम्प्रिहेंशन (General English and Comprehension)
  • इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग (Intelligence and Reasoning)
  • न्यूमेरिकल टेस्ट (numerical test)
  • जनरल अवेयरनेस (general awareness)
  • सामान्य ज्ञान
  • कंप्यूटर ज्ञान
  • सांख्यकी
  • सामान्य ज्ञान
  • अर्थ शास्त्र एवं फाइनेंस आदि।

SSC CGL पोस्ट

SSC CGL परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात चयनित व्यक्ति को निम्न लिखित पोस्ट प्राप्त होती है जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट (मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स )
  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
  • प्रिवेंटिव ऑफिस इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर
  • असिस्टेंट (रेलवे मंत्रालय )
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • सब इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट
  • टैक्स असिस्टेंट
  • सीनियर सचिवालय ऑफिसर

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा ( SSC CHSL)

SSC CHSL की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक को न्यूनतम हायर सेकंडरी स्तर का होना अनिवार्य होता है  इस परीक्षा को उतीर्ण करने के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के चरण से गुजरना पड़ता है।

CHSL की परीक्षा को मुख्य तीनभागो में विभाजित किया जाता है जोकि कुछ इस प्रकार है

  • Tier 1 – कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
  • Tier 2 – विस्तृत लिखित परीक्षा
  • Tier 3 – स्किल टेस्ट

SSC CHSL Post Name List

SSC CHSL की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात् चयनित व्यक्ति को निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जाता है जोकि कुछ इस प्रकार है

  • पोस्टल अस्सिटेंट
  • सॉर्टिंग ऑफिसर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • लोअर डिवीज़न क्लर्क
  • कोर्ट क्लर्क

SSC मल्टीटास्किंग परीक्षा

SSC की मल्टीटास्किंग परीक्षा छात्रों के मध्य बहुत अधिक प्रचलित रहने वाली परीक्षा में से एक मानी जाती है क्योंकि इस परीक्षा में पदों की भर्ती अधिक संख्या में निकलती है इसके अतिरिक्त इसमें शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल मांगी जाती है इस एग्जाम को उत्तीर्ण करने के लिए आवेदक को दो पेपर देना अनिवार्य होता है जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • प्रथम प्रश्न पत्र – बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र ,इस प्रश्न पत्र में आपको वैकल्पिक प्रश्नो के उत्तर देने होते है।
  • द्वितीय प्रश्न पत्र – विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पत्र , इस प्रश्न पत्र में आवेदक को प्रश्नो के उत्तर विस्तार से देने होते है।

SSC मल्टीटास्किंग परीक्षा के विषय

इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयो के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते है।

  • सामान्य बुद्धिमता एवं रीजनिंग
  • सामान्य ज्ञान
  • न्यूमेरिकल टेस्ट
  • इंग्लिश भाषा टेस्ट

SSC मल्टीटास्किंग पद

SSC मल्टीटास्किंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात चयनित व्यक्ति को निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जाता है।

  • मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ
  • C समूह नॉन गज़ेटेड
  • नॉन मिनिस्ट्रियल पद

एसएससी जेई (SSC JE) SSC Junior Engineer

यह एग्जाम उन कैंडिडेट्स के लिए होती है जिनके पास किसी विशेष प्रकार की टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा होता है। टेक्निकल में डिग्री (BE, B.Tech ) या डिप्लोमा किसी भी फील्ड से किया हो जैसे की मेकेनिकल , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , सिविल इंजीनियर इत्यादि।

एसएससी जेएचटी (SSC JHT) SSC Junior Hindi Translator

जेएचटी को हिंदी में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर कहते है इसका मुख्य कार्य ट्रांसलेट करना होता है इसको मुख्य दो हिंदी और इंग्लिश भाषाओ का ज्ञान होना आवश्यक है इस पोस्ट में लगे व्यक्ति का मुख्य कार्य होता है हिंदी को इंग्लिश में कन्वर्ट करना और इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करना होता है। या फिर अन्य राज्य के अनुसार कोई अन्य भाषा को भी अनुवाद करने के लिए कहा जा सकता है।

केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ CPO)

CPO का पूरा नाम Central Police Organization होता है इसके फुल फॉर्म से ही आप अंदाजा लगा सकते है की एसएससी इसके द्वारा सरकार केंद और राज्य में पुलिस कर्मचारियों की भर्ती करती है इसके लिए कैंडिडेट के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अतिआवश्यक होता है और इसके साथ ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए और वह पुलिस डिपार्टमेंट में कार्य करने का इच्छुक होना चाहिए। इस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट को नीचे दिए गए पोस्ट को उसके रैंक और परीक्षा में पप्राप्त स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
सीपीओ के कुछ पोस्ट को नीचे लिस्ट कर रहे है

