गूगल का नाम कौन नहीं जनता है जब भी हमें किसी सवाल के जवाब की जरुरत पड़ती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले गूगल का नाम ही आता है क्योकि यह हमारे सभी सवालों का सही , विस्तृत जवाब सेकण्ड्स में दे देता है लेकिन google kaise kam karta hai और आपके सवालों के जवाब कहा से लाता है इसके बारे में आपने कभी सोचा है। अगर नहीं जानते तो चिंता न करे क्योकि यहा पर हम आपके इन्ही सवालों के ज़वाब देने वाले है
आज के समय गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जो हमारे सभी सवालों का जवाब टेक्स्ट , वीडियो , पिक्चर , मैप , एनीमेशन आदि के रूप में देता है।गूगल के पास 300 से अधिक सर्विस है जिसे लोगो की जरुरत के डेवेलप किया है और Google समय समय समय पर नई – नई सर्विस लांच करता रहता है।
हम जिस फॉर्मेट में प्रश्न पूछेंगे गूगल उसी के अनु रूप उत्तर देगा। आपने शायद ही कभी देखा होगा की गूगल आपके पूछे गए सवाल का जवाब ना दे पाया होगा और इसकी सर्विस कभी डाउन हुए होगी। गूगल सभी उम्र केलोगो के लिए उत्तर देने में सक्षम है।
इसे भी पढ़े : सर्च इंजन क्या है ,कितने प्रकार के होते है और कैसे कार्य करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की गूगल के पास किसी भी तरह का कोई डाटा ( टेक्स्ट डाटा , टुटोरिअल , वीडियो , एनीमेशन , पिक्चर आदि ) नहीं है फिर भी यह आपको सबसे फ़ास्ट उत्तर दे पाता है। तो फिर यह उत्तर लाता कहा से है और google kaise kam karta hai . गूगल यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब लाने के लिए मुख्य तीन स्टेप्स को फॉलो करता है जैसे आप नीचे समझ सकते है।
- Crawling
- Indexing
- Serving Result
Crawling
इस सर्विस के बारे में आपने सुना जरूर होगा की गूगल इंटरनेट में उपलब्ध वेबसाइट को क्रॉल करता है। क्रॉलिंग गूगल या अन्य सर्च इंजन का एक आटोमेटिक चलने वाला रोबोटिक सॉफ्टवेयर होता है जिसे searchbot और spider के नाम से भी जाना जाता है। क्रॉलर इंटरनेट पर उपलब्ध वेब-पेजेस को खोजते है और Website पर जाकर उसके न्यू कंटेंट , अपडेटेड कंटेंट और लिंक को स्कैन करता है और सर्वर पर लेकर इंडेक्सिंग करते है।
Indexing
इंडेक्सिंग शब्द को आपने आम बोल चाल की भाषा में जरूर सुना होगा। लेकिन आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हे इंडेक्सिंग के बारे में पता नहीं होगा । इंटरनेट यूजर को सही रिजल्ट देने के लिए गूगल द्वारा किया जाने वाला यह दूसरा स्टेप होता है। गूगल का क्रॉलर इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट के कंटेंट को क्रॉलिंग करके सर्च करता है और उस सर्च किये गए डाटा को अपने डाटा सर्वर में कीवर्ड , लैंग्वेज , डाटा फॉर्मेट आदि के अनुसार इंडेक्स करता है। जिसे सर्च करने पर बहुत कम समय में तेजी से पाया जा सके . जिस तरह लिब्रेरियन लाइब्रेरी की सभी बुक्स को एक रजिस्टर में इंडेक्स करके रखता है जिसे वह जल्दी से खोज लेता है ठीक उसी प्रकार गूगल भी सर्च (क्राल ) डाटा को इंडेक्स करके रखता है।
Serving Result
यह गूगल की तीसरी सर्विस होती है जब हम किसी प्रकार के डाटा को गूगल में सर्च करते है तो गूगल सेकण्ड्स में क्रॉल और इंडेक्स किये गए डाटा से सर्च करके रिजल्ट दिखाता है।अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की गूगल सर्च किये गए कीवर्ड (गूगल पर सर्च किया जाने वाला वर्ड और वाक्य ) में सबसे बेस्ट रिजल्ट ही क्यों दिखाता है जब की इंटरनेट पर एक सवाल के सैकड़ो जवाब होते है तो इसके लिए गूगल का क्रॉलर , इंडेक्स करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखता है की बेस्ट रिजल्ट को ही इंडेक्स और सर्च रिजल्ट में दिखाया जाये। इसके लिए Google का एल्गोरिदम सही और अपडेट किये गए डाटा की प्रायोरिटी सेट करता है उसी के अनुसार गूगल पर सर्च रिजल्ट दिखाए जाते है। गूगल के सर्वर में इन्ही तीन सर्विस को हाई सिक्योरिटी के साथ रखा जाता है।