  • Sub-Inspector in Delhi
  • PoliceSub-Inspector BSF
  • Sub-Inspector CISF
  • Sub-Inspector CRPF
  • Sub-Inspector ITBPF
  • Sub-Inspector SSB
  • Assistant Sub-Inspector CISF

एसएससी स्टेनो (SSC Steno) SCC Stenography

Stenographer जिसे हिंदी में आशुलिपि के नाम से जाना जाता है यह परीक्षा एसएससी के C और D Grade के अंतर्गत आती है इसके लिए कैंडिडेट को computer के द्वारा परीक्षा देना पड़ता है जो कैंडिडेट एसएससी द्वारा करायी जाने वाली इस परीक्षा में भाग लेना चाहता है उसके पास स्टेनो का ज्ञान होना अति आवश्यक होता है

SSC की परीक्षा को पास करने के लिए कैसे करें

एसएससी एक प्रकार की comitative एग्जाम है इसके लिए कैंडिडेट को सबसे पहले उसकी अनिवार्य योग्यता को देखना होगा की आप किस की तैयारी करना चाहते है फिर कैंडिडेट को उसी के अनुसार तैयारी शुरू करना चाहिए। इसके लिए कैंडिडेट को खुद से टाइम टेबल बना कर और उसका अच्छे से पालन करके पढ़ाई करना चाहिए एसएससी या फिर किसी फिर परीक्षा को पास करने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत महत्वपूर्ण तथ्य होता है
एसएससी की परीक्षा को पास करने के लिए आप अपने शहर या फिर अन्य शहर में किसी अच्छे कोचिंग को लगा लेना चाहिए लेकिन ये अनिवार्य नहीं है कैंडिडेट बिना किसी कोचिंग के भी खुद से पढ़ाई करके इस परीक्षा को पास कर सकता है लेकिन कोचिंग से कैंडिडेट को परीक्षा का पैटर्न और concept जल्दी से और अच्छे से समझ में आ जाते है।
Comitative परीक्षा जैसे की एसएससी की किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आप दूर बैठ कर अपने घर से ऑनलाइन क्लासेज भी ले सकते है और कुछ संस्थान ऑनलाइन टेस्ट कराती है उसको भी लगा लेना चाहिए क्योकि एसएससी की अधिकतर परीक्षा ऑनलाइन होती है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर पर तेजी से Answer देना आना चाहिए तो इसकी प्रैक्टिस आप किसी भी ऑनलाइन टेस्ट को ज्वाइन कर के कर सकते है। और इससे आपके पास बहुत प्रकार के question और Answer का संग्रह भी हो जाता है जो एसएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत अच्छा होता है।
एसएससी की परीक्षा को पास करने के लिए जो सबसे अच्छी सामग्री होती है वह है अच्छी बुक का कलेक्शन जिन्हे आप अपने लोकल मार्किट से या फिर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद। ऑनलाइन बहुत अच्छी बुक उपलब्ध रहती है जिसको पढ़ कर आप एसएससी की सभी प्रकार की परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है बहुत सारे कैंडिडेट जो इस परीक्षा को पास करते है या फिर इस परीक्षा को पास कर चुके है वो सब इन्ही बुक्स को पढ़ते है
हम आपको नीचे एसएससी की तैयारी के लिए कुछ सबसे अच्छी बुक्स की लिस्ट दे रहे है आप उन पर क्लिक करके उन्हें ऑनलाइन आर्डर करके खरीद सकते है इस तरह की बुक्स शायद आपके छोटे शहर में उपलब्ध न हो तो इसे आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है और अपने एसएससी की तैयारी को और बेहतर बना सकते है।

आपने क्या सीखा

आज के इस पोस्ट के माध्यम आपने शिक्षा एवं रोजगार से जुडी एक अति महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है  जिसमे आपने एसएससी की फुल फॉर्म ( SSC Full Form) एवं इससे जुडी महत्वपूर्ण तथ्य जैसे ,SSC के कार्य ,SSC द्वारा आयोजित परीक्षाएं ,परीक्षाओ का कार्यक्रम ,पाठ्यक्रम ,चयनित व्यक्तियों के लिए पद जैसी महतवपूर्ण जानकारी प्राप्त की। हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा आज का ये पोस्ट (SSC Full Full form) पसंद आया होगा। आगे भी हम आपसे इस प्रकार के प्रेम और सपोर्ट की आशा रखते है

इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग और पोस्ट को पढ़े Simiservice.com , Simitech.in
इसे भी पढ़े What Is full form UPSC

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply